रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड NTPC के तहत भर्ती कर रहा है। इसके तहत निकली गईं नौकरियों के लिए जिन लोगों ने आवेदन किया था वह अपने एडमिट कार्ड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। RRB NTPC के एडमिट कार्ड 2 जगह जारी किए जाएंगे। एक तो आरआरबी की वेबसाइट https://rrbcdg.gov.in पर और दूसरी जगह है क्षेत्रीय आरआरबी की वेबसाइट्स। अगर आपने भी इसके लिए अप्लाई किया था तो आप भी अपना एडमिट कार्ड जारी होने के बाद इन्हीं जगहों से डाउनलोड कर पाएंगे। एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे।

RRB NTPC CBT 1, JE CBT 2 Exam date, Admit Card 2019: Check Update here

कॉल लैटर जारी होने की जानकारी आवेदकों को ईमेल और एसएमएस के जरिए दी जाएगी। ध्यान रहे कि कॉल लैटर ईमेल या डाक से नहीं भेजे जाएंगे और आवेदकों को इन्हे अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड के जरिए अपनी संबंधित आरआरबी की ऑफिशल वेबसाइट से कॉल लैटर डाउनलोड करना होगा। आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-1 एग्जाम में पास होने के लिए विद्यार्थियों को 42 मार्क्स ले आना जरूरी होगा। किसी भी वर्ग के विध्यार्थियों को मार्क्स में कोई छूट नहीं दी जाएगी।

Sarkari Naukri-Result 2019 Live Updates: Check Here

Live Blog

13:59 (IST)10 Sep 2019
RRB NTPC Exam Admit Card 2019 LIVE Updates: ऐसा होगा ऑनलाइन टेस्ट

ऑनलाइन परीक्षा में उम्‍मीदवारों को स्‍क्रीन पर एक बार में एक ही सवाल दिखाई देगा। उम्‍मीदवार सवाल का जवाब दे सकते हैं या सवाल स्किप कर सकते हैं। इसके बाद ही स्‍क्रीन पर अगला सवाल दिखाई देगा।

13:38 (IST)10 Sep 2019
RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: क्‍या बोर्ड ले सकता है और समय?

ऐसा संभव है। हालांकि, आधिकारिक विज्ञप्ति में यह स्‍पष्‍ट कर दिया गया था कि पहले चरण की परीक्षा जून से सितंबर माह में आयोजित की जाएगी। किसी भी स्थिति में बोर्ड के पास परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाने का अधिकार मौजूद है जिसका अर्थ है कि परीक्षा की तैयारी पूरी न हो पाने की स्थिति में बोर्ड परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ा सकता है। उम्‍मीदवार किसी भी जरूरी सूचना के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें।

13:13 (IST)10 Sep 2019
RRB NTPC Exam Admit Card 2019 LIVE Updates: ऐसा होगा ऑनलाइन टेस्ट

ऑनलाइन परीक्षा में उम्‍मीदवारों को स्‍क्रीन पर एक बार में एक ही सवाल दिखाई देगा। उम्‍मीदवार सवाल का जवाब दे सकते हैं या सवाल स्किप कर सकते हैं। इसके बाद ही स्‍क्रीन पर अगला सवाल दिखाई देगा।

12:48 (IST)10 Sep 2019
RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: एक बार में दिखेगा एक ही सवाल

ऑनलाइन माध्‍यम से परीक्षा देते समय उम्‍मीदवारों को स्‍क्रीन पर एक बार में एक ही सवाल दिखाई देगा जिसे उम्‍मीदवार हिंदी तथा अंग्रेजी जिसमें चाहे देख सकेंगे। उम्‍मीदवार चाहे तो सवाल का जवाब दे सकते हैं, अथवा सवाल स्किप करके आगे भी बढ़ सकते हैं।

12:29 (IST)10 Sep 2019
RRB NTPC Exam Admit Card 2019 LIVE Updates: रेलवे में नौकरी के लिए पार करने होंगे इतने इम्तिहान

आरआरबी में इच्छुक उम्मीदवारों की परीक्षा चरणों में होगी। पहले चरण में कंप्यूटर-आधारित परीक्षण (सीबीटी), इसके बाद कौशल परीक्षा या स्किल टेस्‍ट होगा होगा। इसके बाद चयनित उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट होगा और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए भी बुलाया जाएगा।

12:09 (IST)10 Sep 2019
RRB NTPC Exam Admit Card 2019 LIVE Updates: रेलवे में कुल इतने पदों पर नौकरी

भारतीय रेलवे के विभिन्न जोनल रेलवे और उत्पादन इकाइयों में स्नातक और गैर-स्नातक दोनों के लिए गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों (NTPC) के तहत 35,000 से अधिक रिक्तियां हैं।

11:50 (IST)10 Sep 2019
RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: CBT में प्राप्‍त नंबरों के आधार पर बनेगी मेरिट

बता दें कि कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा के नंबरों के आधार पर मेरिट बनाई जाएगी जिससे चयन प्रक्रिया के अंत में उम्‍मीदवारों को नौकरी पर रखा जाएगा। स्किल टेस्‍ट के नंबरों को मेरिट बनाने में इस्‍तेमाल नहीं किया जाएगा।

11:27 (IST)10 Sep 2019
RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: फाइनल मेरिट के आधार पर मिलेगी रेलवे में नौकरी

उम्‍मीदवारों को नौकरी फाइनल मेरिट लिस्‍ट के आधार पर मिलेगी। फाइनल मेरिट लिस्‍ट डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद तैयार की जाएगी। कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षाओं में उम्‍मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर मेरिट में उन्‍हें वरीयता दी जाएगी ज‍बकि, स्किल टेस्‍ट/ टाइप टेस्‍ट के अंक फाइनल रिजल्‍ट में नहीं जोड़े जाएंगे।

11:06 (IST)10 Sep 2019
RRB NTPC Exam Admit Card 2019 LIVE Updates: स्किल टेस्‍ट/ टाइप टेस्‍ट के नंबरों का नहीं होगा असर

कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा के दो चरणों के बाद स्किल टेस्‍ट/ टाइप टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा। बता दें कि यह केवल क्‍वालिफाइंग नेचर का होगा तथा इसमें प्राप्‍त अंकों को फाइनल रिजल्‍ट के लिए कंसीडर नहीं किया जाए

10:44 (IST)10 Sep 2019
RRB NTPC Exam Admit Card 2019 LIVE Updates: बोर्ड का फैसला होगा अंतिम

किसी भी विसंगति की स्थिति में, या किसी उम्‍मीदवार द्वारा शिकायत दर्ज करने की स्थिति में, रेलवे भर्ती बोर्ड के पास ही आखिरी फैसला लेने का अधिकार होगा।

10:20 (IST)10 Sep 2019
RRB NTPC Exam Admit Card 2019 LIVE Updates: किस पद पर मिलेगी कितनी सैलरी, जानें

जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19900/-अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19900/- जूनियर टाइम कीपर- 19900/- ट्रैन्स क्लर्क- 19900/- कॉमरशियल कम टिकट क्लर्क- 21700/- ट्रैफिक असिस्टेंट- 25500/- सीनियर टाइम कीपर- 29200/- सीनियर कॉमरशियल कम टिकट क्लर्क- 29200/- सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 29200/- जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट- 29200/- गुड्स गार्ड- 29200/- स्टेशन मास्टर -35400/- कॉमरशियल अप्रेंटिस -35400/-

10:01 (IST)10 Sep 2019
RRB NTPC Exam Admit Card 2019 LIVE Updates: इतने पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जा रही है परीक्षा

RRB ने हाल ही में कुल 13,487 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसके तहत जूनियर इंजीनियर (जेई) के 12,844 पद, जूनियर इंजीनियर (आईटी) के 29 पद, डिपोट मैटेरियल सुपरिन्डेंडेंट पद के लिए 227 सहित कैमिकल और मेटालर्जिकल सहायक (अस्सिटेंट) 387 पदों की वैकेंसी शामिल हैं।

09:41 (IST)10 Sep 2019
RRB NTPC Exam Admit Card 2019 LIVE Updates: मेडिकल फिटनेस टेस्‍ट भी है चयन प्रक्रिया में शामिल

कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा में पास होने वाले उम्‍मीदवारों को इसके बाद मेडिकल फिटनेस टेस्‍ट के लिए उपस्थित होना होगा। उम्‍मीदवारों को स्किल टेस्‍ट/ टाइप टेस्‍ट से भी गुजरना होगा जिसके बाद डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन का राउंड होगा और फिर मेरिट के आधार पर नौकरी दी जाएगी।

09:17 (IST)10 Sep 2019
RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: अगले सप्‍ताह जारी होंगे CBT 1 के एडमिट कार्ड

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) NTPC भर्ती CBT 1 परीक्षा के एडमिट कार्ड इसी माह आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करने वाला है। उम्‍मीदवारों का एप्लिकेशन स्‍टेटस चेक करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव हो चुका है। अब बोर्ड परीक्षा की तारीख की घोषणा जल्‍द करने वाला है जिसके साथ ही परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। उम्‍मीद है कि अगले सप्‍ताह तक एडमिट कार्ड जारी किए जा सकते हैं।

09:00 (IST)10 Sep 2019
RRB NTPC Exam Admit Card 2019 LIVE Updates: आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता के बारे में जानें

आरआरबी एनटीपीसी 2019 के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 वर्ष से 30 वर्ष तक होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। आरआरबी एनटीपीसी नॉनटेक्निकल पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

08:40 (IST)10 Sep 2019
RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: ये चीजें लेकर भूलकर भी न ले जाएं एग्‍जाम सेंटर

उम्‍मीदवार परीक्षा के लिए जाने से पहले एक बार अच्‍छे से चेक कर लें कि आपके पास ऐसी कोई भी वस्‍तु न हो जो परीक्षा हॉल में ले जाने पर प्रतिबंध हो। अपना मोबाइल, इलेक्‍ट्रानिक घड़ी तथा दूसरी इलेक्‍ट्रानिक चीज़ें पहले से ही अलग रख दें।

08:16 (IST)10 Sep 2019
RRB NTPC Exam Admit Card 2019 LIVE Updates: PDF फॉरमेट में जारी की जाएगी क्‍वालिफाइड कैंडिडेट्स की लिस्ट

रिजल्‍ट pdf फॅार्मेट में जारी किया जाएगा जिसमें परीक्षा में क्‍वालिफाई हुए उम्‍मीदवारों की लिस्‍ट जारी की जाएगी। इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट ले लें।

08:01 (IST)10 Sep 2019
RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: एक दिन पहले कर लें एग्‍जाम सेंटर पर विजिट

उम्‍मीदवार एग्‍जाम सेंटर पर परीक्षा से एक दिन पहले विजिट कर लें जिससे कि परीक्षा के दिन एग्‍जाम सेंटर तक पहुंचने में देरी न हो। एग्‍जाम सेंटर पर तय समय से देर से पहुंचने पर उम्‍मीदवारों को परीक्षा हाल में एंट्री नहीं दी जाएगी।

07:43 (IST)10 Sep 2019
RRB NTPC Exam Admit Card 2019 LIVE Updates: चेक कर लें अपना एप्लिकेशन स्‍टेटस

बोर्ड ने उम्‍मीदवारों को अपना एप्लिकेशन स्‍टेटस चेक करने का मौका दिया है। एप्लिकेशन स्टेटस चेक करने का लिंक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव है। अपना स्‍टेटस अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें। https://rrbonlinereg.co.in/print.html

07:25 (IST)10 Sep 2019
RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: फाइनल मेरिट के आधार पर मिलेगी नौकरी

उम्‍मीदवारों को नौकरी फाइनल मेरिट लिस्‍ट के आधार पर मिलेगी। फाइनल मेरिट लिस्‍ट डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद तैयार की जाएगी। कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षाओं में उम्‍मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर मेरिट में उन्‍हें वरीयता दी जाएगी ज‍बकि, स्किल टेस्‍ट/ टाइप टेस्‍ट के अंक फाइनल रिजल्‍ट में नहीं जोड़े जाएंगे।

07:07 (IST)10 Sep 2019
RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: अगले सप्‍ताह जारी हो सकते हैं CBT 1 के एडमिट कार्ड

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) NTPC भर्ती CBT 1 परीक्षा के एडमिट कार्ड इसी माह आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर सकता है। उम्‍मीदवारों का एप्लिकेशन स्‍टेटस चेक करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव हो चुका है। अब बोर्ड परीक्षा की तारीख की घोषणा जल्‍द करने वाला है जिसके साथ ही परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। उम्‍मीद है कि अगले सप्‍ताह तक एडमिट कार्ड जारी किए जा सकते हैं।

06:54 (IST)10 Sep 2019
RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: इतने पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जा रही है परीक्षा

RRB ने हाल ही में कुल 13,487 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसके तहत जूनियर इंजीनियर (जेई) के 12,844 पद, जूनियर इंजीनियर (आईटी) के 29 पद, डिपोट मैटेरियल सुपरिन्डेंडेंट पद के लिए 227 सहित कैमिकल और मेटालर्जिकल सहायक (अस्सिटेंट) 387 पदों की वैकेंसी शामिल हैं।

06:39 (IST)10 Sep 2019
RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: अलग अलग पदों पर अलग अलग मिलेगी सैलरी

जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19900/-अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19900/- जूनियर टाइम कीपर- 19900/- ट्रैन्स क्लर्क- 19900/- कॉमरशियल कम टिकट क्लर्क- 21700/- ट्रैफिक असिस्टेंट- 25500/- सीनियर टाइम कीपर- 29200/- सीनियर कॉमरशियल कम टिकट क्लर्क- 29200/- सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 29200/- जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट- 29200/- गुड्स गार्ड- 29200/- स्टेशन मास्टर -35400/- कॉमरशियल अप्रेंटिस -35400/-

06:25 (IST)10 Sep 2019
RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: CBT 2 के लिए तैयार रहें कैंडिडेट्स

फेज 1 की परीक्षा में सफल होने उम्मीदवारों को सीबीटी फेज 2 की परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। उम्मीदवारों को indianrailways.gov.in पर आवेदन के लिए 1 महीने का समय दिया गया था।

06:12 (IST)10 Sep 2019
RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: इन पदों पर की जाएगी भर्ती

RRB NTPC में जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेन क्लर्क, कमिर्शियल कम टिकट क्लर्क, ट्रेफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, सीनियर कमिर्शियल कम टिकट क्लर्क, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर और विभिन्न जोन के स्टेशन मास्टर्स के पदों पर भर्ती की जाएगी।

23:59 (IST)09 Sep 2019
RRB NTPC CBT 1, JE CBT 2 Exam date, Admit Card 2019: अलग अलग पदों के लिए अलग अगल है सैलरी

जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19900/-अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19900/- जूनियर टाइम कीपर- 19900/- ट्रेन क्लर्क- 19900/- कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क- 21700/- ट्रैफिक असिस्टेंट- 25500/- सीनियर टाइम कीपर- 29200/- सीनियर कॉमरशियल कम टिकट क्लर्क- 29200/- सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 29200/- जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट- 29200/- गुड्स गार्ड- 29200/- स्टेशन मास्टर -35400/- कॉमर्शियल अप्रेंटिस -35400/-

22:27 (IST)09 Sep 2019
मोबाइल पर मिल जाएगी एडमिट कार्ड जारी होने की सूचना

परीक्षा की तिथि तथा एडमिट कार्ड जारी होने की घोषणा बोर्ड जल्‍द करने वाला है। बता दें कि एडमिट कार्ड जारी किए जाते ही इसकी सूचना उम्‍मीदवारों को उनके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी पर भेज दी जाएगी। उम्‍मीदवारों को सुझाव है कि वे अपनी ईमेल आईडी समय समय पर चेक करते रहें।

22:03 (IST)09 Sep 2019
रीज़निंग के इन टॉपिक्‍स से पूछे जाएंगे सवाल

तार्किकशक्ति (जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग) अनोलॉजी, वर्णमाला और संख्या श्रृंखला, कोडन एंड डिकोडिंग, गणितीय परिचालन, रिलेशनशिप, सिल्लोजिसम, जम्ब्लिंग, वेन आरेख, डेटा व्याख्या और दक्षता, निष्कर्ष और निर्णय लेना ,समानताएं और भेद, विश्लेषणात्मक तर्क, वर्गीकरण, दिशा- निर्देश, वक्तव्य- तर्क और धारणा आदि।

20:57 (IST)09 Sep 2019
टॉल-फ्री नंबर से ले सकते हैं मदद

RRB ने भर्ती से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या आने पर उससे निजात पाने के लिए हेल्‍पलाइन नंबर जारी किए हैं, जहां कॉल करके मदद ले सकते हैं।
RRB ईस्‍ट सेंट्रल रीजन 0612-2560029 तथा 0612-2560035 पर उम्‍मीदवार कॉल कर सकते हैं।

20:30 (IST)09 Sep 2019
एडमिट कार्ड पर चेक कर लें अपना रिपोर्टिंग टाइम

उम्‍मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड पर एग्‍जाम की डेट, एग्‍जाम सेंटर, शिफ्ट तथा टाइमिंग आदि की जानकारी मिल जाएगी। ध्‍यान रहे कि एग्‍जाम सेंटर पर रिपोर्टिंग टाइम या गेट क्‍लोजिंग टाइम एग्‍जाम टाइम से 1 घण्‍टा पहले होगा। ऐसे में उम्‍मीदवार रिपोर्टिंग टाइम से पहले एग्‍जाम सेंटर पर पहुचें अथवा उन्‍हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी।

20:02 (IST)09 Sep 2019
जारी है पैरामेडिकल पदों पर भर्ती की प्रक्रिया

रेलवे पैरामेडिकल पदों पर भर्ती की प्रक्रिया भी फिलहाल जारी है। पैरामेडिकल CBT 1 परीक्षा 19 जुलाई से 21 जुलाई तक आयोजित की गई है। बोर्ड NTPC भर्ती के एडमिट कार्ड भी जल्‍द जारी करने वाला है।

19:37 (IST)09 Sep 2019
चाहिए होगी इतनी टाइपिंग स्‍पीड

RRB NTPC की भर्तियों में एप्लाई कर रहे उम्मीदवारों को अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग की स्पीड होनी चाहिए। इससे कम स्पीड में आपका RRB NTPC में चयन होना मुश्किल होगा।

19:16 (IST)09 Sep 2019
35 हजार से ज्‍यादा पदों पर की जानी है भर्ती

रेलवे भर्ती बोर्ड कुल 35,277 रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन कर रहा है। परीक्षा के एडमिट कार्ड आज आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। जिन छात्रों ने इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर विजिट कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

18:40 (IST)09 Sep 2019
कितने नंबर लाने पर माने जाएंगे पास

RRB NTPC CBT-1 एग्जाम में पास होने के लिए अभ्यर्थियों को 42 मार्क्स लाना जरूरी होगा। किसी भी वर्ग के अभ्यर्थियों को मार्क्स में कोई छूट नहीं दी जाएगी। इसके अलावा सिनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर एकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सिनियर टाइम कीपर सहित पदों पर आवेदन हैं उनकी टाइपिंग टेस्ट की मार्किंग भी मेरिट लिस्ट में जोड़ा जाएगा।

18:06 (IST)09 Sep 2019
जल्‍द की जाएगी परीक्षा की तिथि की घोषणा

रेलवे भर्ती बोर्ड ने अभी तक परीक्षा की तिथि के संबंध में कोई सूचना जारी नहीं की है मगर उम्‍मीद है कि प‍रीक्षा सितंबर माह के अंत में आयोजित की जाएगी। बोर्ड ने एप्लिकेशन स्‍टेटस चेक करने का लिंक जारी कर दिया है और अब सभी आवेदनों पर पुर्नविचार भी कर लिया गया है। चयन प्रक्रिया का अगला स्‍टेप परीक्षा की तारीख की घोषणा करना ही है।

17:37 (IST)09 Sep 2019
चेक कर लें CBT 2 का भी परीक्षा पैटर्न

आरआरबी एनटीपीसी 2019 सीबीटी 2 के एग्जाम में जनरल अवेयरनेस के 50 नंबर के 50 प्रश्न पूछे जाएंगे, मैथ्स 35 और जनरल इंटेलिजेन्स एंड रिजनिंग के 35 प्रश्न पूछे जाएंगे। एग्जाम के लिए कुल 90 मिनट का समय दिया जाएगा। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग CBT 1 की तरह ही लागू रहेगी।

16:56 (IST)09 Sep 2019
केवल क्‍वालिफाइंग नेचर का होगा स्क्लि टेस्‍ट/ टाइप टेस्‍ट

दो कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षाएं पास करने के बाद उम्‍मीदवार स्किल टेस्‍ट/ टाइप टेस्‍ट तक पहुंचेंगे। टाइप टेस्‍ट क्‍वालिफाइंग नेचर का होगा। इसका मतलब है कि टाइप टेस्‍ट के स्‍कोर फाइनल मेरिट लिस्‍ट में नहीं जोड़े जाएंगे।

16:15 (IST)09 Sep 2019
जानें क्‍या है स्किल टेस्‍ट

स्‍टेशन मास्‍टर तथा ट्रैफिक असिस्‍टेंट के पदों पर भर्ती के लिए उम्‍मीदवारों को कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा के दो चरणों के बाद स्किल टेस्‍ट से गुजरना होगा। अन्‍य पदों पर भर्ती के लिए उम्‍मीदवारों को टाइप टेस्‍ट देना होगा। स्किल टेस्‍ट में उम्‍मीदवारों को कम्‍प्‍यूटर स्क्ल्सि दिखाने होंगे।

15:41 (IST)09 Sep 2019
ऐसा होगा एग्‍जाम का पैटर्न

भर्ती के लिए लिखित परीक्षा ऑनलाइन माध्‍यम में आयोजित होगी। CBT का अर्थ है Computer Based Test और इसमें 100 अंकों की बहुविकल्‍पीय परीक्षा आयोजित की जाएगी। कुल 100 सवाल CBT 1 में पूछे जाएंगे जिन्‍हें हल करने के लिए उम्‍मीदवारों को 90 मिनट मिलेंगे।

15:06 (IST)09 Sep 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: ये है देरी की वजह

NTPC भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड का इंतजार उम्‍मीदवार लंबे समय से कर रहे हैं मगर एडमिट कार्ड जारी होने में फिलहाल बहुत देरी हो रही है। कारण ये है कि रेलवे पैरामेडिकल पदों पर भर्ती की प्रक्रिया भी फिलहाल जारी है। पैरामेडिकल CBT 1 परीक्षा 19 जुलाई से 21 जुलाई तक आयोजित की गई है। अन्‍य भर्तियों के चलते NTPC भर्ती प्रक्रिया की रफ्तार थोड़ी धीमा हो गई है।