रेलवे में नौकरी देने के लिए रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने 1 लाख से ज्यादा नौकरियों के लिए आवेदन मांगे थे। इनमें से करीब 35 हजार आवेदन आरआरबी एनटीपीसी (नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी) के पदों के लिए मांगे थे। इन पदों पर नौकरी के लिए करीब 1.2 करोड़ कैंडिडेट्स ने आवेदन किया था। अब इन कैंडिडेट्स को अपने एडमिट कार्ड का इंतजार है। एक बार एडमिट कार्ड जारी होने के बाद कैंडिडेट्स उसे https://www.rrbcdg.gov.in/ से डाउनलोड कर पाएंगे।
Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: Check Here
उम्मीदवार परीक्षा के लिए जाने से पहले एक बार अच्छे से चेक कर लें कि आपके पास ऐसी कोई भी वस्तु न हो जो परीक्षा हॉल में ले जाने पर प्रतिबंध हो। अपना मोबाइल, इलेक्ट्रानिक घड़ी तथा दूसरी इलेक्ट्रानिक चीजें पहले से ही अलग रख दें। उम्मीदवार एग्जाम सेंटर पर परीक्षा से एक दिन पहले विजिट कर लें जिससे कि परीक्षा के दिन एग्जाम सेंटर तक पहुंचने में देरी न हो। एग्जाम सेंटर पर तय समय से देर से पहुंचने पर उम्मीदवारों को परीक्षा हाल में एंट्री नहीं दी जाएगी। एग्जाम सेंटर उम्मीदवार के एग्जाम सिटी से अलग पड़ सकता है।
RRB NTPC CBT 1 Admit Card 2019-20 LIVE Updates: Check Here


अगस्त महीने में जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक आरआरबी एनटीपीसी ग्रुप डी परीक्षा का आयोजन 17 सितंबर 2019 से 17 दिसंबर 2019 के बीच किया जाना था। लेकिन अन्य परीक्षाओं को संपन्न कराने में व्यस्त रहने के कारण आरआरबी एनटीपीसी ग्रुप डी परीक्षा को आगे के लिए टाल दिया गया था।
आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 एग्जाम के लिए कुल 1,26,30,885 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। उम्मीदवार लंबे समय आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम डेट जारी होने का इंतजार कर रहे है, लेकिन रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से अभी तक एग्जाम की डेट नहीं जारी की गई है।
आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम 2020 के संबंध में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं। नोटिफिकेशन में एग्जाम के संबंध में विस्तृत जानकारी दी हुई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड जनवरी 2020 में आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा की डेट का आधिकारिक ऐलान कर सकता है। परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम 2020 डेट जारी होने के बाद उसे आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
डीजल मैकेनिक: 100
इलेक्ट्रीशियन: 380
वेल्डर: 51
मशीनिस्ट: 16
फिटर: 345
टर्नर: 10
वायरमैन: 43
मेसन: 25
बढ़ई: 20
चित्रकार: 15
माली: 20
फूलवाला और भूनिर्माण: 10
पंप ऑपरेटर सह मैकेनिक: 30
बागवानी सहायक: 15
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक: 30
सूचना और संचार तकनीशियन: 10
कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक (COPA): 60
आशुलिपिक (अंग्रेजी और हिंदी): 30
बेकर और कन्फेक्शनर: 6
अपरेंटिस खाद्य उत्पादन: 8
एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी / महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा। उम्मीदवारों का चयन मैट्रिक और आईटीआई परीक्षा में नंबरो के औसत के आधार पर किया जाएगा। फ्रेशर्स के लिए, SSLC / मैट्रिकुलेशन में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त नंबरों का औसत चयन के लिए विचार किया जाएगा।
उम्मीदवारों की आयु सीमा 15 से 22 साल होनी चाहिए। फ्रेशर्स पूर्व आईटी, एमएलटी के लिए आयु सीमा 24 साल तक है। हालांकि, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंडों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी। सामान्य / ओबीसी कैटेगरी से संबंधित उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।
इन पदों पर अभी आवेदन शुरू हो चुके हैं और 14 फरवरी 2020 आवेदन करने की आखिरी तारीख है। पढ़ाई की बात करें तो इन पदो के लिए कैंडिडेट्स 10 वीं पास होना चाहिए। कैंडिडेट के 10+2 सिस्टम के तहत 10वीं पास हो और 10वीं में कम से कम 50 फीसदी नंबर भी होने चाहिए। इसके अलावा कैंडिडेट NCVT/SCVT अप्रूव्ड किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ITI पास भी होना चाहिए।
भारतीय रेलवे, वेस्ट सेंट्रल जोन ने ट्रेनी के पदों पर आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती प्रक्रिया से 1,273 खाली पड़े पद भरे जाने हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- wcr.indianrailways.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
इस फर्जी नोटिस में एनटीपीसी (RRB NTPC) की पहली स्टेज की परीक्षा की तारीख नहीं दी गई है, जबकि दूसरी स्टेज की परीक्षा की तारीख दी गई है। ये नोटिस किसी भी आरआरबी वेबसाइट पर नहीं है। रेलवे भर्ती बोर्ड हमेशा अपने रीजनल बोर्ड्स की वेबसाइट पर परीक्षा से जुड़ी जानकारी अपलोड करता है। ऐसे में ये नोटिस पूरी तरह से फर्जी है और उम्मीदवारों को इससे सावधान रहने की जरूरत है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रेलवे इस एग्जाम के लिए किसी कंपनी को नियुक्त करेगा क्योंकि इन पदों के लिए रेलवे को 1.26 करोड़ आवेदन मिले हैं और इतनी बड़ी संख्या में आवेदकों का एग्जाम लेना रेलवे के लिए बड़ी चुनौती है इसलिए रेलवे किसी एग्जाम आयोजित करने वाली एजेंसी की नियुक्ति की तैयारी में है।
सेकंड स्टेज की सीबीटी 28 मार्च 30 अप्रैल 2020 तक आयोजित की जाएगी। रेलवे भर्ती बोर्ड ने इस पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा है कि बोर्ड ने ऐसा कोई नोटिस जारी नहीं किया है। न ही वेबसाइट पर ऐसा कोई नोटिस है।
आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा को लेकर इन दिनों एक नोटिस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। RRB NTPC fake Notice में कहा गया है कि एग्जाम सिटी, डेट (RRB NTPC Exam Date), एससी/एसटी ट्रैवल कार्ड डाउनलोड करने की तारीख 13 मार्च 2020 है। नोटिस के मुताबिक मॉक टेस्ट का लिंक 17 मार्च 2020 को एक्टिव किया जाएगा।
अगर इसके पीछे देरी की बात करें तो आरआरबी परीक्षा आयोजित करने के लिए नई एजेंसी की तलाश कर रहा है। ऐसे में जब तक यह तय नहीं हो जाता कि रेलवे की ओर से कौन सी एजेंसी RRB NTPC परीक्षा आयोजित करेगी, तब तक एग्जाम डेट जारी नहीं की जा सकती है।
एनटीपीसी परीक्षा माध्यम से रेलवे में 35 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां की जाएगी। इन पदों के लिए 1 करोड़ 26 लाख 30 हजार 885 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।
एग्जाम से 15 दिन पहले भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड एससी और एसटी अभ्यर्थियों के यात्रा पास जारी करेगा। आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-1 एग्जाम के कैंडिडेट्स को महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहना चाहिए।
आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-1 परीक्षा की तारीख घोषित करने के बाद एडमिट कार्ड जारी करेगा। कैंडिडेट एडमिट कार्ड जारी होने के बाद विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उसे डाउनलोड कर सकेंगे।
आवेदन करने वाले वे उम्मीदवार जिनके पास ग्रेजुएशन की डिग्री है, वे ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड्स, सीनियर कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क तथा सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के पदों पर नौकरी पाने के पात्र हैं।
उम्मीदवारों को कंप्यूटर-आधारित परीक्षा के दो चरणों में शामिल होना होगा जिसके बाद स्किल टेस्ट/टाइप टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। सफल हुए उम्मीदवारों को फिर एक मेडिकल टेस्ट और डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। सभी परीक्षाओं के बाद, अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा और सफल हुए उम्मीदवारों को नौकरी दी जाएगी।
छात्रों को बता दें कि CBT 1 और CBT 2 में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी। प्रत्येक गलत उत्तर देने पर उम्मीदवारों के 0.33 अंक काटे जाएंगे। CBT 1 100 अंकों की तथा CBT 2 120 अंकों की होगी। नेगेटिव मार्किंग से बचने के लिए छात्रों को केवल उन्हीं सवालों के जवाब देने चाहिए, जिनके जवाब उन्हें अच्छी तरह पता हों।
CBT परीक्षा क्वालिफाई करने के लिए, उम्मीदवारों को न्यूनतम 42 नंबर स्कोर करने होंगे। कट-आफ से कम नंबर लाने वाले उम्मीदवार आगे की चयन प्रक्रिया का हिस्सा नहीं बन सकेंगे।
रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) जल्द ही एनटीपीसी की भर्ती परीक्षा 2019 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये एग्जाम से चार दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। हालांकि अभी तक एग्जाम डेट को लेकर कोई अपडेट नहीं आया है।
CBT का अर्थ है कम्प्यूटर आधारित परीक्षा। भर्ती के लिए उम्मीदवारों को कम्प्यूटर आधारित परीक्षा के दो चरणों से गुजरना होगा। ऑनलाइन एग्जाम ऑब्जेक्टिव होगा जिसमें नेगेटिव मार्किंग लागू रहेगी।
CBT 1 में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें से 40 जनरल अवेयरनेस, 30 मैथ्स और 30 रीजनिंग और जनरल इंटेलीजेंस के सवाल होंगे। 100 सवालों के जवाब देने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय मिलेगा। याद रहे कि परीक्षा में निगेटिव मार्किंग लागू रहेगी। प्रत्येक गलत जवाब के लिए उम्मीदवारों का 1/3 नंबर काट लिया जाएगा।
वे सभी उम्मीदवार जो CBT 1 की तैयारी मे जुटे हैं, उन्हें सलाह है कि वे बीते वर्षों के एग्जाम पेपर्स की मदद से अपनी तैयारी को बल दें। बीते वर्षों के पेपर ऑनलाइन आसानी से उपलब्ध हैं।
मैथमेटिक्स सब्जेक्ट की तैयारी करते समय उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि कैलकुलेशन एक बार में एकदम सटीक होनी चाहिए। कैलकुलेशन यदि एक बार में सही नहीं होती तो समय भी बर्बाद होता है तथा मामूली गलती से नेगेटिव मार्किंग भी झेलनी पड़ सकती है।
CBT 1 ऑनलाइन परीक्षा में सवाल मैथमेटिक्स, रीज़निंग तथा जनरल अवेयरनेस सब्जेक्ट्स से पूछे जाएंगे। कुल 100 सवाल परीक्षा में पुछे जाएंगे जिनका जवाब देने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय मिलेगा। उम्मीदवार आधिकारिक विज्ञप्ति में इन विषयों का पूरा सिलेबस देख सकते हैं।
CBT 1 कम्प्यूटर आधारित ऑब्जेक्टिव परीक्षा होगी। परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें से 40 जनरल अवेयरनेस, 30 रीजनिंग और जनरल इंटेलीजेंस तथा 30 मैथमेटिक्स के सवाल होंगे। 100 सवालों के जवाब देने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय मिलेगा। छात्रों को बता दें कि परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्येक गलत जवाब के लिए 1/3 नंबर काटा जाएगा।
Q5. दिया गया सवाल बीते वर्ष के प्रश्नपत्र से लिया गया है।
इसका सही जवाब (d) है
Q4. दिया गया सवाल बीते वर्ष के प्रश्नपत्र से लिया गया है।
इसका सही जवाब (b) है
Q3. दिया गया सवाल बीते वर्ष के प्रश्नपत्र से लिया गया है।
इसका सही जवाब (c) है
Q2. दिया गया सवाल बीते वर्ष के प्रश्नपत्र से लिया गया है।
इसका सही जवाब (b) है
Q1. दिया गया सवाल बीते वर्ष के प्रश्नपत्र से लिया गया है।
इसका सही जवाब (a) है
आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के पहले कंप्यूटर आधारित चरण को टाल दिया गया है। हालांकि आरआरबी ने संशोधित परीक्षा शेड्यूल को वेबसाइटस पर डालने की तारीख का खुलासा नहीं है इसलिए जिन आवेदकों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है उन्हें लगातार आरआरबी की ऑफिशल वेबसाइट्स के चेक करने की सलाह दी जाती है।
बता दें कि ऑफिशल नोटिफिकेशन के मुताबिक आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा का आयोजन जून-सितंबर 2019 में किया जाना था। लेकिन करीब 6 महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक एग्जाम डेट का कोई अता-पता नहीं है।
आंसर की से उम्मीदवारों को इस बाद का अंदाजा हो जाएगा की उन्हें अगली परीक्षा में शामिल किया जाएगा या नहीं। जिससे वह अपनी आगे की तैयारी शुरू कर दें।
परीक्षा समाप्त होने के कुछ दिन बाद आंसर की जारी कर दी जाएंगी। जारी की गई आंसर की के आधार पर उम्मीदवार अपने नंबरों का अनुमान लगा सकते हैं।
आरआरबी एनटीपीसी स्टेज 1 सीबीटी परीक्षा समाप्त होने के बाद सभी उम्मीदवारों को आंसर की जारी होने के इंतजार रहेगा। आपको बता दें कि आंसर की जारी होने की कोई तारीख तय नहीं की गई है।
अगली चयन प्रक्रिया स्किल टाइपिंग टेस्ट और एप्टिट्यूड टेस्ट की होगी। जो उम्मीदवार इन सभी परीक्षाओं को पास कर लेगें उन्हें ही आगे जाने का मौका मिलेगा।
आरआरबी एनटीपीसी स्टेज 1 सीबीटी रिजल्ट आने के बाद ही उम्मीदवारों को स्टेज 2 सीबीटी परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। सीबीटी 1 और सीबीटी 2 के परिणामों के आधार पर ही उम्मीदवारों को एनटीपीसी भर्ती 2019 की अगली प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा।