रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड जल्द ही आरआरबी एनटीपीसी के CBT 1 के लिए एडमिट कार्ड जारी करने जा रहा है। एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा थर्ड रीजनल वेबसाइट्स पर भी जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद कैंडिडेट्स अपना एडमिट कार्ड https://www.rrbcdg.gov.in/ से डाउनलोड कर पाएंगे। किसी भी आवेदक को कॉल लेटर, एडमिट कार्ड डाक से नहीं भेजा जाएगा। ई कॉल लेटर डाउनलोड करने की जानकारी आवेदक को उसके मोबाइल नंबर और ईमेल पर दे दी जाएगी। आवेदन प्रक्रिया या चयन प्रक्रिया के दौरान यदि कोई विसंगति होती है, किसी उम्‍मीदवार की उम्‍मीदवारी रद्द होती है, किसी उम्‍मीदवार को चयन प्रक्रिया मे कोई शिकायत हो या ऐसा कुछ भी, तो ऐसी स्थिति में अंतिम निर्णय लेने का अधिकार रेलवे बोर्ड के पास सुरक्षित है।

RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: Check here

कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा के दोनों चरणों के बाद स्किल टेस्‍ट/ टाइप टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा तथा मेडिकल फिटनेस टेस्‍ट तथा डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद फाइनल रिजल्‍ट जारी किया जाएगा। उम्‍मीदवारों को नौकरी फाइनल रिजल्‍ट के आधार पर दी जाएगी। रेलवे भर्ती बोर्ड कुल 35,277 रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन कर रहा है।

Sarkari Naukri-Result 2019 LIVE Updates: Check Here

Live Blog

23:08 (IST)11 Aug 2019
संभल कर दे उत्तर, कटेंगे 1/3 अंक

गलत उत्‍तर देने पर उम्‍मीदवारों के 1/3 अंक काट लिए जाएंगे। उम्‍मीदवारों को सलाह है कि केवल उन्‍हीं सवालों के जवाब दें जिनके जवाब अच्‍छी तरह आते हों।

22:45 (IST)11 Aug 2019
इन जानकारी के बिना नहीं डाउनलोड होगा एडमिट कार्ड

अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन नंबर के अलावा जन्मतिथि की जरूरत पड़ेगी। एडमिट कार्ड जल्‍द जारी किए जाने वाले हैं। RRB NTPC एग्जाम डेट जारी होने के बाद रेलवे विभाग एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले जारी करेगा। 

22:01 (IST)11 Aug 2019
इन चरणों के बाद जारी किया जाएगा फाइनल रिजल्‍ट

कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा के दोनों चरणों के बाद स्किल टेस्‍ट/ टाइप टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा तथा मेडिकल फिटनेस टेस्‍ट तथा डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद फाइनल रिजल्‍ट जारी किया जाएगा। उम्‍मीदवारों को नौकरी फाइनल रिजल्‍ट के आधार पर दी जाएगी।

21:43 (IST)11 Aug 2019
मॉक टेस्‍ट की मदद से करें प्रैक्टिस

जिन उम्‍मीदवारों ने इससे पहले ऑनलाइन परीक्षा नहीं दी है, उन्‍हें सुझाव है कि वे परीक्षा के पैटर्न को ठीक तरह से समझने के लिए मॉक टेस्‍ट की मदद से प्रैक्टिस करें। मॉक टेस्‍ट की प्रैक्टिस से उम्‍मीदवार टाइम मैनेजमेंट बेहतर तरीके से सीख सकेंगे।

21:11 (IST)11 Aug 2019
जानिए, कैसा होगा एग्जाम का पैटर्न

आरआरबी एनटीपीसी पहली स्टेज की CBT एग्जाम में मैथ्स, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग और जनरल अवेयरनेस सब्‍जेक्‍ट्स के कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। इनमें गणित के 30 नंबर के 30 सवाल, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग के 30 नंबर के 30 सवाल और जनरल अवेयरनेस के 40 नंबर के 40 सवाल होंगे।

20:41 (IST)11 Aug 2019
नेगेटिव मार्किंग से हो सकती है परेशानी

परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू रहेगी। हर सवाल एक नंबर का होगा तथा प्रत्‍येक गलत उत्‍तर देने पर उम्‍मीदवारों के 1/3 अंक काट लिए जाएंगे। उम्‍मीदवारों को सलाह है कि केवल उन्‍हीं सवालों के जवाब दें जिनके जवाब अच्‍छी तरह आते हों।

20:12 (IST)11 Aug 2019
आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी होगी सूचना

रेलवे भर्ती बोर्ड कुल 35,277 रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन कर रहा है। परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्‍द आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। जिन छात्रों ने इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर विजिट कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

19:48 (IST)11 Aug 2019
मोबाइल नंबर पर चेक करते रहें SMS इनबॉक्‍स

NTPC CBT 1 के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी‍ किए जाते ही इसकी सूचना उम्‍मीदवारों को उनके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी पर मिल जाएगी। वे सभी छात्र जिन्‍होनें इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, वे अपने मोबाइल नंबर और ईमेल को समय समय पर चेक करते रहें।

19:13 (IST)11 Aug 2019
बोर्ड ने अभी भी नहीं की है कोई आधिकारिक घोषणा

हालांकि, अभी परीक्षा की तारीख की घोषणा नहीं की गई है। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि, बोर्ड परीक्षा की तिथि के बारे में अगस्‍त के दूसरे  सप्‍ताह में कोई घोषणा कर सकता है। इसके बाद रेलवे भर्ती परीक्षा से 4 दिन पहले परीक्षा के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।

18:38 (IST)11 Aug 2019
CBT के बाद ये होगा चयन प्रक्रिया का अगला चरण

लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को संबंधित बोर्ड द्वारा स्थापित संकाय सदस्यों के मेडिकल बोर्ड के सामने फिटनेस टेस्‍ट भी से गुज़रना होगा। मेडिकल फिटनेस टेस्‍ट में पास होने के बाद ही उम्‍मीदवार आगे की चयन प्रक्रिया का हिस्‍सा बन सकते हैं।

18:15 (IST)11 Aug 2019
जानिए कहां मिलेगी एडमिट कार्ड जारी होने की सूचना

उम्‍मीदवारों को सुझाव है कि वे अपनी रजिस्‍टर्ड ई-मेल आईडी समय समय पर चेक करते रहें। एडमिट कार्ड जारी होते ही इसकी सूचना उम्‍मीदवारों को उनके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी पर भेज दी जाएगी। उम्‍मीदवार अपनी रीजनल वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

17:35 (IST)11 Aug 2019
जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग के इन टॉपिक्‍स से होंगे सवाल

RRB NTPC CBT 1 में जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग के सब्‍जेक्‍ट में इन टॉपिक्‍स से सवाल पूछे जाएंगे- पजल, न्याय, वेन डायग्राम, सिलॉगिस्म, जंबलिंग, डाटा सफिशियेंसी, स्टेटमेंट-कनक्लूजन, रिलेशनशिप, नंबर और अल्फ़ाबेटिकल सीरीज, कोडिंग-डिकोडिंग, गणितीय अभियोगिता, मेप्स एंड इंटरप्रीटेशन ऑफ ग्राफ, एनालॉगिस।

16:48 (IST)11 Aug 2019
रजिस्‍ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

RRB NTPC एग्जाम डेट जारी होने के बाद रेलवे विभाग एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले जारी करेगा। अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन नंबर के अलावा जन्मतिथि की जरूरत पड़ेगी। एडमिट कार्ड जल्‍द जारी किए जाने वाले हैं।

16:15 (IST)11 Aug 2019
जानें बोर्ड अधिकारी ने क्‍या कहा

बोर्ड के अधिकारी ने जानकारी दी है कि अभी तक NTPC CBT 1 परीक्षा की तिथि तय नहीं की है। अधिकारी ने यह भी कहा कि उम्‍मीदवार आधिकारिक घोषणा का इंतजार करें तथा किसी भी स्रोत से प्राप्‍त जानकारी पर भरोसा न करें।

15:34 (IST)11 Aug 2019
न करें डाक से एडमिट कार्ड आने का इंतजार

एडमिट कार्ड परीक्षा शुरू होने से 4 दिन पहले आवेदक रेलवे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर पाएंगे। किसी भी आवेदक को कॉल लेटर डाक से नहीं भेजा जाएगा। ई कॉल लेटर डाउनलोड करने की जानकारी आवेदक को उसके मोबाइल नंबर और ईमेल पर दे दी जाएगी।

15:02 (IST)11 Aug 2019
CBT 1 पास करने पर ही दे सकेंगे CBT 2

CBT 1 परीक्षा में क्‍वालिफाई होने वाले उम्‍मीदवारों को ही CBT 2 में शामिल होने का मौका मिलेगा। आरआरबी एनटीपीसी 2019 सीबीटी 2 के एग्जाम में जनरल अवेयरनेस के 50 नंबर के 50 प्रश्न पूछे जाएंगे, मैथ्स 35 और जनरल इंटेलिजेन्स एंड रिजनिंग के 35 प्रश्न पूछे जाएंगे। एग्जाम के लिए कुल 90 मिनट का समय दिया जाएगा।

14:41 (IST)11 Aug 2019
35 हजार से अधिक पदों पर की जानी है भर्ती

रेलवे भर्ती बोर्ड कुल 35,277 रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन कर रहा है। जिन छात्रों ने इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर विजिट कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड जल्‍द आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होने वाले हैं।

14:02 (IST)11 Aug 2019
अगर इन पदों के लिए किया है आवेदन तो देना होगा स्किल टेस्‍ट

स्‍टेशन मास्‍टर तथा ट्रैफिक असिस्‍टेंट के पदों पर भर्ती के लिए उम्‍मीदवारों को कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा के दो चरणों के बाद स्किल टेस्‍ट से गुजरना होगा। अन्‍य पदों पर भर्ती के लिए उम्‍मीदवारों को टाइप टेस्‍ट देना होगा। स्किल टेस्‍ट/ टाइप टेस्‍ट के नंबर फाइनल रिजल्‍ट में नहीं जोडे जाएंगे।

13:47 (IST)11 Aug 2019
CBT 2 के लिए शार्टलिस्‍ट होने के लिए मेरिट में आना होगा जरूरी

आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-1 एग्जाम में पास होने के लिए अभ्यर्थियों को 42 मार्क्स लाना जरूरी होगा। किसी भी वर्ग के अभ्यर्थियों को मार्क्स में कोई छूट नहीं दी जाएगी। हालांकि, पास होने वाले सभी उम्‍मीदवार CBT 2 के लिए नहीं बुलाए जाएंगे। शार्टलिस्‍ट होने के लिए उम्‍मीदवारों को पास होने के साथ साथ मेरिट में आना भी जरूरी होगा।

13:23 (IST)11 Aug 2019
रजिस्‍ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

RRB NTPC एग्जाम डेट जारी होने के बाद रेलवे विभाग एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले जारी करेगा। अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन नंबर के अलावा जन्मतिथि की जरूरत पड़ेगी। एडमिट कार्ड जल्‍द जारी किए जाने वाले हैं।

13:09 (IST)11 Aug 2019
RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: तुक्‍के मारना पड़ जाएगा भारी

बता दें कि CBT 1 तथा CBT 2 परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू रहेगी। हर सवाल एक नंबर का होगा तथा प्रत्‍येक गलत उत्‍तर देने पर उम्‍मीदवारों के 1/3 अंक काट लिए जाएंगे। उम्‍मीदवारों को सलाह है कि केवल उन्‍हीं सवालों के जवाब दें जिनके जवाब अच्‍छी तरह आते हों।

12:53 (IST)11 Aug 2019
RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: जानें बोर्ड अधिकारी ने क्‍या कहा

बोर्ड के अधिकारी ने जानकारी दी है कि अभी तक NTPC CBT 1 परीक्षा की तारीख तय नहीं की है। अधिकारी ने यह भी कहा कि उम्‍मीदवार आधिकारिक घोषणा का इंतजार करें तथा किसी भी स्रोत से प्राप्‍त जानकारी पर भरोसा न करें।

12:38 (IST)11 Aug 2019
न करें डाक से एडमिट कार्ड आने का इंतजार

एडमिट कार्ड परीक्षा शुरू होने से 4 दिन पहले आवेदक रेलवे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर पाएंगे। किसी भी आवेदक को कॉल लेटर डाक से नहीं भेजा जाएगा। ई कॉल लेटर डाउनलोड करने की जानकारी आवेदक को उसके मोबाइल नंबर और ईमेल पर दे दी जाएगी।

12:11 (IST)11 Aug 2019
RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: इन चरणों को पार कर मिलेगी नौकरी

भर्ती परीक्षा के पहले चरण में उम्मीदवार को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) देना होगा, वहीं दूसरे चरण में उम्मीदवार टाइपिंग स्किल टेस्ट और कंप्यूटर बेस्ड एप्टिट्यूड टेस्ट से गुजरना होगा। इसी चरण में उन्मीदवार का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम होगा। आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा 2019 के अंतर्गत 35,000 से अधिक पद भरे जाएंगे।

11:44 (IST)11 Aug 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates:कहां मिलेगी एग्‍जाम सिटी, सेंटर और टाइमिंग की लिस्‍ट

रेलवे भर्ती परीक्षा से 4 दिन पहले ही परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करेगा। हालांकि, अभी परीक्षा की तिथि की घोषणा होना भी बाकी है। बोर्ड जल्‍द ही एडमिट कार्ड रेलवे की रीजनल वेबसाइट पर जारी करने वाला है। परीक्षा सेंटर, टाइमिंग, शिफ्ट आदि की जानकारी एडमिट कार्ड पर ही दी जाएगी।

11:21 (IST)11 Aug 2019
RRB NTPC CBT 1 Syllabus LIVE Updates: जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग के इन टॉपिक्‍स से होंगे सवाल

RRB NTPC CBT 1 में जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग के सब्‍जेक्‍ट में इन टॉपिक्‍स से सवाल पूछे जाएंगे- पजल, न्याय, वेन डायग्राम, सिलॉगिस्म, जंबलिंग, डाटा सफिशियेंसी, स्टेटमेंट-कनक्लूजन, रिलेशनशिप, नंबर और अल्फ़ाबेटिकल सीरीज, कोडिंग-डिकोडिंग, गणितीय अभियोगिता, मेप्स एंड इंटरप्रीटेशन ऑफ ग्राफ, एनालॉगिस।

11:03 (IST)11 Aug 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: रजिस्‍टर्ड मोबाइल और ईमेल पर मिल जाएगी सूचना

RRB NTPC CBT 1 परीक्षा का आयोजन जून-सितंबर के बीच किया जाएगा और एडमिट कार्ड परीक्षा शुरू होने से दस दिन पहले जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड जारी होने की जानकारी आवेदकों को ईमेल और रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के जरिए दे दी जाएगी।

10:40 (IST)11 Aug 2019
रेलवे में नौकरी पाने का सपना होगा पूरा, खाली हैं 2.82 लाख पद

जल्द ही रेलवे में बंपर भर्तियां निकलने वाली हैं। जानकारी के अनुसार फिलहाल भारतीय रेलवे में 15.06 लाख कर्मचारियों की स्वीकृत संख्या है, जिनमें से 12.23 लाख कर्मचारी कार्यरत हैं जबकि बाकी बचे 2.82 लाख पद खाली हैं। ऐसे में आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा पास करने वाले अभ्यार्थियों के लिए यह साल सुनहरा अवसर है।

09:54 (IST)11 Aug 2019
RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: 1 करोड से ज्‍यादा उम्‍मीदवारों ने किया है आवेदन

रेलवे के पदाधिकारियों की मानें तो 35 हजार पदों के लिए देशभर से लगभग एक करोड़ 47 लाख परीक्षार्थियों ने आवेदन किये हैं। इनमें बिहार से लगभग 10 लाख परीक्षार्थियों ने अलग-अलग आरआरबी के माध्यम से आवेदन भरे हैं। रेलवे के अधिकारियों की मानें तो अगस्त या सितम्बर से परीक्षाओं का दौर शुरू होगा।

09:38 (IST)11 Aug 2019
RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: पास होने के लिए चाहिए होंगे इतने अंक

परीक्षाएं उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाएंगी जिन्होंने ट्रैफ़िक असिस्‍टेंट और स्टेशन मास्टर के पदों के लिए आवेदन किया है। परीक्षा क्‍वालिफाई करने के लिए, उम्मीदवारों को न्यूनतम 42 अंक प्राप्त करने होंगे।

09:24 (IST)11 Aug 2019
RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: नेगेटिव मार्किेंग कर सकती है परेशान

कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक नंबर दिया जाएगा और गलत उत्तर देने पर 0.3 नंबर काट लिए जाएंगे। उम्मीदवार ध्यान दें कि जिन लोगों ने ट्रैफिक असिस्टेंट और स्टेशन मास्टर के लिए आवेदवन किया है सिर्फ वे लोग ही सीबीटी में शामिल हो सकेंगे। इसमें क्वालीफाई करने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 42 अंक लाने होंगे।

09:01 (IST)11 Aug 2019
RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: पदानुसार अलग अलग होंगी परीक्षा

CBT के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्‍जामिनेशन होगा। क्लर्क, कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, गुड्स गार्ड, सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, कमर्शियल अपरेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल जांच के बाद नौकरी मिलेगी। दूसरी सीबीटी के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग पहली वाली सीबीटी में योग्यता के आधार पर किया जाएगा। दूसरी सीबीटी में पास होने के बाद उम्‍मीदवारों को स्‍किल टेस्‍ट देना होगा।

08:49 (IST)11 Aug 2019
RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: इस तरह की जानकारी से रहें सावधान

उम्‍मीदवारों को सलाह है कि RRB NTPC भर्ती परीक्षा के संबंध में इंटरनेट पर उपलब्‍ध किसी भी स्रोत से प्राप्‍त भ्रामक जानकारी पर गौर न करें। बोर्ड ने अभी तक परीक्षा की तिथि या एडमिट कार्ड जारी किये जाने के संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। ऐसे में छात्र केवल विश्‍वस्‍नीय वेबसाइट और वेबपोर्टल की जानकारी का ही भरोसा करें।

08:34 (IST)11 Aug 2019
RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: देखें किन पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाएगा टाइप टेस्‍ट

सीनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के पदों पर भर्ती के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट (TST) क्वालिफाइंग नेचर का होगा । जिसका अर्थ है कि टाइपिंग स्किल टेस्ट में प्राप्त अंक मेरिट बनाने के लिए नहीं जोड़े जाएंगे।

08:20 (IST)11 Aug 2019
RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: कम्प्यूटर आधारित चयन परीक्षा का ये है मापदंड

प्रथम चरण की परीक्षा में सामान्य जागरूकता, गणित, सामान्य बुद्धि और तर्कशक्ति से प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसमें सामान्य जागरूकता से 40 अंक, गणित से 30 और सामान्य बुद्धि-तर्कशक्ति से क्रमशः 40, 30 और 30 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की कुल अवधि डेढ़ घंटे (90 मिनट) है।

08:11 (IST)11 Aug 2019
रेलवे में 35,277 खाली पदों पर भर्ती के आवेदन

रेलवे में 35,277 खाली पदों पर भर्ती के आवेदनरेलवे भर्ती बोर्ड कुल 35,277 रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन कर रहा है। परीक्षा के एडमिट कार्ड आज आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। जिन छात्रों ने इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर विजिट कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

07:45 (IST)11 Aug 2019
RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: TST में प्राप्त अंक मेरिट में नहीं जोड़े जाएंगे

सीनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के पदों पर भर्ती के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट (TST) क्वालिफाइंग नेचर का होगा । जिसका अर्थ है कि टाइपिंग स्किल टेस्ट में प्राप्त अंक मेरिट बनाने के लिए नहीं जोड़े जाएंगे।

07:31 (IST)11 Aug 2019
RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: केवल कट-ऑफ क्लियर करने से नहीं होंगे शार्टलिस्‍ट

उम्‍मीदवारों को बता दें कि केवल कट-ऑफ क्लियर करने से CBT 2 के लिए क्‍वालिफाई नहीं होंगे। कट-ऑफ स्‍कोर केवल क्‍वालिफाई होने का मानक है। स्‍टेज 2 की परीक्षा के लिए शार्टलिस्‍ट होने के लिए मेरिट में आना भी जरूरी होगा इसलिए उम्‍मीदवारों को सुझाव है कि CBT 1 में अधिक से अधिक स्‍कोर करने की कोशिश करें।

07:13 (IST)11 Aug 2019
RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: डाक से नहीं भेजे जाएंगे एडमिट कार्ड

ई कॉल लेटर परीक्षा शुरू होने से 4 दिन पहले आवेदक रेलवे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर पाएंगे। किसी भी आवेदक को कॉल लेटर डाक से नहीं भेजा जाएगा। ई कॉल लेटर डाउनलोड करने की जानकारी आवेदक को उसके मोबाइल नंबर और ईमेल पर दे दी जाएगी।

22:45 (IST)10 Aug 2019
एग्जाम में काटे जाएंगे नंबर, जानिए क्यों

RRB CBT 2 चरणों में आयोजित की जाएगी। दोनो परीक्षाओं में सामान्य जागरूकता, गणित और जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग के प्रश्न होंगे। गलत उत्तरों के लिए नेगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्येक गलत उत्‍तर के लिए 1/3 अंक काट लिए जाएंगे।