रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) में ग्रेजुएट और अंडरग्रेजुएट लेवल पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस अधिसूचना के मुताबिक, आरआरबी एनटीपीसी के लिए कुल 11,558 रिक्त पदों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती करेगा। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 14 सितंबर से शुरू होगी। आवेदन पूरी तरह से ऑनलाइन रहेंगे।

कब से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया?

इस भर्ती के तहत आवेदन की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार RRB की वेबसाइटों और रेलवे भर्ती नियंत्रण बोर्ड (RRCB) की वेबसाइट rrcb.gov.in पर नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ लें। वहीं अप्लाई करने के लिए 14 सितंबर से rrbapply.gov.in पर विजिट करें। बता दें कि ग्रेजुएट लेवल पर निकली भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 सितंबर से शुरू होगी जबकि अंडरग्रेजुएट लेवल पर निकली भर्ती के लिए 21 सितंबर से आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।

भर्ती से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

आरआरबी एनटीपीसी 2024 भर्ती में कुल 11,558 उम्मीदवारों की भर्ती होगी जिसमें से ग्रेजुएशन लेवल के लिए 8,113 और अंडरग्रेजुएट लेवल के लिए 3,445 पद निर्धारित हैं।

ग्रेजुएट लेवल में उम्मीदवारों की नियुक्ति चीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर (1736), स्टेशन मास्टर (994), गुड्स ट्रेन मैनेजर (3144) और जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट (1507), सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट (732) पोस्ट पर होगी।

अंडरग्रेजुएट लेवल के लिए उम्मीदवारों की नियुक्ति कमर्शियल कम टिकट क्लर्क (2022), अकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट (361), जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट (990), ट्रेन्स क्लर्स (72) की पोस्ट पर होगी।

ग्रेजुएट लेवल की वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र सीमा 18 साल से 33 साल के बीच में होनी चाहिए। वहीं अंडरग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए उम्र सीमा 18 से 36 साल के बीच है।

आवेदन शुल्क

एससी, एसटी, भूतपूर्व सैनिक, महिला, पीडब्ल्यूबीडी, ट्रांसजेंडर, अल्पसंख्यक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (ईबीसी) श्रेणी के उम्मीदवारों को 250 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए निर्धारित है। आवेदन करने के बाद उम्मीदवार सबसे पहले सीबीटी परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे।