रेलवे में 1 लाख से ज्यादा युवाओं को नौकरी दी जाएगी। इसके लिए रेलवे ने आवेदन भी मंगवा लिए हैं। अब तो एग्जाम का एडमिट कार्ड आने वाला है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत अकेले नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी में 35,000 से ज्यादा लोगों की भर्ती होने वाली है। इस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को अब अपने एडमिट कार्ड का इंतजार है। इन 35 हजार पदों पर नौकरी पाने के लिए 1 करोड़ से ज्यादा युवाओं ने आवेदन किया है।
RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: Check Here
ऐसे चेक करें एडमिट कार्ड
RRB NTPC एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अभ्यर्थी RRB की रीजनल वेबसाइट को ओपन करें।
– वेबसाइट के होम पेज पर RRB NTPC Admit Card के लिंक पर क्लिक करें।
– अपना रजिस्ट्रेशन और डेट ऑफ बर्थ भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
– लॉगिन करने के बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर शो होगा।
– अपना ए़डमिट कार्ड डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकलवा लें।
Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: Check Here
चयन प्रक्रिया का अंतिम स्टेपडॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा। जो उम्मीदवार कम्प्यूटर आधारित परीक्षा के दोनो चरणों को पास करके स्किल टेस्ट/टाइप टेस्ट क्वालिफाई करेंगे, वे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाए जाएंगे। इसके बाद उम्मीदवारों को मेरिट के आधार पर नौकरी पर रखा जाएगा।
35 हजार से अधिक पदों पर की जानी है भर्तीरेलवे भर्ती बोर्ड कुल 35,277 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन कर रहा है। परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। जिन छात्रों ने इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर विजिट कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
एडमिट कार्ड पर उम्मीदवारों को रिपोर्टिंग टाइम की जानकारी दी जाएगी। परीक्षा से 1 घण्टे पहले एग्जाम सेंटर पर पहुंचना जरूरी होगा और ऐसा न कर पाने की स्थित में परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी। उम्मीदवार इस बात का खास ख्याल रखें कि गेट बंद हो जाने के बाद उम्मीदवार एंट्री नहीं ले पाएंगे चाहे परीक्षा शुरू होने में समय बाकी ही क्यों न हो।
जिन उम्मीदवारों ने इससे पहले ऑनलाइन परीक्षा नहीं दी है, उन्हें सुझाव है कि वे परीक्षा के पैटर्न को ठीक तरह से समझने के लिए मॉक टेस्ट की मदद से प्रैक्टिस करें। मॉक टेस्ट की प्रैक्टिस से उम्मीदवार टाइम मैनेजमेंट बेहतर तरीके से सीख सकेंगे। प्रैक्टिस मॉक टेस्ट ऑनलाइन आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं।
उम्मीदवार अपनी तैयारी को और बेहतर बनाने के लिए पिछले वर्षों के एग्जाम पेपस से प्रैक्टिस करें। इससे एग्जाम से सिलेबस और पैटर्न की जानकारी उम्मीदवारों को मिल सकेगी। पुराने पेपर्स ऑनलाइन उपलब्ध रहते हैं। पिछले 03 साल के एग्जाम पेपर्स के अभ्यास से उम्मीदवार परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे।
NTPC CBT 1 के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाते ही इसकी सूचना उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी पर मिल जाएगी। वे सभी छात्र जिन्होनें इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, वे अपने मोबाइल नंबर और ईमेल को समय समय पर चेक करते रहें।
जिन उम्मीदवारों ने इससे पहले ऑनलाइन परीक्षा नहीं दी है, उन्हें सुझाव है कि वे परीक्षा के पैटर्न को ठीक तरह से समझने के लिए मॉक टेस्ट की मदद से प्रैक्टिस करें। मॉक टेस्ट की प्रैक्टिस से उम्मीदवार टाइम मैनेजमेंट बेहतर तरीके से सीख सकेंगे।
ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने हाल ही में जूनियर क्लर्क, जूनियर इंजीनियर आदि के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 20 फरवरी तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों के लिए 10वीं और 12वीं पास, डिप्लोमा धारक या कोई ग्रजुएट इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने से पहले रेलवे द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन को बहुत ध्यान से पढ़ लें ताकि पात्रताओं की पूरी जानकारी मिल सके।
आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rrcecr.gov.in पर जाएं। वेबसाइट के होमपेज पर ही नोटिस बोर्ड का लिंक मिलेगा। उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुल जाएगा। अब आपके सामने अलग अलग पदों पर आवेदन करने का लिंक आपके सामने आ जाएगा। अब आप संबंधित पद के नोटिफिकेशन को चेक करने के लिए क्लिक करें। अब आप चेक कर पाएंगे कि किस पद के लिए क्या पात्रता हैं।
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 447 पद भरे जाने हैं। इसमें सलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। इन पदों के लिए कैंडिडेट्स की कम से कम आयु 18 साल होनी चाहिए वहीं अधिकतम आयु 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
आप नौकरियों के लिए आवेदन तभी करें जब इनके लिए मांगी गईं पात्रताओं को पूरा करते हों। पात्रता पूरी नहीं करने की स्थिति में आवेदन करने पर आवेदन रद्द कर दिया जाएगा। आप रेलवे की वेबसाइट rrcecr.gov.in से नौकरी के लिए आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके भेजना होगा।
रेल व्हील फेक्ट्री में सरकारी नौकरी निकली हुई हैं। आप अगर इन नौकरियों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास अभी समय है। इन पदों के लिए 24 फरवरी 2020 तक आवेदन किया जा सकता है। हालांकि यह नौकरियां स्पोर्ट्स कोटा के तहत हैं।
आवेदन पत्र और विज्ञापन रेल पहिया फैक्टरी वेबसाइट में उपलब्ध हैं। उम्मीदवारों को आवेदन भरने से पहले निर्देशों को ध्यान से पढ़ना चाहिए। उम्मीदवारों को वेबसाइट में अधिसूचना के साथ ही उपलब्ध प्रारूप का उपयोग करना चाहिए।
फॉर्म हिंदी और इंग्लिश के अलावा किसी और भाषा में स्वीकार नहीं किया जाएगा।इन पदों के लिए आयु सीमा की बात करें तो कैंडिडेट की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए वहीं अधिकतम आयु की सीमा 25 साल है।
RRB NTPC की भर्तियों में एप्लाई कर रहे उम्मीदवारों को अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग की स्पीड होनी चाहिए। इससे कम स्पीड में आपका RRB NTPC में चयन होना मुश्किल होगा।
रेलवे भर्ती बोर्ड अपनी मुख्य आधिकारिक वेबसाइट के अलावा आरआरबी की सभी रीजनल वेबसाइट्स पर एनटीपीसी सीबीटी 1 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी करेगा। उम्मीदवार अपने रीजन की वेबसाइट पर जाकर लॉग इन कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।
एनटीपीसी भर्ती काएडमिट कार्ड डाक के माध्यम से घर पर नहीं भेजा जाएगा। उम्मीदवारों को रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा और उसका प्रिंट आउट लेकर परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। ऑनलाइन एडमिट कार्ड ही परीक्षा में उपस्थित होने के लिए मान्य होगा।
आआरबी द्वारा जल्द ही एनटीपीसी भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी किया जाएगा। इसके बाद, आवेदकों को सीबीटी-1 देना होगा, जो ऑब्जेक्टिव टेस्ट होगा, इसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें से 40 नंबर जनरल अवेयरनेस, 30 मैथ्स और 30 नंबर की रीजनिंग और जनरल इंटेलीजेंस के होंगे।
लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को संबंधित बोर्ड द्वारा स्थापित संकाय सदस्यों के मेडिकल बोर्ड के सामने फिटनेस टेस्ट भी से गुज़रना होगा। मेडिकल फिटनेस टेस्ट में पास होने के बाद ही उम्मीदवार आगे की चयन प्रक्रिया का हिस्सा बन सकते हैं।
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in अथवा ner.indianrailways.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिख रहे रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: चयनित उम्मीदवारों की सूची के साथ एक pdf फाइल स्क्रीन पर दिखाई देगी।
स्टेप 4: इसे डाउनलोड करें, और आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट ले लें।
पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर ने अपरेंटिस के पद के लिए भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। वे सभी उम्मीदवार जो भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in, ner.indianrailways.gov.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। मेरिट लिस्ट वेबसाइट पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। आवेदन प्रक्रिया 26 नवंबर से शुरू हुई थी और भर्ती परीक्षा जनवरी में आयोजित की गई थी।
पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा CBT 1 में सवाल मैथमेटिक्स, रीज़निंग तथा जनरल अवेयरनेस सब्जेक्ट्स से पूछे जाएंगे। उम्मीदवार आधिकारिक विज्ञप्ति में इन विषयों का पूरा सिलेबस देख सकते हैं। कुल 100 सवाल परीक्षा में पूछे जाएंगे जिनका जवाब देने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय मिलेगा।
RRB NTPC भर्ती परीक्षा के CBT 1 में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसके लिए निर्धारित समय केवल 90 मिनट है। परीक्षा में 30-30 प्रश्न गणित तथा रीज़निंग विषय से पूछे जाएंगे तथा 40 प्रश्न जनरल अवेयरनेस सेक्शन से होंगे।
देशभर के विभिन्न क्षेत्रों से एग्जाम में बैठने वाले छात्रों को इस बार हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 13 अन्य स्थानीय भाषाओं में एग्जाम देने का मौका दिया जाएगा। इस बार 15 भाषाओं में परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होने वाले हैं।
लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को संबंधित बोर्ड द्वारा स्थापित संकाय सदस्यों के मेडिकल बोर्ड के सामने फिटनेस टेस्ट भी से गुज़रना होगा। मेडिकल फिटनेस टेस्ट में पास होने के बाद ही उम्मीदवार आगे की चयन प्रक्रिया का हिस्सा बन सकते हैं।
रेलवे भर्ती बोर्ड अपनी मुख्य आधिकारिक वेबसाइट के अलावा आरआरबी की सभी रीजनल वेबसाइट्स पर एनटीपीसी सीबीटी 1 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी करेगा। उम्मीदवार अपने रीजन की वेबसाइट पर जाकर लॉग इन कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।
NTPC CBT 1 के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाते ही इसकी सूचना उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी पर मिल जाएगी। वे सभी उम्मीदवार जिन्होनें इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, वे अपने मोबाइल नंबर और ईमेल को समय समय पर चेक करते रहें।
उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड पर एग्जाम सेंटर की जानकारी चेक कर सकेंगे। एडमिट कार्ड पर एग्जाम सेंटर, सिटी, शिफ्ट तथा टाइमिंग की जानकारी मौजूद रहेगी। उम्मीदवार एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लेकर उसपर अपनी पासपोर्ट आकार की फोटो जरूर चिपका लें।
सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के पदों के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट (TST) क्वालिफाइंग नेचर का होता है। टाइपिंग स्किल टेस्ट में प्राप्त अंकों को मेरिट बनाने के लिए नहीं जोड़ा जाएगा।
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत क्रिकेट (पुरुष) लेवल का 3 पद भरे जाने हैं। हॉकी (पुरुष) लेवल का भी एक ही पद भरा जाना है। वहीं पुरुष कैंडिडेट कबड्डी के एक पद पर भर्ती होनी है।
इस पदों पर आवेदन करने के लिए एससी, एसटी उम्मीदवारों को छोड़कर सभी को 500 रुपए की आवेदन फीस देनी है। वहीं एससी एसटी कैंडिडेट्स को 250 रुपए आवेदन फीस देनी है।
फॉर्म हिंदी और इंग्लिश के अलावा किसी और भाषा में स्वीकार नहीं किया जाएगा।इन पदों के लिए आयु सीमा की बात करें तो कैंडिडेट की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए वहीं अधिकतम आयु की सीमा 25 साल है।
कैंडिडे्टस को इस बात का बहुत ध्यान रखना है कि फॉर्म केवल नीले रंग के बॉलपेन से ही भरना है। आवेदन फॉर्म भरते वक्त ध्यान रखें कि फॉर्म को या तो इंग्लिश में भरें या फिर हिंदी में भरें।
इस पदों पर आवेदन करने के लिए एससी, एसटी उम्मीदवारों को छोड़कर सभी को 500 रुपए की आवेदन फीस देनी है। वहीं एससी एसटी कैंडिडेट्स को 250 रुपए आवेदन फीस देनी है। अब पदों की बात करते हैं, इस भर्ती प्रक्रिया के तहत क्रिकेट (पुरुष) लेवल का 3 पद भरे जाने हैं। हॉकी (पुरुष) लेवल का भी एक ही पद भरा जाना है। वहीं पुरुष कैंडिडेट कबड्डी के एक पद पर भर्ती होनी है।
पश्चिम रेलवे ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक तथा पात्र अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप के अनुसार 6 फरवरी 2020 तक या उससे पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से अप्रेंटिस के पदों के कुल 3553 पदों पर भर्ती की जाएगी। उम्मीदवार इस लेख में विभिन्न ट्रेडों के लिए आवेदन प्रक्रिया, पात्रता मानदंड, चयन मानदंड आदि की जांच कर सकते हैं।
सामान्य और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडे्टस को 100 रुपए की आवेदन फीस देनी है। इसके अलावा एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिला कैंडिडेट्स को कोई फीस नहीं देनी है।
इच्छुक तथा पात्र अभ्यर्थी 6 फरवरी 2020 तक या उससे पहले ऑनलाइन के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए अंतिम रूप से प्रस्तुत ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट ले सकते हैं और अधिक संदर्भ के लिए आधिकारिक अधिसूचना की जांच कर सकते हैं.
अप्रेंटिस के पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए रिटिन टेस्ट और इंटरव्यू नहीं लिया जाएगा।