आरआरबी जल्द ही एनटीपीसी के एडमिट कार्ड जारी करने वाला है। एडमिट कार्ड https://rrbcdg.gov.in पर जारी किए जाएंगे। मतलब एडमिट कार्ड जारी होने के बाद एनटीपीसी के तहत आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की सहायता से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। अगर इस वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई दिक्कत होती है तो आप अपने क्षेत्रीय आरआरबी की वेबसाइट से भी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होने वाले एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट लेकर ही परीक्षा के लिए उपस्थित होना है। एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट ही परीक्षा हॉल में प्रवेश के लिए मान्‍य होगा। याद रहे कि किसी को भी एडमिट कार्ड डाक के माध्‍यम से नहीं भेजा जाएगा।

कैंडिडेट्स एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसपर परीक्षा से जुड़े सभी जरूरी दिशानिर्देश अच्‍छी त‍रह पढ़ लें। परीक्षा से पहले तथा परीक्षा के दौरान क्‍या करना है अथवा क्‍या नहीं करना है, इसकी जानकारी एडमिट कार्ड पर मौजूद रहेगी। उम्‍मीदवार इस बात का ख्‍याल रखें कि परीक्षा के दिन सेंटर पर देरी से पहुंचने पर परीक्षा हॉल में एंट्री किसी भी कीमत पर नहीं दी जाएगी। बेहतर होगा कि उम्‍मीदवार एग्‍जाम सेंटर पर तय समय से 15 मिनट पहले पहुंच जाएं। रिपोर्टिंग टाइम एडमिट कार्ड पर लिखा रहेगा।

Live Blog

Highlights

    23:27 (IST)03 Sep 2019
    परीक्षा के लिए ये 3 विषय हैं खास

    एनटीपीसी, पैरा मेडिकल स्टाफ, मेटीरियल व आइसोलेटिड कैटेगरी और लेवल-1 पद के लिए सिलेबस और परीक्षा के पैटर्न कुल तीन विषयों पर आधारित है। परीक्षा को 2 स्टेज में ली जाती है- स्टेज 1 और स्टेज 2। इन दोनों स्टेज के स्लेबस एक ही हैं, बस इनके परीक्षा का पैटर्न अलग है। ये परीक्षा 3 सेक्शन में करवाई जाती है- मैथ, रीज़निंग, जनरल इंटेलीजेंस और जनरल अवेयरनेस।

    21:49 (IST)03 Sep 2019
    गलत जवाब देने पर कटेंगे 1/3 नंबर

    छात्र इस बात का ख्‍याल रखें कि परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी। प्रत्‍येक प्रश्‍न के लिए 1 अंक निर्धारित है जबकि हर गलत उत्‍तर पर उम्‍मीदवार के 1/3 अंक काट लिए जाएंगे। नेगेटिव मार्किंग CBT 1 तथा CBT 2 दोनो में लागू होगी।

    21:12 (IST)03 Sep 2019
    इन तीन सब्‍जेक्‍ट्स से पूछे जाएंगे सवाल

    एनटीपीसी एग्जाम के लिए परीक्षार्थी आखिरी वक्त में सिलेबस जरूर देख लें। ताकि आपकी तैयारी में कोई कमी न रहे। इस परीक्षा में तीन विषय पूछे जाएंगे। जनरल अवेयरनेस, मैथ्स और रीजनिंग। परीक्षा 90 मिनट की होगी जिसमें कुल 100 प्रश्‍न पूछे जाएंगे।

    20:28 (IST)03 Sep 2019
    इतने नंबर लाने पर ही माने जाएंगे पास

    प्रत्‍येक टेस्‍ट बैटरी में छात्रों को पास होने के लिए न्‍यूनतम 42 अंक लाने होते हैं। न्‍यूनतम अंकों में एससी/एसटी/ओबीसी/ईडब्‍ल्‍यूएस/पीडब्‍ल्‍यूडी/एक्‍स सर्विसमैन श्रेणी के अभ्‍यर्थियों के लिए कोई छूट नहीं है। पूरी जानकारी आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद है।

    19:53 (IST)03 Sep 2019
    CBT 2 का पैटर्न होगा अलग

    रेलवे इस परीक्षा को 2 स्टेज में करवाता है- स्टेज 1 और स्टेज 2। इन दोनों स्टेज के स्लेबस एक ही हैं, बस इनके परीक्षा का पैटर्न अलग है। ये परीक्षा 3 सेक्शन में करवाई जाती है- मैथ, रीज़निंग व जनरल इंटेलीजेंस और जनरल अवेयरनेस।

    19:23 (IST)03 Sep 2019
    ये चरण भी होंगे चयन प्रक्रिया में शामिल

    सीबीटी के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्‍जामिनेशन होगा। क्लर्क, कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, गुड्स गार्ड, सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, कमर्शियल अपरेंटिस के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल जांच के बाद दूसरे चरण के CBT होंगे। दूसरी सीबीटी के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग पहली वाली सीबीटी में योग्यता के आधार पर किया जाएगा। दूसरी सीबीटी में पास होने के बाद उम्‍मीदवारों को स्‍किल टेस्‍ट देना होगा।

    18:40 (IST)03 Sep 2019
    टाइमिंग की प्रैक्टिस करना है बेहद जरूरी

    परीक्षा के लिए कुल 90 मिनट का समय होगा। स्‍क्रीन पर सब्मिट का बटन उम्‍मीदवारों के लिए मौजूद रहेगा मगर 90 मिनट का समय पूरा हो जाने के बाद पेपर अपने आप सब्मिट हो जाएगा जिसके बाद अपने आंसर्स में उम्‍मीदवार कोई बदलाव नहीं कर सकेंगे। ऑन-स्‍क्रीन क्‍लॉक एग्‍जाम स्‍टार्ट करते ही शुरू हो जाएगी और सयम पूरा होते ही अपने आप बंद हो जाएगी।

    18:14 (IST)03 Sep 2019
    अच्‍छे से देख लें परीक्षा के दिशा-निर्देश

    उम्‍मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसपर परीक्षा से जुड़े सभी जरूरी दिशानिर्देश अच्‍छी त‍रह पढ़ लें। परीक्षा से पहले तथा परीक्षा के दौरान क्‍या करना है अथवा क्‍या नहीं करना है, इसकी जानकारी एडमिट कार्ड पर मौजूद रहेगी।

    17:45 (IST)03 Sep 2019
    ये है एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका

    - सबसे पहले अपने क्षेत्र की रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
    - वेबसाइट के होमपेज पर एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें। लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज खुल जाएगा।
    - अब अपनी लॉगिन डिटेल्स भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
    - अब सबमिट करने के बाद आपका एडमिट कार्ड आपके सामने स्क्रीन पर होगा। इसे डाउनलोड करें और एक प्रिंट आउट लेकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

    17:17 (IST)03 Sep 2019
    ये है भर्ती में जारी पदों का विवरण

    ट्रैफिक असिसटेंट - 88
    गुड्स गार्ड - 5748
    सीनियर कॉमर्शियल क्लर्क कम टाइपिस्ट - 5638
    सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट - 2873
    जूनियर एकाउंट असिसटेंट कम टाइपिस्ट - 3164
    सीनियर टाइमकीपर - 14
    कॉमर्शियल अप्रेंटिस - 259
    स्टेशन मास्टर - 6865
    कुल - 24649

    16:49 (IST)03 Sep 2019
    एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से पहले जरूरी है ये

    जब तक बोर्ड कोई सूचना जारी नहीं करता, तब तक समय है परीक्षा के लिए तैयारी करने का। परीक्षा में शामिल होने से पहले आपको परीक्षा पैटर्न और सिलेबस की पूरी जानकारी होना बेहद जरूरी है। उम्‍मीदवार मॉक टेस्‍ट तथा पैक्टिस पेपर्स की सहायता से परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। परीक्षा सितम्‍बर माह में आयेजित किए जाने की पूरी संभावना है।

    16:19 (IST)03 Sep 2019
    टाइप टेस्‍ट भी होगा चयन प्रक्रिया का हिस्‍सा

    टाइपिंग स्किल टेस्ट में प्राप्त अंकों को मेरिट बनाने के लिए नहीं जोड़ा जाएगा। सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के पदों के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट (TST) क्वालिफाइंग नेचर का होता है।

    15:57 (IST)03 Sep 2019
    ईमेल आईडी को समय समय पर करते रहें चेक

    NTPC CBT 1 के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी‍ किए जाते ही इसकी सूचना उम्‍मीदवारों को उनके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर भी दी जाती है। वे सभी छात्र जिन्‍होनें इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, वे अपने मोबाइल नंबर और ईमेल को समय समय पर चेक करते रहें।

    15:24 (IST)03 Sep 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: जूनियर इंजीनियर भर्ती के इन पदों के लिए बढ़ी है वैकेंसी

    बोर्ड ने RRB JE Recruitment 2018-19 की वैकेंसी में बड़ा बदलाव करते हुए जूनियर इंजीनियर(JE), जूनियर इंजीनियर(Information Technology), डिपो मेटेरियल सुपरिटेंडेंट(DMS) और केमिकल एंड मेटालर्जिकल असिस्टेंट (CMA) के पदों की वैकेंसी में इजाफा किया है।

    15:04 (IST)03 Sep 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: ऑनलाइन परीक्षा की पहले से कर लें प्रैक्टिस

    जिन उम्‍मीदवारों ने पहले कभी ऑनलाइन परीक्षा नहीं दी है, वे परीक्षा में शामिल होने से पहले मॉक टेस्‍ट की मदद से ऑनलाइन परीक्षा का अभ्‍यास कर लें। ऑनलाइन एग्‍जाम में उम्‍मीदवार एक बार में एक ही सवाल स्‍क्रीन पर देख सकते हैं तथा समय भी स्‍क्रीन पर साथ ही चलता है। कई वेबसाइट्स उम्‍मीदवारों को ऑनलाइन परीक्षा के मॉक टेस्‍ट उपलब्‍ध कराती हैं।

    14:36 (IST)03 Sep 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: 90 मिनट में करने होंगे 100 सवाल

    कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा के पहले चरण में उम्‍मीदवारों को 100 सवालों के जवाब देने होंगे जिसके लिए सिर्फ 90 मिनट का समय मिलेगा। परीक्षा शुरू होते ही टाइमर शुरू हो जाएगा तथा 90 मिनट बाद पेपर अपने आप सब्मिट हो जाएगा। उम्‍मीदवारों को एक मिनट का भी अतिरिक्‍त समय नहीं मिल सकेगा।

    14:11 (IST)03 Sep 2019
    50 प्रतिशत अंक से 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन

    आरआरबी एनटीपीसी की वैकेंसी के लिए 12वीं पास आवेदकों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक लाना जरूरी है।

    13:21 (IST)03 Sep 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: एडमिट कार्ड पर होंगी ये जानकारियां

    एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उम्‍मीदवार उस पर अपन परीक्षा के सेंटर की जानकारी, एग्जाम का सेंटर, एग्जाम की शिफ्ट और पेपर की टाइमिंग आदि की पूरी डीटेल चेक करें। एडमिट कार्ड जल्‍द आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाने वाले हैं।

    12:59 (IST)03 Sep 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: अपना मोबाइल नंबर रखें ऑन, जानिए क्यों है जरूरी

    NTPC CBT 1 के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी‍ किए जाते ही इसकी सूचना उम्‍मीदवारों को उनके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर भी दी जाती है। वे सभी छात्र जिन्‍होनें इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, वे अपने मोबाइल नंबर और ईमेल को समय समय पर चेक करते रहें।

    12:29 (IST)03 Sep 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: डाक से नहीं भेजा जाएगा एडमिट कार्ड

    उम्‍मीदवारों को जानकारी दे दें कि किसी को भी एडमिट कार्ड डाक के माध्‍यम से नहीं भेजा जाएगा। उम्‍मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा और उसका प्रिंट आउट लेकर परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा।

    12:07 (IST)03 Sep 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: पास होने के लिए चाहिए 42 नंबर

    परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्‍येक टेस्‍ट बैटरी में न्यूनतम 42 अंक प्राप्त करने होंगे। परीक्षाएं उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाएंगी जिन्होंने ट्रैफ़िक असिस्‍टेंट और स्टेशन मास्टर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किया है।

    11:38 (IST)03 Sep 2019
    NTPC 12वीं पास ओबीसी कैटेगरी उम्मीदवारों की होनी चाहिए इतनी उम्र सीमा

    आरआरबी एनटीपीसी भर्ती के लिए 12वीं पास ओबीसी कैटेगरी के युवाओं की उम्र 1 जुलाई 2019 तक 18 से 33 वर्ष होनी चाहिए।

    11:20 (IST)03 Sep 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: नेगेटिव मार्किंग से रहें सावधान

    छात्र इस बात का ध्‍यान रखें कि भर्ती परीक्षा के दोनो चरणों में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी। ऑनलाइन परीक्षा के प्रत्‍येक प्रश्‍न के लिए एक अंक निर्धारित है तथा प्रत्‍येक गलत उत्‍तर के लिए 1/3 अंक काट लिए जाएंगे।

    11:01 (IST)03 Sep 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: CBT के बाद होगा टाइप टेस्‍ट/ स्किल टेस्‍ट

    कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा के दो चरणों के बाद टाइप टेस्‍ट/ स्किल टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा। स्‍टेशन मास्‍टर तथा ट्रैफिक असिस्‍टेंट के पदों पर भर्ती के लिए स्किल टेस्‍ट तथा अन्‍य पदों पर भर्ती के लिए टाइप टेस्‍ट आयोजित किया जाएगा। टेस्‍ट क्‍वालिफाइंग नेचर का होगा तथा इसके नंबर नहीं जोड़े जाएंगे।

    10:31 (IST)03 Sep 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: पास होने पर दे सकेंगे CBT 2

    जो उम्‍मीदवार CBT 1 परीक्षा पास करेंगे वे CBT 2 में बैठने के पात्र माने जाएंगे। CBT 2 के लिए क्‍वालिफाई करने के लिए उम्‍मीदवारों को कट-ऑफ क्लियर करने के साथ साथ मेरिट में आना भी अनिवार्य होगा।

    10:08 (IST)03 Sep 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: ये है एडमिट कार्ड जारी होने का समय

    एडमिट कार्ड जारी होने के बारे में मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये एग्जाम से चार दिन पहले जारी किए जाएंगे। हालांकि अभी तक एग्जाम डेट को लेकर कोई अपडेट नहीं आया है।

    09:47 (IST)03 Sep 2019
    मेरिट में नहीं जुड़ेंगे टाइप टेस्‍ट के नंबर

    सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के पदों के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट (TST) क्वालिफाइंग नेचर का होता है। टाइपिंग स्किल टेस्ट में प्राप्त अंकों को मेरिट बनाने के लिए नहीं जोड़ा जाएगा।

    09:27 (IST)03 Sep 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: बोर्ड जल्‍द कर सकता है परीक्षा की तारीख की घोषणा

    रेलवे बोर्ड जल्‍द NTPC भर्ती के तहत CBT 1 के लिए परीक्षा तिथि की घोषणा कर सकता है। परीक्षा तिथि की घोषणा के बाद परीक्षा के एडमिट कार्ड वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे।

    09:15 (IST)03 Sep 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: जल्द जारी होगा एडमिट कार्ड

    एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उम्‍मीदवार उस पर अपन परीक्षा के सेंटर की जानकारी, एग्जाम का सेंटर, एग्जाम की शिफ्ट और पेपर की टाइमिंग आदि की पूरी डीटेल चेक करें। एडमिट कार्ड जल्‍द आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाने वाले हैं।

    08:50 (IST)03 Sep 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: एडमिट कार्ड पर होंगी ये जानकारियां

    एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उम्‍मीदवार उस पर अपन परीक्षा के सेंटर की जानकारी के साथ-साथ एग्जाम का सेंटर और एग्जाम की शिफ्ट की जानकारी होगी। वहीं पेपर की टाइमिंग आदि की पूरी डीटेल चेक करें। एडमिट कार्ड जल्‍द आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाने वाले हैं।

    08:30 (IST)03 Sep 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: परीक्षा के इतने दिन पहले जारी किए जाएंगे एडमिट कार्ड

    RRB NTPC भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड का इंतजार जल्‍द खत्‍म होने वाला है। बोर्ड ने उम्‍मीदवारों के लिए एप्लिकेशन स्‍टेटस चेक करने का लिंक एक्टिव कर दिया है तथा अब बोर्ड बहुत ही जल्‍द परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करने वाला है। बता दें कि एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।

    08:10 (IST)03 Sep 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: प्रत्‍येक प्रश्‍न के लिए एक अंक निर्धारित होंगे

    छात्र इस बात का ध्‍यान रखें कि भर्ती परीक्षा के दोनो चरणों में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी। ऑनलाइन परीक्षा के प्रत्‍येक प्रश्‍न के लिए एक अंक निर्धारित है तथा प्रत्‍येक गलत उत्‍तर के लिए 1/3 अंक काट लिए जाएंगे।

    07:50 (IST)03 Sep 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: डाउनलोड करना होगा एडमिट कार्ड, डाक से नहीं भेजा जाएगा

    उम्‍मीदवारों को जानकारी दे दें कि किसी को भी एडमिट कार्ड डाक के माध्‍यम से नहीं भेजा जाएगा। उम्‍मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा और उसका प्रिंट आउट लेकर परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा।

    07:29 (IST)03 Sep 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: CBT 2 क्‍वालिफाई के लिए मेरिट में आना जरूरी

    जो उम्‍मीदवार CBT 1 परीक्षा पास करेंगे वे CBT 2 में बैठने के पात्र माने जाएंगे। CBT 2 के लिए क्‍वालिफाई करने के लिए उम्‍मीदवारों को कट-ऑफ क्लियर करने के साथ साथ मेरिट में आना भी अनिवार्य होगा।

    07:10 (IST)03 Sep 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: सिलेबस एक, लेकिन परीक्षा का पैटर्न अलग

    रेलवे इस परीक्षा को 2 स्टेज में करवाता है- स्टेज 1 और स्टेज 2। इन दोनों स्टेज के स्लेबस एक ही हैं, बस इनके परीक्षा का पैटर्न अलग है। ये परीक्षा 3 सेक्शन में करवाई जाती है- मैथ, रीज़निंग व जनरल इंटेलीजेंस और जनरल अवेयरनेस।

    22:59 (IST)02 Sep 2019
    एनटीपीसी का ये है परीक्षा पैटर्न

    एनटीपीसी, पैरा मेडिकल स्टाफ, मेटीरियल व आइसोलेटिड कैटेगरी और लेवल-1 की पोस्ट के लिए सिलेबस और परीक्षा के पैटर्न इस तरह होगा। रेलवे इस परीक्षा को 2 स्टेज में करवाता है- स्टेज 1 और स्टेज 2। इन दोनों स्टेज के स्लेबस एक ही हैं, बस इनके परीक्षा का पैटर्न अलग है। ये परीक्षा 3 सेक्शन में करवाई जाती है- मैथ, रीज़निंग व जनरल इंटेलीजेंस और जनरल अवेयरनेस।

    21:40 (IST)02 Sep 2019
    इन पदों पर भर्ती के लिए देना होगा टाइप टेस्‍ट

    टाइपिंग स्किल टेस्ट में प्राप्त अंकों को मेरिट बनाने के लिए नहीं जोड़ा जाएगा। सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के पदों के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट (TST) क्वालिफाइंग नेचर का होता है।

    20:54 (IST)02 Sep 2019
    जल्‍द जारी किए जाएंगे एडमिट कार्ड

    भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB), भोपाल एनटीपीसी सीबीटी फेज-1 एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द जारी करेगा। अभ्यर्थी रेलवे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.rrbbpl.nic.in पर अपने कार्ड के नोटीफिकेशन को चेक करते रहें।

    19:43 (IST)02 Sep 2019
    अकेले बिहार से 10 लाख उम्‍मीदवारों ने किया है आवेदन

    रेलवे के पदाधिकारियों की मानें तो 35 हजार पदों के लिए देशभर से लगभग एक करोड़ 47 लाख परीक्षार्थियों ने आवेदन किये हैं। इनमें बिहार से लगभग 10 लाख परीक्षार्थियों ने अलग-अलग आरआरबी के माध्यम से आवेदन भरे हैं। रेलवे के अधिकारियों की मानें तो सितम्बर या अक्टूबर से  परीक्षाओं का दौर शुरू होगा।

    19:03 (IST)02 Sep 2019
    नेगेटिव मार्किंग रहेगी परीक्षा में लागू

    छात्र इस बात का ख्‍याल रखें कि परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी। प्रत्‍येक प्रश्‍न के लिए 1 अंक निर्धारित है जबकि हर गलत उत्‍तर पर उम्‍मीदवार के 1/3 अंक काट लिए जाएंगे। नेगेटिव मार्किंग CBT 1 तथा CBT 2 दोनो में लागू होगी।