RRB Railway Group D Result 2019: आरआरबी अधिकारी द्वारा पहले जानकारी दी गई थी कि, ग्रुप डी के नतीजे फरवरी में ही जारी कर दिए जाएंगे। लेकिन इंडियन एक्सप्रेस को  ताजा अपडेट देते हुए रेलवे बोर्ड ने बताया कि परिणाम 7 मार्च से पहले जारी कर दिए जाएंगे। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के तहत आने वाले ग्रुप डी के रिजल्ट का इंतजार 1.17 करोड़ से ज्यादा कैंडिडेट्स कर रहे हैं। रेलवे अधिकारियों के दिए गए बयानों के मुताबिक रिजल्ट कल (28 फरवरी) जारी होना था।

आरआरबी गुवाहाटी और आरआरबी भुवनेश्वर के अधिकारी ने बीते दिनों कहा था कि चुनाव आयोग की आचार संहिता को देखते हुए रिजल्ट 27-28 फरवरी को जारी कर दिया जाएगा। हालांकि रिजल्ट जारी होने से पहले आरआरबी की सभी वेबसाइट्स पर नोटिफिकेशन भी जारी किया जाएगा जिसमें रिजल्ट की तारीख दी गई होगी, लेकिन अभी तक कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया।

Live Blog

23:15 (IST)01 Mar 2019
जान लीजिए कितनी मिलेगी तनख्वाह

इन भर्तियों में सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को अन्य भत्तों समेत 35,400 रुपये प्रति माह के वेतन मान पर नियुक्त किया जाएगा। पहला सीबीटी स्क्रीनिंग प्रकृति का होगा और इस परीक्षा में पूछे गए सवालों का स्तर आमतौर पर पदों के लिए निर्धारित शैक्षिक योग्यता और/या न्यूनतम तकनीकी योग्यता के अनुरूप होंगा। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, पहली सीबीटी परीक्षा का स्कोर केवल दूसरे चरण की सीबीटी परीक्षा के लिए उम्मीदवारों की छोटी लिस्ट तैयार करने के लिए उपयोग किया जाएगा।

21:51 (IST)01 Mar 2019
CBT में पास होने के बाद ये डॉक्यूमेंट्स रखें तैयार

शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। इसके लिए उम्मीदवार 10वीं की मार्कशीट और अन्य परीक्षाओं की मार्कशीट, एड्रेस प्रूफ के लिए वोटर आईडी कार्ड या आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, पीडब्लूडी प्रमाण पत्र, मेडिकल सर्टिफिकेट तैयार रखें।

21:30 (IST)01 Mar 2019
महिला उम्मीदवारों के लिए पीईटी की शर्तें भी जानें

इस परीक्षा में महिला उम्मीदवारों के लिए जो मानक तय किये गये हैं उसके मुताबिक उन्हें एक बार में 20 किलोग्राम वजन के साथ 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में कवर करनी होगी। इसके अलावा पांच मिनट 40 सेकेंड में 1000 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।

21:04 (IST)01 Mar 2019
फर्जीवाड़े से रहें सावधान

रिजल्ट का इंतजार कर रहें उम्मीदवारों को आरआरबी की फर्जी वेबसाइट्स से सावधान रहने की सलाह दी जाती है। आरआरबी की तरह दिखने वाली कई वेबसाइट्स मौजूद हैं, जिनसे उम्मीदवारों को सावधान रहना है। रेलवे की वेबसाइट्स पर दिए गए नोटिस के मुताबिक उम्मीदवार दलालों और जॉब रैकेटर्स से भी दूर रहें।

20:36 (IST)01 Mar 2019
इन क्षेत्रों के परीक्षार्थियों को भी परिणामों का इंतजार

कोलकाता के साथ-साथ अहमदाबाद, अजमेर, इलाहाबाद, बैंगलोर, भोपाल, भुवनेश्वर, बिलासपुर, चंडीगढ़, चेन्नई, गोरखपुर, गुवाहाटी, जम्मू, कोलकाता, मालदा, मुंबई, मुजफ्फरपुर, पटना, रांची, सिकंदराबाद, सिलीगुड़ी और तिरुवनंतपुरम जोन के रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड भी परीक्षा के नतीजे जारी करेंगे।

20:07 (IST)01 Mar 2019
रेलवे भर्ती बोर्ड परिणामों के बाद पीईटी एडमिट कार्ड जारी करेगा

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा जल्द ही अगले चरण शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) का भी शेड्यूल जारी किया जाएगा। साथ ही उसके एडमिट कार्ड भी जारी किए जाएंगे। सितंबर से दिसंबर के बीच आयोजित हुई लिखित परीक्षा (सीबीटी) में क्वालिफाई करने वालों को ही पीईटी के लिए बुलाया जाएगा।

19:39 (IST)01 Mar 2019
पा गए नौकरी तो मिलेगी इतनी सैलरी

इन भर्तियों में सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को अन्य भत्तों समेत 35,400 रुपये प्रति माह के वेतन मान पर नियुक्त किया जाएगा। पहला सीबीटी स्क्रीनिंग प्रकृति का होगा और इस परीक्षा में पूछे गए सवालों का स्तर आमतौर पर पदों के लिए निर्धारित शैक्षिक योग्यता और/या न्यूनतम तकनीकी योग्यता के अनुरूप होंगा। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, पहली सीबीटी परीक्षा का स्कोर केवल दूसरे चरण की सीबीटी परीक्षा के लिए उम्मीदवारों की छोटी लिस्ट तैयार करने के लिए उपयोग किया जाएगा।

18:55 (IST)01 Mar 2019
आरआरबी की इन वेबसाइट्स से भी ले सकते हैं जानकारी

RRB Guwahati (www.rrbguwahati.gov.im), RRB Jammu (www.rrbjammu.nic.in), Kolkata (www.rrbkolkata.gov.in), Malda (www.rrbmalda.gov.in), Mumbai (www.rrbmumbai.gov.in), Muzaffarpur (www.rrbmuzaffarpur.gov.in), Patna (www.rrbpatna.gov.in), Ranchi (www.rrbranchi.gov.in), Secunderabad (www.rrbsecunderabad.nic.in), Ahmedabad (www.rrbahmedabad.gov.in), Ajmer (www.rrbajmer.gov.in), Allahabad (www.rrbald.gov.in), Bangalore (www.rrbbnc.gov.in), Bhopal (www.rrbbpl.nic.in), Bhubaneshwar (www.rrbbbs.gov.in), Bilaspur (www.rrbbilaspur.gov.in), Chandigarh (www.rrbcdg.gov.in), Chennai (www.rrbchennai.gov.in), Gorakhpur (www.rrbguwahati.gov.in), Siliguri (www.rrbsiliguri.org). Thiruvananthapuram (www.rrbthiruvananthapuram.gov.in).

18:30 (IST)01 Mar 2019
RRB NTPC (CEN 01/2019) भर्ती

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) के RRB NTPC (CEN 01/2019) पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन आज(1 मार्च) से शुरू हो गए हैं। नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अब ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आप किसी भी आरआरबी वेबसाइट पर लॉगइन कर सकते हैं। 

18:03 (IST)01 Mar 2019
क्या है पीईटी क्राइटेरिया?

पुरुषों के लिएः आरआरबी ग्रुप डी परिणाम आने के बाद फिजिकल एलिजिबिलिटी टेस्ट (पीईटी) में पुरुषों के लिए जरूरी है कि वह 35 किलोग्राम वजन उठाने में सक्षम हों। साथ ही एक बार में बगैर उस भार (35 किलो) को रखे, दो मिनट में वह 100 मीटर की दूरी भी तय कर सकते हों। उन्हें इसके अलावा चार मिनट 15 सेकेंडों में 1000 मीटर की दूरी भी दौड़ कर पूरी करनी होगी।

17:28 (IST)01 Mar 2019
डॉक्यूमेंट्स स्कैन करने की तारीख भी होगी जारी

उम्मीदवारों को अपने डॉक्यूमेंट्स की असली कॉपी (कलर्ड कॉपी) भी स्कैन करके http://www.rrbdv.in पर अपलोड करनी होंगी। इसके लिए तारीखों का ऐलान भी किया जाएगा।

16:55 (IST)01 Mar 2019
मेडिकल टेस्ट के लिए रहें तैयार

टेस्ट शारीरिक परीक्षा के अलावा उम्मीदवारों को एक मेडिकल स्टैंडर्ड टेस्ट भी पास करना होगा। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए जिन उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा उन्हें यह टेस्ट पास करना होगा। मेडिकल फिटनेस का सबसे महत्वपूर्ण टेस्ट होगा विजुअल एक्युटी (दृष्टि) टेस्ट।

16:32 (IST)01 Mar 2019
रिजल्ट से पहले इस नोटिफिकेशन का भी इंतजार

बोर्ड द्वारा 7 मार्च से पहले रिजल्ट जारी करने की बात कही गई है। हालांकि रिजल्ट जारी होने से पहले आरआरबी की सभी वेबसाइट्स पर नोटिफिकेशन भी जारी किया जाएगा जिसमें रिजल्ट की तारीख दी गई होगी, लेकिन अभी तक कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। अब इस बात पर संशय है कि रिजल्ट आज जारी किया जाएगा या नहीं किया जाएगा।

16:04 (IST)01 Mar 2019
जानिए कब जारी होंगे परिणाम, ये है ताजा अपडेट

आरआरबी अधिकारी द्वारा पहले जानकारी दी गई थी कि, ग्रुप डी के नतीजे फरवरी में ही जारी कर दिए जाएंगे। लेकिन इंडियन एक्सप्रेस को  ताजा अपडेट देते हुए रेलवे बोर्ड ने बताया कि परिणाम 7 मार्च से पहले जारी कर दिए जाएंगे। 

15:10 (IST)01 Mar 2019
सितंबर से दिसंबर 2018 तक हुई थी परीक्षा

ग्रुप डी परीक्षा सितंबर 2018 से दिसंबर 2018 तक कई बैठकों में आयोजित की गई थी जिसमें 1.5 करोड़ से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। इस भर्ती परीक्षा के जरिए रेलवे के अलग-अलग विभागों में और अलग-अलग क्षेत्रों में लाखों पदों को भरा जाएगा।

14:32 (IST)01 Mar 2019
पीईटी की परीक्षा में सफल होना जरूरी

सीबीटी में पास होने वाले उम्मीदवारों को पीईटी की परीक्षा देनी होगी। फिजिकल एफिशिएंसी की परीक्षा में पास होना जरुरी है। पीईटी की परीक्षा में पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग मानक रखे गए हैं।

14:04 (IST)01 Mar 2019
RRB Group D PET-DV: फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

नतीजे आने के बाद उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट भी पास करना होगा। फिजिकल टेस्ट में जो उम्मीदवार पास होंगे उनका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बिना किसी की भी नियुक्ति नहीं की जाएगी। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रॉसेस पूरा हो जाने के बाद ही नियुक्ति पूर्ण मानी जाएगी।

13:14 (IST)01 Mar 2019
पुरुष उम्मीदवार के लिए यह है मानक

पीईटी परीक्षा पास करने के लिए पुरुषों उम्मीदवारों को इस मानक से गुजरना होगा। उन्हें एक बार में 35 किलोग्राम वजन के साथ 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में कवर करनी होगी। इसके अलावा चार मिनट 15 सेकेंड में 1000 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।

12:35 (IST)01 Mar 2019
63 हजार पदों पर होनी है भर्ती

कुल 63 हजार पदों पर यह भर्तियां होनी हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए रेलवे को करोड़ों आवेदन मिले थे। अब इन सभी को रिजल्ट जारी होने का इंतजार है।

12:03 (IST)01 Mar 2019
जानिए क्या है परीक्षा का अगला चरण

आरआरबी ग्रुप डी की सीबीटी परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद दूसरे स्टेज की परीक्षा आयोजित की जाएगी। दूसरे स्टेज में शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को इसके बाद मेडिकल फिटनेस और कागजात सत्यापन की प्रक्रिया से गुजरना होगा।

11:41 (IST)01 Mar 2019
CBT में पास होने के बाद अपने पास रखें ये डॉक्यूमेंट्स

शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। इसके लिए उम्मीदवार 10वीं की मार्कशीट और अन्य परीक्षाओं की मार्कशीट, एड्रेस प्रूफ के लिए वोटर आईडी कार्ड या आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, पीडब्लूडी प्रमाण पत्र, मेडिकल सर्टिफिकेट तैयार रखें।

11:09 (IST)01 Mar 2019
rrb.gov.in या क्षेत्रीय वेबसाइटों पर चेक कर सकेंगे रिजल्ट

आरआरबी ग्रुप डी 2018 भर्ती परीक्षा के परिणाम जल्द ही घोषित होने वाले हैं। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवारों को जल्द से जल्द अपने परिणाम देखने की कोशिश होगी। उम्मीदवार रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट rrb.gov.in या क्षेत्रीय वेबसाइटों पर जाना होगा।

10:06 (IST)01 Mar 2019
RRB Group D Result 2019: रेलवे की इन नौकरियों के लिए 31 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन

28 फरवरी से ही रेलवे की नई 1 लाख 30 हजार पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होनी थी लेकिन इसे एक दिन के लिए टाल दिया गया है। अब यह आज 1 मार्च से होगी। रेलवे ने RRB NTPC का विस्तृत नोटिफिकेशन गुरुवार शाम जारी कर दिया गया। रेलवे ने 12वीं पास व ग्रेजुएट युवाओं के लिए 35277 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसके लिए 31 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा।

09:41 (IST)01 Mar 2019
RRB Group D Result 2019 LIVE: सीबीटी के बाद ये

ग्रुप डी का अगला राउंड फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट है। फिजिकल टेस्ट के दौरान पुरुषों को एक बार 35 किलोग्राम वजन के साथ 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में कवर करनी होगी। पुरुषों को चार मिनट 15 सेकेंड में 1000 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी। महिलाओं को टेस्ट में 20 किलो वजन उठाकर 2 मिनट में 100 मीटर की दूरी तय करनी होगी। वहीं, 5 मिनट 40 सेकंड में 1000 मीटर की दूरी दौड़कर तय करनी होगी।

09:09 (IST)01 Mar 2019
रिजल्ट देखने के लिए ये चीजें रखें पास

आरआरबी ग्रुप डी के रिजल्ट इंतजार 1.17 करोड़ कैंडिडेट्स कर रहे हैं। रिजल्ट जारी होने के बाद कैंडिडेट्स क्षेत्रीय वेबसाइट्स पर अपना रिजल्ट देख पाएंगे। रिजल्ट को केवल ऑनलाइन ही चेक किया जा सकता है। ऑनलाइन रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स को अपनी जन्मतिथि आदि डिटेल्स की जरूरत पड़ेगी।

06:09 (IST)01 Mar 2019
अब आई रिजल्ट की नई तारीख

आरआरबी अधिकारी द्वारा पहले जानकारी दी गई थी कि, ग्रुप डी के नतीजे फरवरी में ही जारी कर दिए जाएंगे। लेकिन इंडियन एक्सप्रेस को ताजा अपडेट देते हुए रेलवे बोर्ड ने बताया कि परिणाम 7 मार्च से पहले जारी कर दिए जाएंगे।

23:14 (IST)28 Feb 2019
तो इस वजह से रिजल्ट आने में है देरी

रेलवे ने ग्रुप डी के रिजल्ट को ध्यान में रखते हुए आवेदन शुरू करने की प्रक्रिया आगे बढ़ाई है। दरअसल ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि अगर आवेदन शुरू हो गए और रिजल्ट भी आ गया तो ज्यादा लोड होने की वजह से वेबसाइट क्रैश हो सकती है।

21:48 (IST)28 Feb 2019
जानिए कैसे चेक करें रिजल्ट

आरआरबी ग्रुप डी के परिणाम चेक करने के लिए सबसे पहले संबंधित क्षेत्र की आरआरबी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। जहां आपने ग्रुप डी परीक्षा के लिए पंजीकरण किया था। होमपेज पर, आरआरबी ग्रुप डी परिणाम पीडीएफ पर क्लिक करें। अगले पेज से, आरआरबी ग्रुप डी परिणाम पीडीएफ खुलेगा। उसमें अपना रोल नंबर चेक करें।

21:16 (IST)28 Feb 2019
रेलवे में इन पदों पर भर्ती, 4 मार्च से कर सकते है आवेदन

रेलवे में पैरामेडिकल स्टाफ तथा Ministerial & Isolated Staff के लिए ऑनलाइन आवेदन 04 मार्च से स्वीकार किये जाएंगे। लेवल -1 के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 मार्च 2019 से स्वीकार किए जाएंगे। नॉन-टेक्निकल कैटेगरी में टाइपिस्ट, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, सीनियर क्लर्क इत्यादि पद शामिल हैं। लेवल - 1 में ट्रैक मेन्टेनर ग्रेड-4, हेल्पर, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, मकैनिकिल इत्यादि शामिल हैं।

20:55 (IST)28 Feb 2019
जानिए कब आएंगे परिणाम

रेलवे बोर्ड द्वारा इंडियन एक्सप्रेस को दी गई ताजा जानकारी के मुताबिक, रिजल्ट 7 मार्च से पहले जारी हो जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, परिणाम 3 या 4 मार्च को जारी होने की उम्मीद है।

18:39 (IST)28 Feb 2019
RRB Group D Result 2019: मेरिट लिस्ट में इन्हें मिलेगी इतनी छूट

आरआरबी ग्रुप डी की परीक्षा दे चुके जनरल कैटेगरी परीक्षार्थियों के लिए मेरिट में शामिल होने के लिए 40 फीसदी अंकों की जरूरत है। वहीं SC/ST/OBC वर्ग के आवेदकों को मेरिट में शामिल होने के लिए कम से कम 30 फीसदी अंक लाने होंगे। वहीं PWD आवेदकों के मामले में भी यह समान कटऑफ रहेगी लेकिन उन्हें अपने वर्गे में 2 फीसदी की अतिरिक्त छूट दी जाएगी। मतलब सामान्य वर्ग के PWD आवेदक के लिए न्यूनतम मेरिट अंक 38 और आरक्षित वर्ग के PWD आवेदक के लिए 28 फीसदी है।

18:01 (IST)28 Feb 2019
रेलवे नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरीज (NTPC) की भर्ती प्रक्रिया आज से शुरू

रेलवे ने हाल ही में एक लाख तीस हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरु की है। इनमें से एक लाख पद लेवल-1 के हैं जिनकी परीक्षा रेलवे भर्ती केंद्रों (RRC) द्वारा आयोजित कराई जाएगी। बाकी 30 हजार नियुक्तियां नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरीज (NTPC), पैरामेडिकल स्‍टाफ, मिनिस्‍टीरियल और आइसोलेटेड कैटेगरीज के तहत होंगी। लेवल-1 के तहत, एक लाख पदों के लिए 12 मार्च 2019 से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे। NTPC के लिए 28 फरवरी 2019 से एप्लिकेशन सबमिट कर सकेंगे, जबकि पैरामेडिकल की रजिस्‍ट्रेशन प्रक्रिया 4 मार्च 2019 से शुरू होगी।

17:24 (IST)28 Feb 2019
RRB Group D Result 2019: रिजल्ट के बाद होगा पीईटी एडमिट कार्ड का इंतजार

रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही अगले चरण यानी शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) का भी शेड्यूल जारी किया जाएगा। इसके साथ ही एडमिट कार्ड भी जारी किए जाएंगे। सितंबर से दिसंबर के बीच आयोजित हुई लिखित परीक्षा (सीबीटी) में क्वालिफाई करने वालों को ही पीईटी के लिए बुलाया जाएगा।

16:44 (IST)28 Feb 2019
क्यों बढ़ाई जा रही है तारीख

रेलवे ने ग्रुप डी के रिजल्ट (Group D Result) को ध्यान में रखते हुए आवेदन शुरू करने की प्रक्रिया आगे बढ़ाई है। दरअसल ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि अगर आवेदन शुरू हो गए और रिजल्ट भी आ गया तो ज्यादा लोड होने की वजह से वेबसाइट क्रैश हो सकती है।

15:29 (IST)28 Feb 2019
रिजल्ट जारी होने के बाद यह प्रक्रिया होगी शुरू

आरआरबी ग्रुप डी की परीक्षा (सीबीटी) के परिणाम जल्द आने की उम्मीद है। इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को अगले चरण में फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट (PET) के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

14:57 (IST)28 Feb 2019
RRB Group D Result 2019: अधिकारी ने दिया था ये अपडेट

बता दें कि कुछ समय पहले, आरआरबी भुवनेश्वर के अधिकारी ने कहा था कि चुनाव आयोग की आचार संहिता को देखते हुए बोर्ड रिजल्ट जारी करने में अब और ज्यादा देर नहीं कर सकता। रेलवे ग्रुप डी के परिणाम आज जारी किए जा सकते हैं।

14:31 (IST)28 Feb 2019
RRB Group D Result 2019: आज जारी हो सकते हैं परिणाम

आरआरबी ऑफिशियल के मुताबिक, ग्रुप डी के परिणाम 27, 28 फरवरी को जारी होने की बात कही गई थी। लेकिन 27 को भी रीजल्ट जारी नहीं किए गए, इसलिए आज परिणाम घोषित होने की पूरी उम्मीद है। सीबीटी दे चुके उम्मीदवार आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट्स पर नजर बनाए रखें।

14:04 (IST)28 Feb 2019
मेडिकल परीक्षा में पास होना अनिवार्य

ग्रुप डी के लिए चयनित होने के लिए मेडिकल परीक्षा में पास होना अनिवार्य है। साक्षात्कार चरण में, उम्मीदवारों को चिकित्सकीय रूप से फिट होने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा

13:22 (IST)28 Feb 2019
उम्मीदवारों को है रिजल्ट का इंतजार

आरआरबी ग्रुप डी की परीक्षा देने वाले सभी उम्मीदवारों को अब रिजल्ट का इंतजार है। पहले ऐसी खबरें आई थीं कि रिजल्ट 13 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। इसके बाद खबरें आई थीं कि रिजल्ट 27-28 फरवरी को जारी किए जाएंगे। इसके बाद साक्षात्कार चरण में, उम्मीदवारों को चिकित्सकीय रूप से फिट होने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा, अगर वे निर्धारित तिथि पर ऐसा करने में विफल रहते हैं, तो बोर्ड इसे स्वयं कर लेगा।

13:06 (IST)28 Feb 2019
RRB Group D Result 2019: महिला उम्मीदवारों के लिए यह है मानक

वहीं महिला उम्मीदवारों के लिए पीईटी के मानक अलग हैं। - एक बार में 20 किलोग्राम वजन के साथ 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में कवर करनी होगी।- पांच मिनट 40 सेकेंड में 1000 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।