रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड जल्द ही RRB NTPC के एडमिट कार्ड जारी करने वाला है। एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://rrbcdg.gov.in पर जारी करेगा। जिन कैंडिडेट्स ने रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के तहत नौकरी के लिए अप्लाई किया था वह अपना एडमिट कार्ड बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड कर पाएंगे, लेकिन इसमें एक बात का ध्यान रखना है कि एडमिट कार्ड सभी कैंडिडेट्स के जारी नहीं किए जाएंगे। अगर आपने आवेदन किया था तो यह जरूरी नहीं कि आपका एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। एडमिट कार्ड केवल उन्हीं कैंडिडेट्स का जारी किया जाएगा जिनका आवेदन स्वीकार कर लिया गया था।

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने का लिंक एक्टिवेट किया था। उसमें बताया गया था कि आपका एप्लीकेशन स्वीकार किया गया है या रिजेक्ट किया गया है। अगर रिजेक्ट किया गया था तो इसमें बताया गया था क्यों रिजेक्ट किया गया है। जो लोग स्टेज 1 परीक्षा को क्लियर करते हैं, उन्हें स्टेज 2 कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। 120 प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय मिलेगा। पीडब्ल्यूडी श्रेणी से संबंधित छात्रों के लिए परीक्षा का समय 120 मिनट तक बढ़ाया जाएगा। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी और हर गलत आंसर के लिए एक तिहाई नंबर  काटे जाएंगे। यहां क्लिक करके अपने मोबाइल पर जानिए कि आपके लिए रेलवे में कहां कहां नौकरी निकली हुई हैं।

Live Blog

Highlights

    14:53 (IST)09 Aug 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: क्लर्क, गुड्स गार्डस समेत 35 हजार पदों पर होगी भर्ती

    रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा कुल 35,277 जूनियर क्लर्क, गुड्स गार्डस और ट्रेनी क्लर्क व अन्य कई पदों पर भर्ती की जानी है। ये परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी, कंप्यूट बेस्ड टेस्ट और स्किल टेस्ट।

    14:34 (IST)09 Aug 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: जानें किसे देना होगा स्किल टेस्‍ट

    जिन उम्‍मीदवारों ने स्‍टेशन मास्‍टर तथा ट्रैफिक असिस्‍टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किया है, केवल उन्हें कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा के दोनो चरणों के बाद स्किल टेस्‍ट से गुजरना होगा। अन्‍य सभी पदों पर भर्ती के लिए टाइप टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा। स्किल टेस्‍ट पास करने के बाद ही उम्‍मीदवार दस्‍तावेज सत्‍यापन के लिए उपस्थित हो सकेंगे।

    14:03 (IST)09 Aug 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: परीक्षा से संबंधित कैसी भी हो समस्‍या, इन हेल्पलाइन से लें मदद

    उम्‍मीदवार किसी भी समस्‍या के आने पर आरआरबी की हेल्‍पलाइन नंबर पर कॉल करके मदद ले सकते हैं। टॉल फ्री नंबर की लिस्‍ट इस प्रकार है-91 - 98400 01274 सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक 91 - 98400 01275 सोमवार से शनिवार 91 - 98400 01276 अतिरिक्‍त हेल्‍पलाइन नंबर

    13:29 (IST)09 Aug 2019
    रेलवे में इतने लोगों को मिलेगी नौकरी

    कुल 1.30 लाख रिक्तियों का विज्ञापन एनटीपीसी के माध्यम से किया जाता है, जिसमें 30,000 पैरामेडिकल स्टाफ के लिए हैं। पिछले साल, रेल मंत्रालय ने ग्रुप सी में समूह के 1.2 लाख से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन दिया, 2.5 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने इस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किया।

    13:19 (IST)09 Aug 2019
    इस सप्‍ताह खत्‍म हो सकता है छात्रों का इंतजार

    RRB NTPC भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्‍द जारी किए जाने वाले हैं। बता दें कि बोर्ड ने अभी तक परीक्षा की तारीख तय नहीं की है। परीक्षा की तारीख से 4 सप्‍ताह पहले ही एडमिट कार्ड जारी किए जाने हैं, इसलिए उम्‍मीद है कि बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा तथा एडमिट कार्ड इस सप्‍ताह जारी किए जा सकते हैं।

    12:53 (IST)09 Aug 2019
    देखें किन्‍हें देना होगा स्किल टेस्‍ट

    जिन उम्‍मीदवारों ने स्‍टेशन मास्‍टर तथा ट्रैफिक असिस्‍टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किया है, उन्हे कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा के दोनो चरणों के बाद स्किल टेस्‍ट से गुजरना होगा। अन्‍य सभी पदों पर भर्ती के लिए टाइप टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा। स्किल टेस्‍ट पास करने के बाद ही उम्‍मीदवार दस्‍तावेज सत्‍यापन के लिए उपस्थित हो सकेंगे।

    12:32 (IST)09 Aug 2019
    यहां चेक कर लें अपना एप्लीकेशन स्टेटस

    अपना एप्लिकेशन स्‍टेटस अभी चेक करने के लिए उम्‍मीदवार नीचे दी गई डायरेक्‍ट लिंक पर विजिट करें तथा अपने रीजन की लिंक पर क्लिक कर लॉगिन करें।https://rrbonlinereg.co.in/print.html

    12:32 (IST)09 Aug 2019
    यहां चेक कर लें अपना एप्लीकेशन स्टेटस

    अपना एप्लिकेशन स्‍टेटस अभी चेक करने के लिए उम्‍मीदवार नीचे दी गई डायरेक्‍ट लिंक पर विजिट करें तथा अपने रीजन की लिंक पर क्लिक कर लॉगिन करें।https://rrbonlinereg.co.in/print.html

    12:05 (IST)09 Aug 2019
    ये होगा CBT 1 परीक्षा का पैटर्न

    RRB NTPC पहली स्टेज की CBT एग्जाम में मैथ्स, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग और जनरल अवेयरनेस सब्‍जेक्‍ट्स के कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। इनमें गणित के 30 नंबर के 30 सवाल, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग के 30 नंबर के 30 सवाल और जनरल अवेयरनेस के 40 नंबर के 40 सवाल होंगे। परीक्षा के लिए 90 मिनट का समय निर्धारित होगा।

    11:41 (IST)09 Aug 2019
    RRB NTPC CBT Admit Card 2019 LIVE Updates: एग्जाम का कैसा होगा पैटर्न? जानिए यहां

    आरआरबी एनटीपीसी पहली स्टेज की CBT एग्जाम में मैथ्स, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग और जनरल अवेयरनेस सब्‍जेक्‍ट्स के कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। इनमें गणित के 30 नंबर के 30 सवाल, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग के 30 नंबर के 30 सवाल और जनरल अवेयरनेस के 40 नंबर के 40 सवाल होंगे।

    11:20 (IST)09 Aug 2019
    RRB NTPC CBT Admit Card 2019 LIVE Updates: परीक्षा से इतने दिन पहले आएंगे प्रवेश पत्र

    हालांकि, अभी परीक्षा की तिथि की घोषणा नहीं की गई है। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि, बोर्ड परीक्षा की तिथि के बारे में अगस्‍त के पहले सप्‍ताह में कोई घोषणा कर सकता है। इसके बाद रेलवे भर्ती परीक्षा से 4 दिन पहले परीक्षा के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।

    10:57 (IST)09 Aug 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: रेलवे इतने पदों पर करने वाला है भर्ती

    कुल 1.30 लाख रिक्तियों का विज्ञापन एनटीपीसी के माध्यम से किया जाता है, जिसमें 30,000 पैरामेडिकल स्टाफ के लिए हैं। पिछले साल, रेल मंत्रालय ने ग्रुप सी में समूह के 1.2 लाख से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन दिया, 2.5 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने इस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किया

    10:32 (IST)09 Aug 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: जानें किसे देना होगा टाइप टेस्‍ट

    सीनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के पदों पर भर्ती के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट (TST) क्वालिफाइंग नेचर का होगा । जिसका अर्थ है कि टाइपिंग स्किल टेस्ट में प्राप्त अंक मेरिट बनाने के लिए नहीं जोड़े जाएंगे।

    10:12 (IST)09 Aug 2019
    ये है पूरी चयन प्रक्रिया

    उम्मीदवारों को कंप्यूटर-आधारित परीक्षा के दो चरणों के लिए उपस्थित होना होगा जिसके बाद स्किल टेस्‍ट/टाइप टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को फिर एक मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। सभी परीक्षाओं के बाद, अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा और एक मेरिट बनाई जाएगी। मेरिट के आधार पर उम्‍मीदवारों को नौकरी दी जाएगी।

    09:43 (IST)09 Aug 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Syllabus LIVE Updates: केवल आधिकारिक सूचना पर करें भरोसा

    उम्‍मीदवारों को सलाह है कि RRB NTPC भर्ती परीक्षा के संबंध में इंटरनेट पर उपलब्‍ध किसी भी स्रोत से प्राप्‍त भ्रामक जानकारी पर गौर न करें। बोर्ड ने अभी तक परीक्षा की तिथि या एडमिट कार्ड जारी किये जाने के संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। ऐसे में छात्र केवल विश्‍वस्‍नीय वेबसाइट और वेबपोर्टल की जानकारी का ही भरोसा करें।

    09:23 (IST)09 Aug 2019
    मैथमैटिक्‍स सब्‍जेक्‍ट का सिलेबस यहां देखें

    मैथमैटिक्‍स सब्‍जेक्‍ट में सरलीकरण, ब्‍याज, प्रतिशत, अनुपात, औसत, आयु, चाल दूरी समय, बीजगणित, लाभ-हानि, नंबर सीरीज़, ज्‍योमेट्री, कार्य एवं समय तथा मिसेलीनियस टॉपिक्‍स से सवाल पूछे जाएंगे। मैथ्‍स के कुल 30 सवाल परीक्षा में आएंगे।

    08:56 (IST)09 Aug 2019
    ये होगा चयन प्रक्रिया का पहला चरण

    चयन प्रक्रिया का सबसे पहला चरण कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा CBT 1 है। ये एक 100 अंकों की परीक्षा होगी जिसमें 90 मिनटों का पेपर होगा। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी। हर सही जवाब पर एक अंक मिलेगा तथा गलत जवाब पर 1/3 अंक काट लिए जाएंगे।

    08:29 (IST)09 Aug 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: इतने पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जा रही है परीक्षा

    RRB ने हाल ही में कुल 13,487 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसके तहत जूनियर इंजीनियर (जेई) के 12,844 पद, जूनियर इंजीनियर (आईटी) के 29 पद, डिपोट मैटेरियल सुपरिन्डेंडेंट पद के लिए 227 सहित कैमिकल और मेटालर्जिकल सहायक (अस्सिटेंट) 387 पदों की वैकेंसी शामिल हैं।

    08:22 (IST)09 Aug 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: चयनित होने के लिए होंगे इतने चरण

    उम्मीदवारों को पहले लिखित परीक्षा के दो चरणों के लिए उपस्थित होना होगा। इसके बाद स्किल टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को एक मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा और योग्यता के आधार पर नौकरी दी जाएगी।

    07:51 (IST)09 Aug 2019
    4 दिन के समय में करनी होगी तैयारी

    रेलवे भर्ती परीक्षा से 4 दिन पहले ही परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करेगा। परीक्षा सेंटर की जानकारी एडमिट कार्ड पर ही दी जाएगी। ऐसे में उम्‍मीदवारों के पास एग्‍जाम सेंटर जाने की तैयारी करने के लिए केवल 4 दिन का समय होगा। इस समस्‍या को दूर करने के लिए रेलवे आरक्षित वर्ग के उम्‍मीदवारों को फ्री ट्रैवल पास भी देगी।

    07:40 (IST)09 Aug 2019
    गणित का ऐसा है सिलेबस

    सरलीकरण, ब्याज, प्रतिशत, अनुपात, औसत, आयु से रिलेटेड प्रश्न, गति, समय और दूरी, बीजगणित, लाभ-हानि, नंबर सीरीज, क्षेत्रमिति, समय-कार्य, मिश्रण

    07:23 (IST)09 Aug 2019
    Pwd उम्‍मीदवारों को मिलेगा अतिरिक्‍त समय

    CBT 1 ऑनलाइन माध्‍यम में आयोजित की जाएगी जिसमें प्रश्‍नों की संख्‍या कुल 100 होगी। परीक्षा में जनरल अवेयरनेस के 40 नंबर के 40 सवाल, जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग के 30 नंबर के 30 सवाल और गणित के 30 नंबर के 30 सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा का समय 90 मिनट है जबकि PwD उम्मीदवारों को 120 मिनट मिलेंगे।

    07:09 (IST)09 Aug 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: एडमिट कार्ड के बगैर नहीं मिलेगी एंट्री

    उम्मीदवारों को बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उम्मीदवार ध्यान दें कि एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र पर ले जाना अनिवार्य है। बगैर वैध एडमिट कार्ड के परीक्षा हॉल में उम्‍मीदवारों को एंट्री नहीं दी जाएगी।

    15:00 (IST)08 Aug 2019
    हेल्‍पलाइन नंबर पर कॉल कर लें मदद

    उम्‍मीदवार किसी भी समस्‍या के आने पर RRB की हेल्‍पलाइन नंबर पर कॉल करके मदद ले सकते हैं। टॉल फ्री नंबर की लिस्‍ट इस प्रकार है-
    91 - 98400 01274
    91 - 98400 01275
    91 - 98400 01276

    14:26 (IST)08 Aug 2019
    इन पदों के लिए आवेदन किया है तो देना होगा स्किल टेस्‍ट

    जिन उम्‍मीदवारों ने स्‍टेशन मास्‍टर तथा ट्रैफिक असिस्‍टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किया है, केवल उन्हें कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा के दोनो चरणों के बाद स्किल टेस्‍ट से गुजरना होगा। अन्‍य सभी पदों पर भर्ती के लिए टाइप टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा। स्किल टेस्‍ट पास करने के बाद ही उम्‍मीदवार दस्‍तावेज सत्‍यापन के लिए उपस्थित हो सकेंगे।

    13:54 (IST)08 Aug 2019
    PwD उम्‍मीदवारों को मिलेगा अतिरिक्‍त समय

    CBT 1 ऑनलाइन माध्‍यम में आयोजित की जाएगी जिसमें प्रश्‍नों की संख्‍या कुल 100 होगी। परीक्षा में जनरल अवेयरनेस के 40 नंबर के 40 सवाल, जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग के 30 नंबर के 30 सवाल और गणित के 30 नंबर के 30 सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा कुल 100 नंबरों की होगी। एग्जाम पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय दिया जाएगा जबकि PwD उम्मीदवारों को 120 मिनट मिलेंगे।

    13:10 (IST)08 Aug 2019
    पदानुसार इतनी मिलेगी उम्‍मीदवारों को सैलरी

    जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19,900/-
    अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19,900/-
    जूनियर टाइम कीपर- 19,900/-
    ट्रेन क्लर्क- 19,900/-
    कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क- 21,700/-
    ट्रैफिक असिस्टेंट- 25,500/-
    सीनियर टाइम कीपर- 29,200/-
    सीनियर कॉमरशियल कम टिकट क्लर्क- 29,200/-
    सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 29,200/-
    जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट- 29,200/-
    गुड्स गार्ड- 29,200/-
    स्टेशन मास्टर - 35,400/-
    कॉमरशियल अप्रेंटिस - 35,400/-

    12:10 (IST)08 Aug 2019
    उठा सकेंगे फ्री ट्रैवल पास का लाभ

    परीक्षा के लिए उपस्थित होने के लिए रेलवे बोर्ड आरक्षित वर्ग के उम्‍मीदवारों को फ्री ट्रैवल पास भी मुहैया कराएगा। पास की मदद से उम्‍मीदवार फ्री में रेलवे का सफर कर एग्‍जाम सिटी जा सकेंगे। याद रहे कि फ्री ट्रैवल पास का किसी अन्‍य काम के लिए उपयोग करने पर बोर्ड सख्‍त कार्यवाई करेगा।

    11:34 (IST)08 Aug 2019
    कोई भी विसंगति होने पर बोर्ड लेगा अंतिम फैसला

    आवेदन प्रक्रिया या चयन प्रक्रिया के दौरान यदि कोई विसंगति होती है, किसी उम्‍मीदवार की उम्‍मीदवारी रद्द होती है, किसी उम्‍मीदवार को चयन प्रक्रिया मे कोई शिकायत हो या ऐसा कुछ भी, तो ऐसी स्थिति में अंतिम निर्णय लेने का अधिकार रेलवे बोर्ड के पास सुरक्षित है।

    10:58 (IST)08 Aug 2019
    जनरल अवेयरनेस के इन टॉपिक्‍स से पूछे जाएंगे सवाल

    CBT 1 परीक्षा में जनरल अवेयरनेस के इन टॉपिक्‍स से सवाल पूछे जाएंगे- इकोनॉमिक्स, इतिहास, भूगोल, भारतीय रेलवे से संबंधित तथ्य और आंकड़े व इतिहास, भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और पर्यावरण विज्ञान से संबंधित सामान्य ज्ञान, भारतीय राजनीति, भारतीय सांस्कृतिक धरोहर, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं, विशेष व्यक्तित्व, मृत्यु, पुरस्कार, खेल, सरकार की नीतियां, अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, संस्थाएं, पुरस्कार और सम्मान, महत्वपूर्ण तिथियां, महत्वपूर्ण दिन आदि।

    10:27 (IST)08 Aug 2019
    अभी नहीं हुई है कोई आधिकारिक घोषणा

    बता दें कि बोर्ड की तरफ से अभी तक CBT 1 परीक्षा की तिथि अथवा एडमिट कार्ड के संबंध में कोई घोषणा नहीं की गई है। न ही वेबसाइट पर कोई सूचना जारी की गई है और न ही बोर्ड के किसी अधिकारी ने प्रेस कांफ्रेंस करके कोई जानकारी दी है। ऐसे में उम्‍मीदवार किसी भी भ्रामक जानकारी पर भरोसा न करें।

    09:51 (IST)08 Aug 2019
    कई चरणों से गुजरकर मिलेगी नौकरी

    उम्‍मीदवारों को बता दें कि कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा के दो चरणों के बाद एक मेडिकल टेस्‍ट का भी आयोजन किया जाएगा। मेडिकल टेस्‍ट में पास होने के बाद ही उम्‍मीदवार आगे की चयन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पात्र माने जाएंगे। अंत में डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद फाइनल रिजल्‍ट जारी किया जाएगा जिसके आधार पर उम्‍मीदवारों को नौकरी पर रखा जाएगा।

    09:18 (IST)08 Aug 2019
    मैथमेटिक्‍स के इन टॉपिक्‍स से पूछे जाएंगे सवाल

    RRB NTPC भर्ती के CBT 1 में मैथमेटिक्‍स सब्‍जेक्‍ट के इन टॉपिक्‍स से सवाल पूछे जाएंगे- सरलीकरण, ब्याज, प्रतिशत, अनुपात, औसत, आयु से रिलेटेड प्रश्न, गति, समय और दूरी, बीजगणित, लाभ-हानि, नंबर सीरीज, क्षेत्रमिति, समय-कार्य, मिश्रण।

    08:29 (IST)08 Aug 2019
    परीक्षा के समय से 1 घण्‍टा पहले होगा रिपोर्टिंग टाइम

    रिपोर्टिंग टाइम की जानकारी उम्‍मीदवारों को एडमिट कार्ड पर ही दी जाएगी। परीक्षा के समय से 1 घण्‍टे पहले उम्‍मीदवारों को परीक्षा सेंटर पर पहुंचना होगा। उम्मीदवारों को एग्‍जाम सेंटर पर देरी से पहुंचने पर परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

    07:47 (IST)08 Aug 2019
    भ्रामक जानकारी से रहें दूर

    जिन छात्रों ने इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर सूचना जारी होने का इंतजार करें। किसी अन्‍य वेबसाइट से मिली जानकारी पर भरोसा न करें। केवल आधिकारिक जानकारी पर ही भरोसा करें।

    23:39 (IST)07 Aug 2019
    आरआरबी जेई सीबीटी-2 परीक्षा में इन विषयों से पूछे जाएंगे प्रश्न

    आरआरबी जेई सीबीटी-1 परीक्षा का आंसर-की जारी कर दी गई है। जिसके बाद उम्मीदवार सीबीटी-2 परीक्षा की तैयारी शुरू कर दिए होंगे। ऐसे में हर आवेदकों के लिए यह जानना आवश्यक हो जाता है कि परीक्षा में किन-किन विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे। आवेदकों की सुविधा के लिए बता दें कि सीबीटी-2 परीक्षा में भौतिकी और रसायन शास्त्र, कंप्यूटर और एप्लिकेशन की मूल बातें, विज्ञान पर्यावरण और प्रदूषण नियंत्रण की मूल बातें और तकनीकी क्षमता से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे।

    23:08 (IST)07 Aug 2019
    आरआरबी जेई सीबीटी -2 परीक्षा के लिए ये है महत्वपूर्ण जानकारी

    आरआरबी जेई सीबीटी -2 की परीक्षा अगस्त के अंतिम सप्ताह या सितंबर के पहले सप्ताह में ली जाने की संभावना है। हालांकि आधिकारिक साइट के मुताबिक जल्द ही परीक्षा की तिथि निर्धारित कर वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।

    22:38 (IST)07 Aug 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date: इस ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर लगातार करते रहें चेक

    आवेदक सीबीटी-1 की परीक्षा के लिए सभी प्रकार की जानकारी के लिए विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.rrbcdg.gov.in लगातार चेक करते रहें। इससे यह होगा कि कोई भी अपडेटेड जानकारी आपसे छूट नहीं पाएगी।

    21:52 (IST)07 Aug 2019
    यहां चेक करें अपना एप्लिकेशन स्‍टेटस

    अपना एप्लिकेशन स्‍टेटस अभी चेक करने के लिए उम्‍मीदवार नीचे दी गई डायरेक्‍ट लिंक पर विजिट करें तथा अपने रीजन की लिंक पर क्लिक कर लॉगिन करें।https://rrbonlinereg.co.in/print.html

    21:31 (IST)07 Aug 2019
    दोनों भाषाओं में चाहिए होगी इतनी टाइपिंग स्‍पीड

    RRB NTPC की भर्तियों में एप्लाई कर रहे उम्मीदवारों को अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग की स्पीड होनी चाहिए। इससे कम स्पीड में आपका RRB NTPC में चयन होना मुश्किल होगा।