रेलवे में सरकारी नौकरियां निकली थीं। इनके लिए रेलवे रिक्रूूटमेंट बोर्ड ने आवेदन मांगे थे तो करीब 1.2 करोड़ कैंडिटेट्स ने आवेदन किए थे। आरआरबी एनटीपीसी के तहत 35 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती होनी है। इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को अब एडमिट कार्ड का इंतजार है। पिछले साल रेलवे बोर्ड की तरफ से कहा गया था कि अगस्त तक सीबीटी 1 करा लिया जाएगा, लेकिन बाद में नोटिफिकेशन जारी कर तारीख को आगे बढ़ाया गया। उसके बाद से अभी तक आरआरबी एनटीपीसी के एग्जाम को लेकर बोर्ड की तरफ से कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है।

Sarkari Naukri Job 2019 LIVE Updates: Check Here

पिछली भर्तियों के रिकॉर्ड को देखें तो एडमिट कार्ड एग्जाम से 4 दिन पहले जारी किया जाएगा। जब कैंडिडेट्स एग्जाम देने के लिए एग्जाम हॉल में जाएं तो आपके पास डिजिटल घड़ी, मोबाइल, ईयर फोन, मोबाइल चार्जर, ब्लूटूथ जैसे गेजेट्स नहीं होने चाहिए। क्या क्या एग्जाम हॉल में नहीं लेकर जा सकते हैं इसकी पूरी जानकारी एडमिट कार्ड पर दी गई होगी। इसलिए एग्जाम देने जाने से पहले एक बार नियम जरूर पढ़ लें।

RRB NTPC CBT 1 Admit Card 2019 LIVE Updates: Check Here

Live Blog

Highlights

    17:01 (IST)09 Jan 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: मैथमेटिक्‍स सब्‍जेक्‍ट का ये है सिलेबस

    गणित विषय में इन टॉपिक्‍स से प्रश्‍न पूछे जाएंगे। अंक प्रणाली, बॉडमास, दशमलव, भिन्‍न, लघुत्‍तम समापवर्तक तथा महत्‍तम समापवर्तक, अनुपात एवं समानुपात, प्रतिशत, क्षेत्रमिति, समय तथा कार्य, समय तथा दूरी, सामान्‍य तथा चक्रवद्धि ब्‍याज, लाभ तथा हानि, सामान्‍य बीज गणित, ज्‍यामिति और त्रिकोणमिति, प्रारंभिक सांख्यिकी आदि।

    16:29 (IST)09 Jan 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: लागू रहेगी नेगेटिव मार्किंग, दूर कर लें अपना कोई भी भ्रम

    RRB CBT 2 चरणों में आयोजित की जाएगी। दोनो परीक्षाओं में सामान्य जागरूकता, गणित और जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग के प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्‍न 1 नंबर का होगा तथा प्रत्‍येक गलत उत्‍तर के लिए उम्‍मीदवारों के 1/3 अंक काट लिए जाएंगे। नेगेटिव मार्किंग दोनो परीक्षाओं में लागू होगी।

    16:06 (IST)09 Jan 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: एक्टिव रखें अपना रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर

    RRB NTPC CBT 1 परीक्षा का आयोजन जून-सितंबर के बीच किया जाना था मगर समय से परीक्षा का आयोजन नहीं हो सका। एडमिट कार्ड परीक्षा शुरू होने से 4 दिन पहले जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड जारी होने की जानकारी आवेदकों को ईमेल और रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के जरिए दे दी जाएगी।

    15:37 (IST)09 Jan 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: देखें किसे देना होगा स्किल टेस्‍ट/ टाइप टेस्‍ट

    कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा के दो चरणों के बाद उम्‍मीदवारों को टाइप टेस्‍ट/ स्किल टेस्‍ट के लिए उपस्थित होना होगा। बता दें कि ट्रैफिक असिस्‍टेंट और स्‍टेशन मास्‍टर के पद पर भर्ती के लिए स्क्लि टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा जबकि अन्‍य पदों के लिए उम्‍मीदवारों को टाइप टेस्‍ट देना होगा।

    15:03 (IST)09 Jan 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: तैयारी के लिए मिलेगा बेहद कम समय

    रेलवे भर्ती परीक्षा से 4 दिन पहले ही परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करेगा। परीक्षा सेंटर की जानकारी एडमिट कार्ड पर ही दी जाएगी। ऐसे में उम्‍मीदवारों के पास एग्‍जाम सेंटर जाने की तैयारी करने के लिए केवल 4 दिन का समय होगा। इस समस्‍या को दूर करने के लिए रेलवे आरक्षित वर्ग के उम्‍मीदवारों को फ्री ट्रैवल पास भी देगी।

    14:34 (IST)09 Jan 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: टेस्‍ट ऑब्जेक्टिव होगा, इसमें कुल 100 प्रश्‍न पूछे जाएंगे

    RRB NTPC CBT 1 के एडमिट कार्ड जल्‍द जारी होने वाले हैं। टेस्‍ट ऑब्जेक्टिव होगा, इसमें कुल 100 प्रश्‍न पूछे जाएंगे जिसमें से 40 नंबर जनरल अवेयरनेस, 30 मैथ्स और 30 नंबर की रीजनिंग और जनरल इंटेलीजेंस के होंगे। उम्‍मीदवारों को बता दें कि पेपर में निगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्‍येक गलत जवाब के लिए 1/3 नंबर काटा जाएगा।

    14:08 (IST)09 Jan 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: एक दिन पहले कर लें एग्‍जाम सेंटर का ड्राई रन

    उम्‍मीदवार एग्‍जाम सेंटर पर परीक्षा से एक दिन पहले विजिट कर लें जिससे कि परीक्षा के दिन एग्‍जाम सेंटर तक पहुंचने में देरी न हो। एग्‍जाम सेंटर पर तय समय से देर से पहुंचने पर उम्‍मीदवारों को परीक्षा हाल में एंट्री नहीं दी जाएगी। एग्‍जाम सेंटर उम्‍मीदवार के एग्‍जाम सिटी से अलग पड़ सकता है।

    13:36 (IST)09 Jan 2020
    सवालों को स्किप करने का भी रहेगा मौका

    उम्‍मीदवार यदि किसी सवाल का जवाब नहीं जानते हैं तो फौरन सवाल स्किल कर अगला अटेम्‍प्‍ट कर सकते हैं। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी इसलिए सभी सवालों के जवाब देने की कोशिश न करें। यदि किसी सवाल में ज्‍यादा समय खर्च हो रहा है तो उम्‍मीदवार उसे 'Mark for review' भी कर सकते हैं।

    13:06 (IST)09 Jan 2020
    एक बार में दे सकेंगे एक ही सवाल का जवाब

    ऑनलाइन एग्‍जाम के पैटर्न में उम्‍मीदवारों को स्‍क्रीन पर एक बार में एक ही सवाल दिखाई देगा। यदि आंसर आता हो तो सही ऑप्‍शन पर टिक करके सेव रिस्‍पांस कर सकते हैं और यदि जवाब नहीं आता तो, स्किप भी कर सकते हैं। एक सवाल से आगे बढ़ने के बाद ही उम्‍मीदवार को अगला सवाल स्‍क्रीन पर दिखाई देगा।

    12:23 (IST)09 Jan 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: अच्‍छी तरह से समझ लें पूरा सेलेक्‍शन प्रोसेस

    CBT के बाद डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्‍जामिनेशन होगा। क्लर्क, कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, गुड्स गार्ड, सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, कमर्शियल अपरेंटिस के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल जांच के बाद दो चरण CBT होंगे। दूसरी सीबीटी के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग पहली वाली सीबीटी में योग्यता के आधार पर किया जाएगा। दूसरी सीबीटी में पास होने के बाद उम्‍मीदवारों को स्‍किल टेस्‍ट देना होगा।

    11:59 (IST)09 Jan 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: CBT के बाद ये होगा चयन प्रक्रिया का अगला स्‍टेप

    लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को संबंधित बोर्ड द्वारा स्थापित संकाय सदस्यों के मेडिकल बोर्ड के सामने फिटनेस टेस्‍ट भी से गुज़रना होगा। मेडिकल फिटनेस टेस्‍ट में पास होने के बाद ही उम्‍मीदवार आगे की चयन प्रक्रिया का हिस्‍सा बन सकते हैं।

    11:32 (IST)09 Jan 2020
    मेडिकल टेस्‍ट के लिए पूरी रखें अपनी तैयारी

    कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा में पास होने वाले उम्‍मीदवारों को इसके बाद मेडिकल फिटनेस टेस्‍ट के लिए उपस्थित होना होगा। उम्‍मीदवारों को स्किल टेस्‍ट/ टाइप टेस्‍ट से भी गुजरना होगा जिसके बाद डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन का राउंड होगा और फिर मेरिट के आधार पर नौकरी दी जाएगी।

    11:04 (IST)09 Jan 2020
    फाइनल मेरिट के आधार पर उम्‍मीदवारों को मिलेगी नौकरी

    उम्‍मीदवारों को नौकरी फाइनल मेरिट लिस्‍ट के आधार पर मिलेगी। फाइनल मेरिट लिस्‍ट डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद तैयार की जाएगी। कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षाओं में उम्‍मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर मेरिट में उन्‍हें वरीयता दी जाएगी ज‍बकि, स्किल टेस्‍ट/ टाइप टेस्‍ट के अंक फाइनल रिजल्‍ट में नहीं जोड़े जाएंगे।

    10:40 (IST)09 Jan 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: CBT 2 के एग्‍जाम पैटर्न पर भी डाल लें एक नज़र

    CBT 1 क्लियर करने के बाद, CBT 2 कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। 120 प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय मिलेगा। पीडब्ल्यूडी श्रेणी से संबंधित छात्रों के लिए परीक्षा का समय 120 मिनट तक बढ़ाया जाएगा। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटे जाएंगे।

    09:58 (IST)09 Jan 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: इसलिए हो रही है परीक्षा आयोजित करने में देरी

    NTPC भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्‍मीदवार लंबे समय से परीक्षा की तिथि और एडमिट कार्ड के संबंध में सूचना जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। बोर्ड परीक्षा की तिथि जारी करने में अभी समय ले रहा है। इसपर बोर्ड का कहना है अधिकारी फिलहाल रेलवे में चल रही दूसरी भर्तियों के लिए परीक्षा आयोजित कराने में व्‍यस्‍त हैं जिसके चलते एनटीपीसी परीक्षा की तिथि अभी निर्धारित नहीं की गई है। बोर्ड जल्‍द आधिकारिक वेबसाइट पर कोई घोषणा कर सकता है।

    09:18 (IST)09 Jan 2020
    मेडिकल टेस्‍ट पास करना होगा अनिवार्य

    लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को संबंधित बोर्ड द्वारा स्थापित संकाय सदस्यों के मेडिकल बोर्ड के सामने फिटनेस टेस्‍ट भी से गुज़रना होगा। मेडिकल फिटनेस टेस्‍ट में पास होने के बाद ही उम्‍मीदवार आगे की चयन प्रक्रिया का हिस्‍सा बन सकते हैं।

    08:41 (IST)09 Jan 2020
    बोर्ड ने उम्‍मीदवारों को दिया है ये जरूरी सुझाव

    रेलवे की ओर से जारी की सलाह में आवेदकों को दलालों और नौकरी घोटालेबाजों से सावधान रहने के लिए कहा गया है। जो रेलवे में या तो प्रभाव से या अनुचित साधनों का उपयोग करके नौकरी दिलाने के झूठे वादों से धोखा देने की कोशिश करते है। उम्‍मीदवार केवल आधिकारिक स्रोतों पर ही भरोसा करें।

    08:12 (IST)09 Jan 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: जनरल अवेयरनेस के इन टॉपिक्‍स की करें तैयारी

    CBT 1 परीक्षा में जनरल अवेयरनेस के इन टॉपिक्‍स से सवाल पूछे जाएंगे- इकोनॉमिक्स, इतिहास, भूगोल, भारतीय रेलवे से संबंधित तथ्य और आंकड़े व इतिहास, भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और पर्यावरण विज्ञान से संबंधित सामान्य ज्ञान, भारतीय राजनीति, भारतीय सांस्कृतिक धरोहर, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं, विशेष व्यक्तित्व, मृत्यु, पुरस्कार, खेल, सरकार की नीतियां, अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, संस्थाएं, पुरस्कार और सम्मान, महत्वपूर्ण तिथियां, महत्वपूर्ण दिन आदि।

    07:50 (IST)09 Jan 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: आधिकारिक वेबसाइट पर ही देखें जानकारी

    जिन छात्रों ने इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर सूचना जारी होने का इंतजार करें। किसी अन्‍य वेबसाइट से मिली जानकारी पर भरोसा न करें। केवल आधिकारिक जानकारी पर ही भरोसा करें।

    07:25 (IST)09 Jan 2020
    CBT 1 में इतना मिलेगा एग्‍जाम में टाइम

    RRB NTPC CBT 1 टेस्‍ट ऑब्जेक्टिव होगा जिसमें कुल 100 प्रश्‍न पूछे जाएंगे जिसमें से 40 नंबर जनरल अवेयरनेस, 30 मैथ्स और 30 नंबर की रीजनिंग और जनरल इंटेलीजेंस के होंगे। पेपर पूरा करने के लिए 90 मिनट का समय मिलेगा।

    06:59 (IST)09 Jan 2020
    CBT 1 में ऐसा होगा मार्क्‍स डिस्ट्रिब्‍यूशन

    RRB NTPC CBT 1 के एडमिट कार्ड जल्‍द जारी होने वाले हैं। टेस्‍ट ऑब्जेक्टिव होगा, इसमें कुल 100 प्रश्‍न पूछे जाएंगे जिसमें से 40 नंबर जनरल अवेयरनेस, 30 मैथ्स और 30 नंबर की रीजनिंग और जनरल इंटेलीजेंस के होंगे। उम्‍मीदवारों को बता दें कि पेपर में निगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्‍येक गलत जवाब के लिए 1/3 नंबर काटा जाएगा।

    06:36 (IST)09 Jan 2020
    एडमिट कार्ड पर मिलेगी रिपोर्टिंग टाइम की जानकारी

    उम्‍मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड पर एग्‍जाम सेंटर की जानकारी मिल जाएगी। एडमिट कार्ड पर ही रिपोर्टिंग टाइम की जानकारी भी उम्‍मीदवार पा सकेंगे। परीक्षा के दिन उम्‍मीदवारों को समय पर एग्‍जाम सेंटर पहुंचना होगा। देरी से पहुंचने पर उम्‍मीदवार परीक्षा हॉल में प्रवेश पाने के पात्र नहीं होंगे।

    22:30 (IST)08 Jan 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: तय समय पर अपने आप सब्मिट हो जाएगा आपका पेपर

    हालांकि, स्‍क्रीन पर सब्मिट का बटन उम्‍मीदवारों के लिए मौजूद रहेगा मगर 90 मिनट का समय पूरा हो जाने के बाद पेपर अपने आप सब्मिट हो जाएगा जिसके बाद अपने आंसर्स में उम्‍मीदवार कोई बदलाव नहीं कर सकेंगे।

    22:01 (IST)08 Jan 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: ऐसे दे पाएंगे परीक्षा में सवालों के जवाब

    ऑनलाइन परीक्षा में उम्‍मीदवारों को स्‍क्रीन पर एक बार में एक ही सवाल दिखाई देगा। उम्‍मीदवार सवाल का जवाब दे सकते हैं या सवाल स्किप कर सकते हैं। इसके बाद ही स्‍क्रीन पर अगला सवाल दिखाई देगा। उम्‍मीदवार एक बार में एक ही सब्‍जेक्‍ट के सवाल देख पाएंगे। 20 मिनट पूरे होने पर अगला सब्‍जेक्‍ट अपने आप एक्टिव हो जाएगा।

    21:30 (IST)08 Jan 2020
    मेडिकल टेस्‍ट के लिए भी रखें तैयारी

    कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा में पास होने वाले उम्‍मीदवारों को इसके बाद मेडिकल फिटनेस टेस्‍ट के लिए उपस्थित होना होगा। उम्‍मीदवारों को स्किल टेस्‍ट/ टाइप टेस्‍ट से भी गुजरना होगा जिसके बाद डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन का राउंड होगा और फिर मेरिट के आधार पर नौकरी दी जाएगी।

    21:13 (IST)08 Jan 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: मोबाइल पर मैसेज आते ही विजिट करें वेबसाइट

    NTPC CBT 1 के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी‍ किए जाते ही इसकी सूचना उम्‍मीदवारों को उनके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी पर मिल जाएगी। वे सभी छात्र जिन्‍होनें इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, वे अपने मोबाइल नंबर और ईमेल को समय समय पर चेक करते रहें।

    20:27 (IST)08 Jan 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: स्‍क्रीन पर एक बार में दिखेगा एक ही सवाल

    ऑनलाइन एग्‍जाम के पैटर्न में उम्‍मीदवारों को स्‍क्रीन पर एक बार में एक ही सवाल दिखाई देगा। यदि आंसर आता हो तो सही ऑप्‍शन पर टिक करके सेव रिस्‍पांस कर सकते हैं और यदि जवाब नहीं आता तो, स्किप भी कर सकते हैं। एक सवाल से आगे बढ़ने के बाद ही उम्‍मीदवार को अगला सवाल स्‍क्रीन पर दिखाई देगा।

    20:02 (IST)08 Jan 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: सवाल स्किल करने का रहेगा मौका

    उम्‍मीदवार यदि किसी सवाल का जवाब नहीं जानते हैं तो फौरन सवाल स्किल कर अगला अटेम्‍प्‍ट कर सकते हैं। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी इसलिए सभी सवालों के जवाब देने की कोशिश न करें। यदि किसी सवाल में ज्‍यादा समय खर्च हो रहा है तो उम्‍मीदवार उसे 'Mark for review' भी कर सकते हैं।

    19:30 (IST)08 Jan 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: इस तरह दें अपनी परीक्षा की तैयारियों को बल

    अपनी तैयारी को और बेहतर बनाने के लिए उम्‍मीदवार पिछले वर्षों के एग्‍जाम पेपस से प्रैक्टिस करनी चाहिए। इससे एग्‍जाम से सिलेबस और पैटर्न की जानकारी उम्‍मीदवारों को मिल सकेगी। पुराने पेपर्स ऑनलाइन उपलब्‍ध रहते हैं।

    19:06 (IST)08 Jan 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: ऐसा होगा ऑनलाइन एग्‍जाम का एक्‍सपीरिएंस

    ऑनलाइन माध्‍यम से परीक्षा देते समय उम्‍मीदवारों को स्‍क्रीन पर एक बार में एक ही सवाल दिखाई देगा जिसे उम्‍मीदवार हिंदी तथा अंग्रेजी जिसमें चाहे देख सकेंगे। उम्‍मीदवार चाहे तो सवाल का जवाब दे सकते हैं, अथवा सवाल स्किप करके आगे भी बढ़ सकते हैं।

    18:33 (IST)08 Jan 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: परीक्षाओं के बारे में जानें

    विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरआरबी, गुवाहाटी के चेयरमेन इंद्रजीत सैकिया ने जानकारी देते हुए बताया है कि बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा की जानकारी जल्द जारी करेगा। परीक्षआ 10 से 15 दिन के बीच आयोजित की जाएगी। इसी के साथ बताया बोर्ड पहले सभी जोनल अधिकारियों से बात करेंगे उसी के बाद एनटीपीसी परीक्षाओं के लिए तारीखों पर निर्णय लेंगे।

    18:08 (IST)08 Jan 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट) पेपर पैटर्न के बारे में जानें

    सीबीटी-1 में जनरल अवेयरनेस से 40 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे। जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग से 30 अंकों के सवाल होंगे। गणित से 30 अंकों के सवाल आएंगे। परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी जिसे हल करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा। PWD उम्मीदवारों को 120 मिनट का समय दिया जाएगा।

    17:31 (IST)08 Jan 2020
    RRB NTPC के पेपर 1 का ये है पैटर्न

    CBT 1 ऑनलाइन ऑब्जेक्टिव पेपर होगा। इसमें कुल 100 प्रश्‍न पूछे जाएंगे जिसमें से 40 जनरल अवेयरनेस, 30 मैथ्स और 30 रीजनिंग और जनरल इंटेलीजेंस के सवाल होंगे। छात्रों को बता दें कि परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्‍येक गलत जवाब के लिए 1/3 नंबर काटा जाएगा। यह परीक्षा क्‍वालिफाई करने वाले छात्रों को CBT में बैठने का मौका मिलेगा।

    17:05 (IST)08 Jan 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: परीक्षा से इतने दिन पहले जारी हो सकता है एडमिट कार्ड

    कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि परीक्षा के लिए आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड परीक्षा से चार दिन पहले ही जारी किया जाएगा। हालांकि अभी अधिकारियों ने RRB NTPC परीक्षा के लिए परीक्षा तारीखों और एडमिट कार्ड के जारी होने पर कोई घोषणा नहीं की है।

    16:30 (IST)08 Jan 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: पदानुसार इतनी मिलेगी उम्‍मीदवारों को सैलरी

    जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19,900/-अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19,900/-जूनियर टाइम कीपर- 19,900/-ट्रैन्स क्लर्क- 19,900/-कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क- 21,700/-ट्रैफिक असिस्टेंट- 25,500/- सीनियर टाइम कीपर- 29,200/- सीनियर कॉमरशियल कम टिकट क्लर्क- 29,200/-सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 29,200/-जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट- 29,200/-गुड्स गार्ड- 29,200/-स्टेशन मास्टर - 35,400/-कॉमरशियल अप्रेंटिस - 35,400/-

    16:04 (IST)08 Jan 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: ये है पूरी RRB NTPC चयन प्रक्रिया

    उम्मीदवारों को कंप्यूटर-आधारित परीक्षा के दो चरणों के लिए उपस्थित होना होगा जिसके बाद स्किल टेस्‍ट/टाइप टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को फिर एक मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। सभी परीक्षाओं के बाद, अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा और सफल हुए उम्‍मीदवारों को नौकरी दी जाएगी।

    15:31 (IST)08 Jan 2020
    अरक्षित वर्ग को नहीं है कट-ऑफ में छूट

    परीक्षा में पास होने के लिए निर्धारित कट-ऑफ सभी कैटेगरी के लिए एक समान है। SC/ST/OBC-NCL/EWS/PwBD/भूतपूर्व सैनिकों के लिए न्यूनतम स्कोर या कट-ऑफ में कोई छूट नहीं है।

    14:48 (IST)08 Jan 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: मेडिकल टेस्ट के बाद क्या?

    चयनित उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट के बाद दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। सभी परीक्षाओं के बाद, आखिरी परिणाम घोषित किया जाएगा और योग्यता के आधार पर नौकरी दी जाएगी।

    13:57 (IST)08 Jan 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: मेडिकल टेस्‍ट के लिए भी रहें तैयार

    कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा में पास होने वाले उम्‍मीदवारों को इसके बाद मेडिकल फिटनेस टेस्‍ट के लिए उपस्थित होना होगा। उम्‍मीदवारों को स्किल टेस्‍ट/ टाइप टेस्‍ट से भी गुजरना होगा जिसके बाद डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन का राउंड होगा और फिर मेरिट के आधार पर नौकरी दी जाएगी।

    13:33 (IST)08 Jan 2020
    ऐसे दे पाएंगे एक एक सवाल के जवाब

    ऑनलाइन परीक्षा में उम्‍मीदवारों को स्‍क्रीन पर एक बार में एक ही सवाल दिखाई देगा। उम्‍मीदवार सवाल का जवाब दे सकते हैं या सवाल स्किप कर सकते हैं। इसके बाद ही स्‍क्रीन पर अगला सवाल दिखाई देगा। उम्‍मीदवार एक बार में एक ही सब्‍जेक्‍ट के सवाल देख पाएंगे। 20 मिनट पूरे होने पर अगला सब्‍जेक्‍ट अपने आप एक्टिव हो जाएगा।