देश में पिछले कुछ महीनों के अंदर पेपर लीक को लेकर जबरदस्त हंगामा हुआ है। नीट यूजी, नीट पीजी, नेट और यूपी पुलिस की परीक्षाओं पर पेपर लीक का साया पड़ा और जिसकी वजह से इन परीक्षाओं को या तो कैंसिल करना पड़ा या फिर स्थगित किया गया। अब ऐसे में रेलवे भर्ती बोर्ड ने पेपर लीक की घटना से बचने के लिए एक कड़ी चेतावनी जारी की है। दरअसल, अगले 1-2 महीने में RRB की कई बड़ी परीक्षाएं आयोजित होनी हैं और ऐसे में रेलवे पेपर लीक की किसी भी तरह की घटना से बचना चाहता है और इसीलिए रेलवे ने एक चेतावनी भरा नोटिस जारी किया है।

रेलवे की चेतावनी

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की अधिसूचना में कहा गया है कि उसकी भर्ती परीक्षा की सामग्री को साझा करना एक गंभीर अपराध होगा और अगर कोई ऐसा करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। इसके अलावा कोई उम्मीदवार ऐसा करता है तो उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। आरआरबी ने कहा कि कुछ लोग यूट्यूब, ट्विटर (एक्स), फेसबुक आदि जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से परीक्षा सामग्री को लीक कर देते हैं, ऐसे लोगों पर नजर रखी जाएगी।

क्या कहा है आरआरबी ने?

रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है, “अगर कोई व्यक्ति किसी भी रूप में परीक्षा सामग्री का खुलासा सोशल मीडिया पर करता हुआ पाया जाता है फिर चाहे वह मौखिक रूप से हो या लिखित में या फिर इलेक्ट्रॉनिक या यांत्रिक या परीक्षा केंद्र में दिए गए कच्चे कागजों पर उस कृत को गंभीर अपराध माना जाएगा और उस उम्मीदवार को ना सिर्फ परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा बल्कि उसे आगे के लिए भी परीक्षा के लिए अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।

कानूनी कार्रवाई भी होगी ऐसे उम्मीदवारों के खिलाफ

इसके अलावा आरआरबी ने ऐसे उम्मीदवारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी करने की बात कही है। नोटिस में कहा गया है कि उम्मीदवारों और व्यक्तियों के खिलाफ नियमों के अनुसार अनुशासनात्मक और कानूनी कार्रवाई की जाएगी और यदि आवश्यक हुआ तो ऐसे मामलों की सूचना पुलिस को दी जाएगी। बता दें कि असिस्टेंट लोको पायलट (आरआरबी एएलपी 2024) की भर्ती परीक्षा 25 नवंबर से शुरू हो गई है। यह परीक्षा 29 नवंबर तक चलेगी।