रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड जल्द ही NTPC के तहत नौकरी के लिए आवेदन करने वालों के एडमिट कार्ड जारी करने वाला है। एक बार एडमिट कार्ड जारी होने के बाद कैंडिडेट्स अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। एडमिट कार्ड क्षेत्रीय रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड्स की वेबसाइट्स पर जारी किए जाएंगे। आपने जिस क्षेत्र से आवेदन किया है उसी वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। रेलवे एनटीपीसी की परीक्षा में जनरल अवेयरनेस से 40 नंबर के सवाल, रीजनिंग से 30 नंबर, गणित से 30 नंबर सहित कुल 100 नंबर के सावल पूछे जाएंगे। पेपर को हल करने के लिए परीक्षार्थियों को 90 मिनट का समय दिया जाएगा। जबकि PwD उम्मीदवारों को 120 मिनट का टाइम मिलेगा।

Sarkari Naukri-Result 2019 LIVE Updates: Check Here

सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के पदों के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट (TST) क्वालिफाइंग नेचर का होता है। टाइपिंग स्किल टेस्ट में प्राप्त अंकों को मेरिट बनाने के लिए नहीं जोड़ा जाएगा। कैंडिडेट्स इस बात का ख्‍याल रखें कि परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी। प्रत्‍येक प्रश्‍न के लिए 1 अंक निर्धारित है जबकि हर गलत उत्‍तर पर उम्‍मीदवार के 1/3 अंक काट लिए जाएंगे। नेगेटिव मार्किंग CBT 1 तथा CBT 2 दोनो में लागू होगी।

RRB NTPC Admit Card 2019: Check Exam Schedule and other details here

Live Blog

07:51 (IST)03 Sep 2019
RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: इतने पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जा रही है परीक्षा

RRB ने हाल ही में कुल 13,487 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसके तहत जूनियर इंजीनियर (जेई) के 12,844 पद, जूनियर इंजीनियर (आईटी) के 29 पद, डिपोट मैटेरियल सुपरिन्डेंडेंट पद के लिए 227 सहित कैमिकल और मेटालर्जिकल सहायक (अस्सिटेंट) 387 पदों की वैकेंसी शामिल हैं।

07:34 (IST)03 Sep 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: अलग अलग पदों पर अलग अलग मिलेगी सैलरी

जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19900/-अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19900/- जूनियर टाइम कीपर- 19900/- ट्रैन्स क्लर्क- 19900/- कॉमरशियल कम टिकट क्लर्क- 21700/- ट्रैफिक असिस्टेंट- 25500/- सीनियर टाइम कीपर- 29200/- सीनियर कॉमरशियल कम टिकट क्लर्क- 29200/- सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 29200/- जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट- 29200/- गुड्स गार्ड- 29200/- स्टेशन मास्टर -35400/- कॉमरशियल अप्रेंटिस -35400/-

07:12 (IST)03 Sep 2019
RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: सीबीटी के बाद क्या होगा?

इसके बाद, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्‍जामिनेशन होगा। क्लर्क, कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, गुड्स गार्ड, सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, कमर्शियल अपरेंटिस के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल जांच के बाद दो चरण CBT होंगे। दूसरी सीबीटी के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग पहली वाली सीबीटी में योग्यता के आधार पर किया जाएगा। दूसरी सीबीटी में पास होने के बाद उम्‍मीदवारों को स्‍किल टेस्‍ट देना होगा।

22:51 (IST)02 Sep 2019
परीक्षा से संबंधित ये है आधिकारिक सूचना

बोर्ड की आधिकारिक सूचना के मुताबिक भी तक परीक्षा की तिथि के संबंध में कोई फैसला नहीं लिया गया है। बोर्ड अभी रेलवे की दूसरी भर्तियों में व्‍यस्‍त है इसलिए NTPC भर्ती में अभी देरी हो सकती है। हालांकि, आधिकारिक विज्ञप्ति में जानकारी दी गई थी कि परीक्षा सितम्‍बर माह तक आयोजित की जाएगी मगर अब बोर्ड परीक्षा की तिथि अक्‍टूबर भी कर सकता है। उम्‍मीदवारों को सलाह है कि वे किसी भी जानकारी के लिए आधिकारिक सूचना का इंतजार करें।

21:36 (IST)02 Sep 2019
सेलेक्‍शन प्रोसेस की जानकारी है जरूरी

CBT के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्‍जामिनेशन होगा। क्लर्क, कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, गुड्स गार्ड, सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, कमर्शियल अपरेंटिस के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल जांच के बाद दो चरण CBT होंगे। दूसरी सीबीटी के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग पहली वाली सीबीटी में योग्यता के आधार पर किया जाएगा। दूसरी सीबीटी में पास होने के बाद उम्‍मीदवारों को स्‍किल टेस्‍ट देना होगा।

20:51 (IST)02 Sep 2019
डाक से नहीं भेजा जाएगा एडमिट कार्ड

बता दें कि उम्‍मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होने वाले एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट लेकर ही परीक्षा के लिए उपस्थित होना है। एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट ही परीक्षा हॉल में प्रवेश के लिए मान्‍य होगा। याद रहे कि किसी को भी एडमिट कार्ड डाक के माध्‍यम से नहीं भेजा जाएगा।

19:41 (IST)02 Sep 2019
गलत जवाब देने पर कटेंगे नंबर

कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक नंबर दिया जाएगा और गलत उत्तर देने पर 0.3 नंबर काट लिए जाएंगे। उम्मीदवार ध्यान दें कि जिन लोगों ने ट्रैफिक असिस्टेंट और स्टेशन मास्टर के लिए आवेदवन किया है सिर्फ वे लोग ही सीबीटी में शामिल हो सकेंगे। इसमें क्वालीफाई करने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 42 अंक लाने होंगे।

19:01 (IST)02 Sep 2019
पदानुसार अलग अलग देनी होंगी परीक्षा

CBT के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्‍जामिनेशन होगा। क्लर्क, कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, गुड्स गार्ड, सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, कमर्शियल अपरेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल जांच के बाद नौकरी मिलेगी। दूसरी सीबीटी के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग पहली वाली सीबीटी में योग्यता के आधार पर किया जाएगा। दूसरी सीबीटी में पास होने के बाद उम्‍मीदवारों को स्‍किल टेस्‍ट देना होगा।

18:31 (IST)02 Sep 2019
एडमिट कार्ड पर चेक करने होंगे ये जरूरी निर्देश

उम्‍मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसपर परीक्षा से जुड़े सभी जरूरी दिशानिर्देश अच्‍छी त‍रह पढ़ लें। परीक्षा से पहले तथा परीक्षा के दौरान क्‍या करना है अथवा क्‍या नहीं करना है, इसकी जानकारी एडमिट कार्ड पर मौजूद रहेगी। एडमिट कार्ड जल्‍द आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाने वाले हैं।

17:52 (IST)02 Sep 2019
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के ये है स्‍टेप्‍स

- RRB NTPC एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अभ्यर्थी RRB की रीजनल वेबसाइट को ओपन करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर RRB NTPC Admit Card के लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रजिस्ट्रेशन और डेट ऑफ बर्थ भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- लॉगिन करने के बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर शो होगा।
- अपना ए़डमिट कार्ड डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकलवा लें।

16:52 (IST)02 Sep 2019
35 हजार भर्तियों के लिए 1.4 करोड़ से ज्‍यादा आवेदन

रेलवे के पदाधिकारियों की मानें तो 35 हजार पदों के लिए देशभर से लगभग एक करोड़ 47 लाख परीक्षार्थियों ने आवेदन किये हैं। इनमें बिहार से लगभग 10 लाख परीक्षार्थियों ने अलग-अलग आरआरबी के माध्यम से आवेदन भरे हैं। रेलवे के अधिकारियों की मानें तो अगस्त या सितम्बर से परीक्षाओं का दौर शुरू होगा।

16:27 (IST)02 Sep 2019
ये है जारी पदों का विवरण

जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 4319 पद
अकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट- 760 पद
जूनियर टाइपकीपर - 17 पद
ट्रेन क्लर्क - 592 पद
कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क - 4940 पद
कुल - 10628

15:55 (IST)02 Sep 2019
बोर्ड लेगा अभी और समय

बोर्ड अधिकारी ने जानकारी दी है कि अभी तक परीक्षा की तिथि के संबंध में कोई फैसला नहीं लिया गया है। बोर्ड अभी रेलवे की दूसरी भर्तियों में व्‍यस्‍त है इसलिए NTPC भर्ती में अभी देरी हो सकती है। हालांकि, आधिकारिक विज्ञप्ति में जानकारी दी गई थी कि परीक्षा सितम्‍बर माह तक आयोजित की जाएगी मगर अब बोर्ड परीक्षा की तिथि अक्‍टूबर भी कर सकता है। उम्‍मीदवारों को सलाह है कि वे किसी भी जानकारी के लिए आधिकारिक सूचना का इंतजार करें।

15:18 (IST)02 Sep 2019
एग्‍जाम सेंटर का कर लें ड्राई रन

परीक्षा के दिन समय से सेंटर पर पहुंचने के लिए उम्‍मीदवार एक दिन पहले सेंटर तक जाकर देख लें। इससे परीक्षा के दिन समय से एग्‍जाम सेंटर तक पहुंचने में मदद मिलेगी। परीक्षा के दिन देरी से सेंटर पर पहुंचने पर उम्‍मीदवारों को अंदर नहीं जाने दिया जाएगा।

14:51 (IST)02 Sep 2019
देर से आने पर नहीं मिलेगी एंट्री

उम्‍मीदवार इस बात का ख्‍याल रखें कि परीक्षा के दिन सेंटर पर देरी से पहुंचने पर परीक्षा हॉल में एंट्री किसी भी कीमत पर नहीं दी जाएगी। बेहतर होगा कि उम्‍मीदवार एग्‍जाम सेंटर पर तय समय से 15 मिनट पहले पहुंच जाएं। रिपोर्टिंग टाइम एडमिट कार्ड पर लिखा रहेगा।

14:19 (IST)02 Sep 2019
RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: ऑनलाइन एडमिट कार्ड ही होगा मान्‍य

बता दें कि उम्‍मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होने वाले एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट लेकर ही परीक्षा के लिए उपस्थित होना है। एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट ही परीक्षा हॉल में प्रवेश के लिए मान्‍य होगा। याद रहे कि किसी को भी एडमिट कार्ड डाक के माध्‍यम से नहीं भेजा जाएगा।

14:00 (IST)02 Sep 2019
एग्जाम से 4 दिन पहले जारी होंगे एडमिट कार्ड

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एनटीपीसी के एडमिट कार्ड भी इसी महीन में जारी किए जा सकते हैं, जिसके 4 दिन बाद स्टेज-1 की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

13:34 (IST)02 Sep 2019
RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: सिलेबस एक, लेकिन परीक्षा का पैटर्न अलग

रेलवे इस परीक्षा को 2 स्टेज में करवाता है- स्टेज 1 और स्टेज 2। इन दोनों स्टेज के स्लेबस एक ही हैं, बस इनके परीक्षा का पैटर्न अलग है। ये परीक्षा 3 सेक्शन में करवाई जाती है- मैथ, रीज़निंग व जनरल इंटेलीजेंस और जनरल अवेयरनेस।

13:12 (IST)02 Sep 2019
RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: इन पदों के लिए होगा टाइपिंग टेस्ट

टाइपिंग स्किल टेस्ट में प्राप्त अंकों को मेरिट बनाने के लिए नहीं जोड़ा जाएगा। सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के पदों के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट (TST) क्वालिफाइंग नेचर का होता है।

12:52 (IST)02 Sep 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates:मेरिट में नहीं जुड़ेंगे टाइप टेस्‍ट के नंबर

सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के पदों के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट (TST) क्वालिफाइंग नेचर का होता है। टाइपिंग स्किल टेस्ट में प्राप्त अंकों को मेरिट बनाने के लिए नहीं जोड़ा जाएगा।

12:33 (IST)02 Sep 2019
RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: CBT के बाद क्या? यहां जानिए भर्ती प्रक्रिया

आरआरबी एनटीपीसी पहले स्टेज की परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट यानी CBT होगा। इसके बाद स्किल टेस्‍ट/टाइप टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को फिर एक मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। सभी परीक्षाओं के बाद, अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा और सफल हुए उम्‍मीदवारों को नौकरी दी जाएगी।

12:13 (IST)02 Sep 2019
RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: परीक्षा सेंटर पर न ले जाएं कोई प्रतिबंधित सामान

अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उम्‍मीदवार उसका प्रिंट आउट निकालें तथा उसपर अपनी एक पासपोर्ट आकार की फोटो चिपका लें। एडमिट कार्ड पर बताए गए परीक्षा सेंटर पर समय से पहले उपस्थित हों और ध्‍यान रखें कि परीक्षा सेंटर पर कोई भी प्रतिबंधित वस्‍तु लेकर न पहुंचें। प्रतिबंधित वस्‍तुओं की जानकारी भी एडमिट कार्ड पर दी जाएगी।

12:00 (IST)02 Sep 2019
RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: 1.47 करोड़ अभ्यर्थियों ने किया आवेदन

आरआरबी की ओर से लगभग 35 हजार पदों के लिए आवेदन मांगे गये थे। रेलवे के पदाधिकारियों की मानें तो 35 हजार पदों के लिए देशभर से लगभग एक करोड़ 47 लाख परीक्षार्थियों ने आवेदन किये हैं। इनमें बिहार से लगभग 10 लाख परीक्षार्थियों ने अलग-अलग आरआरबी के माध्यम से आवेदन भरे हैं। रेलवे के अधिकारियों की मानें तो अगस्त या सितम्बर से परीक्षाओं का दौर शुरू होगा।

11:39 (IST)02 Sep 2019
RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: कागजात सत्यापन भी होगा

सीबीटी के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्‍जामिनेशन होगा। क्लर्क, कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, गुड्स गार्ड, सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, कमर्शियल अपरेंटिस के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल जांच के बाद दो चरण CBT होंगे। दूसरी सीबीटी के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग पहली वाली सीबीटी में योग्यता के आधार पर किया जाएगा। दूसरी सीबीटी में पास होने के बाद उम्‍मीदवारों को स्‍किल टेस्‍ट देना होगा।

11:16 (IST)02 Sep 2019
RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: अंडर ग्रेजुएट के तहत आते हैं यह पद

जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 4319 सीटएकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट- 760 सीटजूनियर टाइपकीपर - 17 सीटट्रेन क्लर्क - 592 सीटकॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क - 4940 सीटकुल - 10628

10:56 (IST)02 Sep 2019
RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: निगेटिव मार्किंग भी होगी

कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक नंबर दिया जाएगा और गलत उत्तर देने पर 0.3 नंबर काट लिए जाएंगे। उम्मीदवार ध्यान दें कि जिन लोगों ने ट्रैफिक असिस्टेंट और स्टेशन मास्टर के लिए आवेदवन किया है सिर्फ वे लोग ही सीबीटी में शामिल हो सकेंगे। इसमें क्वालीफाई करने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 42 अंक लाने होंगे।

10:33 (IST)02 Sep 2019
RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: परीक्षा में मिलेगा 90 मिनट का समय

उम्मीदवारों को सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) और फिर उसके बाद स्किल टेस्ट को पास करना होगा। CBT 1 भर्ती परीक्षा 100 अकों के लिए आयोजित कराई जाएगी, जिसमें 10 पश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा पूरी करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय दिया जाएगा। इन दोनों में सफल होने वाले उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। आरआरबी अजमेर एनटीपीसी का फाइनल रिजल्ट के आने के बाद मेरिट लिस्ट के आधार पर उम्मीदवारों को नियुक्ति मिलेगी।

10:12 (IST)02 Sep 2019
RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: जान लें डाउनलोड करने तरीका

आधिकारिक वेबसाइट rrbonlinereg.in या आपके द्वारा आवेदन किए गए आरआरबी क्षेत्रिय वेबसाइट पर जाएं। RRB NTPC CBT I एडमिट कार्ड 2019 के लिंक पर क्लिक करें। अपना पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें। सबमिट बटन पर क्लिक करें। आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड 2019 डाउनलोड करें। भविष्य के उपयोग के लिए एक प्रिंटआउट लें और सुरक्षित रख लें।

09:49 (IST)02 Sep 2019
RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: टाइप टेस्ट के नंबर के बारे में जरुरी सूचना

सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के पदों के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट (TST) क्वालिफाइंग नेचर का होता है। टाइपिंग स्किल टेस्ट में प्राप्त अंकों को मेरिट बनाने के लिए नहीं जोड़ा जाएगा।

09:29 (IST)02 Sep 2019
RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: 1 करोड़ से ज्यादा कैंडिडेट्स ने किया है आवेदन

रेलवे के पदाधिकारियों की मानें तो 35 हजार पदों के लिए देशभर से लगभग एक करोड़ 47 लाख परीक्षार्थियों ने आवेदन किये हैं। इनमें बिहार से लगभग 10 लाख परीक्षार्थियों ने अलग-अलग आरआरबी के माध्यम से आवेदन भरे हैं। रेलवे के अधिकारियों की मानें तो अगस्त या सितम्बर से परीक्षाओं का दौर शुरू होगा।

09:09 (IST)02 Sep 2019
RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: परीक्षा से इतने दिन पहले आएगा एडमिट कार्ड

रेलवे भर्ती बोर्ड बहुत जल्द सीबीटी एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी कर सकता है। जिस दिन जिस उम्मीदवार की परीक्षा होगी, उससे ठीक चार दिन पहले उसका एडमिट कार्ड जारी होगा। रेलवे भर्ती बोर्ड आरआरबी की सभी रीजनल वेबसाइट्स पर एनटीपीसी सीबीटी-1 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी करेगा। उम्मीदवार अपने रीजन की वेबसाइट पर जाकर लॉग इन कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।

08:48 (IST)02 Sep 2019
RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: इन पदों पर भी जारी है भर्ती

रेलवे भर्ती बोर्ड में पैरामेडिकल भर्ती के तहत 1937 डेंटल हाइजीनिस्ट, फिजियोथेपी, डाइटीशियन, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट और लैब असिस्टेंट आदि पदों पर नियुक्ति के लिए भी भर्ती प्रक्रिया जारी है। बोर्ड ने पैरामेडिकल के पदों पर आवेदन करने वाले छात्रों के लिए एप्लिकेशन स्‍टेटस चेक करने की विंडो एक्टिव कर दी गई है।

08:38 (IST)02 Sep 2019
RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: परीक्षा से इतने दिन पहले आएगा एडमिट कार्ड

रेलवे भर्ती बोर्ड बहुत जल्द सीबीटी एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी कर सकता है। जिस दिन जिस उम्मीदवार की परीक्षा होगी, उससे ठीक चार दिन पहले उसका एडमिट कार्ड जारी होगा। रेलवे भर्ती बोर्ड आरआरबी की सभी रीजनल वेबसाइट्स पर एनटीपीसी सीबीटी-1 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी करेगा। उम्मीदवार अपने रीजन की वेबसाइट पर जाकर लॉग इन कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।

08:22 (IST)02 Sep 2019
RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: 1 करोड़ से ज्यादा कैंडिडेट्स ने किया है आवेदन

रेलवे के पदाधिकारियों की मानें तो 35 हजार पदों के लिए देशभर से लगभग एक करोड़ 47 लाख परीक्षार्थियों ने आवेदन किये हैं। इनमें बिहार से लगभग 10 लाख परीक्षार्थियों ने अलग-अलग आरआरबी के माध्यम से आवेदन भरे हैं। रेलवे के अधिकारियों की मानें तो अगस्त या सितम्बर से परीक्षाओं का दौर शुरू होगा।

08:10 (IST)02 Sep 2019
RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: परीक्षा पास करने के लिए चाहिए इतने नंबर

परीक्षाएं उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाएंगी जिन्होंने ट्रैफ़िक असिस्‍टेंट और स्टेशन मास्टर के पदों के लिए आवेदन किया है। परीक्षा क्‍वालिफाई करने के लिए, उम्मीदवारों को न्यूनतम 42 अंक प्राप्त करने होंगे।

08:00 (IST)02 Sep 2019
RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: सीबीटी के बाद क्या होगा?

इसके बाद, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्‍जामिनेशन होगा। क्लर्क, कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, गुड्स गार्ड, सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, कमर्शियल अपरेंटिस के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल जांच के बाद दो चरण CBT होंगे। दूसरी सीबीटी के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग पहली वाली सीबीटी में योग्यता के आधार पर किया जाएगा। दूसरी सीबीटी में पास होने के बाद उम्‍मीदवारों को स्‍किल टेस्‍ट देना होगा।

07:38 (IST)02 Sep 2019
RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: देख लें जारी पदों का विवरण

जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 4319 पदएकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट- 760 पदजूनियर टाइपकीपर - 17 पदट्रेन क्लर्क - 592 पदकॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क - 4940 पदकुल - 10628

07:19 (IST)02 Sep 2019
RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: रेलवे में खाली हैं 2.82 लाख पद

जल्द ही रेलवे में बंपर भर्तियां निकलने वाली हैं। जानकारी के अनुसार फिलहाल भारतीय रेलवे में 15.06 लाख कर्मचारियों की स्वीकृत संख्या है, जिनमें से 12.23 लाख कर्मचारी कार्यरत हैं जबकि बाकी बचे 2.82 लाख पद खाली हैं। ऐसे में आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा पास करने वाले अभ्यार्थियों के लिए यह साल सुनहरा अवसर है।

07:11 (IST)02 Sep 2019
RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: 1 करोड से ज्‍यादा उम्‍मीदवारों ने किया है आवेदन

रेलवे के पदाधिकारियों की मानें तो 35 हजार पदों के लिए देशभर से लगभग एक करोड़ 47 लाख परीक्षार्थियों ने आवेदन किये हैं। इनमें बिहार से लगभग 10 लाख परीक्षार्थियों ने अलग-अलग आरआरबी के माध्यम से आवेदन भरे हैं। रेलवे के अधिकारियों की मानें तो अगस्त या सितम्बर से परीक्षाओं का दौर शुरू होगा।

23:27 (IST)01 Sep 2019
गलत उत्तर देने पर 0.3 नंबर काट लिए जाएंगे

कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक नंबर दिया जाएगा और गलत उत्तर देने पर 0.3 नंबर काट लिए जाएंगे। उम्मीदवार ध्यान दें कि जिन लोगों ने ट्रैफिक असिस्टेंट और स्टेशन मास्टर के लिए आवेदवन किया है सिर्फ वे लोग ही सीबीटी में शामिल हो सकेंगे। इसमें क्वालीफाई करने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 42 अंक लाने होंगे।