आरआरबी एनटीपीसी के तहत रेलवे ने नौकरियां निकली थीं। इसके लिए एक करोड़ से ज्यादा कैंडिडेट्स के आवेदन आए थे। हालांकि यह नौकरियां केवल 35,000 ही हैं। अब इन कैंडिडेट्स को अपने एडमिट कार्ड का इंतजार है। आरआरबी अब जल्दी ही इन कैंडिडेट्स के एडमिट कार्ड जारी करने वाला है। यह एडमिट कार्ड सीबीटी 1 के लिए जारी किए जाएंगे। मतलब एडमिट कार्ड सीबीटी 1 के एग्जाम के बाद काम नहीं करेगा। सीबीटी 1 पास करने वाले कैंडिडेट्स को सीबीटी 2 के लिए बुलाया जाएगा। आरआरबी सीबीटी 2 के लिए अलग एडमिट कार्ड जारी करेगा।

Sarkari Naukri-Result 2019 LIVE Updates: Check Here

परीक्षा के सेंटर शिफ्ट और टाइमिंग की जानकारी के लिए उम्‍मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उम्‍मीदवार उसपर ये सभी जानकारियां चेक कर सकेंगे। RRB किसी भी उम्‍मीदवार को डाक से कॉल लेटर नहीं भेजेगा। हालांकि, उम्मीदवारों को नियमित रूप से आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहना चाहिए क्योंकि यदि किसी कारणवश उम्‍मीदवार को SMS या ई-मेल प्राप्‍त नहीं होता है तो ऐसे में बोर्ड की कोई जिम्‍मेदारी नहीं होगी।

Railway RRB Recruitment 2019: 10th, 12th pass can apply, Check details here

IRCTC: Indian Railway ने रद्द कर दीं आज चलने वाली 323 ट्रेन, 91 के बदल दिए रूट

Live Blog

08:24 (IST)29 Aug 2019
जानें किस आधार पर होगी भर्ती

अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदक का चयन कक्षा 10 में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। यदि आवेदक का सेलेक्‍शन प्रोसेस को लेकर कोई भी सवाल है तो वे rctngp17@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।

07:51 (IST)29 Aug 2019
रेलवे में अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन का आज अंतिम दिन

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने पिछले महीने अपरेंटिस 313 पदों को भरने के लिए एक अधिसूचना जारी की थी। रजिस्‍ट्रेशन आज बंद हो जाएगा। आवेदक आधिकारिक वेबसाइट (secr.indianrailways.gov.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती प्रक्रिया दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल के विभागों / इकाइयों के अधीन होगी। आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित है।

23:55 (IST)28 Aug 2019
लिखित परीक्षा के बाद इस स्टेप को पार करने पर ही मिलेगी नौकरी

लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को संबंधित बोर्ड द्वारा स्थापित संकाय सदस्यों के मेडिकल बोर्ड के सामने फिटनेस टेस्‍ट भी से भी गुज़रना होगा। इसके बाद ही उम्‍मीदवार नौकरी पाने के पात्र माने जाएंगे। नौकरी पाने के लिए उम्‍मीदवारों को स्किल टेस्‍ट/ टाइप टेस्‍ट से भी गुजरना होगा। अंत में डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद ही उम्‍मीदवारों को नौकरी मिलेगी।

23:25 (IST)28 Aug 2019
इस सप्‍ताह में जारी हो सकते हैं एडमिट कार्ड!

बोर्ड ने अभी तक परीक्षा की तिथि की घोषणा भी नहीं की है। हालांकि, रेलवे बोर्ड इस सप्‍ताह परीक्षा की तारीख या एडमिट कार्ड जारी होने के संबंध में कोई सूचना जारी कर सकता है।

22:43 (IST)28 Aug 2019
42 नंबर से कम में नहीं चलेगा काम

परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्‍येक टेस्‍ट बैटरी में कम से कम 42 नंबर लाने होंगे। कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षाएं उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाएंगी जिन्होंने ट्रैफ़िक असिस्‍टेंट और स्टेशन मास्टर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किया है।

22:02 (IST)28 Aug 2019
ये है RRB NTPC में सिलेक्शन का पूरा प्रोसेस

रेलवे भर्ती में उम्मीदवारों को कंप्यूटर-आधारित परीक्षा के दो चरणों के लिए उपस्थित होना होगा जिसके बाद स्किल टेस्‍ट/टाइप टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को फिर एक मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। सभी परीक्षाओं के बाद, अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा और सफल हुए उम्‍मीदवारों को नौकरी दी जाएगी।

21:21 (IST)28 Aug 2019
पैरामेडिकल के इन पदों पर भी रेलवे कर रहा है भर्ती

रेलवे भर्ती बोर्ड ने मार्च 2019 में मेडिकल स्टाफ के पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे। पैरामेडिकल भर्ती के तहत 1937 डेंटल हाइजीनिस्ट, फिजियोथेपी, डाइटीशियन, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट और लैब असिस्टेंट आदि पदों पर नियुक्ति की जाएगी। बोर्ड ने पैरामेडिकल के पदों पर आवेदन करने वाले छात्रों के लिए फाइनल आंसर-की जारी कर दी है। अब किसी भी वक्त डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए शॉर्टलिस्ट जारी की जाएगी।

21:02 (IST)28 Aug 2019
इन पदों पर की जाएगी भर्ती

रेलवे भर्ती बोर्ड एनटीपीसी (RRB NTPC) के तहत जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड्स समेत विभिन्न पदों पर भर्ती करेगा। इस भर्ती अभियान द्वारा कुल 35,277 रिक्‍त पदों पर भर्ती की जाएगी।

20:36 (IST)28 Aug 2019
100 प्रश्‍नों को हल करने के लिए होंगे 90 मिनट

रेलवे NTPC CBT 1 ऑनलाइन भर्ती परीक्षा 90 मिनट की होगी। परीक्षा शुरू होते ही स्‍क्रीन पर ही टाइमर शुरू हो जाएगा तथा 90 मिनट पूरे होते ही बंद हो जाएगा। उम्‍मीदवारों को एक सेकेंड का भी अतिरिक्‍त समय परीक्षा के लिए नहीं मिल सकेगा।

20:03 (IST)28 Aug 2019
ये है मार्क्‍स डिस्ट्रिब्‍यूशन

CBT 1 कम्‍प्‍यूटर आधारित ऑब्जेक्टिव एग्‍जाम होगा। एग्जाम में कुल 100 प्रश्‍न पूछे जाएंगे जिसमें से 40 जनरल अवेयरनेस, 30 मैथ्स और 30 रीजनिंग और जनरल इंटेलीजेंस के होंगे। सभी प्रश्‍न 1-1 अंक के होंगे तथा परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी लागू होगी।

19:34 (IST)28 Aug 2019
डाक से नहीं भेजा जाएगा एडमिट कार्ड

उममीदवार ये जानकारी कर लें कि किसी भी उम्‍मीदवार को परीक्षा का एडमिट कार्ड डाक के माध्‍यम से नहीं भेजा जाएगा। परीक्षार्थियों को अपना एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर अपने रोलनंबर की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उसका प्रिंट लेना होगा।

19:13 (IST)28 Aug 2019
ये हैं हेल्‍पलाइन नंबर

किसी भी समस्‍या के आने पर उम्‍मीदवार आरआरबी की हेल्‍पलाइन नंबर पर कॉल करके मदद ले सकते हैं। टॉल फ्री नंबर की लिस्‍ट इस प्रकार है-91 - 98400 01274 91 - 98400 01275 91 - 98400 01276

18:28 (IST)28 Aug 2019
RRB Railway Paramedical Result 2019: फाइनल आंसर-की जारी, यहां जारी होगी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की शॉर्टलिस्ट

रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board, RRB) ने पैरामेडिकल स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा 2019 की फाइनल उत्तर कुंजी जारी कर दी है। उत्तर कुंजी आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट http://www.rrbcdg.gov.in पर जारी की गई है। अब किसी भी समय अपनी आधिकारिक और रीजनल वेबसाइट्स पर कट-ऑफ के साथ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए शॉर्टलिस्ट होने वाले उम्मीदवारों के लिस्ट यानी रिजल्ट जारी कर सकता है। पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

18:23 (IST)28 Aug 2019
ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड

एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्‍मीदवार इन स्‍टेप्‍स को फॉलो कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। - सबसे पहले उम्मीदवारों को आरआरबी एनटीपीसी अजमेर की आधिकारिक वेबसाइट http://www.rrbajmer.gov.in पर जाना होगा।- वेबसाइट के होमपेज पर ही RRB NTPC CBT 1 Admit Card 2019 लिंक पर क्लिक करें।- इसके बाद एक नई विंडो खुलेगी, जहां पर उम्मीदवारों को अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी से लॉगइन करना होगा।- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड आ जाएगा।- उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकाल लें।

17:53 (IST)28 Aug 2019
अनाधिकृत जानकारी पर न करें भरोसा

बता दें कि अभी तक बोर्ड ने परीक्षा की तिथि की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। बोर्ड ने यह भी कहा है कि उम्‍मीदवार किसी भी अनाधिकृत जानकारी से भ्रमित न हों तथा केवल आधिकारिक जानकारी पर ही भरोसा करें।

16:58 (IST)28 Aug 2019
परीक्षा से 4 दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे एडमिट कार्ड

कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा के पहले चरण यानि CBT 1 से 4 दिन पहले बोर्ड एग्‍जाम के एडमिट कार्ड जारी कर देगा। एडमिट कार्ड जारी होने की डेट की घोषणा बोर्ड जल्‍द कर सकता है। उम्‍मीदवारों को सुझाव है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें।

16:30 (IST)28 Aug 2019
इतने नंबर लाने पर होंगे पास

परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्‍येक टेस्‍ट बैटरी में कम से कम 42 नंबर लाने होंगे। कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षाएं उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाएंगी जिन्होंने ट्रैफ़िक असिस्‍टेंट और स्टेशन मास्टर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किया है।

16:00 (IST)28 Aug 2019
बगैर एडमिट कार्ड के नहीं मिलेगी परीक्षा हॉल में एंट्रीउ

म्‍मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकालना होगा। एडमिट कार्ड के प्रिंट आउट के साथ ही परीक्षा देने जाएं क्‍योंकि बगैर वैध एडमिट कार्ड के किसी भी उम्‍मीदवार को परीक्षा हॉल में एंट्री की गुंजाइश नहीं होगी।

15:19 (IST)28 Aug 2019
ये हैं RRB के हेल्‍पलाइन नंबर

किसी भी समस्‍या के आने पर उम्‍मीदवार आरआरबी की हेल्‍पलाइन नंबर पर कॉल करके मदद ले सकते हैं। टॉल फ्री नंबर की लिस्‍ट इस प्रकार है।
91 - 98400 01274
91 - 98400 01275
91 - 98400 01276

14:47 (IST)28 Aug 2019
इसी सप्‍ताह हो सकती है कोई घोषणा

रेलवे बोर्ड इस सप्‍ताह परीक्षा की तारीख या एडमिट कार्ड जारी होने के संबंध में कोई सूचना जारी कर सकता है। बोर्ड ने अभी तक परीक्षा की तिथि की घोषणा भी नहीं की है। एडमिट कार्ड परीक्षा के 4 दिन पहले जारी कर दिया जाएगा।

13:40 (IST)28 Aug 2019
नेगेटिव मार्किंग से रहना होगा सावधान

परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्रों को बता दें कि CBT 1 और CBT 2 में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी। प्रत्‍येक गलत उत्‍तर देने पर उम्‍मीदवारों के 0.33 अंक काट लिए जाएंगे। CBT 1 100 अंकों की तथा CBT 2 120 अंकों की होगी। नेगेटिव मार्किंग से बचने के लिए छात्रों को केवल उन्‍हीं सवालों के जवाब देने चाहिए, जिनके जवाब उन्‍हें अच्‍छी तरह पता हों।

13:02 (IST)28 Aug 2019
जल्‍द खत्‍म होगा एडमिट कार्ड का इंतजार

NTPC भर्ती के कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा के पहले चरण यानि CBT 1 से 10 दिन पहले बोर्ड एग्‍जाम के एडमिट कार्ड जारी कर देगा। एडमिट कार्ड जारी होने की डेट की घोषणा बोर्ड जल्‍द कर सकता है। उम्‍मीदवारों को सुझाव है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें।

12:10 (IST)28 Aug 2019
इन पदों पर नौकरी के लिए देना होगा टाइप टेस्‍ट

सीनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के पदों पर भर्ती के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट (TST) क्वालिफाइंग नेचर का होगा । जिसका अर्थ है कि टाइपिंग स्किल टेस्ट में प्राप्त अंक मेरिट बनाने के लिए नहीं जोड़े जाएंगे।

11:13 (IST)28 Aug 2019
फिटनेस टेस्‍ट पास करने पर ही मिलेगी नौकरी

लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को संबंधित बोर्ड द्वारा स्थापित संकाय सदस्यों के मेडिकल बोर्ड के सामने फिटनेस टेस्‍ट भी से भी गुज़रना होगा। इसके बाद ही उम्‍मीदवार नौकरी पाने के पात्र माने जाएंगे। नौकरी पाने के लिए उम्‍मीदवारों को स्किल टेस्‍ट/ टाइप टेस्‍ट से भी गुजरना होगा। अंत में डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद ही उम्‍मीदवारों को नौकरी पर रखा जाएगा।

10:27 (IST)28 Aug 2019
35 हजार से ज्‍यादा पदों पर की जाएगी भर्ती

RRB NTPC भर्ती द्वारा रेलवे 35,277 रिक्‍त पदों पर भर्ती करने वाला है। भर्ती का पहला चरण CBT 1 जल्‍द आयोजित किया जाने वाला है। हालांकि, इस समय रेलवे के पैरामेडिकल पदों पर भी भर्ती जारी है। सभी जरूरी अपडेट्स के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए।

09:45 (IST)28 Aug 2019
रीजनल वेबसाइट पर जारी होंगे एडमिट कार्ड

आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in), आरआरबी जम्मू (www.rrbjammu.nic.in), कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in), मालदा (www.rrbmalda.gov.in), मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in), मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in), पटना (www.rrbpatna.gov.in), रांची (www.rrbranchi.gov.in), सिकंदराबाद (www.rrbsecunabad.nic.in) , अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in), अजमेर (www.rrbajmer.gov.in), इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in), बैंगलोर (www.rrbbnc.gov.in), भोपाल (www.rrbbplpl.nic.in), भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in), बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in), चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in), चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in), गोरखपुर (www.rrbgorakhpur.gov.in), सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org), तिरुवनंतपुरम (www.rrbthiruvananthpuram.gov.in)

08:45 (IST)28 Aug 2019
अपने पास सुरक्षित रख लें एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट

उम्‍मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकालना होगा। एडमिट कार्ड के प्रिंट आउट के साथ ही परीक्षा देने जाएं क्‍योंकि बगैर वैध एडमिट कार्ड के किसी भी उम्‍मीदवार को परीक्षा हॉल में एंट्री की गुंजाइश नहीं होगी। उम्‍मीदवार एडमिट कार्ड पर अपना फोटो चिपकाना भी न भूलें।

08:08 (IST)28 Aug 2019
रद्द हुए आवेदनों पर बोर्ड कर रहा है विचार

बोर्ड फिलहाल रद्द हो गए आवेदनों पर पुर्नविचार कर रहा है। अपना एप्लिकेशन स्‍टेटस अभी चेक करने के लिए उम्‍मीदवार नीचे दी गई डायरेक्‍ट लिंक पर विजिट करें तथा अपने रीजन की लिंक पर क्लिक कर लॉगिन करें।
https://rrbonlinereg.co.in/print.html

07:39 (IST)28 Aug 2019
जानें कब तक जारी होगी कोई सूचना

बोर्ड सितम्‍बर के पहले सप्‍ताह में भर्ती परीक्षा की तिथि के संबंध में घोषणा कर सकता है। परीक्षा सितम्‍बर माह में ही आयोजित की जानी है तथा परीक्षा के एडमिट कार्ड भी परीक्षा से पहले जारी किए जाने हैं। ऐसे में बोर्ड पहले सप्‍ताह में ही कोई आधिकारिक घोषणा कर सकता है। उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाकर रखें।

23:31 (IST)27 Aug 2019
अभ्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर, रेलवे में होगी 2.82 लाख पदों पर भर्ती

जल्द ही रेलवे में बंपर भर्तियां निकलने वाली हैं। जानकारी के अनुसार फिलहाल भारतीय रेलवे में 15.06 लाख कर्मचारियों की स्वीकृत संख्या है, जिनमें से 12.23 लाख कर्मचारी कार्यरत हैं जबकि बाकी बचे 2.82 लाख पद खाली हैं। ऐसे में आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा पास करने वाले अभ्यार्थियों के लिए यह साल सुनहरा अवसर है।

23:00 (IST)27 Aug 2019
बोर्ड लेगा अंतिम फैसला

RRB NTPC चयन प्रक्रिया के दौरान यदि कोई विसंगति होती है, किसी उम्‍मीदवार की उम्‍मीदवारी रद्द होती है, किसी उम्‍मीदवार को चयन प्रक्रिया से कोई शिकायत हो या और कोई भी समस्‍या होती है, तो ऐसी स्थिति में अंतिम निर्णय लेने का अधिकार रेलवे बोर्ड के पास सुरक्षित है।

21:58 (IST)27 Aug 2019
ये है एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका

RRB NTPC एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अभ्यर्थी RRB की रीजनल वेबसाइट को ओपन करें। वेबसाइट के होम पेज पर RRB NTPC Admit Card के लिंक पर क्लिक करें। अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन और डेट ऑफ बर्थ भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। लॉगिन करने के बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर शो होगा। अभ्यर्थी अपना ए़डमिट कार्ड डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकलवा लें।

20:59 (IST)27 Aug 2019
ताजा अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ

रेलवे बोर्ड NTPC भर्ती के लिए आयोजित हो रही परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्‍द जारी करने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिजल्ट भर्ती परीक्षा से 4 दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे। हालांकि अभी तक बोर्ड की तरफ से कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है। परीक्षा की तिथि या एडमिट कार्ड से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।

20:14 (IST)27 Aug 2019
कहीं रद्द तो नहीं हो गया आपका आवेदन

जिन उम्‍मीदवारों ने परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किया है वे अपना एप्लिकेशन स्‍टेस्टस जरूर चेक कर लें। एडमिट कार्ड केवल उन्‍हीं उम्‍मीदवारों के लिए जारी किया जाएगा जिनका आवेदन एक्‍सेप्‍ट किया जाएगा। रिजेक्‍ट कर दिए गए आवेदन के लिए एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा। बोर्ड फिलहाल रद्द हुए लगभग 4 लाख आवेदनों पर पुर्नविचार कर रहा है।

19:32 (IST)27 Aug 2019
देखें किन पदों पर भर्ती के लिए आयोजित किया जाएगा टाइप टेस्‍ट

सीनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के पदों पर भर्ती के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट (TST) क्वालिफाइंग नेचर का होगा । जिसका अर्थ है कि टाइपिंग स्किल टेस्ट में प्राप्त अंक मेरिट बनाने के लिए नहीं जोड़े जाएंगे।

19:06 (IST)27 Aug 2019
एप्लिकेशन स्‍टेटस चेक करने का ये है डायरेक्‍ट लिंक

अपना एप्लिकेशन स्‍टेटस अभी चेक करने के लिए उम्‍मीदवार नीचे दी गई डायरेक्‍ट लिंक पर विजिट करें तथा अपने रीजन की लिंक पर क्लिक कर लॉगिन करें।https://rrbonlinereg.co.in/print.html

18:27 (IST)27 Aug 2019
अभी तक नहीं हुआ है परीक्षा की तिथि पर फैसला

बोर्ड अधिकारी ने जानकारी दी है कि अभी तक परीक्षा की तिथि के संबंध में कोई फैसला नहीं लिया गया है। उम्‍मीदवार किसी भी स्रोत से प्राप्‍त जानकारी पर भरोसा न करें तथा केवल आधिकारिक वेबसाइट पर दी जाने वाली जानकारी पर ही भरोसा करें।

17:50 (IST)27 Aug 2019
कोई भी विसंगति होने पर बोर्ड लेगा अंतिम फैसला

RRB NTPC चयन प्रक्रिया के दौरान यदि कोई विसंगति होती है, किसी उम्‍मीदवार की उम्‍मीदवारी रद्द होती है, किसी उम्‍मीदवार को चयन प्रक्रिया से कोई शिकायत हो या और कोई भी समस्‍या होती है, तो ऐसी स्थिति में अंतिम निर्णय लेने का अधिकार रेलवे बोर्ड के पास सुरक्षित है।

16:43 (IST)27 Aug 2019
एडमिट कार्ड से पहले चेक करें अपना एप्लिकेशन स्‍टेटस

रेलवे भर्ती बोर्ड ने NTPC भर्ती के तहत उम्‍मीदवारों को अपना एप्लिकेशन स्‍टेटस चेक करने का मौका दिया है। उम्‍मीदवारों को सलाह है कि आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर विजिट कर अपना एप्लिकेशन स्‍टेटस चेक कर लें कि आवेदन स्‍वीकार किया गया है अथवा किसी गलती के चलते निरस्‍त कर दिया गया है।

16:05 (IST)27 Aug 2019
मैथमेटिक्‍स के इन टॉपिक्‍स की करें जमकर प्रैक्टिस

गणित विषय में अंक प्रणाली, बॉडमास, दशमलव, भिन्न, लघुत्तम समापवर्तक और महत्तम समपवर्तक, अनुपात और समानुपात, प्रतिशत, क्षेत्रमिति, समय तथा कार्य, समय तथा दूरी, सामान्य तथा चक्रवृद्धि ब्याज, लाभ-हानि, सामान्य बीजगणित, ज्यामिति और त्रिकोणमिति और सांखिकीय आदि से संबंधित प्रश्न पूछे जानेंगे।