राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम 19 जून 2025, गुरुवार को जारी कर दिया गया। इस साल जो भी स्टूडेंट इन परीक्षाओं में उपस्थित हुए हैं वह आधिकारिक वेबसाइट rsos.rajasthan.gov.in पर परिणाम चेक कर सकते हैं। इसके अलावा स्टूडेंट्स Direct Linkrsosadmission.rajasthan.gov.in/rsos पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

RSOS Result 2025 Out: Live Updates

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने परिणाम किया जारी

राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सुबह 11:30 बजे शिक्षा संकुल परिसर में रिजल्ट की घोषणा की। इसके बाद ऊपर दी गई वेबसाइट्स पर परिणाम चेक करने का लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा। शिक्षा विभाग, राजस्थान ने सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी साझा की है।

1 लाख के करीब बच्चे परीक्षा में हुए थे शामिल

बता दें कि यह परीक्षा राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के मार्च-मई 2025 सत्र में आयोजित की गई थी। इस साल 10वीं और 12वीं में कुल मिलाकर करीब 1 लाख बच्चों ने यह परीक्षा दी है जिसमें से 53 हजार के करीब कक्षा 10वीं के 50 हजार के करीब बच्चे कक्षा 12वीं के हैं।

कब आयोजित हुईं परीक्षाएं?

RSOS 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 21 अप्रैल से 16 मई, 2025 तक आयोजित की गई थीं। हालांकि, भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण बीकानेर, जैसलमेर, फलौदी, बाड़मेर, श्रीगंगानगर और जोधपुर सहित छह जिलों में परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं। बाद में इन जिलों में 28 से 30 मई के बीच परीक्षा आयोजित हुई थी।

रिजल्ट जारी होने के बाद कहां और कैसे करें चेक?

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद परिणाम चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

कैंडिडेट सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rsos.rajasthan.gov.in पर जाएं।

वेबसाइट के होमपेज पर ही शैक्षणिक सूचना सेक्शन में परिणाम लिंक पर क्लिक करें।

अब सबसे ऊपर रिजल्ट का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।

अब लॉगिन विंडो खुलेगी वहां अपना रोल नंबर दर्ज कर सबमिट करें।

रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे चेक करें और डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।