शिक्षा पूरी करने के बाद अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। इस वक्त देशभर के बहुत से सरकारी संस्थानों में विभिन्न पदों पर रिक्तियां निकलीं हैं और सरकारी विभागों ने इन पदों पर भर्ती करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। अगर आप खुद को इन पदों के लिए योग्य मानते हैं और सरकारी नौकरी करने के इच्छुक हैं तो यहां जान सकते हैं कि आपको आवेदन कैसे करना है। भारत के सुप्रीम कोर्ट ने लॉ क्लर्क-कम-रिसर्च असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 28 फरवरी 2019 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इसके अलावा, पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PFCL) ने कंसल्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 9 फरवरी 2019 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पद पर आवेदन कर सकते हैं।
Highlights
SSC CHSL 2018-19 की अधिसूचना जारी करने की तिथि कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा 25 जनवरी 2019 को अपने आधिकारिक पोर्टल पर घोषित कर दी गई है। आयोग द्वारा जारी संशोधित परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, SSC CHSL अधिसूचना 2018-19 इस वर्ष 05 मार्च 2019 को जारी की जाएगी।
ONGC Assistant, Assistant Technician, Technical Assistant, Junior Fireman समेत कई पदों पर नियुक्ति करने जा रहा है। नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2019 है।
शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SCIL) ने डिप्टी जनरल मैनेजर और चीफ मैनेजर के पदों पर नियुक्तियां निकाली हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 25 फरवरी 2019 है। कुल 10 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। आवेदन के लिए अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष निर्धारित की गई है। विशेष जानकारी एवं आवेदन प्रक्रिया से संबंधित अन्य जानकारियों के लिए SCIL की आधिकारिक वेबसाइट http://www.shipindia.com देखें।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में सुरक्षा कर्मी के पद पर आवेदन मांगे हैं। यहां कुल 100 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 10वीं होना जरूरी है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM), उत्तर प्रदेश ने 1100 से अधिक विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इनमें काउंसलर, हेल्प डेस्क मैनेजर जैसे पद शामिल हैं के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट से 11 फरवरी 2019 तक या इससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ईएसआईसी मॉडल हॉस्पिटल, अहमदाबाद सीनियर रेजिडेंट (एसआरएफ) की भर्ती के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन कर रहा है। योग्य उम्मीदवार 31 जनवरी 2019 को वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।
असम पुलिस भर्ती 2019 में आशुलिपिक, चौकीदार और अन्य पदों पर कुल 771 भर्तियां होनी हैं। इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार को 8वीं और 10वीं पास होना जरूरी है। भर्ती पाने वाले उम्मीदवारों को प्रति माह 12000 - 49000/- दिया जाएगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2019 है।
उत्तर प्रदेश पुलिस ने 3638 पदों पर वैकेंसी निकाली है। यह आवेदन जेल वार्डर के पदों के लिए हैं। जेल वार्डर पुरुष के कुल 3012 पद हैं और जेल वार्डर महिला के कुल 626 पद हैं। इच्छुक उम्मीदवार 9 फरवरी 2019 तक आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर 12वीं पास भी आवेदन कर सकते हैं। जिनका वेतन 21700- 69100/- प्रति माह होगा।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), गोवा ने जूनियर असिस्टेंट और अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार 21 फरवरी 2019 को या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पद पर आवेदन कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती ने फायरमैन पद पर कुल 2,065 वैकेंसी के लिए आवेदन मांगे हैं। इस पद के लिए 12वीं पास इच्छूक उम्मीदवार भी अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 फरवरी 2019 है। सैलरी: 21700- 69100/- प्रति माह होगी।
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) जल्द ही विभिन्न पदों पर कुल 1750 भर्तियां का नोटिफिकेशन जारी किया है। रिक्त पदों के लिए घोषणा ब्यूरो ऑफ आउटरीच एंड कम्युनिकेशन की आधिकारिक वेबसाइट davp.nic.in पर जारी की गई है। जल्द ही इच्छूक उम्मीदवार बीएसफ की अधिकारिक वेबसाइट bsf.nic.in पर जाकर भर्ती से जुड़ी जानकारी देख सकेंगे। उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट और रोजगार समाचार पत्र पर अधिसूचना की तारीख से 30 दिनों का समय मिलेगा।
भारतीय रेलवे ने RRB JE भर्ती की अधिसूचना जारी की है जिसमें रेलवे 13847 जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्तियों की सूचना दी गई है। रेलवे जेई भर्ती 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन जारी है। उम्मीदवार अपने संबंधित क्षेत्र की साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
यूपी पुलिस ने फायरमैन पदों पर भर्तियां निकाली हैं। कुल 2065 पदों पर भर्तियां होनी हैं। 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in के जरिये आवेदन किए जा सकते हैं। इन पदों पर 21700- 69100/- प्रति माह वेतन मिलेगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख 9 फरवरी है।
Indo Tibetan Border Police Force ने असिस्टेंट सर्जन के पद नियुक्ति होनी है। कुल 17 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगा गया है। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार http://www.recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर अपना आवेदन भर सकते हैं। इस वेबसाइट पर उन्हें अन्य जानकारियां भी हासिल हो जाएंगी। बता दें कि इस पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार को शुल्क भी अदा करना होगा। 5 फरवरी 2019 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी जो 6 मार्च 2019 तक चलेगी।
यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन यानी (UPSC) ने असिस्टेंट डायरेक्टर और प्रोफेसर के पद पर नियु्क्ति के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को 14 फरवरी से पहले आवेदन करना होगा। इच्छुक उम्मीदवार यूपीएससी के आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के बाद आवेदन की कॉपी यूपीएससी के कार्यालय को जरुर भेज दें।
रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स में कॉन्सटेबल के पदों पर भर्तियां होंगी। इन पदों पर 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 1 जनवरी, 2019 है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए शुल्क भी अदा करना होगा। इन सभी पदों पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इन पदों पर आवेदन के लिए वेबसाइट https://rpfonlinereg.co.in/ के जरिए आवेदन करना होगा। इस पद पर चयन कंम्प्यूटर आधारित टेस्ट, ट्रेड टेस्ट और पीईटी के आधार पर होगा।
गोवा में मल्टी टास्किंग स्टाफ, अवर श्रेणी लिपिक, समेत कई अन्य पदों पर नियुक्तियां होंगी। यहां रिक्त पदों की कुल संख्या 147 है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 फरवरी 2019 है। बता दें कि अलग-अलग पदों पर नियुक्ति के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यताएं हैं। इन पदों पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जरुर चेक करें।
सीमा सुरक्षा बल ने कॉन्सटेबल (ट्रेड्समैन) के कुल 1763 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगा है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट bsf.nic.in पर लॉग इन करना होगा। इस पद आवेदन के लिए आयु सीमा 18 से 23 साल के बीच रखी गई है। इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना जरुरी है तथा ट्रेड में 2 साल का अनुभव होना भी जरुरी है।
उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विसेज सिलिक्शन कमीशन यानी (UPSSC) में 672 पदों पर वैकेंसी निकलने वाली है। इनमें एग्जक्यूटिव ऑफिसर, चकबंदी अधिकारी, सप्लाई इंस्पेक्टर समेत अन्य पद शामिल हैं। इन पदों पर आवेदन की उम्र सीमा 18-40 साल तय की गई है। 30 जनवरी से आवेदन भरे जा सकेंगे। यह प्रक्रिया 19 फरवरी तक चलेगी। परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें।
महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, (MSBSHSE) ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षा तिथि पत्र जारी कर दिये हैं। जो उम्मीदवार बोर्ड परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे, वे MSBSHSE की आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.maharashtra.gov.in पर जाकर डेट शीट डाउनलोड कर सकते हैं।
वसंत कॉलेज फॉर वुमन ने असिस्टेंट प्रोफेसर, सीनियर असिस्टेंट और लाइब्रेरी क्लर्क के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र उम्मीदवार 11 फरवरी 2019 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में वरिष्ठ सहायक और पुस्तकालय क्लर्क पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं और सहायक प्रोफेसर पदों के लिए फरवरी 2019 के तीसरे सप्ताह में साक्षात्कार के लिए उपलब्ध हो सकते हैं।
नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर एम्पावरमेंट ऑफ पर्सन्स विद मल्टीपल डिसेबिलिटीज (NIEPMD), चेन्नई ने टाइपिस्ट क्लर्क, असिस्टेंट और अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र उम्मीदवार विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 21 दिनों के भीतर निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 30 जनवरी 2019 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
वसंत कन्या महाविद्यालय, हिंदू विश्वविद्यालय ने नॉन-टीचिंग स्टाफ के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 20 फरवरी 2019 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पद पर आवेदन कर सकते हैं।
महाराष्ट्र वन विभाग ने फॉरेस्ट गार्ड पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 फरवरी 2019 है। उम्मीदवार की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास होना जरूरी है। आवेदन करने की आयु सीमा भी निर्धारित है। सिर्फ 18 से 25 साल की उम्र के लोग ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन http://www.mahaforest.nic.in पर कर सकते हैं।
केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने उन उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है जो पीआरएस और टीजीटी पदों के लिए साक्षात्कार के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए हैं। केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट- kvsangathan.nic.in पर इस लिस्ट को देखा जा सकता है।
संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल, (SGMH) नई दिल्ली ने जूनियर रेजिडेंट केे पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। पात्र उम्मीदवार 05 फरवरी 2019 को वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं।
भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (ALIMCO) ने पी एंड ओ प्रोफेशनल और ऑडियोलॉजिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 18 फरवरी 2019 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं।