RRB NTPC, LIC ADO, SSC CAPF, CTET की परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड आ चुके हैं। जिन्होंने अभी तक न किया हो वह संबंधित वेबसाइट पर जाकर जल्द से जल्द डाउनलोड कर लें। रेलवे हो या फिर एलआईसी, एसएससी या बैंक पीओ की, सभी एग्जाम्स में आपसे सामान्य ज्ञान के सवाल जरूर पूछे जाते हैं। अगर उसकी सही से तैयारी की जाए तो आपके लिए यही हाई स्कोरिंग सब्जेक्ट हो जाता है और दूसरी परीक्षाओं की कमजोरी को आप यहां से मेकअप कर सकते हैं। RRB NTPC का Admit Card भी बहुत जल्द आने वाला है और उसके 4 दिनों के अंदर परीक्षा भी संपन्न हो जाएगी। इसलिए तैयारी लगातार करते रहें। भारतीय रेलवे इस परीक्षा से 35 हजार एनटीपीसी पदों पर भर्ती करेगा। इसके अलावा LIC ADO के Admit Card एप्रेंटाइस डेवलमेंट ऑफिसर (एडीओ) प्रारंभिक परीक्षा के लिए जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा 6 जुलाई 13 जुलाई के बीच होगी। इसी तरह एसएससी (SSC), एसआई (SI), एएसआई (ASI), सीआईएसएफ (CISF) फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जा चुका है. इसके अलावा CTET परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी भी Admit card डाउनलोड कर लें। 7 जुलाई को सीटीईटी – CTET 2019 की परीक्षा है।

तो आइए एक बार चेक करें कि उपरोक्त परीक्षाओं के लिए आपका सामान्य ज्ञान किस स्तर पर है:

1.जापान के प्रधानमंत्री का नाम क्या है?
क)शी जिनपिंग ख) नारुहितो ग) शिंजो आबे घ) आबेगाउतो

2. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 20,000 रन बनाने का रिकॉर्ड किसके नाम है?
क) विराट कोहली ख) ब्रायन लारा ग) सौरव गांगुली घ) सचिन तेंदुलकर

3. जापान में नए युग की शुरूआत को क्या कहा जाता है?
क) नवीन युग ख) रीवा युग ग) भोर युग घ) नव्या युग

4. वर्तमान में हाईकोर्ट में कुल न्यायाधीशों की संख्या कितनी है?
क) 28 ख) 45 ग) 31 घ) 33

5. 2019 का जी-20 शिखर सम्मेलन किस शहर में होने वाला है?
क) तोक्यो ख)योकोहामा ग)क्योतो घ)ओसाका

6. हाल ही में समुद्री जल को पीने लायक बनाने वाली संयत्र का शिलान्यास कौन से शहर में किया गया है?
क) मुंबई ख) पुडुच्चेरी ग) कांचीपुरम घ) थिरुवनंतपुरम

7. नए रोस्टर के मुताबिक जनहित याचिकाओं पर कितने न्यायाधीश सुनवाई कर सकेंगे?
क) 3 ख) 7 ग) 8 घ) 5

8. 11वें एशिया पेसिफिक वैस्कुलर इंटरवेंशन कोर्स का आयोजन किस शहर में किया जाएगा?
क) मुंबई ख) नई दिल्ली ग) चेन्नई घ) भोपाल

9. यूएलए का फुल फॉर्म क्या है?
क) यूनाइटेड लॉयर्स एसोसिएशन ख) यूनाइटेड लॉ एजेंसी ग) यूनियन ऑफ लॉयर्स एजेंसी
घ) यूनियन ऑफ लॉ एजेंसी

10. नीति आयोग के 2019 हेल्थ इंडेक्स में प्रथम स्थान पर कौन है?
क) आंध्र प्रदेश ख) महाराष्ट्र ग) केरल घ) सिक्किम

11. इंटरनैशनल डे अगेंस्ट ड्रग अब्यूज एंड इल्लिसिट ट्रैफिकिंग डे कब मनाया जाता है?
क) 26 जून ख) 28 नवंबर ग) 12 मार्च घ) 19 दिसंबर

12. पत्रकारिता जगत में नामी पुरस्कार रेड इंक अवॉर्ड किसने जीता?
क) अंजना ओम कश्यप ख) सईद अंसारी ग) सुमित अवस्थी घ) रचना खायरा

13. इंटरनैशनल सीड टेस्टिंग एसोसिएशन कॉन्फरेंस का आयोजन किस शहर में होने वाला है?
क) हैदराबाद ख) चेन्नई ग) लुधियाना घ) पटना

14. आरबीआई द्वारा लाए गए नए शिकायत दर्ज करने वाले सॉफ्टवेयर का क्या नाम है?
क) सीपीएल ख) सीएमएस ग) एससीएम घ) एमएससी

15. यूरोपीय परिषद का मुख्यालय कहां स्थित है?
क) लंदन ख) बर्लिन ग) पेरिस घ) स्ट्रैसबर्ग

16. किस देश ने एंटी मनी लॉन्ड्रिंग प्लैटफॉर्म गोएएमएल लॉन्च किया है?
क) भारत ख) जापान ग) यूएई घ) फ्रांस

17. अंतरराष्ट्रीय मल्लाह दिवस कब मनाया जाता है?
क) 25 जून ख) 28 जून ग) 20 जून घ) 18 अगस्त

18. अंतरराष्ट्रीय समुद्री संगठन कब बना?
क) 17 मार्च 1948 ख) 17 मार्च 1950 ग) 19 जनवरी 1949 घ) 25 अगस्त 1961

19. हाल ही में मोहन रानडे की मृत्यू हुई है, वो थे?
क) गायक ख) कार्यकर्ता ग) अभिनेता घ) व्यवसायी

20. इंडियन कोस्ट गार्ड के नए डायरेक्टर जनरल किसे नियुक्त किया गया है?
क) एन चंद्रशेखरन ख) नवीन भट्टाचार्य ग) के नटराजन घ) टी चिन्नास्वामी

सभी सवालों के उत्तर जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें:

Click Here to see Answer Sheet