RRB NTPC Exam Date 2019: रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) जल्द ही नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (Non-technical Popular Category, NTPC) पहले चरण की भर्ती परीक्षा 2019 का आयोजन करने वाला है। सोशल मीडिया पर जारी एक नोटिफिकेशन के मुताबिक, रेलवे एनटीपीसी CBT-1 13 मार्च 2020 को आयोजित किया जाएगा। लेकिन रेलवे बोर्ड में एक अधिकारी ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस नोटिफिकेशन को गलत (fake) बता दिया था। अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में रेलवे में एक अधिकारी ने इस तरह के नोटिस को फेक बताया दिया था, उनका कहना है कि अभी बोर्ड की तरफ से एडमिट कार्ड या एग्जाम डेट को लेकर कोई आधिकारिक नोटिस जारी नहीं किया गया है।
दरअसल, वायरल हो रहे नोटिफिकेशन में CBT-2 की तारीख का भी ऐलान कर दिया गया है, जिसमें 28 मार्च से 30 अप्रैल, 2020 तक एग्जाम होने की बात कही गई है। पहले चरण की भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द जारी किए जाने वाले हैं। हालांकि रेलवे बोर्ड ने अभी तक एडमिट कार्ड और एग्जाम डेट से संबंधित तारीखों की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। रेलवे बोर्ड फिलहाल, ईसीए (Examination Conducting Agency) का चुनाव करने में व्यस्त है जो रेलवे भर्ती की पूरी प्रक्रिया संभाल सके और भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी कर एग्जाम आयोजित कराए।
बता दें कि, RRB NTPC CBT 1 के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे, जिसकी सूचना उम्मीदवारों को तुरंत उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर मिल जाएगी। वे सभी छात्र जिन्होनें इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, वे अपने मोबाइल नंबर और ईमेल को समय-समय पर चेक करते रहें और भ्रमित होने से बचें।
रेलवे NTPC के तहत जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड्स समेत विभिन्न पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित कराने वाला है, जिसके जरिए रेलवे के कुल 35,277 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
