रेलवे में सरकारी नौकरी की भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे। यह आवेदन देशभर में खाली अलग अलग पदों को भरने के लिए मांगे गए थे। आरआरबी एनटीपीसी के तहत खाली 35 हजार से ज्यादा पदों के लिए करीब 1.17 करोड़ कैंडिडेट्स ने आवेदन किया था। अब इन कैंडिडेट्स को अपने एडमिट कार्ड का इंतजार है। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद एग्जाम की तारीख भी साफ हो जाएगी। अलग अलग कैटेगरी के कैंडिडे्टस के लिए रेलवे पास भी जारी किए जाएंगे। इन पास से एग्जाम देने के लिए रेल में फ्री में यात्रा की जा सकेगी।

उम्मीदवारों को बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उम्मीदवार ध्यान दें कि एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र पर ले जाना अनिवार्य है। बगैर वैध एडमिट कार्ड के परीक्षा हॉल में उम्‍मीदवारों को एंट्री नहीं दी जाएगी। भर्ती परीक्षा की डेट अथवा एडमिट कार्ड के संबंध में किसी भी जानकारी के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जारी सूचना पर ही भरोसा करें। बोर्ड ने उम्‍मीदवारों को सलाह दी है के वे किसी भी अनाधिकृत स्रोत से प्राप्‍त जानकारी पर भरोसा न करें।

Live Blog

Highlights

    12:22 (IST)24 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: देर से आने पर नहीं मिलेगी एंट्री

    उम्‍मीदवार इस बात का ख्‍याल रखें कि परीक्षा के दिन सेंटर पर देरी से पहुंचने पर परीक्षा हॉल में एंट्री किसी भी कीमत पर नहीं दी जाएगी। बेहतर होगा कि उम्‍मीदवार एग्‍जाम सेंटर पर तय समय से 15 मिनट पहले पहुंच जाएं। रिपोर्टिंग टाइम एडमिट कार्ड पर लिखा रहेगा।

    12:00 (IST)24 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: एग्‍जाम सेंटर का कर लें ड्राई रन

    परीक्षा के दिन समय से सेंटर पर पहुंचने के लिए उम्‍मीदवार एक दिन पहले सेंटर तक जाकर देख लें। इससे परीक्षा के दिन समय से एग्‍जाम सेंटर तक पहुंचने में मदद मिलेगी। परीक्षा के दिन देरी से सेंटर पर पहुंचने पर उम्‍मीदवारों को अंदर नहीं जाने दिया जाएगा।

    11:27 (IST)24 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: पास न रखें कोई भी प्रतिबंधित चीज

    उम्‍मीदवार परीक्षा के लिए जाने से पहले एक बार अच्‍छे से चेक कर लें कि आपके पास ऐसी कोई भी वस्‍तु न हो जो परीक्षा हॉल में ले जाने पर प्रतिबंध हो। अपना मोबाइल, इलेक्‍ट्रानिक घड़ी तथा दूसरी इलेक्‍ट्रानिक चीज़ें पहले से ही अलग रख दें।

    11:05 (IST)24 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: A4 शीट पर निकालें एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट

    एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जल्‍द जारी किए जाने वाले हैं। उम्‍मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट A4 शीट पर निकाल लें। एडमिट कार्ड किसी को भी डाक से नहीं भेजा जाएगा तथा ऑनलाइन एडमिट कार्ड ही परीक्षा केन्‍द्र पर मान्‍य होगा। एडमिट कार्ड पर अपनी फोटो चिपकाना भी न भूलें।

    10:40 (IST)24 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: मुजफ्फरपुर रीजन के एडमिट कार्ड जल्द, यहां करें चेक

    रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा जल्द ही एनटीपीसी मुजफ्फरपुर रीजन के एडमिट कार्ड जारी करने वाला है। जिन आवेदकों ने आरआरबी एनटीपीसी के लिए आवेदन किया है, वे मुजफ्फरपुर रीजन की आधिकारिक वेबसाइट rrbmuzaffarpur.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।

    10:07 (IST)24 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: मेरिट में नहीं जुड़ेंगे टाइप टेस्‍ट के नंबर

    सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के पदों के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट (TST) क्वालिफाइंग नेचर का होता है। टाइपिंग स्किल टेस्ट में प्राप्त अंकों को मेरिट बनाने के लिए नहीं जोड़ा जाएगा।

    09:46 (IST)24 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: रेलवे में इन पदों पर की जाएगी नियुक्तियां

    बोर्ड एनटीपीसी (RRB NTPC) के तहत जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड्स समेत विभिन्न पदों पर भर्ती करेगा। इस भर्ती अभियान द्वारा कुल 35,277 रिक्‍त पदों पर भर्ती की जाएगी।

    09:19 (IST)24 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: ये हैं RRB के हेल्‍पलाइन नंबर

    किसी भी समस्‍या के आने पर उम्‍मीदवार आरआरबी की हेल्‍पलाइन नंबर पर कॉल करके मदद ले सकते हैं। टॉल फ्री नंबर की लिस्‍ट इस प्रकार है-91 - 98400 01274 सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक 91 - 98400 01275 सोमवार से शनिवार 91 - 98400 01276 अतिरिक्‍त हेल्‍पलाइन नंबर

    08:43 (IST)24 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: दो चरणों में होगी परीक्षा, जल्द घोषित होगी एग्जाम डेट

    रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने एनटीपीसी की परीक्षा की सूचना अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर डाल दी है। इस बार कुल 35,277 खाली पोस्ट के लिए ये परीक्षा हो रही है। एनटीपीसी, पैरा मेडिकल स्टाफ, मेटीरियल व आइसोलेटिड कैटेगरी और लेवल-1 की पोस्ट के लिए सिलेबस और परीक्षा के पैटर्न इस तरह होगा। रेलवे इस परीक्षा को 2 स्टेज में करवाता है- स्टेज 1 और स्टेज 2। इन दोनों स्टेज के स्लेबस एक ही हैं, बस इनके परीक्षा का पैटर्न अलग है। ये परीक्षा 3 सेक्शन में करवाई जाती है- मैथ, रीज़निंग व जनरल इंटेलीजेंस और जनरल अवेयरनेस।

    08:06 (IST)24 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: तीन महत्वपूर्ण विषयों पर आधारित होगी परीक्षा

    एनटीपीसी एग्जाम के लिए परीक्षार्थी आखिरी वक्त में सिलेबस जरूर देख लें। ताकि आपकी तैयारी में कोई कमी न रहे। इस परीक्षा में तीन विषय पूछे जाएंगे। जनरल अवेयरनेस, मैथ्स और रीजनिंग।

    07:51 (IST)24 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: एग्ज़ाम पैटर्न, गणित का पेपर

    सीबीटी-1 में मैथ्स से भी सवाल पूछे जाएंगे। इसमे कुल 30 प्रश्न होते हैं और कुल मार्क्स भी 30 होते हैं। इसे पूरा करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जाता है।

    07:38 (IST)24 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: इतने पासिंग मार्क्स की जरूरत

    प्रत्‍येक टेस्‍ट बैटरी में छात्रों को पास होने के लिए न्‍यूनतम 42 अंक लाने होते हैं। न्‍यूनतम अंकों में एससी/एसटी/ओबीसी/ईडब्‍ल्‍यूएस/पीडब्‍ल्‍यूडी/एक्‍स सर्विसमैन श्रेणी के अभ्‍यर्थियों के लिए कोई छूट नहीं है।

    07:22 (IST)24 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: रेलवे NTPC के पेपर में पूछे जाएंगे 100 नंबर के सवाल

    रेलवे एनटीपीसी की परीक्षा में जनरल अवेयरनेस से 40 नंबर के सवाल, रीजनिंग से 30 नंबर, गणित से 30 नंबर सहित कुल 100 नंबर के सावल पूछे जाएंगे। पेपर को हल करने के लिए परीक्षार्थियों को 90 मिनट का समय दिया जाएगा। जबकि PwD उम्मीदवारों को 120 मिनट का टाइम मिलेगा।

    07:04 (IST)24 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: उम्‍मीदवार के 1/3 अंक काट लिए जाएंगे, जानिए क्यों

    छात्र इस बात का ख्‍याल रखें कि परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी। प्रत्‍येक प्रश्‍न के लिए 1 अंक निर्धारित है जबकि हर गलत उत्‍तर पर उम्‍मीदवार के 1/3 अंक काट लिए जाएंगे। नेगेटिव मार्किंग CBT 1 तथा CBT 2 दोनो में लागू होगी।

    06:53 (IST)24 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: एडमिट कार्ड आने से पहले जानें सिलेबस

    जब तक बोर्ड कोई सूचना जारी नहीं करता, तब तक समय है परीक्षा के लिए तैयारी करने का। परीक्षा में शामिल होने से पहले आपको परीक्षा पैटर्न और सिलेबस की पूरी जानकारी होना बेहद जरूरी है।

    06:41 (IST)24 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

    सबसे पहले अपने क्षेत्र की रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। - वेबसाइट के होमपेज पर एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें। लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज खुल जाएगा। - अब अपनी लॉगिन डिटेल्स भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। - अब सबमिट करने के बाद आपका एडमिट कार्ड आपके सामने स्क्रीन पर होगा। इसे डाउनलोड करें और एक प्रिंट आउट लेकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

    06:27 (IST)24 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: नया परीक्षा बोर्ड करेगा परीक्षा की तारीख की घोषणा

    सबसे ताजा जानकारी के मुताबिक रेलवे भर्ती बोर्ड NTPC भर्ती के लिए किसी अन्‍य संस्‍थान को परीक्षा आयोजित करने की जिम्‍मेदारी सौंपने वाला है। इसके लिए बोर्ड ने आवेदन लेने भी शुरू कर दिए हैं। जल्‍द ही परीक्षा बोर्ड का गठन हो जाने के बाद परीक्षा की तिथि और एडमिट कार्ड के संबंध में आधिकारिक सूचना जारी की जाएगी।

    22:09 (IST)23 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: 90 मिनट पूरे होते ही अपने आप सब्मिट हो जाएगा पेपर

    ऑनलाइन परीक्षा में उम्‍मीदवारों को स्‍क्रीन पर एक बार में एक ही सवाल दिखाई देगा। उम्‍मीदवार सवाल का जवाब दे सकते हैं या सवाल स्किप कर सकते हैं। इसके बाद ही स्‍क्रीन पर अगला सवाल दिखाई देगा। उम्‍मीदवार एक बार में एक ही सब्‍जेक्‍ट के सवाल देख पाएंगे। 20 मिनट पूरे होने पर अगला सब्‍जेक्‍ट अपने आप एक्टिव हो जाएगा।

    21:48 (IST)23 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: गलत जवाब देने पर कटेंगे 1/3 नंबर

    परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू रहेगी। हर सवाल एक नंबर का होगा तथा प्रत्‍येक गलत उत्‍तर देने पर उम्‍मीदवारों के 1/3 अंक काट लिए जाएंगे। उम्‍मीदवारों को सलाह है कि केवल उन्‍हीं सवालों के जवाब दें जिनके जवाब अच्‍छी तरह आते हों।

    20:57 (IST)23 Dec 2019
    इस स्थिति में नहीं जारी होगा आपका एडमिट कार्ड

    जिन उम्‍मीदवारों ने परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किया है वे अपना एप्लिकेशन स्‍टेस्टस जरूर चेक कर लें। एडमिट कार्ड केवल उन्‍हीं उम्‍मीदवारों के लिए जारी किया जाएगा जिनका आवेदन एक्‍सेप्‍ट किया जाएगा। रिजेक्‍ट कर दिए गए आवेदन के लिए एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा।

    20:35 (IST)23 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: ऑनलाइन परीक्षा के संबंध में देख लें ये जरूरी जानकारी

    ऑनलाइन परीक्षा में उम्‍मीदवारों को स्‍क्रीन पर एक बार में एक ही सवाल दिखाई देगा। उम्‍मीदवार सवाल का जवाब दे सकते हैं या सवाल स्किप कर सकते हैं। इसके बाद ही स्‍क्रीन पर अगला सवाल दिखाई देगा। उम्‍मीदवार एक बार में एक ही सब्‍जेक्‍ट के सवाल देख पाएंगे। 20 मिनट पूरे होने पर अगला सब्‍जेक्‍ट अपने आप एक्टिव हो जाएगा।

    19:53 (IST)23 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: एडमिट कार्ड के बगैर नहीं मिलेगी एग्‍जाम हॉल में एंट्री

    उम्मीदवारों को बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उम्मीदवार ध्यान दें कि एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र पर ले जाना अनिवार्य है। बगैर वैध एडमिट कार्ड के परीक्षा हॉल में उम्‍मीदवारों को एंट्री नहीं दी जाएगी।

    19:31 (IST)23 Dec 2019
    किसी भी भ्रामक जानकारी से उम्‍मीदवार रहें सावधान

    बोर्ड CBT 1 परीक्षा की तिथि की घोषणा जल्‍द करने वाला है। ऐसे में उम्‍मीदवारों को इस बात का ध्‍यान रखना होगा कि केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई सूचना पर ही ध्‍यान दें तथा किसी भी अन्‍य स्रोत से प्राप्‍त जानकारी पर भरोसा न करें। बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ही कोई सूचना जारी करेगा।

    19:06 (IST)23 Dec 2019
    परीक्षा की तिथि के साथ ही जारी होगी एडमिट कार्ड की भी जानकारी

    रेलवे भर्ती परीक्षा से 4 दिन पहले ही परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करेगा। हालांकि, अभी परीक्षा की तिथि की घोषणा होना भी बाकी है। बोर्ड जल्‍द ही एडमिट कार्ड रेलवे की रीजनल वेबसाइट पर जारी करने वाला है। परीक्षा सेंटर की जानकारी एडमिट कार्ड पर ही दी जाएगी।

    18:38 (IST)23 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: NTPC के अंतर्गत आते हैं रेलवे के ये पद

    बोर्ड एनटीपीसी (RRB NTPC) के तहत जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड्स समेत विभिन्न पदों पर भर्ती करेगा। इस भर्ती अभियान द्वारा कुल 35,277 रिक्‍त पदों पर भर्ती की जाएगी।

    18:14 (IST)23 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: नया परीक्षा बोर्ड करेगा परीक्षा की तिथि की घोषणा

    सबसे ताजा जानकारी के मुताबिक रेलवे भर्ती बोर्ड NTPC भर्ती के लिए किसी अन्‍य संस्‍थान को परीक्षा आयोजित करने की जिम्‍मेदारी सौंपने वाला है। इसके लिए बोर्ड ने आवेदन लेने भी शुरू कर दिए हैं। जल्‍द ही परीक्षा बोर्ड का गठन हो जाने के बाद परीक्षा की तिथि और एडमिट कार्ड के संबंध में आधिकारिक सूचना जारी की जाएगी।

    17:35 (IST)23 Dec 2019
    4 दिन के समय में करनी होगी परीक्षा की तैयारी

    रेलवे भर्ती परीक्षा से 4 दिन पहले ही परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करेगा। परीक्षा सेंटर की जानकारी एडमिट कार्ड पर ही दी जाएगी। ऐसे में उम्‍मीदवारों के पास एग्‍जाम सेंटर जाने की तैयारी करने के लिए केवल 4 दिन का समय होगा। इस समस्‍या को दूर करने के लिए रेलवे आरक्षित वर्ग के उम्‍मीदवारों को फ्री ट्रैवल पास भी देगी।

    17:13 (IST)23 Dec 2019
    मॉक टेस्‍ट की मदद से करें अभ्‍यास

    जिन उम्‍मीदवारों ने इससे पहले ऑनलाइन परीक्षा नहीं दी है, उन्‍हें सुझाव है कि वे परीक्षा के पैटर्न को ठीक तरह से समझने के लिए मॉक टेस्‍ट की मदद से प्रैक्टिस करें। मॉक टेस्‍ट की प्रैक्टिस से उम्‍मीदवार टाइम मैनेजमेंट बेहतर तरीके से सीख सकेंगे।

    16:35 (IST)23 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: चेक करते रहें अपना SMS इनबॉक्‍स

    NTPC CBT 1 के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी‍ किए जाते ही इसकी सूचना उम्‍मीदवारों को उनके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी पर मिल जाएगी। वे सभी छात्र जिन्‍होनें इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, वे अपने मोबाइल नंबर और ईमेल को समय समय पर चेक करते रहें।

    15:58 (IST)23 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: एक बार में देख सकेंगे एक ही सवाल

    ऑनलाइन परीक्षा में उम्‍मीदवारों को स्‍क्रीन पर एक बार में एक ही सवाल दिखाई देगा। उम्‍मीदवार सवाल का जवाब दे सकते हैं या सवाल स्किप कर सकते हैं। इसके बाद ही स्‍क्रीन पर अगला सवाल दिखाई देगा। उम्‍मीदवार एक बार में एक ही सब्‍जेक्‍ट के सवाल देख पाएंगे। 20 मिनट पूरे होने पर अगला सब्‍जेक्‍ट अपने आप एक्टिव हो जाएगा।

    15:24 (IST)23 Dec 2019
    नेगेटिव मार्किंग से हो सकती है परेशानी

    RRB NTPC CBT 1 के एडमिट कार्ड जल्‍द जारी होने वाले हैं। टेस्‍ट ऑब्जेक्टिव होगा, इसमें कुल 100 प्रश्‍न पूछे जाएंगे जिसमें से 40 नंबर जनरल अवेयरनेस, 30 मैथ्स और 30 नंबर की रीजनिंग और जनरल इंटेलीजेंस के होंगे। उम्‍मीदवारों को बता दें कि पेपर में निगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्‍येक गलत जवाब के लिए 1/3 नंबर काटा जाएगा।

    14:49 (IST)23 Dec 2019
    मोबाइल नंबर पर ही मिल जाएगी एडमिट कार्ड जारी होने की जानकारी

    NTPC CBT 1 के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी‍ किए जाते ही इसकी सूचना उम्‍मीदवारों को उनके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी पर मिल जाएगी। वे सभी छात्र जिन्‍होनें इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, वे अपने मोबाइल नंबर और ईमेल को समय समय पर चेक करते रहें।

    14:25 (IST)23 Dec 2019
    RRB NTPC CBT 1 Admit Card 2019 LIVE Updates: रेलवे में इन पदों पर की जाएगी नियुक्तियां

    बोर्ड एनटीपीसी (RRB NTPC) के तहत जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड्स समेत विभिन्न पदों पर भर्ती करेगा। इस भर्ती अभियान द्वारा कुल 35,277 रिक्‍त पदों पर भर्ती की जाएगी।

    14:04 (IST)23 Dec 2019
    RRB NTPC CBT 1 Admit Card 2019 LIVE Updates: केवल आधिकारिक जानकारी पर ही करें भरोसा

    बोर्ड CBT 1 परीक्षा की तिथि की घोषणा जल्‍द करने वाला है। ऐसे में उम्‍मीदवारों को इस बात का ध्‍यान रखना होगा कि केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई सूचना पर ही ध्‍यान दें तथा किसी भी अन्‍य स्रोत से प्राप्‍त जानकारी पर भरोसा न करें। बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ही कोई सूचना जारी करेगा। किसी भी अनाधिकृत स्रोत अथवा वेबसाइट से प्राप्‍त जानकारी पर भरोसा न करें।

    13:45 (IST)23 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: जनरल अवेयरनेस के इन टॉपिक्‍स से पूछे जाएंगे सवाल

    CBT 1 परीक्षा में जनरल अवेयरनेस के इन टॉपिक्‍स से सवाल पूछे जाएंगे- इकोनॉमिक्स, इतिहास, भूगोल, भारतीय रेलवे से संबंधित तथ्य और आंकड़े व इतिहास, भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और पर्यावरण विज्ञान से संबंधित सामान्य ज्ञान, भारतीय राजनीति, भारतीय सांस्कृतिक धरोहर, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं, विशेष व्यक्तित्व, मृत्यु, पुरस्कार, खेल, सरकार की नीतियां, अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, संस्थाएं, पुरस्कार और सम्मान, महत्वपूर्ण तिथियां, महत्वपूर्ण दिन आदि।

    13:25 (IST)23 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: देखें किसे मिलेगी आयुसीमा में छूट

    आरआरबी एनटीपीसी 2019 के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 वर्ष से 30 वर्ष तक होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। आरआरबी एनटीपीसी नॉन-टेक्निकल पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

    12:52 (IST)23 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: केवल आधिकारिक जानकारी पर ही करें भरोसा

    बोर्ड CBT 1 परीक्षा की तिथि की घोषणा जल्‍द करने वाला है। ऐसे में उम्‍मीदवारों को इस बात का ध्‍यान रखना होगा कि केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई सूचना पर ही ध्‍यान दें तथा किसी भी अन्‍य स्रोत से प्राप्‍त जानकारी पर भरोसा न करें। बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ही कोई सूचना जारी करेगा।

    12:33 (IST)23 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: हेल्‍पलाइन नंबर की मदद से ले सकेंगे जानकारी

    किसी भी समस्‍या के आने पर उम्‍मीदवार आरआरबी की हेल्‍पलाइन नंबर पर कॉल करके मदद ले सकते हैं। टॉल फ्री नंबर की लिस्‍ट इस प्रकार है।91 - 98400 0127491 - 98400 0127591 - 98400 01276

    12:15 (IST)23 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: तय समय पर अपने आप सब्मिट हो जाएगा पेपर

    ऑनलाइन परीक्षा में उम्‍मीदवारों को स्‍क्रीन पर एक बार में एक ही सवाल दिखाई देगा। उम्‍मीदवार सवाल का जवाब दे सकते हैं या सवाल स्किप कर सकते हैं। इसके बाद ही स्‍क्रीन पर अगला सवाल दिखाई देगा। उम्‍मीदवार एक बार में एक ही सब्‍जेक्‍ट के सवाल देख पाएंगे। 20 मिनट पूरे होने पर अगला सब्‍जेक्‍ट अपने आप एक्टिव हो जाएगा

    11:56 (IST)23 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: CBT 1 में पूछे जाएंगे कुल 100 सवाल

    RRB NTPC CBT 1 के एडमिट कार्ड जल्‍द जारी होने वाले हैं। टेस्‍ट ऑब्जेक्टिव होगा, इसमें कुल 100 प्रश्‍न पूछे जाएंगे जिसमें से 40 नंबर जनरल अवेयरनेस, 30 मैथ्स और 30 नंबर की रीजनिंग और जनरल इंटेलीजेंस के होंगे। उम्‍मीदवारों को बता दें कि पेपर में निगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्‍येक गलत जवाब के लिए 1/3 नंबर काटा जाएगा।