RRB NTPC के तहत आवेदन करने वालों के एडमिट कार्ड जल्द ही जारी होने वाले हैं। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद कैंडिडेट्स अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें। प्रिंट आउट निकालने के बाद उस पर अपना पासपोर्ट साइज फोटो लगा लें। बिना फोटो वाला एडमिट कार्ड मान्य नहीं होगा। कैंडिडेट्स अपना एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://www.rrbcdg.gov.in/ से डाउनलोड कर पाएंगे। उम्‍मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसपर परीक्षा से जुड़े सभी जरूरी दिशानिर्देश अच्‍छी त‍रह पढ़ लें। परीक्षा से पहले तथा परीक्षा के दौरान क्‍या करना है अथवा क्‍या नहीं करना है, इसकी जानकारी एडमिट कार्ड पर मौजूद रहेगी।

RRB NTPC Admit Card 2019: Check Exam Schedule and other details here

कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक नंबर दिया जाएगा और गलत उत्तर देने पर 0.3 नंबर काट लिए जाएंगे। उम्मीदवार ध्यान दें कि जिन लोगों ने ट्रैफिक असिस्टेंट और स्टेशन मास्टर के लिए आवेदवन किया है सिर्फ वे लोग ही सीबीटी में शामिल हो सकेंगे। इसमें क्वालीफाई करने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 42 अंक लाने होंगे। सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के पदों के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट (TST) क्वालिफाइंग नेचर का होता है। टाइपिंग स्किल टेस्ट में प्राप्त अंकों को मेरिट बनाने के लिए नहीं जोड़ा जाएगा।

Sarkari Naukri-Result 2019 LIVE Updates: Check Here

Live Blog

Highlights

    10:28 (IST)05 Sep 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: कहां पड़ेगा सेंटर?

    रेलवे भर्ती परीक्षा से 4 दिन पहले ही परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करेगा। हालांकि, अभी परीक्षा की तिथि की घोषणा होना भी बाकी है। बोर्ड जल्‍द ही एडमिट कार्ड रेलवे की रीजनल वेबसाइट पर जारी करने वाला है। परीक्षा सेंटर की जानकारी एडमिट कार्ड पर ही दी जाएगी।

    09:27 (IST)05 Sep 2019
    CBT 1 परीक्षा देने के बाद क्‍या?

    स्‍टेज 1 परीक्षा देने के बाद उम्‍मीदवारों को परीक्षा के रिजल्‍ट का इंतजार करना होगा और ये देखना होगा कि वे दूसरी स्‍टेज की परीक्षा के लिए शार्टलिस्‍ट हुए हैं या नहीं। शार्टलिस्‍टेड कैंडिडेट्स की लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी। जिन उम्‍मीदवारों का नाम लिस्‍ट में होगा उन्‍हें CBT 2 के लिए उपस्थित होना होगा।

    08:47 (IST)05 Sep 2019
    परीक्षा से 4 दिन पहले पता चलेगा एग्‍जाम सेंटर

    रेलवे भर्ती परीक्षा से 4 दिन पहले ही परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करेगा। हालांकि, अभी परीक्षा की तिथि की घोषणा होना भी बाकी है। बोर्ड जल्‍द ही एडमिट कार्ड रेलवे की रीजनल वेबसाइट पर जारी करने वाला है। परीक्षा सेंटर की जानकारी एडमिट कार्ड पर ही दी जाएगी।

    08:05 (IST)05 Sep 2019
    मैथमेटिक्‍स के इन टॉपिक्‍स से पूछे जाएंगे सवाल

    संख्या प्रणाली, दशमलव, भिन्न, LCM, HCF, अनुपात और अनुपात, प्रतिशत, मासिक धर्म, समय और कार्य, समय और दूरी, सरल और चक्रवृद्धि ब्याज, लाभ और हानि, प्राथमिक बीजगणित, ज्यामिति और त्रिकोणमिति, प्राथमिक सांख्यिकी आदि।

    07:20 (IST)05 Sep 2019
    जनरल अवेयरनेस के इन टॉपिक्‍स से होंगे सवाल

    राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की वर्तमान घटनाएं, खेल और खेल, भारत की कला और संस्कृति, भारतीय साहित्य, स्मारक और भारत के स्थान, सामान्य विज्ञान और जीवन विज्ञान (10 वीं सीबीएसई तक), भारत का इतिहास और स्वतंत्रता संग्राम, शारीरिक, सामाजिक और भारत और विश्व की आर्थिक भूगोल, भारतीय राजनीति और शासन- संविधान और राजनीतिक प्रणाली, अंतरिक्ष और भारत के परमाणु कार्यक्रम सहित सामान्य वैज्ञानिक और तकनीकी विकास, संयुक्त राष्ट्र और अन्य महत्वपूर्ण विश्व संगठन, पर्यावरण के मुद्दे पर भारत और विश्व, कंप्यूटर के आधार और कंप्यूटर अनुप्रयोग, सामान्य संकेतन, भारत में परिवहन प्रणाली, भारतीय अर्थव्यवस्था, भारत और विश्व की प्रसिद्ध हस्तियां, फ्लैगशिप सरकारी कार्यक्रम, महत्वपूर्ण सरकार और भारत के सार्वजनिक क्षेत्र के संगठन आदि।

    00:00 (IST)05 Sep 2019
    बोर्ड ले सकता है परीक्षा की तिथि सितंबर से आगे बढ़ाने का फैसला

    ऐसा संभव है कि बोर्ड परीक्षा की तिथि को सितंबर से आगे बढ़ा दे। हालांकि, आधिकारिक विज्ञप्ति में यह स्‍पष्‍ट कर दिया गया था कि पहले चरण की परीक्षा जून से सितंबर माह में आयोजित की जाएगी। किसी भी स्थिति में बोर्ड के पास परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाने का अधिकार मौजूद है जिसका अर्थ है कि परीक्षा की तैयारी पूरी न हो पाने की स्थिति में बोर्ड परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ा सकता है। उम्‍मीदवार किसी भी जरूरी सूचना के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें।

    23:28 (IST)04 Sep 2019
    इन टॉपिक्‍स से होंगे रीजनिंग के सवाल

    सादृश्यता, संख्या और वर्णानुक्रम श्रृंखला की पूर्णता, कोडिंग और डिकोडिंग, गणितीय संचालन, समानताएं और अंतर, संबंध, विश्लेषणात्मक तर्क, Syllogism, जुंबलिंग, वेन आरेख, पहेली, डेटा आत्मनिर्भरता, वक्तव्य- निष्कर्ष, वक्तव्य- कार्रवाई के पाठ्यक्रम, निर्णय बनाना, नक्शे, रेखांकन की व्याख्या आदि।

    22:48 (IST)04 Sep 2019
    उन्‍हीं सवालों के जवाब दें जिनके जवाब अच्‍छी तरह आते हों

    परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू रहेगी। हर सवाल एक नंबर का होगा तथा प्रत्‍येक गलत उत्‍तर देने पर उम्‍मीदवारों के 1/3 अंक काट लिए जाएंगे। उम्‍मीदवारों को सलाह है कि केवल उन्‍हीं सवालों के जवाब दें जिनके जवाब अच्‍छी तरह आते हों।

    22:02 (IST)04 Sep 2019
    गलत जवाब दिया तो कट जाएंगे नंबर

    उम्‍मीदवारों को यह याद रखना चाहिए कि कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा के दोनो चरणों में नेगेटिव मार्किंग लागू रहेगी। प्रत्‍येक सवाल 1 अंक का होगा तथा गलत उत्‍तर देने पर 1/3 अंक काट लिया जाएगा।

    21:35 (IST)04 Sep 2019
    मॉक टेस्‍ट से करें अभ्‍यास

    जिन उम्‍मीदवारों ने इससे पहले ऑनलाइन परीक्षा नहीं दी है, उन्‍हें सुझाव है कि वे परीक्षा के पैटर्न को ठीक तरह से समझने के लिए मॉक टेस्‍ट की मदद से प्रैक्टिस करें। मॉक टेस्‍ट की प्रैक्टिस से उम्‍मीदवार टाइम मैनेजमेंट बेहतर तरीके से सीख सकेंगे।

    21:17 (IST)04 Sep 2019
    चेक करते रहें अपनी ईमेल आईडी

    NTPC CBT 1 के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी‍ किए जाते ही इसकी सूचना उम्‍मीदवारों को उनके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी पर मिल जाएगी। वे सभी छात्र जिन्‍होनें इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, वे अपने मोबाइल नंबर और ईमेल को समय समय पर चेक करते रहें।

    20:30 (IST)04 Sep 2019
    जानें किसे देना होगा स्किल टेस्‍ट

    जिन उम्‍मीदवारों ने स्‍टेशन मास्‍टर तथा ट्रैफिक असिस्‍टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किया है, केवल उन्हें कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा के दोनो चरणों के बाद स्किल टेस्‍ट से गुजरना होगा। अन्‍य सभी पदों पर भर्ती के लिए टाइप टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा। स्किल टेस्‍ट पास करने के बाद ही उम्‍मीदवार दस्‍तावेज सत्‍यापन के लिए उपस्थित हो सकेंगे।

    20:04 (IST)04 Sep 2019
    एग्जाम का कैसा होगा पैटर्न? जानिए यहां

    आरआरबी एनटीपीसी पहली स्टेज की CBT एग्जाम में मैथ्स, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग और जनरल अवेयरनेस सब्‍जेक्‍ट्स के कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। इनमें गणित के 30 नंबर के 30 सवाल, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग के 30 नंबर के 30 सवाल और जनरल अवेयरनेस के 40 नंबर के 40 सवाल होंगे।

    19:35 (IST)04 Sep 2019
    एडमिट कार्ड के साथ मिलेगा रेलवे का फ्री ट्रैवल पास

    एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले जारी किए जाएंगे तथा एडमिट कार्ड पर ही उम्‍मीदवारों को एग्‍जाम सिटी और सेंटर की जानकारी मिलेगी। ऐसे में शहर से बाहर एग्‍जाम सेंटर पड़ने पर छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बता दें कि एडमिट कार्ड के साथ ही आरक्षित वर्ग के उम्‍मीदवारों के लिए रेलवे का फ्री ट्रैवल पास भी जारी किया जाएगा जिसकी मदद से उम्‍मीदवार आसानी से परीक्षा देने के लिए उपस्थित हो सकते हैं।

    19:03 (IST)04 Sep 2019
    मोबाइल नंबर पर चेक करते रहें SMS इनबॉक्‍स

    NTPC CBT 1 के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी‍ किए जाते ही इसकी सूचना उम्‍मीदवारों को उनके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी पर मिल जाएगी। वे सभी छात्र जिन्‍होनें इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, वे अपने मोबाइल नंबर और ईमेल को समय समय पर चेक करते रहें।

    18:34 (IST)04 Sep 2019
    निगेटिव मार्किंग से हो सकती है परेशानी

    परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू रहेगी। हर सवाल एक नंबर का होगा तथा प्रत्‍येक गलत उत्‍तर देने पर उम्‍मीदवारों के 1/3 अंक काट लिए जाएंगे। उम्‍मीदवारों को सलाह है कि केवल उन्‍हीं सवालों के जवाब दें जिनके जवाब अच्‍छी तरह आते हों।

    18:15 (IST)04 Sep 2019
    जानिए, कैसा होगा एग्जाम का पैटर्न

    आरआरबी एनटीपीसी पहली स्टेज की CBT एग्जाम में मैथ्स, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग और जनरल अवेयरनेस सब्‍जेक्‍ट्स के कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। इनमें गणित के 30 नंबर के 30 सवाल, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग के 30 नंबर के 30 सवाल और जनरल अवेयरनेस के 40 नंबर के 40 सवाल होंगे।

    17:54 (IST)04 Sep 2019
    टाइम मैनेजमेंट बेहतर करने का अच्छा विकल्प है मॉक टेस्‍ट प्रैक्टिस

    जिन उम्‍मीदवारों ने इससे पहले ऑनलाइन परीक्षा नहीं दी है, उन्‍हें सुझाव है कि वे परीक्षा के पैटर्न को ठीक तरह से समझने के लिए मॉक टेस्‍ट की मदद से प्रैक्टिस करें। मॉक टेस्‍ट की प्रैक्टिस से उम्‍मीदवार टाइम मैनेजमेंट बेहतर तरीके से सीख सकेंगे।

    17:22 (IST)04 Sep 2019
    कम्‍प्‍यूटर आधारि‍त परीक्षा के बाद ये होगा चयन प्रक्रिया का अगला स्टेप

    लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को संबंधित बोर्ड द्वारा स्थापित संकाय सदस्यों के मेडिकल बोर्ड के सामने फिटनेस टेस्‍ट भी से गुज़रना होगा। मेडिकल फिटनेस टेस्‍ट में पास होने के बाद ही उम्‍मीदवार आगे की चयन प्रक्रिया का हिस्‍सा बन सकते हैं।

    16:53 (IST)04 Sep 2019
    चेक करते रहें अपनी ईमेल आईडी

    NTPC CBT 1 के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी‍ किए जाते ही इसकी सूचना उम्‍मीदवारों को उनके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी पर मिल जाएगी। वे सभी छात्र जिन्‍होनें इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, वे अपने मोबाइल नंबर और ईमेल को समय समय पर चेक करते रहें।

    16:32 (IST)04 Sep 2019
    इन टॉपिक्‍स से होंगे रीजनिंग के सवाल

    सादृश्यता, संख्या और वर्णानुक्रम श्रृंखला की पूर्णता, कोडिंग और डिकोडिंग, गणितीय संचालन, समानताएं और अंतर, संबंध, विश्लेषणात्मक तर्क, Syllogism, जुंबलिंग, वेन आरेख, पहेली, डेटा आत्मनिर्भरता, वक्तव्य- निष्कर्ष, वक्तव्य- कार्रवाई के पाठ्यक्रम, निर्णय बनाना, नक्शे, रेखांकन की व्याख्या आदि।

    15:49 (IST)04 Sep 2019
    नेगेटिव मार्किंग से हो सकती है परेशानी

    परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू रहेगी। हर सवाल एक नंबर का होगा तथा प्रत्‍येक गलत उत्‍तर देने पर उम्‍मीदवारों के 1/3 अंक काट लिए जाएंगे। उम्‍मीदवारों को सलाह है कि केवल उन्‍हीं सवालों के जवाब दें जिनके जवाब अच्‍छी तरह आते हों।

    15:19 (IST)04 Sep 2019
    फिजिकल एग्‍जाम के लिए जारी होगा अलग एडमिट कार्ड

    चयन प्रक्रिया के हर चरण में, परीक्षा के लिए अलग एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। CBT के लिए जारी किए गए एडमिट कार्ड की मदद से उम्‍मीदवार फिजिकल टेस्‍ट या डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए उपस्थित नहीं हो सकेंगे।

    14:36 (IST)04 Sep 2019
    बोर्ड ले सकता है परीक्षा की तिथि सितंबर से आगे बढ़ाने का फैसला

    ऐसा संभव है कि बोर्ड परीक्षा की तिथि को सितंबर से आगे बढ़ा दे। हालांकि, आधिकारिक विज्ञप्ति में यह स्‍पष्‍ट कर दिया गया था कि पहले चरण की परीक्षा जून से सितंबर माह में आयोजित की जाएगी। किसी भी स्थिति में बोर्ड के पास परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाने का अधिकार मौजूद है जिसका अर्थ है कि परीक्षा की तैयारी पूरी न हो पाने की स्थिति में बोर्ड परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ा सकता है। उम्‍मीदवार किसी भी जरूरी सूचना के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें।

    13:57 (IST)04 Sep 2019
    एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के तुरंत बाद क्‍या

    उम्‍मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद एक A4 आकार की शीट पर उसका प्रिंट आउट निकालें तथा उसपर अपनी पासपोर्ट आकार की फोटो चिपकाकर रख लें। बगैर वैध एडमिट कार्ड के किसी भी उम्‍मीदवार को परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी।

    13:20 (IST)04 Sep 2019
    ये पद हैं भर्ती अभियान में शामिल

    RRB ने हाल ही में कुल 13,487 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसके तहत जूनियर इंजीनियर (जेई) के 12,844 पद, जूनियर इंजीनियर (आईटी) के 29 पद, डिपोट मैटेरियल सुपरिन्डेंडेंट पद के लिए 227 सहित कैमिकल और मेटालर्जिकल सहायक (अस्सिटेंट) 387 पदों की वैकेंसी शामिल हैं।

    12:48 (IST)04 Sep 2019
    सभी परीक्षाओं के बाद जारी होगी फाइनल मेरिट लिस्‍ट

    उम्‍मीदवारों को नौकरी फाइनल मेरिट लिस्‍ट के आधार पर मिलेगी। फाइनल मेरिट लिस्‍ट डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद तैयार की जाएगी। कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षाओं में उम्‍मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर मेरिट में उन्‍हें वरीयता दी जाएगी ज‍बकि, स्किल टेस्‍ट/ टाइप टेस्‍ट के अंक फाइनल रिजल्‍ट में नहीं जोड़े जाएंगे।

    12:13 (IST)04 Sep 2019
    देखिए निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यता और आयुसीमा की जानकारी

    आरआरबी एनटीपीसी 2019 के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 वर्ष से 30 वर्ष तक होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। आरआरबी एनटीपीसी नॉनटेक्निकल पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

    11:46 (IST)04 Sep 2019
    ये पद हैं भर्ती अभियान में शामिल

    NTPC के तहत जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड्स समेत विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती अभियान द्वारा कुल 35,277 रिक्‍त पदों पर भर्ती की जाएगी।

    11:21 (IST)04 Sep 2019
    कैसे समय पर पहुंचें एग्‍जाम सेंटर

    उम्‍मीदवार एग्‍जाम सेंटर पर परीक्षा से एक दिन पहले विजिट कर लें जिससे कि परीक्षा के दिन एग्‍जाम सेंटर तक पहुंचने में देरी न हो। एग्‍जाम सेंटर पर तय समय से देर से पहुंचने पर उम्‍मीदवारों को परीक्षा हाल में एंट्री नहीं दी जाएगी। एग्‍जाम सेंटर उम्‍मीदवार के एग्‍जाम सिटी से अलग पड़ सकता है।

    10:58 (IST)04 Sep 2019
    कब जारी हो सकते हैं एडमिट कार्ड

    रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) NTPC भर्ती CBT 1 परीक्षा के एडमिट कार्ड इसी माह आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करने वाला है। उम्‍मीदवारों का एप्लिकेशन स्‍टेटस चेक करने का लिंक पिछले माह आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव हो चुका है। अब बोर्ड परीक्षा की तिथि की घोषणा जल्‍द करने वाला है जिसके साथ ही परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। उम्‍मीद है कि अगले सप्‍ताह तक एडमिट कार्ड जारी किए जा सकते हैं।

    10:11 (IST)04 Sep 2019
    देखें चयन प्रक्रिया में हैं कितने स्‍टेप्‍स

    उम्मीदवारों को कंप्यूटर-आधारित परीक्षा के दो चरणों में शामिल होना होगा जिसके बाद स्किल टेस्‍ट/टाइप टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा। सफल हुए उम्मीदवारों को फिर एक मेडिकल टेस्ट और डाक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। सभी परीक्षाओं के बाद, अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा और सफल हुए उम्‍मीदवारों को नौकरी दी जाएगी।

    09:45 (IST)04 Sep 2019
    उम्‍मीदवारों के लिए ये है जरूरी सुझाव

    आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक RRB NTPC CBT 1 परीक्षा का आयोजन जून-सितंबर के बीच किया जाना है और एडमिट कार्ड परीक्षा शुरू होने से दस दिन पहले जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड जारी होने की जानकारी आवेदकों को ईमेल और रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के जरिए दे दी जाएगी।

    08:49 (IST)04 Sep 2019
    क्‍या बोर्ड ले सकता है और समय?

    ऐसा संभव है। हालांकि, आधिकारिक विज्ञप्ति में यह स्‍पष्‍ट कर दिया गया था कि पहले चरण की परीक्षा जून से सितंबर माह में आयोजित की जाएगी। किसी भी स्थिति में बोर्ड के पास परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाने का अधिकार मौजूद है जिसका अर्थ है कि परीक्षा की तैयारी पूरी न हो पाने की स्थिति में बोर्ड परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ा सकता है। उम्‍मीदवार किसी भी जरूरी सूचना के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें।

    08:10 (IST)04 Sep 2019
    4 लाख उम्‍मीदवारों को मिल सकती है राहत

    परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले लगभग 4 लाख ऐसे उम्‍मीदवार जिनके आवेदन किसी कारणवश रद्द कर दिए गए थे। बोर्ड उनपर पुर्नविचार कर रही है और ऐसा माना जा रहा है कि मामूली गल्तियों के चलते जिन उम्‍मीदवारों के आवेदन रद्द हो गए थे, उन्‍हें बोर्ड स्‍वीकार कर लेगा। आवेदनों पर विचार करने के बाद परीक्षा की तिथि की घोषणा जल्‍द की जाएगी।

    07:29 (IST)04 Sep 2019
    जानें क्‍या है देरी की वजह

    NTPC भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्‍मीदवार लंबे समय से परीक्षा की तिथि और एडमिट कार्ड के संबंध में सूचना जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। बोर्ड परीक्षा की तिथि जारी करने में अभी समय ले रहा है। इसपर बोर्ड का कहना है अधिकारी फिलहाल रेलवे में चल रही दूसरी भर्तियों के लिए परीक्षा आयोजित कराने में व्‍यस्‍त हैं जिसके चलते एनटीपीसी परीक्षा की तिथि अभी निर्धारित नहीं की गई है। बोर्ड जल्‍द आधिकारिक वेबसाइट पर कोई घोषणा कर सकता है।

    23:41 (IST)03 Sep 2019
    आरआरबी एनटीपीसी में 12वीं पास के लिए नौकरी पाने का मौका

    आरआरबी एनटीपीसी में 12वीं पास और ग्रेजुएट के लिए नौकरी पाने का अच्छा मौका है। 12वीं पास के लिए कुल सीटों की बात करें तो यहां इनके लिए 10628 पद हैं। इनमें जूनियन कलर्क कम टाइपिस्ट के 4319, अकाउंट्स कलर्क कम टाइपिस्ट 760, जूनियर टाइम कीपर 17, ट्रेन कलर्क 592 और कॉमिर्शियल कम टिकट कलर्क के 4940 पद शामिल हैं।

    21:51 (IST)03 Sep 2019
    बोर्ड के पास सुरक्षित है अंतिम फैसला लेने का अधिकार

    RRB NTPC चयन प्रक्रिया के दौरान यदि कोई विसंगति होती है, किसी उम्‍मीदवार की उम्‍मीदवारी रद्द होती है, किसी उम्‍मीदवार को चयन प्रक्रिया से कोई शिकायत हो या और कोई भी समस्‍या होती है, तो ऐसी स्थिति में अंतिम निर्णय लेने का अधिकार रेलवे बोर्ड के पास सुरक्षित है।

    21:14 (IST)03 Sep 2019
    जानें कब जारी हो सकते हैं परीक्षा के एडमिट कार्ड

    रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) NTPC भर्ती CBT 1 परीक्षा के एडमिट कार्ड इसी माह आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करने वाला है। उम्‍मीदवारों का एप्लिकेशन स्‍टेटस चेक करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव हो चुका है। अब बोर्ड परीक्षा की तिथि की घोषणा जल्‍द करने वाला है जिसके साथ ही परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। उम्‍मीद है कि अगले सप्‍ताह तक एडमिट कार्ड जारी किए जा सकते हैं।

    20:31 (IST)03 Sep 2019
    कौन होगा नौकरी पाने का पात्र

    उम्मीदवारों को कंप्यूटर-आधारित परीक्षा के दो चरणों में शामिल होना होगा जिसके बाद स्किल टेस्‍ट/टाइप टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा। सफल हुए उम्मीदवारों को फिर एक मेडिकल टेस्ट और डाक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। सभी परीक्षाओं के बाद, अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा और सफल हुए उम्‍मीदवारों को नौकरी दी जाएगी।