रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड जल्द ही आरआरबी एनटीपीसी के कैंडिडे्टस के लिए जल्द ही खुशखबरी आने वाली है। आरआरबी एनटीपीसी जल्द ही 35 हजार से ज्यादा पदों को भरने के लिए एडमिट कार्ड जारी करने वाला है। एक बार एडमिट कार्ड जारी होने के बाद साफ हो जाएगा कि एग्जाम कब है और कहां होना है। इसलिए कैंडिडेट्स अपनी तैयारी लगातार करते रहें। उम्‍मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होने वाले एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट लेकर ही परीक्षा के लिए उपस्थित होना है। एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट ही परीक्षा हॉल में प्रवेश के लिए मान्‍य होगा। याद रहे कि किसी को भी एडमिट कार्ड डाक के माध्‍यम से नहीं भेजा जाएगा।

उम्‍मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसपर परीक्षा से जुड़े सभी जरूरी दिशानिर्देश अच्‍छी त‍रह पढ़ लें। परीक्षा से पहले तथा परीक्षा के दौरान क्‍या करना है अथवा क्‍या नहीं करना है, इसकी जानकारी एडमिट कार्ड पर मौजूद रहेगी। एडमिट कार्ड जल्‍द आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाने वाले हैं।

Live Blog

RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: 

06:28 (IST)11 Mar 2020
RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: इलेक्‍ट्रानिक गैजेट्स होंगे प्रतिबंधित

उम्‍मीदवार इस बात का ध्‍यान दें कि परीक्षा हॉल में किसी भी प्रकार के इलेक्‍ट्रानिक गैजेट ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित होगा। मोबाइल, पेजर, ब्‍लूटुथ डिवाइस, इयर प्‍लग, इलेक्‍ट्रानिक घड़ी जैसे सभी उपकरण परीक्षा हॉल में प्रतिबंधित होंगे। उम्‍मीदवार इन्‍हें साथ रखने से बचें।

16:37 (IST)10 Mar 2020
RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: ऑनलाइन टेस्‍ट में इस तरह देने होंगे सवालों के जवाब

ऑनलाइन परीक्षा में उम्‍मीदवारों को स्‍क्रीन पर एक बार में एक ही सवाल दिखाई देगा। उम्‍मीदवार सवाल का जवाब दे सकते हैं या सवाल स्किप कर सकते हैं। इसके बाद ही स्‍क्रीन पर अगला सवाल दिखाई देगा। उम्‍मीदवार एक बार में एक ही सब्‍जेक्‍ट के सवाल देख पाएंगे। 20 मिनट पूरे होने पर अगला सब्‍जेक्‍ट अपने आप एक्टिव हो जाएगा

16:15 (IST)10 Mar 2020
RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: एडमिट कार्ड जारी होते ही मोबाइल पर आएगा मैसेज

NTPC CBT 1 के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी‍ किए जाते ही इसकी सूचना उम्‍मीदवारों को उनके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी पर मिल जाएगी। वे सभी छात्र जिन्‍होनें इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, वे अपने मोबाइल नंबर और ईमेल को समय समय पर चेक करते रहें। मोबाइल पर मैसेज आते ही आधिकारिक वेबसाइट विजिट करें और अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।

15:59 (IST)10 Mar 2020
RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: चयन प्रक्रिया में हैं इतने स्‍टेप्‍स

CBT के बाद डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्‍जामिनेशन होगा। क्लर्क, कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, गुड्स गार्ड, सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, कमर्शियल अपरेंटिस के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल जांच के बाद दो चरण CBT होंगे। दूसरी सीबीटी के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग पहली वाली सीबीटी में योग्यता के आधार पर किया जाएगा। दूसरी सीबीटी में पास होने के बाद उम्‍मीदवारों को स्‍किल टेस्‍ट देना होगा।

15:44 (IST)10 Mar 2020
RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: मेडिकल फिटनेस टेस्‍ट होगा महत्‍वपूर्ण

मेडिकल फिटनेस टेस्‍ट होगा महत्‍वपूर्णम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा में पास होने वाले उम्‍मीदवारों को इसके बाद मेडिकल फिटनेस टेस्‍ट के लिए उपस्थित होना होगा। उम्‍मीदवारों को स्किल टेस्‍ट/ टाइप टेस्‍ट से भी गुजरना होगा जिसके बाद डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन का राउंड होगा और फिर मेरिट के आधार पर नौकरी दी जाएगी।

15:14 (IST)10 Mar 2020
RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: टाइप टेस्‍ट पास करने पर मिलेगी नौकरी

RRB NTPC की भर्तियों में एप्लाई कर रहे उम्मीदवारों को अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग की स्पीड होनी चाहिए। इससे कम स्पीड में आपका RRB NTPC में चयन होना मुश्किल होगा। टाइप टेस्‍ट केवल क्‍वालिफाइंग नेचर का होगा और इसे पास करना बेहद जरूरी होगा।

14:49 (IST)10 Mar 2020
RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: पास होने के लिए लाने होंगे इतने नंबर

परीक्षाएं उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाएंगी जिन्होंने ट्रैफिक असिस्‍टेंट और स्टेशन मास्टर के पदों के लिए आवेदन किया है। परीक्षा क्‍वालिफाई करने के लिए, उम्मीदवारों को न्यूनतम 42 अंक प्राप्त करने होंगे।

14:28 (IST)10 Mar 2020
RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: ये होगा एग्‍जाम का पैटर्न

RRB NTPC CBT 1 के एडमिट कार्ड जल्‍द जारी होने वाले हैं। टेस्‍ट ऑब्जेक्टिव होगा, इसमें कुल 100 प्रश्‍न पूछे जाएंगे जिसमें से 40 नंबर जनरल अवेयरनेस, 30 मैथ्स और 30 नंबर की रीजनिंग और जनरल इंटेलीजेंस के होंगे। उम्‍मीदवारों को बता दें कि पेपर में निगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्‍येक गलत जवाब के लिए 1/3 नंबर काटा जाएगा।

14:09 (IST)10 Mar 2020
RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: चेक करते रहें अपना मोबाइल इनबॉक्‍स

NTPC CBT 1 के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी‍ किए जाते ही इसकी सूचना उम्‍मीदवारों को उनके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी पर मिल जाएगी। वे सभी छात्र जिन्‍होनें इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, वे अपने मोबाइल नंबर और ईमेल को समय समय पर चेक करते रहें।

13:52 (IST)10 Mar 2020
RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: एडमिट कार्ड का इंतजार जल्‍द होने वाला है खत्‍म

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड, आरआरबी भारतीय रेलवे में गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी, एनटीपीसी पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए जल्द ही एडमिट कार्ड जारी कर देगा। इसके बाद बोर्ड परीक्षा की तारीखों का भी ऐलान कर देगा। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट rrbonlinereg.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते है।

13:32 (IST)10 Mar 2020
RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: खत्‍म होने वाला है छात्रों का इंतजार

RRB NTPC भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे छात्रों का इंतजार जल्‍द खत्‍म होने वाला है। बोर्ड ने उम्‍मीदवारों के लिए एप्लिकेशन स्‍टेटस चेक करने का लिंक एक्टिव कर दिया है तथा अब बोर्ड बहुत ही जल्‍द परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करने वाला है। बता दें कि एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।

13:08 (IST)10 Mar 2020
RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: इन चार चरणों से गुजरकर मिलेगी नौकरी

उम्मीदवारों को कंप्यूटर-आधारित परीक्षा के दो चरणों के लिए उपस्थित होना होगा जिसके बाद स्किल टेस्‍ट/टाइप टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को फिर एक मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। सभी परीक्षाओं के बाद, अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा और सफल हुए उम्‍मीदवारों को नौकरी दी जाएगी।

12:50 (IST)10 Mar 2020
RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: अपना मोबाइल नंबर रखें चालू

NTPC CBT 1 के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी‍ किए जाते ही इसकी सूचना उम्‍मीदवारों को उनके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी पर मिल जाएगी। वे सभी छात्र जिन्‍होनें इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, वे अपने मोबाइल नंबर और ईमेल को समय समय पर चेक करते रहें।

12:29 (IST)10 Mar 2020
RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: घर पर नहीं आएगा एडमिट कार्ड

उम्‍मीदवारों को बता दें कि किसी को भी एडमिट कार्ड डाक के माध्‍यम से घर पर नहीं भेजा जाएगा। उम्‍मीदवारों को रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा और उसका प्रिंट आउट लेकर परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा।

12:05 (IST)10 Mar 2020
RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: परीक्षा स्थल पर ये चीजें ले जाना होगा जरूरी

उम्‍मीदवारों को एग्‍जाम सेंटर पर अपने एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लेकर पहुंचें। साथ ही उस पर अपना एक पासपोर्ट आकार का नया फोटो भी लगा लें। इसके साथ उम्‍मीदवार अपना एक फोटो आईडेंटिटी कार्ड भी ओरिजिनल और एक फोटो कॉपी साथ लेकर एग्‍जाम सेंटर पर पहुंचें।

11:49 (IST)10 Mar 2020
RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: रीजनिंग में इस सेक्शन से सवाल पूछे जाएंगे

तार्किकशक्ति (जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग) अनोलॉजी, वर्णमाला और संख्या श्रृंखला, कोडन एंड डिकोडिंग, गणितीय परिचालन, रिलेशनशिप, सिल्लोजिसम, जम्ब्लिंग, वेन आरेख, डेटा व्याख्या और दक्षता, निष्कर्ष और निर्णय लेना ,समानताएं और भेद, विश्लेषणात्मक तर्क, वर्गीकरण, दिशा- निर्देश, वक्तव्य- तर्क और धारणा आदि।

11:22 (IST)10 Mar 2020
RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: रेलवे में नौकरी फाइनल रिजल्‍ट के आधार पर ही दी जाएगी

कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा के दोनों चरणों के बाद स्किल टेस्‍ट/ टाइप टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा तथा मेडिकल फिटनेस टेस्‍ट तथा डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद फाइनल रिजल्‍ट जारी किया जाएगा। उम्‍मीदवारों को नौकरी फाइनल रिजल्‍ट के आधार पर दी जाएगी।

10:57 (IST)10 Mar 2020
RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: CBT के बाद ये होगा चयन प्रक्रिया का अगला चरण

लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को संबंधित बोर्ड द्वारा स्थापित संकाय सदस्यों के मेडिकल बोर्ड के सामने फिटनेस टेस्‍ट भी से गुज़रना होगा। मेडिकल फिटनेस टेस्‍ट में पास होने के बाद ही उम्‍मीदवार आगे की चयन प्रक्रिया का हिस्‍सा बन सकते हैं।

10:46 (IST)10 Mar 2020
RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: एडमिट कार्ड पर जरूर देखें रिपोर्टिंग टाइम

उम्‍मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड पर एग्‍जाम की डेट, एग्‍जाम सेंटर, शिफ्ट तथा टाइमिंग आदि की जानकारी मिल जाएगी। ध्‍यान रहे कि एग्‍जाम सेंटर पर रिपोर्टिंग टाइम या गेट क्‍लोजिंग टाइम एग्‍जाम टाइम से 1 घण्‍टा पहले होगा। ऐसे में उम्‍मीदवार रिपोर्टिंग टाइम से पहले एग्‍जाम सेंटर पर पहुचें अथवा उन्‍हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी।

10:25 (IST)10 Mar 2020
RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: ये है सिलेक्शन का प्रोसेस, यहां पढ़ें

CBT के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्‍जामिनेशन होगा। क्लर्क, कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, गुड्स गार्ड, सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, कमर्शियल अपरेंटिस के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल जांच के बाद दो चरण CBT होंगे। दूसरी सीबीटी के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग पहली वाली सीबीटी में योग्यता के आधार पर किया जाएगा। दूसरी सीबीटी में पास होने के बाद उम्‍मीदवारों को स्‍किल टेस्‍ट देना होगा।

10:11 (IST)10 Mar 2020
RRB NTPC Admit Card LIVE Updates: अंत में जारी किया जाएगा फाइनल रिजल्‍ट

कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा के दोनों चरणों के बाद स्किल टेस्‍ट/ टाइप टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा तथा मेडिकल फिटनेस टेस्‍ट तथा डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद फाइनल रिजल्‍ट जारी किया जाएगा। उम्‍मीदवारों को नौकरी फाइनल रिजल्‍ट के आधार पर दी जाएगी।

10:01 (IST)10 Mar 2020
RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: कहां पड़ेगा सेंटर? इतने दिन पहले चलेगा पता

रेलवे भर्ती परीक्षा से 4 दिन पहले ही परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करेगा। हालांकि, अभी परीक्षा की तिथि की घोषणा होना भी बाकी है। बोर्ड जल्‍द ही एडमिट कार्ड रेलवे की रीजनल वेबसाइट पर जारी करने वाला है। परीक्षा सेंटर की जानकारी एडमिट कार्ड पर ही दी जाएगी।

09:23 (IST)10 Mar 2020
रेलवे में लाखों वैकेंसी, कल जारी हो सकते हैं पैरामेडिकल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड

रेलवे भर्ती बोर्ड जल्द ही लाखों पदों पर भर्ती करने जा रहा है। इनमें शामिल पैरामेडिकल भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कल यानी 15 जुलाई को जारी किए जा सकते हैं। इसके बाद आरआरबी एनटीपीसी, मिनिस्ट्रियल एंड आइसोलेटिड कैटेगरी और ग्रुप डी की भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया शुरू होगी।

09:02 (IST)10 Mar 2020
RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: सभी को इतने पासिंग मार्क्स की जरूरत

प्रत्‍येक टेस्‍ट बैटरी में छात्रों को पास होने के लिए न्‍यूनतम 42 अंक लाने होते हैं। न्‍यूनतम अंकों में एससी/एसटी/ओबीसी/ईडब्‍ल्‍यूएस/पीडब्‍ल्‍यूडी/एक्‍स सर्विसमैन श्रेणी के अभ्‍यर्थियों के लिए कोई छूट नहीं है।

08:38 (IST)10 Mar 2020
RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: एग्जाम में केवल 90 मिनट का समय

स्‍क्रीन पर सबमिट का बटन उम्‍मीदवारों के लिए मौजूद रहेगा मगर 90 मिनट का समय पूरा हो जाने के बाद पेपर अपने आप सब्मिट हो जाएगा जिसके बाद अपने आंसर्स में उम्‍मीदवार कोई बदलाव नहीं कर सकेंगे।

08:20 (IST)10 Mar 2020
RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: आधिकारिक वेबसाइट पर ही करें भरोसा

रेलवे भर्ती बोर्ड कुल 35,277 रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन कर रहा है। परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्‍द आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। जिन छात्रों ने इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर विजिट कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

08:03 (IST)10 Mar 2020
RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: सिलेबस एक, लेकिन परीक्षा का पैटर्न अलग

रेलवे इस परीक्षा को 2 स्टेज में करवाता है- स्टेज 1 और स्टेज 2। इन दोनों स्टेज के स्लेबस एक ही हैं, बस इनके परीक्षा का पैटर्न अलग है। ये परीक्षा 3 सेक्शन में करवाई जाती है- मैथ, रीज़निंग व जनरल इंटेलीजेंस और जनरल अवेयरनेस।

07:49 (IST)10 Mar 2020
RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: अपना मोबाइल नंबर रखें चालू

NTPC CBT 1 के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी‍ किए जाते ही इसकी सूचना उम्‍मीदवारों को उनके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी पर मिल जाएगी। वे सभी छात्र जिन्‍होनें इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, वे अपने मोबाइल नंबर और ईमेल को समय समय पर चेक करते रहें।

07:34 (IST)10 Mar 2020
RRB NTPC CBT Admit Card 2019-20 LIVE Updates: अंडर ग्रेजुएट को इन पदों पर मिलेगी नौकरी

अंडर ग्रेजुएट के 10,628 पदों पर भर्ती होगी. इनमें जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, एकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइपकीपर, ट्रेन क्लर्क और कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क आदि पद शामिल हैं।

21:58 (IST)09 Mar 2020
RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: फाइनल मेरिट के आधार पर मिलेगी नौकरी

उम्‍मीदवारों को नौकरी फाइनल मेरिट लिस्‍ट के आधार पर मिलेगी। फाइनल मेरिट लिस्‍ट डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद तैयार की जाएगी। कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षाओं में उम्‍मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर मेरिट में उन्‍हें वरीयता दी जाएगी ज‍बकि, स्किल टेस्‍ट/ टाइप टेस्‍ट के अंक फाइनल रिजल्‍ट में नहीं जोड़े जाएंगे।

21:26 (IST)09 Mar 2020
दो चरणों में होगी ऑनलाइन परीक्षा

आरआरबी में इच्छुक उम्मीदवारों की परीक्षा चरणों में होगी। पहले चरण में कंप्यूटर-आधारित परीक्षण (सीबीटी), इसके बाद कौशल परीक्षा या स्किल टेस्‍ट होगा होगा। इसके बाद चयनित उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट होगा और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए भी बुलाया जाएगा।

20:19 (IST)09 Mar 2020
ये है CBT 1 के लिए मार्क्‍स डिस्ट्रिब्‍यूशन

ये परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी, कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) और स्किल टेस्ट होगा। सीबीटी फर्स्ट की भर्ती परीक्षा 100 अंकों के लिए होगी और इसमें 100 प्रश्न होंगे। जिसमें जनरल अवेयरनेस के 40, मैथ्स के 30 और रीजनिंग के 30 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा लिखने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय मिलेगा। वहीं सेकेंड सबीटी की परीक्षा 120 अंकों की होगी, जिसमें 120 प्रश्न पूछे जाएंगे।

19:55 (IST)09 Mar 2020
किसी भी अनाधिकृत जानकारी पर न करें भरोसा

भर्ती परीक्षा की डेट अथवा एडमिट कार्ड के संबंध में किसी भी जानकारी के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जारी सूचना पर ही भरोसा करें। बोर्ड ने उम्‍मीदवारों को सलाह दी है के वे किसी भी अनाधिकृत स्रोत से प्राप्‍त जानकारी पर भरोसा न करें।

19:19 (IST)09 Mar 2020
मैथमेटिक्‍स के इन टॉपिक्‍स की करनी होगी तैयारी

CBT 1 में मैथमेटिक्‍स का पेपर 30 अंकों का होगा। जिसमें नंबर सिस्टम, डेसीमिल्स, फ्रैक्शन, एलसीएम एंड एचसीएफ, रेशियो एंड प्रोपोर्श्न, परसेंटेज, मेनज्यूरेशन, टाइम एंड वर्क, टाइम एंड टिसटेंस, सिम्पल एंड कम्पाउंड इंट्रेस्ट, प्रॉफिट एंड लॉस, एलिमेंट्री एलजेब्रा, जिमेट्री एंड ट्रिगोनमेट्री और एलिमेंट्री स्टेटिक्स आदि के सवाल पूछे जाएंगे।

18:50 (IST)09 Mar 2020
RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: जल्‍द जारी हो सकते हैं एडमिट कार्ड

RRB NTPC भर्ती के पहले चरण की परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होते ही इसकी जानकारी बोर्ड द्वारा उम्‍मीदवारों को उनके रजिस्‍टर्ड ईमेल आईडी पर भेज दी जाएगी। उम्‍मीदवारों को अपना ईमेल एड्रेस समय समय पर चेक करते रहना होगा।

18:25 (IST)09 Mar 2020
RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: ऑनलाइन एडमिट कार्ड का लाना होगा प्रिंट आउट

उम्‍मीदवार इस बात का ध्‍यान रखें कि किसी को भी एडमिट कार्ड डाक के माध्‍यम से नहीं भेजा जाएगा। एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा तथा इसका प्रिंटआउट लेकर उम्‍मीदवारों को परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। बगैर वैध एडमिट कार्ड के उम्‍मीदवारों को एग्‍जाम हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी।

17:54 (IST)09 Mar 2020
RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: रिपोर्टिंग टाइम पर ही पहुंचना होगा एग्‍जाम सेंटर

उम्‍मीदवारों को अपने एग्‍जाम सेंटर पर परीक्षा से एक घण्‍टे पहले यानी रिपोर्टिंग टाइम पर पहुंचना होगा। एडमिट कार्ड पर अपना रिपोर्टिंग टाइम जरूर चेक कर लें। किसी भी सूरत में उम्‍मीदवार एग्‍जाम सेंटर पर पहुंचने में देरी न करें। समय से न पहुंचने वाले उम्‍मीदवारों को एग्‍जाम हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।

17:27 (IST)09 Mar 2020
RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही रखनी होगी नज़र

उम्‍मीदवार किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर ही भरोसा करें। बोर्ड कभी भी परीक्षा की तिथि के संबंध में फैसला ले सकता है। ऐसे में उम्‍मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखनी चाहिए।

16:59 (IST)09 Mar 2020
CBT 1 के बाद ये होगा चयन प्रक्रिया का अगला स्‍टेप

CBT 1 के एडमिट कार्ड जल्‍द जारी होने वाले हैं। इसमें पास होने वाले उम्‍मीदवारों के लिए CBT 2 का आयोजन किया जाएगा। दोनों CBT क्‍वालिफाई करने वाले उम्‍मीदवारों के लिए पदानुसार स्किल टेस्‍ट/ टाइप टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा। चयन प्रक्रिया के अंत में मेरिट जारी की जाएगी जिसके आधार पर नौकरी मिलेगी।

16:34 (IST)09 Mar 2020
ऐसे डाउनलोड कर पाएंगे एडमिट कार्ड

सबसे पहले अपने क्षेत्र की रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वेबसाइट के होमपेज पर आपको एडमिट कार्ड का लिंक दिखाई देगा। अब आपको उस लिंक पर क्लिक करना है। लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज खुल जाएगा। अब यहां आपको अपनी लॉगिन डिटेल्स डालनी होंगी। लॉगिन डिटेल्स डालने के बाद सबमिट कर देना है। अब सबमिट करने के बाद आपका एडमिट कार्ड आपके सामने स्क्रीन पर होगा।