राजस्थान में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका आया है। दरअसल, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने राज्य में 13 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की है। यह अधिसूचना बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर मिल जाएगी। जो भी कैंडिडेट इसे पढ़ना चाहता है वह वेबसाइट पर विजिट करें और पीडीएफ फॉर्मेट में अधिसूचना को पढ़ लें और डाउनलोड भी कर लें।

कब शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया?

बता दें कि इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है। बोर्ड ने अभी नोटिफिकेशन जारी किया है। ऑनलाइन एप्लीकेशन की शुरुआत 22 फरवरी 2025 से होगी। इस भर्ती में CHO, नर्स, लेखा सहायक, लैब टेक्नीशियन, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता आदि के पदों पर उम्मीदवार रखे जाएंगे। एक महत्वपूर्ण जानकारी ये भी है कि इस भर्ती के जरिए उम्मीदवारों को संविदा पर ही रखा जाएगा। हालांकि बाद में उन्हें उनके काम के आधार पर परमानेंट किया जा सकता है।

‘हिजाब और बुर्का अपने घर पर पहनें’, महाराष्ट्र के मंत्री ने बोर्ड एग्जाम सेंटर्स पर इसे बैन करने की उठाई मांग

रिक्त पदों की जानकारी

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने कुल 13,398 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती करेगा। इसमें सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) के 2634 और नर्स के 1941 रिक्त पद शामिल हैं। ब्लॉक कार्यक्रम अधिकारी के 53 पद खाली हैं। डाटा एंट्री ऑपरेटर के 177 पद खाली हैं। कार्यक्रम सहायक और कनिष्ठ कार्यक्रम सहायक के 146 पद खाली हैं। अकाउंट्स असिस्टेंट के 272 पद खाली हैं। फार्मा सहायक के 499 पद खाली हैं। सेक्टर स्वास्थ्य परिवेशन के 565 पद खाली हैं। मेडिकल लैब टेक्नीशियन के 414 खाली हैं। रिहैबिलिटेशन कार्यकर्ता के 633 पद खाली हैं।

आवेदन शुल्क और आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की जानकारी

इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 फरवरी से शुरू होंगी। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आरएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर भर सकेंगे। इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क भी देना होगा। इस भर्ती में आवेदन करने के साथ निर्धारित शुल्क अनिवार्य रूप से जमा करना होगा। सामान्य वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 600 रुपये जमा करना होगा वहीं राजस्थान राज्य के ओबीसी (एनसीएल)/ ईडब्ल्यूएस/ एससी/ एसटी/ दिव्यांग वर्ग को फीस के रूप में 400 रुपये जमा करना होगा। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकेगा।