रेलवे में 35 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए एक करोड़ से ज्यादा कैंडिडेट्स ने आवेदन किया था। अब इन कैंडिडेट्स को अपने एडमिट कार्ड का इंतजार है। कैंडिडेट्स के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। जिन उम्‍मीदवारों ने स्‍टेशन मास्‍टर तथा ट्रैफिक असिस्‍टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किया है, केवल उन्हें कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा के दोनो चरणों के बाद स्किल टेस्‍ट से गुजरना होगा। अन्‍य सभी पदों पर भर्ती के लिए टाइप टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा। स्किल टेस्‍ट पास करने के बाद ही उम्‍मीदवार दस्‍तावेज सत्‍यापन के लिए उपस्थित हो सकेंगे। जिन उम्‍मीदवारों ने परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किया है वे अपना एप्लिकेशन स्‍टेस्टस जरूर चेक कर लें। एडमिट कार्ड केवल उन्‍हीं उम्‍मीदवारों के लिए जारी किया जाएगा जिनका आवेदन एक्‍सेप्‍ट किया जाएगा। रिजेक्‍ट कर दिए गए आवेदन के लिए एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा।

परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू रहेगी। हर सवाल एक नंबर का होगा तथा प्रत्‍येक गलत उत्‍तर देने पर उम्‍मीदवारों के 1/3 अंक काट लिए जाएंगे। उम्‍मीदवारों को सलाह है कि केवल उन्‍हीं सवालों के जवाब दें जिनके जवाब अच्‍छी तरह आते हों। ऑनलाइन परीक्षा में उम्‍मीदवारों को स्‍क्रीन पर एक बार में एक ही सवाल दिखाई देगा। उम्‍मीदवार सवाल का जवाब दे सकते हैं या सवाल स्किप कर सकते हैं। इसके बाद ही स्‍क्रीन पर अगला सवाल दिखाई देगा। उम्‍मीदवार एक बार में एक ही सब्‍जेक्‍ट के सवाल देख पाएंगे। 20 मिनट पूरे होने पर अगला सब्‍जेक्‍ट अपने आप एक्टिव हो जाएगा।

Live Blog

Highlights

    13:56 (IST)01 Jan 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: मैथमेटिक्‍स के इतने होंगे सवाल

    सीबीटी-1 में मैथ्स से भी सवाल पूछे जाएंगे। इसमे कुल 30 प्रश्न होते हैं और कुल मार्क्स भी 30 होते हैं। इसे पूरा करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जाता है।

    13:31 (IST)01 Jan 2020
    मैथ्‍स और रीज़निंग से होंगे 30-30 सवाल

    RRB NTPC CBT 1 के एडमिट कार्ड जल्‍द जारी होने वाले हैं। टेस्‍ट ऑब्जेक्टिव होगा, इसमें कुल 100 प्रश्‍न पूछे जाएंगे जिसमें से 40 नंबर जनरल अवेयरनेस, 30 मैथ्स और 30 नंबर की रीजनिंग और जनरल इंटेलीजेंस के होंगे। उम्‍मीदवारों को बता दें कि पेपर में निगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्‍येक गलत जवाब के लिए 1/3 नंबर काटा जाएगा।

    13:08 (IST)01 Jan 2020
    90 मिनट में देने होंगे 100 सवालों के जवाब

    RRB NTPC CBT 1 टेस्‍ट ऑब्जेक्टिव होगा जिसमें कुल 100 प्रश्‍न पूछे जाएंगे जिसमें से 40 नंबर जनरल अवेयरनेस, 30 मैथ्स और 30 नंबर की रीजनिंग और जनरल इंटेलीजेंस के होंगे। पेपर पूरा करने के लिए 90 मिनट का समय मिलेगा।

    12:41 (IST)01 Jan 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: NTPC के अंतर्गत आते हैं रेलवे के ये पद

    NTPC का अर्थ है नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी। इसके तहत जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड्स समेत विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती अभियान द्वारा कुल 35,277 रिक्‍त पदों पर भर्ती की जाएगी। पहले चरण की भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्‍द जारी किए जाने वाले हैं।

    12:20 (IST)01 Jan 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: इतनी चाहिए होगी उम्‍मीदवारों को टाइपिंग स्‍पीड

    RRB NTPC की भर्तियों में एप्लाई कर रहे उम्मीदवारों को अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग की स्पीड होनी चाहिए। इससे कम स्पीड में आपका RRB NTPC में चयन होना मुश्किल होगा।

    11:55 (IST)01 Jan 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: रिपोर्टिंग टाइम पर पहुंचना होगा बेहद जरूरी

    रिपोर्टिंग टाइम की जानकारी उम्‍मीदवारों को एडमिट कार्ड पर ही दी जाएगी। परीक्षा के समय से 1 घण्‍टे पहले उम्‍मीदवारों को परीक्षा सेंटर पर पहुंचना होगा। उम्मीदवारों को एग्‍जाम सेंटर पर देरी से पहुंचने पर परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

    11:35 (IST)01 Jan 2020
    अपने मोबाइल नंबर पर ही मिल जाएगी आपको जरूरी जानकारी

    NTPC CBT 1 के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी‍ किए जाते ही इसकी सूचना उम्‍मीदवारों को उनके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी पर मिल जाएगी। वे सभी छात्र जिन्‍होनें इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, वे अपने मोबाइल नंबर और ईमेल को समय समय पर चेक करते रहें।

    20:29 (IST)31 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: देख लें CBT 2 का भी एग्‍जाम पैटर्न

    CBT 1 क्लियर करने के बाद, CBT 2 कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। 120 प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय मिलेगा। पीडब्ल्यूडी श्रेणी से संबंधित छात्रों के लिए परीक्षा का समय 120 मिनट तक बढ़ाया जाएगा। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटे जाएंगे।

    20:15 (IST)31 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: रिपोर्टिंग टाइम पर ही पहुंचें एग्‍जाम सेंटर

    उम्‍मीदवार एग्‍जाम सेंटर पर परीक्षा से एक दिन पहले विजिट कर लें जिससे कि परीक्षा के दिन एग्‍जाम सेंटर तक पहुंचने में देरी न हो। एग्‍जाम सेंटर पर तय समय से देर से पहुंचने पर उम्‍मीदवारों को परीक्षा हाल में एंट्री नहीं दी जाएगी। एग्‍जाम सेंटर उम्‍मीदवार के एग्‍जाम सिटी से अलग पड़ सकता है।

    19:43 (IST)31 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षाओं के बाद होगा ये

    लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को संबंधित बोर्ड द्वारा स्थापित संकाय सदस्यों के मेडिकल बोर्ड के सामने फिटनेस टेस्‍ट भी से गुज़रना होगा। मेडिकल फिटनेस टेस्‍ट में पास होने के बाद ही उम्‍मीदवार आगे की चयन प्रक्रिया का हिस्‍सा बन सकते हैं।

    19:10 (IST)31 Dec 2019
    अपने एडमिट कार्ड पर चेक कर लें ये जानकारी

    उम्‍मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड पर एग्‍जाम की डेट, एग्‍जाम सेंटर, शिफ्ट तथा टाइमिंग आदि की जानकारी मिल जाएगी। ध्‍यान रहे कि एग्‍जाम सेंटर पर रिपोर्टिंग टाइम या गेट क्‍लोजिंग टाइम एग्‍जाम टाइम से 1 घण्‍टा पहले होगा। ऐसे में उम्‍मीदवार रिपोर्टिंग टाइम से पहले एग्‍जाम सेंटर पर पहुचें अथवा उन्‍हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी।

    18:46 (IST)31 Dec 2019
    90 मिनट में देने होंगे 100 सवालों के जवाब

    RRB NTPC CBT 1 के एडमिट कार्ड जल्‍द जारी होने वाले हैं। टेस्‍ट ऑब्जेक्टिव होगा, इसमें कुल 100 प्रश्‍न पूछे जाएंगे जिसमें से 40 नंबर जनरल अवेयरनेस, 30 मैथ्स और 30 नंबर की रीजनिंग और जनरल इंटेलीजेंस के होंगे। उम्‍मीदवारों को बता दें कि पेपर में निगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्‍येक गलत जवाब के लिए 1/3 नंबर काटा जाएगा।

    18:26 (IST)31 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के ये हैं स्‍टेप्‍स

    – एडमिट कार्ड जारी होते ही उम्‍मीदवारों को इन स्‍टेप्‍स को फॉलो करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा।
    – सबसे पहले आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbonlinereg.in पर या रीजनल वेबसाइट पर जाएं।
    – होमपेज पर दिख रहे RRB NTPC CBT I एडमिट कार्ड 2019 के लिंक पर क्लिक करें।
    – अपना रजिस्‍ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
    – अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट ले लें।

    17:56 (IST)31 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: अनर्गल जानकारी से न हों भ्रमित

    बोर्ड CBT 1 परीक्षा की तिथि की घोषणा जल्‍द करने वाला है। ऐसे में उम्‍मीदवारों को इस बात का ध्‍यान रखना होगा कि केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई सूचना पर ही ध्‍यान दें तथा किसी भी अन्‍य स्रोत से प्राप्‍त जानकारी पर भरोसा न करें। बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ही कोई सूचना जारी करेगा।

    17:34 (IST)31 Dec 2019
    परीक्षा के दौरान लागू रहेंगे ये नियम

    एक बार परीक्षा शुरू हो जाने के बाद किसी भी उम्‍मीदवार को परीक्षा हॉल छोड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उम्‍मीदवार पेपर खत्‍म होने के बाद, इंविजिलेटर के आदेश के बाद ही अपनी सीट से उठ सकेंगे। CBT 1 परीक्षा 90 मिनट की ऑनलाइन परीक्षा होगी।

    17:12 (IST)31 Dec 2019
    जनरल रीज़निंग के इन टॉपिक्‍स से पूछे जाएंगे सवाल

    संख्या और वर्णमाला श्रृंखला, कोडिंग और डिकोडिंग, मैथमैटिकल ऑपरेशंस, विश्लेषणात्मक तर्क, पैराजंबलिंग, वेन आरेख, पज़ल, डेटा सफिसिएंशी, कथन- निष्कर्ष, कथन- कार्रवाई के पाठ्यक्रम, निर्णय लेना, मानचित्र, रेखांकन आदि की व्याख्या। परीक्षा में इन टॉपिक्‍स से सवाल पूछे जाएंगे।

    16:30 (IST)31 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: बोर्ड के पास सुरक्षित है अंतिम फैसला लेने का अधिकार

    आवेदन प्रक्रिया या चयन प्रक्रिया के दौरान यदि कोई विसंगति होती है, किसी उम्‍मीदवार की उम्‍मीदवारी रद्द होती है, किसी उम्‍मीदवार को चयन प्रक्रिया मे कोई शिकायत हो या ऐसा कुछ भी, तो ऐसी स्थिति में अंतिम निर्णय लेने का अधिकार रेलवे बोर्ड के पास सुरक्षित है।

    16:10 (IST)31 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: परीक्षा में लागू रहेगी नेगेटिव मार्किंग

    परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू रहेगी। हर सवाल एक नंबर का होगा तथा प्रत्‍येक गलत उत्‍तर देने पर उम्‍मीदवारों के 1/3 अंक काट लिए जाएंगे। उम्‍मीदवारों को सलाह है कि केवल उन्‍हीं सवालों के जवाब दें जिनके जवाब अच्‍छी तरह आते हों।

    15:54 (IST)31 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: एडमिट कार्ड के साथ मिलेगा रेलवे का फ्री ट्रैवल पास

    एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले जारी किए जाएंगे तथा एडमिट कार्ड पर ही उम्‍मीदवारों को एग्‍जाम सिटी और सेंटर की जानकारी मिलेगी। ऐसे में शहर से बाहर एग्‍जाम सेंटर पड़ने पर छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बता दें कि एडमिट कार्ड के साथ ही आरक्षित वर्ग के उम्‍मीदवारों के लिए रेलवे का फ्री ट्रैवल पास भी जारी किया जाएगा जिसकी मदद से उम्‍मीदवार आसानी से परीक्षा देने के लिए उपस्थित हो सकते हैं।

    15:25 (IST)31 Dec 2019
    परीक्षा से 4 दिन पहले जारी होंगे एडमिट कार्ड

    हालांकि, अभी परीक्षा की तारीख की घोषणा नहीं की गई है। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि, बोर्ड परीक्षा की तिथि के बारे में जल्द कोई घोषणा कर सकता है। इसके बाद रेलवे भर्ती परीक्षा से 4 दिन पहले परीक्षा के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।

    14:50 (IST)31 Dec 2019
    अपने एडमिट कार्ड पर चेक कर लें ये जानकारी

    उम्‍मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड पर एग्‍जाम की डेट, एग्‍जाम सेंटर, शिफ्ट तथा टाइमिंग आदि की जानकारी मिल जाएगी। ध्‍यान रहे कि एग्‍जाम सेंटर पर रिपोर्टिंग टाइम या गेट क्‍लोजिंग टाइम एग्‍जाम टाइम से 1 घण्‍टा पहले होगा। ऐसे में उम्‍मीदवार रिपोर्टिंग टाइम से पहले एग्‍जाम सेंटर पर पहुचें अथवा उन्‍हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी।

    14:33 (IST)31 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: मेडिकल फिटनेस टेस्‍ट है चयन प्रक्रिया का हिस्‍सा

    लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को संबंधित बोर्ड द्वारा स्थापित संकाय सदस्यों के मेडिकल बोर्ड के सामने फिटनेस टेस्‍ट भी से गुज़रना होगा। मेडिकल फिटनेस टेस्‍ट में पास होने के बाद ही उम्‍मीदवार आगे की चयन प्रक्रिया का हिस्‍सा बन सकते हैं।

    14:12 (IST)31 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: चेक करते रहें अपना मोबाइल इनबॉक्‍स

    NTPC CBT 1 के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी‍ किए जाते ही इसकी सूचना उम्‍मीदवारों को उनके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी पर मिल जाएगी। वे सभी छात्र जिन्‍होनें इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, वे अपने मोबाइल नंबर और ईमेल को समय समय पर चेक करते रहें।

    12:23 (IST)31 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: अलग अलग पदों पर अलग अलग मिलेगी सैलरी

    जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19,900/-अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19,900/-जूनियर टाइम कीपर- 19,900/-ट्रैन्स क्लर्क- 19,900/-कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क- 21,700/-ट्रैफिक असिस्टेंट- 25,500/- सीनियर टाइम कीपर- 29,200/- सीनियर कॉमरशियल कम टिकट क्लर्क- 29,200/-सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 29,200/-जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट- 29,200/-गुड्स गार्ड- 29,200/-स्टेशन मास्टर - 35,400/-कॉमरशियल अप्रेंटिस - 35,400/-

    12:00 (IST)31 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: टाइपिंग टेस्‍ट भी है चयन प्रक्रिया का हिस्‍सा

    सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के पदों के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट (TST) क्वालिफाइंग नेचर का होता है। टाइपिंग स्किल टेस्ट में प्राप्त अंकों को मेरिट बनाने के लिए नहीं जोड़ा जाएगा।

    11:39 (IST)31 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: 4 दिन पहले जारी हो सकता है एडमिट कार्ड

    कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि परीक्षा के लिए आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड परीक्षा से चार दिन पहले ही जारी किया जाएगा। हालांकि अभी अधिकारियों ने RRB NTPC परीक्षा के लिए परीक्षा तारीखों और एडमिट कार्ड के जारी होने पर कोई घोषणा नहीं की है।

    11:18 (IST)31 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: 10 से 15 दिनों में आयोजित की जाएगी परीक्षा

    अलग अलग मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरआरबी, गुवाहाटी के चेयरमेन इंद्रजीत सैकिया ने जानकारी देते हुए बताया है कि बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा की जानकारी जल्द जारी करेगा। परीक्षा 10 से 15 दिन के बीच आयोजित की जाएगी। इसी के साथ बताया बोर्ड पहले सभी जोनल अधिकारियों से बात करेंगे उसी के बाद एनटीपीसी परीक्षाओं के लिए तारीखों पर निर्णय लेंगे।

    10:50 (IST)31 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: इन तीन विषयों से पूछे जाएंगे सवाल

    पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा में सवाल मैथमेटिक्‍स, रीज़निंग तथा जनरल अवेयरनेस सब्‍जेक्‍ट्स से पूछे जाएंगे। उम्‍मीदवार आधिकारिक विज्ञप्ति में इन विषयों का पूरा सिलेबस देख सकते हैं।

    10:17 (IST)31 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: देख लें CBT 2 का भी एग्‍जाम पैटर्न

    CBT 1 क्लियर करने के बाद, CBT 2 कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। 120 प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय मिलेगा। पीडब्ल्यूडी श्रेणी से संबंधित छात्रों के लिए परीक्षा का समय 120 मिनट तक बढ़ाया जाएगा। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटे जाएंगे।

    10:04 (IST)31 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: रिपोर्टिंग टाइम पर ही पहुंचें एग्‍जाम सेंटर

    उम्‍मीदवार एग्‍जाम सेंटर पर परीक्षा से एक दिन पहले विजिट कर लें जिससे कि परीक्षा के दिन एग्‍जाम सेंटर तक पहुंचने में देरी न हो। एग्‍जाम सेंटर पर तय समय से देर से पहुंचने पर उम्‍मीदवारों को परीक्षा हाल में एंट्री नहीं दी जाएगी। एग्‍जाम सेंटर उम्‍मीदवार के एग्‍जाम सिटी से अलग पड़ सकता है।

    09:45 (IST)31 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: कम्‍प्‍यूटर आ‍धारित परीक्षाओं के बाद होगा ये

    लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को संबंधित बोर्ड द्वारा स्थापित संकाय सदस्यों के मेडिकल बोर्ड के सामने फिटनेस टेस्‍ट भी से गुज़रना होगा। मेडिकल फिटनेस टेस्‍ट में पास होने के बाद ही उम्‍मीदवार आगे की चयन प्रक्रिया का हिस्‍सा बन सकते हैं।

    09:25 (IST)31 Dec 2019
    रजिस्‍ट्रेशन नंबर की मदद से डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड

    RRB NTPC एडमिट कार्ड जारी होने के बाद ही अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.rrbcdg.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी।

    09:04 (IST)31 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: 90 मिनटों में हल करने होंगे 100 सवाल

    RRB NTPC CBT 1 के एडमिट कार्ड जल्‍द जारी होने वाले हैं। टेस्‍ट ऑब्जेक्टिव होगा, इसमें कुल 100 प्रश्‍न पूछे जाएंगे जिसमें से 40 नंबर जनरल अवेयरनेस, 30 मैथ्स और 30 नंबर की रीजनिंग और जनरल इंटेलीजेंस के होंगे। उम्‍मीदवारों को बता दें कि पेपर में निगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्‍येक गलत जवाब के लिए 1/3 नंबर काटा जाएगा।

    08:34 (IST)31 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: अनर्गल जानकारी से न हों भ्रमित

    बोर्ड CBT 1 परीक्षा की तिथि की घोषणा जल्‍द करने वाला है। ऐसे में उम्‍मीदवारों को इस बात का ध्‍यान रखना होगा कि केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई सूचना पर ही ध्‍यान दें तथा किसी भी अन्‍य स्रोत से प्राप्‍त जानकारी पर भरोसा न करें। बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ही कोई सूचना जारी करेगा।

    08:23 (IST)31 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: परीक्षा के दौरान लागू रहेंगे ये नियम

    एक बार परीक्षा शुरू हो जाने के बाद किसी भी उम्‍मीदवार को परीक्षा हॉल छोड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उम्‍मीदवार पेपर खत्‍म होने के बाद, इंविजिलेटर के आदेश के बाद ही अपनी सीट से उठ सकेंगे। CBT 1 परीक्षा 90 मिनट की ऑनलाइन परीक्षा होगी।

    08:06 (IST)31 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: चयन प्रक्रिया के ये हैं अलग अलग स्‍टेप्‍स

    CBT के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्‍जामिनेशन होगा। क्लर्क, कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, गुड्स गार्ड, सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, कमर्शियल अपरेंटिस के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल जांच के बाद दो चरण CBT होंगे। दूसरी सीबीटी के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग पहली वाली सीबीटी में योग्यता के आधार पर किया जाएगा। दूसरी सीबीटी में पास होने के बाद उम्‍मीदवारों को स्‍किल टेस्‍ट देना होगा।

    07:45 (IST)31 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: बोर्ड के पास सुरक्षित है अंतिम फैसला लेने का अधिकार

    आवेदन प्रक्रिया या चयन प्रक्रिया के दौरान यदि कोई विसंगति होती है, किसी उम्‍मीदवार की उम्‍मीदवारी रद्द होती है, किसी उम्‍मीदवार को चयन प्रक्रिया मे कोई शिकायत हो या ऐसा कुछ भी, तो ऐसी स्थिति में अंतिम निर्णय लेने का अधिकार रेलवे बोर्ड के पास सुरक्षित है।

    07:26 (IST)31 Dec 2019
    इन स्‍टेप्‍स को फॉलो कर कर सकते हैं एडमिट कार्ड डाउनलोड

    - RRB NTPC एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अभ्यर्थी RRB की रीजनल वेबसाइट को ओपन करें। - वेबसाइट के होम पेज पर RRB NTPC Admit Card के लिंक पर क्लिक करें। - अपना रजिस्ट्रेशन और डेट ऑफ बर्थ भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। - लॉगिन करने के बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर शो होगा। - अपना ए़डमिट कार्ड डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकलवा लें।

    07:05 (IST)31 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: फिटनेस टेस्‍ट के लिए भी रहना होगा तैयार

    लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को संबंधित बोर्ड द्वारा स्थापित संकाय सदस्यों के मेडिकल बोर्ड के सामने फिटनेस टेस्‍ट भी से गुज़रना होगा।

    06:49 (IST)31 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: जानें किन सब्‍जेक्‍ट्स से पूछे जाएंगे परीक्षा में सवाल

    CBT 1 कम्‍प्‍यूटर आधारित ऑब्जेक्टिव पेपर होगा। इसमें कुल 100 प्रश्‍न पूछे जाएंगे जिसमें से 40 जनरल अवेयरनेस, 30 मैथ्स और 30 रीजनिंग और जनरल इंटेलीजेंस के सवाल होंगे। 100 सवालों के जवाब देने के लिए उम्‍मीदवारों को 90 मिनट का समय मिलेगा। छात्रों को बता दें कि परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्‍येक गलत जवाब के लिए 1/3 नंबर काट लिया जाएगा।