रेलवे में नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी के तहत सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने वालों के लिए रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड जल्द ही एडमिट कार्ड जारी करने वाला है। एक बार एडमिट कार्ड जारी होने के बाद साफ हो जाएगा कि एग्जाम कब होना है। यह एडमिट कार्ड कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट 1 के लिए जारी किया जाएगा। सीबीटी 1 पास करने वालों के लिए सीबीटी 2 के एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। आपको बता दें कि एग्जाम के लिए अलग अलग एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।
Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: Check Here
पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा में सवाल मैथमेटिक्स, रीज़निंग तथा जनरल अवेयरनेस सब्जेक्ट्स से पूछे जाएंगे। कुल 100 सवाल परीक्षा में पुछे जाएंगे जिनका जवाब देने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय मिलेगा। उम्मीदवार आधिकारिक विज्ञप्ति में इन विषयों का पूरा सिलेबस देख सकते हैं। उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड पर एग्जाम सेंटर, सिटी, शिफ्ट तथा टाइमिंग की जानकारी मौजूद रहेगी। उम्मीदवार एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लेकर उसपर अपनी पासपोर्ट आकार की फोटो जरूर चिपका लें।
RRB NTPC CBT 1 Admit Card 2019-20 LIVE Updates: Check Here
मुंबई डिवीजन (BCT) 792, दाहोद वर्कशॉप (DHDW) 187, अहमदाबाद डिवीजन (ADI) 603, पर्ल वर्कशॉप (PLW) 396, रतलाम डिवीजन (RTM) 455, बड़ौदा डिवीजन (BRC) 489, भावनगर डिवीजन (BVP) 157, राजकोट डिवीजन (RJT) 140, महालक्ष्मी वर्कशॉप (MXW) 64, भावनगर वर्कशॉप (BVP) 73, साबरमती वर्कशॉप (SBIW) 86 और मुख्यालय कार्यालय (HQ Office) 66
वेस्टर्न रेलवे में ट्रेड अपरेंटिस के पदों पर आवेदन करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 10वीं कक्षा पास होना जरूरी है। इसके अलावा उम्मीदवारों ने प्रासंगिक व्यापार में NCVT / SCVT से संबंधित ट्रेड में ITI प्रमाणपत्र हासिल किया होना चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट के साथ उम्मीदवार की आयु 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
आवेदन शुरू: 07 जनवरी 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 06 फरवरी 2020 को शाम 05 बजे तक।
वेतन परीक्षा शुल्क अंतिम तिथि: 06 फरवरी 2020
मेरिट सूची जारी: 13 फरवरी 2020
दस्तावेज़ सत्यापन: 28 फरवरी 2020
भर्ती अभियान में उपस्थित होने के लिए आवेदन करने का अंतिम दिन 6 फरवरी, 2020 है। ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए रेलवे रिक्रूटमेंट सेल की आधिकारिक वेबसाइट http://www.rrc-wr.com पर जाएं या इस डायरेक्ट लिंक https://www.rrc-wr.com/TradeApp/Login पर क्लिक करें। श्रेणी और ट्रेडों के आधार पर रिक्तियों के विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना जरूर पढ़ें।
रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (Railway Recruitment Cell, RRC) ने पश्चिमी रेलवे (Western Railways, WR) ट्रेड अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन पश्चिमी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrc-wr.com पर जारी किया गया है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 3553 पद भरे जाएंगे।
उम्मीदवार की आयु 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए।
ओबीसी केटेगरी के उम्मीदवार को 3 साल की छूट है।
एससी और एसटी केटेगरी के उम्मीदवार को 5 साल की छूट है।
उम्मीदवारों का आवेदन स्वीकार हुआ है या नहीं ये एप्लीकेशन स्टेटस पर लिखा होगा। अगर उम्मीदवारों का आवेदन स्वीकार नहीं किया गया है तो उसका कारण भी एप्लीकेशन स्टेटस पर लिखा होगा। हालांकि फाइनल एप्लीकेशन स्टेटस जारी होने में अभी समय लग सकता है।
उम्मीदवारों को अपना एप्लीकेशन स्टेटस देखने के लिए अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ़ बर्थ प्रविष्ट कर के लॉगइन करेंगे। सभी जानकारियां डालने के बाद उम्मीदवारों का एप्लीकेशन स्टेटस डैशबोर्ड पर दिखाई देगा।
एनटीपीसी पीजी के अंतर्गत ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, सीनियर कमर्शियल कम क्लर्क, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, कमर्शियल अपरेंटिस, और स्टेशन मास्टर के पदों पर नियुक्ति की जा रही है।
एडमिट कार्ड रेलवे के 21 जोन के वेबसाइट पर ज़ारी किये जाएंगे। आपको बता दें कि रेलवे एनटीपीसी में जुनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जुनियर टाइम कीपर, सिनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, सिनियर टाइम कीपर आदि कई पदों पर कुल 44,531 भर्तियां होनी है।
इन पदों के आवेदन की प्रक्रिया 1 मार्च 2019 को शुरू हुई थी जो 31 मार्च 2019 को खत्म हुई थी। इसके साथ ही रेलवे ने 1 लाख लेवल 1 पदों के लिए लिए आवेदन मंगाए थे।
ऑफिशल नोटिफिकेशन के मुताबिक आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा का आयोजन जून-सितंबर 2019 में किया जाना था। लेकिन करीब 6 महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक एग्जाम डेट का कोई अता-पता नहीं है।
जब तक बोर्ड कोई सूचना जारी नहीं करता, तब तक समय है परीक्षा के लिए तैयारी करने का। परीक्षा में शामिल होने से पहले आपको परीक्षा पैटर्न और सिलेबस की पूरी जानकारी होना बेहद जरूरी है।
रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) जल्द ही एनटीपीसी की भर्ती परीक्षा 2019 के लिए हॉल टिकट जारी कर सकता है। एडमिट कार्ड जारी होने के बारे में मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये एग्जाम से चार दिन पहले जारी किए जाएंगे। हालांकि अभी तक एग्जाम डेट को लेकर कोई अपडेट नहीं आया है।
उम्मीदवारों को कंप्यूटर-आधारित परीक्षा के दो चरणों में शामिल होना होगा जिसके बाद स्किल टेस्ट/टाइप टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। सफल हुए उम्मीदवारों को फिर एक मेडिकल टेस्ट और डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। सभी परीक्षाओं के बाद, अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा और सफल हुए उम्मीदवारों को नौकरी दी जाएगी।
रेलवे एनटीपीसी की परीक्षा में जनरल अवेयरनेस से 40 नंबर के सवाल, रीजनिंग से 30 नंबर, गणित से 30 नंबर सहित कुल 100 नंबर के सावल पूछे जाएंगे। पेपर को हल करने के लिए परीक्षार्थियों को 90 मिनट का समय दिया जाएगा। जबकि PwD उम्मीदवारों को 120 मिनट का टाइम मिलेगा।
एक बार परीक्षा शुरू हो जाने के बाद किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा हॉल छोड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उम्मीदवार पेपर खत्म होने के बाद, इंविजिलेटर के आदेश के बाद ही अपनी सीट से उठ सकेंगे। CBT 1 परीक्षा 90 मिनट की ऑनलाइन परीक्षा होगी।
सीबीटी-1 में मैथ्स से भी सवाल पूछे जाएंगे। इसमे कुल 30 प्रश्न होते हैं और कुल मार्क्स भी 30 होते हैं। इसे पूरा करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जाता है।
सीबीटी-1 में मैथ्स से भी सवाल पूछे जाएंगे। इसमे कुल 30 प्रश्न होते हैं और कुल मार्क्स भी 30 होते हैं। इसे पूरा करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जाता है।
लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को संबंधित बोर्ड द्वारा स्थापित संकाय सदस्यों के मेडिकल बोर्ड के सामने फिटनेस टेस्ट भी से गुज़रना होगा। मेडिकल फिटनेस टेस्ट में पास होने के बाद ही उम्मीदवार आगे की चयन प्रक्रिया का हिस्सा बन सकते हैं।
लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को संबंधित बोर्ड द्वारा स्थापित संकाय सदस्यों के मेडिकल बोर्ड के सामने फिटनेस टेस्ट भी से गुज़रना होगा। मेडिकल फिटनेस टेस्ट में पास होने के बाद ही उम्मीदवार आगे की चयन प्रक्रिया का हिस्सा बन सकते हैं।
क्लासिफिकेशन, इक्वेलिटी, सीरीज़, कोडिंग-डीकोडिंग, ब्लड रिलेशन, क्लॉक और कैलेंडर, ऑर्डर एंड रैंकिंग, दिशा एवं दूरियां, मिसिंग नंबर्स, पज़ल तथा नॉन वर्बल रीज़निंग।
रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) जल्द ही एनटीपीसी की भर्ती परीक्षा 2019 के लिए हॉल टिकट जारी कर सकता है। एडमिट कार्ड जारी होने के बारे में मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये एग्जाम से चार दिन पहले जारी किए जाएंगे। हालांकि अभी तक एग्जाम डेट को लेकर कोई अपडेट नहीं आया है।
आरआरबी एनटीपीसी पहली स्टेज की CBT एग्जाम में मैथ्स, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग और जनरल अवेयरनेस सब्जेक्ट्स के कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। इनमें गणित के 30 नंबर के 30 सवाल, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग के 30 नंबर के 30 सवाल और जनरल अवेयरनेस के 40 नंबर के 40 सवाल होंगे।
CBT 1 कम्प्यूटर आधारित ऑब्जेक्टिव पेपर होगा। इसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें से 40 जनरल अवेयरनेस, 30 मैथ्स और 30 रीजनिंग और जनरल इंटेलीजेंस के सवाल होंगे। 100 सवालों के जवाब देने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय मिलेगा। छात्रों को बता दें कि परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्येक गलत जवाब के लिए 1/3 नंबर काट लिया जाएगा।
पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा में सवाल मैथमेटिक्स, रीज़निंग तथा जनरल अवेयरनेस सब्जेक्ट्स से पूछे जाएंगे। कुल 100 सवाल परीक्षा में पुछे जाएंगे जिनका जवाब देने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय मिलेगा। उम्मीदवार आधिकारिक विज्ञप्ति में इन विषयों का पूरा सिलेबस देख सकते हैं।
परीक्षाएं उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाएंगी जिन्होंने ट्रैफ़िक असिस्टेंट और स्टेशन मास्टर के पदों के लिए आवेदन किया है। परीक्षा क्वालिफाई करने के लिए, उम्मीदवारों को न्यूनतम 42 अंक प्राप्त करने होंगे। कट-आफ से कम नंबर लाने वाले उम्मीदवार आगे की चयन प्रक्रिया का हिस्सा नहीं बन सकेंगे।
रिजल्ट pdf फॅार्मेट में जारी किया जाएगा जिसमें परीक्षा में क्वालिफाई हुए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जाएगी। इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट ले लें।
कैंडिडेट्स परीक्षा के लिए जाने से पहले एक बार अच्छे से चेक कर लें कि आपके पास ऐसी कोई भी वस्तु न हो जो परीक्षा हॉल में ले जाने पर प्रतिबंध हो। अपना मोबाइल, इलेक्ट्रानिक घड़ी तथा दूसरी इलेक्ट्रानिक चीज़ें पहले से ही अलग रख दें।
आरआरबी एनटीपीसी 2019 के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 वर्ष से 30 वर्ष तक होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। आरआरबी एनटीपीसी नॉनटेक्निकल पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) NTPC भर्ती CBT 1 परीक्षा के एडमिट कार्ड इसी माह आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करने वाला है। उम्मीदवारों का एप्लिकेशन स्टेटस चेक करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव हो चुका है। अब बोर्ड परीक्षा की तिथि की घोषणा जल्द करने वाला है जिसके साथ ही परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। उम्मीद है कि अगले सप्ताह तक एडमिट कार्ड जारी किए जा सकते हैं।
NTPC के तहत जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड्स समेत विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती अभियान द्वारा कुल 35,277 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
कम्प्यूटर आधारित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को इसके बाद मेडिकल फिटनेस टेस्ट के लिए उपस्थित होना होगा। उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट/ टाइप टेस्ट से भी गुजरना होगा जिसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का राउंड होगा और फिर मेरिट के आधार पर नौकरी दी जाएगी।
- RRB NTPC एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अभ्यर्थी RRB की रीजनल वेबसाइट को ओपन करें। - वेबसाइट के होम पेज पर RRB NTPC Admit Card के लिंक पर क्लिक करें। - अपना रजिस्ट्रेशन और डेट ऑफ बर्थ भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। - लॉगिन करने के बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर शो होगा। - अपना ए़डमिट कार्ड डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकलवा लें।
RRB ने हाल ही में कुल 13,487 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसके तहत जूनियर इंजीनियर (जेई) के 12,844 पद, जूनियर इंजीनियर (आईटी) के 29 पद, डिपोट मैटेरियल सुपरिन्डेंडेंट पद के लिए 227 सहित कैमिकल और मेटालर्जिकल सहायक (अस्सिटेंट) 387 पदों की वैकेंसी शामिल हैं।
जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19900/-अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19900/- जूनियर टाइम कीपर- 19900/- ट्रैन्स क्लर्क- 19900/- कॉमरशियल कम टिकट क्लर्क- 21700/- ट्रैफिक असिस्टेंट- 25500/- सीनियर टाइम कीपर- 29200/- सीनियर कॉमरशियल कम टिकट क्लर्क- 29200/- सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 29200/- जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट- 29200/- गुड्स गार्ड- 29200/- स्टेशन मास्टर -35400/- कॉमरशियल अप्रेंटिस -35400/-
बोर्ड CBT 1 परीक्षा की तिथि की घोषणा जल्द करने वाला है। ऐसे में उम्मीदवारों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई सूचना पर ही ध्यान दें तथा किसी भी अन्य स्रोत से प्राप्त जानकारी पर भरोसा न करें। कोई भी सूचना बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी करेगा।
NTPC के तहत जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड्स समेत विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती अभियान द्वारा कुल 35,277 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
कटऑफ अंक श्रेणी के हिसाब से यूआर और इडब्लयूएस- 40%, ओबीसी (Non creamy layer)/एससी- 30%, एसटी- 25% अंकों लाने जारूरी हैं। जबकि इन सभी कैटेगरी में PwBD उम्मीदवारों को अलग से 2 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को फ्री ट्रैवल पास भी उपलब्ध कराया जाएगा।
उम्मीदवारों को नौकरी फाइनल मेरिट लिस्ट के आधार पर मिलेगी। फाइनल मेरिट लिस्ट डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद तैयार की जाएगी। कम्प्यूटर आधारित परीक्षाओं में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर मेरिट में उन्हें वरीयता दी जाएगी जबकि, स्किल टेस्ट/ टाइप टेस्ट के अंक फाइनल रिजल्ट में नहीं जोड़े जाएंगे।