RRB Paramedical Recruitment 2024 Notification: सरकारी नौकरी की तैयारियों में जुटे युवाओं के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक सुनहरे अवसर की घोषणा की है। दरअसल, आरआरबी ने पैरामेडिकल स्टाफ की विभिन्न पदों के लिए कुल 1376 वैकेंसी निकाली हैं। इसका नोटिफिकेशन 8 अगस्त 2024 को जारी हो गया है। हालांकि आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है। आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 17 अगस्त 2024, शनिवार से होगी जो कि 16 सितंबर 2024 तक चलेगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
इन पदों के लिए निकली है भर्ती
आरआरबी की इस भर्ती में पैरामेडिकल स्टाफ के इन पदों के लिए नियुक्ति होगी। नर्सिंग सुपरिटेंडेंट, ऑडियोलॉजिस्ट और स्पीच थेरेपिस्ट, क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट, डेंटल हाइजीनिस्ट, डायलिसिस टेक्नीशियन, स्वास्थ्य एवं मलेरिया इंस्पेक्टर ग्रेड III, लैबोरेटरी सुपरिटेंडेंट ग्रेड III, परफ्यूज़निस्ट, फिजियोथेरिपिस्ट ग्रेड II, Occupational Therapist, कैथ लैबोरेटरी टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट (एंट्री ग्रेड), रेडियोग्राफर एक्सरे टेक्नीशियन, स्पीच थेरेपिस्ट, कार्डिक टेक्नीशियन, ऑप्टोमेट्रिस्ट, ईसीजी टेक्नीशियन, लैबोरेटरी असिस्टेंट ग्रेड II, फील्ड वर्कर।
इस भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीख
आरआरबी पैरामेडिकल स्टाफ की इस भर्ती के जरिए कुल 1376 उम्मीदवारों की नियुक्ति होगी। 17 अगस्त से आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत होगी। आवेदन करने की लास्ट डेट 16 सितंबर 2024 है। इसका नोटिफिकेशन 8 अगस्त को जारी हो गया था। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन का भी मौका मिलेगा। 17 से 26 सितंबर तक उम्मीदवार आवेदन फॉर्म में करेक्शन कर सकेंगे।
आवेदन की पात्रता और आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि हर पद के लिए उम्र सीमा भी निर्धारित की गई है। भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल निर्धारित है और अधिकतम उम्र सीमा 35 वर्ष है। बात करें शैक्षणिक योग्यता की तो जिस पद के लिए उम्मीदवार आवेदन कर रहा है उससे संबंधित फील्ड में प्रोफेशनल डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। योग्यता में अनुभव का भी जिक्र है। इसके अलावा आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 500 रुपए शुल्क का भी भुगतान करना होगा जिसमें से 400 रुपए सीबीटी टेस्ट के बाद वापस कर दिए जाएंगे।