रेलवे भर्ती बोर्ड यानी आरआरबी की NTPC ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट लेवल की भर्ती परीक्षा 2025 (सीबीटी 1) की तारीख जल्द ही जारी होने वाली है। कुल 11558 पदों के लिए निकाली गई इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन 14 सितंबर से शुरू हुए थे 20 अक्तूबर को रजिस्ट्रेशन विंडो बंद हो गई थी। इस दौरान अंडर ग्रेजुएट लेवल के लिए 14 सितंबर से 13 अक्टूबर के बीच आवेदन हुए वहीं ग्रेजुएट लेवल के पदों के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक 21 सितंबर से 20 अक्टूबर 2024 तक एक्टिव रहा। आवेदन प्रक्रिया समाप्त हुए 2 महीने हो चुके हैं, लेकिन अभी तक एग्जाम डेट का कोई अता-पता नहीं है।

कब आयोजित हो सकती है परीक्षा?

रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से जल्द ही सीबीटी 1 परीक्षा का शेड्यूल जारी किया जाएगा। हालांकि संभावना है कि यह परीक्षा मार्च-अप्रैल में आयोजित की जा सकती है। एग्जाम डेट जारी होने के बाद आवेदन करने वाले उम्मीदवार Railway की रीजनल वेबसाइट्स पर जाकर पूरा शेड्यूल देख सकते हैं। बता दें कि रेलवे की ओर से परीक्षा शेड्यूल जारी होने के साथ-साथ एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख भी जारी की जाएगी।

दिसंबर के खत्म होने से पहले इन सरकारी नौकरियों के लिए करें आवेदन, नजदीक है लास्ट डेट

एडमिट कार्ड कब होंगे जारी?

अभी रेलवे ने एग्जाम की डेट जारी नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा (सीबीटी 1) 2025 मार्च-अप्रैल में आयोजित की जा सकती है। एडमिट कार्ड को लेकर ये कहा जा रहा है कि जिस दिन परीक्षा आयोजित होगी उससे 4-5 दिन पहले प्रवेश पत्र जारी कर दिए जाएंगे। एडमिट कार्ड से पहले एग्जाम सिटी स्लिप भी जारी होगी।

इस भर्ती की यह है चयन प्रक्रिया

बता दें कि आरआरबी की इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन तीन चरण की परीक्षा के बाद होगा। दरअसल, पहले उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी 1 और 2) देनी होगी। सबसे पहले सीबीटी 1 परीक्षा होगी। उसमें जो उम्मीदवार पास हो जाएगा वह सीबीटी 2 में उपस्थित होगा और जो कैंडिडेट उस परीक्षा को भी पास कर लेगा वह टाइपिंग स्किल/एप्टीट्यूड टेस्ट में शामिल होगा। उसे पास करने वाले कैंडिडेट्स को नियुक्ति पत्र मिलेंगे।