बहुत से युवा अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद सरकारी विभागों में अपनी सेवा देना चाहते हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में होते हैं। अगर आप भी उनमे से एक हैं तो समझिए कि आपकी तलाश खत्म हो चुकी है क्योंकि हम यहां आपको सरकारी विभागों और संस्थानों में निकलीं सभी भर्तियों से जुड़ी जानकारियां दे रहे हैं जिससे आप जान पाएंगे कि कौन से संगठन में आपके लिए रिक्तियां हैं और आपको कैसे आवेदन करना है। इस समय मिजोरम लोक सेवा आयोग ने सहायक प्रोफेसर के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 28 फरवरी 2019 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इसके अलावा, SSC JE 2019 की अधिसूचना कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 01 फरवरी 2019 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी कर दी गई है। जो उम्मीदवार एसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए आवेदन करने का इंतजार कर रहे हैं, वो 01 फरवरी 2019 (शुक्रवार) से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। SSC JE पदों पर 25 फरवरी तक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE) 23 से 29 सितंबर 2019 तक होने वाली है।
Highlights
यूनियन बैंक ने अधीनस्थ कैडर में आर्म्ड गार्ड (भूतपूर्व सैनिक) के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र उम्मीदवार 18 फरवरी 2019 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
आयल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन लिमिटेड (ONGC) ने नॉन-एग्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 20 फरवरी 2019 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरी के लिए आवेदन मांगे हैं। मल्टी टास्किंग स्टाफ के कुल 8,300 पदों पर ये वेकेंसी निकाली गई है। जिसके लिए इच्छुक और योग्य आवेदक आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता 10वीं पास निर्धारित की गई है। अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं तो आवेदन प्रक्रिया 22 अप्रैल 2019 से शुरू होगी यानि अभी आपके पास तैयारी का काफी समय है।
Haryana Staff Selection Commission (HSSC) ने 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट्स-डिप्लोमा होल्डर्स तक के लिए नौकरियां निकाली हैं। यहां Computer Instructor, Store Keeper, Librarian से लेकर अन्य कई पदों पर भर्ती होनी है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 फरवरी 2019 है। सभी पदों पर आवेदन करने की आयु सीमा 17 से 42 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके अलावा प्रतिमाह वेतनमान भी 35400-112400 रुपये है। नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन http://www.hssc.gov.in पर कर सकते हैं।
सेंट्रल रेलवे ने सांस्कृतिक कोटा के तहत इंडियन क्लासिकल डांसर और ड्रामा आर्टिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगा है। आवेदन 4 फरवरी से आरंभ होगा और 18 फरवरी तक चलेगा। खास बात यह है 12वीं पास उम्मीदवार इस पद पर आवेदन कर सकते हैं। विशेष जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट देखें।
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने क्लर्क के कुल 353 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। योग्य उम्मीदवार 04 फरवरी 2019 तक आवेदन कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक लिखित परीक्षा इसी साल अप्रैल या मई के महीने में आयोजित की जा सकती है। इन पदों पर आवेदन के लिए आयु सीमा सामान्य के लिए 18 से 42 साल तथा अन्य के लिए 18 से 47 साल है। चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://www.sssc.gov.in से ज्यादा जानकारी हासिल कर सकते हैं तथा आवेदन भी कर सकते हैं।
सिंडिकेट बैंक ने चीफ रिस्क ऑफिसर, चीफ कमप्लायंस ऑफिसर और चीफ डिजिटल ऑफिसर के पद पर आवेदन मांगा है। इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 16 फरवरी 2019 है। इन सभी पदों पर आवेदन के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यताएं मांगी गई हैं। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट चेक करें।
यूनियन बैंक ने आर्म्ड गार्ड के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगा है। इस पद अप्लाई करने की अंतिम तिथि 18 फरवरी 2019 है। कुल 100 पदों पर यहां नियुक्ति होनी है। शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास मांगी गई है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://www.unionbankofindia.co.in. पर अप्लाई कर सकते हैं।
कर्नाटक स्टेट पुलिस ने सैनिक, इंस्ट्रक्टर और असिस्टेंट इंस्ट्रक्टर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगा है। इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2019 है। जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए उम्र सीमा 21-26 वर्ष तय की गई है जबकि अन्य सभी के लिए 21-28 साल तय की गई है। योग्य उम्मीदवार कर्नाटक स्टेट पुलिस की वेबसाइट http://www.ksp-online.in के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं।
जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय में जूनियर असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, स्टेनेग्राफर, पर्सनल असिस्टेंट और एमटीएस के पद पर बहाली होनी हैं। योग्य उम्मीदवार 04 फरवरी, 2019 तक अप्लाई करें। बता दें कि उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://www.jnu.ac.in पर जाकर विशेष जानकारी हासिल कर सकते हैं।
इधर वेस्ट सेंट्रल रेलवे में अपरेंटिस के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगा गया है। इस पर पर आवेदन के लिए योग्यता 12वीं और ITI मांगी गई है। यहां कुल पदों की संख्या 1561 है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 09-02-2019 है।
बॉर्डर सिक्यूरिटी फोर्स ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत कॉन्सटेबल के पद पर भर्ती के लिए आवेदन मांगा है। कुल 63 पदों पर यहां नियुक्ति होनी है। इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 04 फरवरी 2019 है। आवेदन के लिए आयु सीमा 18 से 23 साल रखी गई है। शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास रखी गई है। योग्य उम्मीदवार इस पते पर अपना आवेदन भेजें -
To the Commandant, 95 BN BSF, Bhondsi, Post Office- Bhondsi District Gurugram, Haryana 122102 within 30 days from the date of publication of advertisement.
नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड में 53 नॉन एग्जक्यूटिव ग्रुप सी के पदों पर भर्ती होनी है। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 14 मार्च 2019 है। ऑनलाइन आवेदन 15 फरवरी 2019 से भरे जाएंगे। इस पद पर आवेदन के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 साल रखी गई है। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://www.nationalfertilizers.com से आवेदन कर पाएंगे।
ओडिशा माइनिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड ने डिप्टी जनरल मैनेजर, सीनियर मैनेजर, मैनेजर समेत कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2019 है। अलग-अलग पदों पर आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यताएं अलग-अलग हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से विशेष जानकारी हासिल कर सकते हैं। अपना आवेदन इस पते पर भेजें - To the General Manager (P&A), The Odisha Mining Corporation Ltd., OMC House, Bhubaneswar-751001.
भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में 60 अपर डिवीजन क्लर्क और आशुलिपिक के पदों पर भर्तियां हो रही हैं। उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 25 फरवरी तक का समय दिया गया है। यहां अपर डिविजन क्लर्क के 47 पदों पर भर्तियां होंगी तथा आशुलिपिक ग्रेड -3 के 13 पदों पर भर्तियां होंगी। न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष निर्धारित की गई है। विशेष जानकारी के लिए आधिकारिक वेबासइट देखें।
हरियाणा राज्य के जिला और सत्र न्यायाधीशों की ओर से उच्च न्यायालय पंजाब और हरियाणा (SSSC) के अधीनस्थ न्यायालयों में कर्मचारियों की केंद्रीकृत भर्ती के लिए जिम्मेदार सोसायटी ने, हरियाणा के अधीनस्थ न्यायालयों में क्लर्क के रिक्त पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ने स्टोर कीपर कम-क्लर्क, कैशियर और अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं और 04 फरवरी 2019 से पहले आवेदन भेज सकते हैं।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड या यूपीपीआरपीबी ने 27 जनवरी और 28 जनवरी को आयोजित यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए उत्तर कुंजी जारी कर दी हैं। आंसर की यूपीपीआरपीबी की आधिकारिक वेबसाइट uppppb.gov पर चेक की जा सकती हैं। यूपी पुलिस कांस्टेबल आंसर की और आपत्ति लिंक पाने के लिए उम्मीदवार को अपनी पंजीकरण संख्या दर्ज करके लॉगिन करना होगा।
जे सी बोस यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, वाईएमसीए, फरीदाबाद ने नॉन-टीचिंग स्टाफ के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र उम्मीदवार 04 फरवरी 2019 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पद पर आवेदन कर सकते हैं।
HSSC टर्नर, इलेक्ट्रीशियन इंस्ट्रक्टर पोस्ट के लिए ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट पर पहले ही शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार 04 फरवरी, 11 फरवरी और 18 फरवरी 2019 को या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
एनडीए और एनए परीक्षा 2019 के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट यानी upsconline.nic.in पर 04 फरवरी 2019 को बंद हो रही है। वे सभी उम्मीदवार जो परीक्षा में उपस्थित होना चाहते हैं, वे 4 फरवरी 2019 को या उससे पहले एनडीए और एनए परीक्षा (1) 2019 के लिए ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) दिल्ली ने जूनियर असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, स्टेनोग्राफर, पर्सनल असिस्टेंट और एमटीएस के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार रोजगार समाचार पत्र में इस विज्ञापन के प्रकाशन के 30 दिनों (04 फरवरी 2019) के भीतर निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं।
स्टाफ सिलेक्शन कमिशन (SSC) ने जूनियर इंजिनियर पद पर सिविल, इलेक्ट्रिकल, मकैनिकल एवं क्वॉन्टिटी सर्वेइंग और कॉन्ट्रैक्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट http://www.ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को 35400-112400 रुपये का वेतन दिया जाएगा। नोटिफिकेशन के मुताबिक, जनरल कैटेगरी के आर्थिक रूप से पिछड़े सवर्णों (EWS) को 10 प्रतिशत कोटे का लाभ मिलेगा। जबकि एससी, एसटी, ओबीसी और पीडब्यू कैटेगरी को पहले के आरक्षण का लाभ मिलेगा।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड या यूपीपीआरपीबी ने 27 जनवरी और 28 जनवरी को आयोजित यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए उत्तर कुंजी जारी कर दी हैं। आंसर की यूपीपीआरपीबी की आधिकारिक वेबसाइट uppppb.gov पर चेक की जा सकती हैं।
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने गेट स्कोर- 2019 के माध्यम से JTO (सिविल) और JTO (इलेक्ट्रिकल) के पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है। BSNL ने ग्रेजुएट इंजीनियर के लिए 198 रिक्तियां अधिसूचित की हैं और इच्छुक उम्मीदवारों को GATE-2019 में उपस्थित होना होगा।
केंद्रीय विद्यालय ने पीआरटी, पीजीटी और टीजीटी के पदों और पार्ट टाइम/कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर विभिन्न अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में पदों के लिए अंतिम तिथि से पहले या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। 4366 प्राथमिक शिक्षक के रिक्त पदों को भरने के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। लिखित परीक्षा 30 सितंबर, 13, 14 और 28 अक्टूबर, 2018 को आयोजित की गई थी। जे उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वो dsssbonline.nic.in पर OARS मॉड्यूल में अपने खाते में लॉग इन करके अपने स्कोर देख सकते हैं।
सीएसआईआर-केंद्रीय चमड़ा अनुसंधान संस्थान ने वैज्ञानिक, तकनीकी अधिकारी और तकनीकी सहायक के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र उम्मीदवार 15 मार्च 2019 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पद पर आवेदन कर सकते हैं।
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जूनियर इंजीनियर्स (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांट सर्वे और अनुबंध) भर्ती परीक्षा 2019 के लिए एक अधिसूचना जारी की है। अधिसूचना के अनुसार, आवेदनकर्ता SSC JE के पदों के लिए भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 फरवरी, 2019 तक जारी रहेगी..पढ़ें पूरी खबर।
मिजोरम लोक सेवा आयोग (MPSC) ने सहायक प्रोफेसर के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र उम्मीदवार 28 फरवरी 2019 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
मिजोरम लोक सेवा आयोग ने सहायक प्रोफेसर के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र उम्मीदवार 28 फरवरी 2019 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
सीएसआईआर - सेंट्रल मैकेनिकल इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट, दुर्गापुर ने सीनियर रिसर्च फेलो (एसआरएफ), परियोजना सहायक (पीए) और अन्य 32 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र उम्मीदवार 07 और 08 फरवरी 2019 को आयोजित होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं।
राष्ट्रीय उर्वरक लिमिटेड (एनएफएल), नोएडा ने आरएफसीएल के लिए 53 गैर-कार्यकारी समूह सी के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र उम्मीदवार 14 मार्च 2019 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पद पर आवेदन कर सकते हैं।
OMC Ltd. (Odisha Mining Corporation Ltd) ने डिप्डी जनरल मैनेजर और अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र उम्मीदवार 20 फरवरी 2019 को या उससे पहले पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
Hindustan Aeronautics Limited में Assistant और Operator पदों पर भर्ती हो रही है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 13 फरवरी 2019 है। इन पदों के लिए पोस्ट ग्रेजुएट्स से लेकर इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स तक आवेदन कर सकते हैं। शैक्षणिक योग्यता की विस्तृत डिटेल्स आप HAL की आधिकारिक वेबसाइट से हासिल कर सकते हैं।
Andhra Pradesh पुलिस Driver Operator पदों पर भर्ती करेगी। आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 फरवरी 2019 है। चयनित उम्मीदवारों का पे-स्केल 21230–63010 रुपये होगा। उम्मीदवार का 10वीं पास होना, हेवी मोटर व्हीकल लाइसेंस होना जरूरी है। 18 से 32 साल की उम्र के लोग ही इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए विजिट करें slprb.ap.gov.in पर।
झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (JSSC) ने एक्साइज कॉन्स्टेबल और स्पेशल ब्रान्च कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती निकाली है। कुल 1530 पद हैं। वेदन करने के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास होना जरूरी है। आयु सीमा 19 से 25 साल निर्धारित की गई है। सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 800 रुपये का शुल्क भरना होगा। इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 फरवरी 2019 है।
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने कॉन्स्टेबल/ड्राइवर और ड्राइवर कम पंप ऑपरेटर पद पर भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार कार्ड केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.cisf.gov.in पर जाकर अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।
BSNL में इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए भर्ती निकली है। Junior Telecom Officer पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 मार्च 2019 है। JTO के कुल 198 पदों पर भर्ती होनी है। सैलरी 16400–40500 रुपये होगी। शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो BE/B.Tech या Electrical/Civil Engineering और GATE 2019 क्वॉलिफाई कर चुके उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने की आयु सीमा 18 से 30 साल के बीच निर्धारित की गई है।
भारत संचार निगम लिमिटेड ने जूनियर टेलिकॉम ऑफिसर्स के 198 पदों पर नियुक्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन की प्रक्रिया 11 फरवरी से शुरू होगी। 12 मार्च तक योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए उम्मीदवारों की उम्र सीमा 18 से 30 साल रखी गई है। सिलेक्शन गेट 2019 के स्कोर और इंटरव्यू के आधार पर होगा। इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन बीएसएनएल के आधिकारिक वेबसाइट पर ही भेजें।