रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने आरपीएफ और आरपीएफ स्पेशल फोर्स में सब इंस्पेक्टर (एग्जीक्यूटिव) पोस्ट के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा की एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के तहत रजिस्ट्रेशन कराया था वह रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एग्जाम सिटी स्लिप को डाउनलोड कर सकते हैं। इस सिटी स्लिप के जरिए उम्मीदवारों को अपने उस शहर के बारे में जानकारी मिल जाएगी जहां उनका एग्जाम सेंटर पड़ेगा और सेंटर की पूरी जानकारी एडमिट कार्ड जारी होने के बाद मिलेगी।
कब जारी होंगे एडमिट कार्ड?
बता दें कि आरआरबी आरपीएफ सब इंस्पेक्टर एग्जीक्यूटिव 2024 भर्ती परीक्षा 2, 3, 9, 12 और 13 दिसंबर, 2024 को निर्धारित है। एग्जाम सिटी स्लिप मिल जाने के बाद अब उम्मीदवारों को इसके एडमिट कार्ड का बेसब्री से इंतजार रहेगा। एडमिट कार्ड या ई-कॉल लेटर एग्जाम डेट से करीब 4-5 दिन पहले जारी किए जाएंगे।
एसआई के 452 रिक्त पदों के लिए होगी परीक्षा
बता दें कि आरआरबी यह परीक्षा आरपीएफ और आरपीएफ स्पेशल फोर्स में सब इंस्पेक्टर (कार्यकारी) के खाली पड़़े 452 पदों को भरने के लिए आयोजित करेगा। एसआई के साथ-साथ कांस्टेबल के भी 4208 रिक्त पद भरे जाएंगे। उसके लिए भी परीक्षा आयोजित होगी। हालांकि अभी उसकी एग्जाम सिटी स्लिप जारी नहीं हुई है।
एंट्री से पहले होगा आधार वेरिफिकेशन
आरआरबी ने कहा कि एग्जाम सेंटर पर उम्मीदवारों का आधार-लिंक्ड बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन होगा और यह अनिवार्य होगा। यह कदम इसलिए उठाया जा रहा है ताकि परीक्षा में कोई गड़बड़ी ना हो। ऐसे में स्टूडेंट्स को अपना आधार कार्ड जरूर लाना होगा।
कैसे डाउनलोड करें एग्जाम सिटी स्लिप?
RRB RPF SI एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर ही जोनल वेबसाइट का लिंक होगा। आपका जो भी जोन पड़ता है उस लिंक पर क्लिक करें।
अब जो वेबसाइट खुलेगी वहां आपको सिटी इंटीमेशन स्लिप डाउनलोड करने का लिंक मिल जाएगा।
सिटी इंटीमेशन स्लिप डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के तौर पर अपनी जन्मतिथि दर्ज कर Log in करें।
अब सिटी इंटीमेशन स्लिप स्क्रीन पर नजर आ जाएगी। इसे डाउनलोड कर लें।