रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड जल्द ही आरआरबी एनटीपीसी के एडमिट कार्ड जारी करने वाला है। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद साफ हो जाएगा कि एग्जाम कब और कहां होना है। पहले आरआरबी एनटीपीसी का एग्जाम पिछले साल सितंबर से अक्टूबर के बीच में होना था, लेकिन नहीं हो पाया था। आरआरबी एनटीपीसी के तहत अलग अलग पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को अब अपने एडमिट कार्ड का इंतजार है। आपको बता दें कि एडमिट कार्ड आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in के अलावा सभी क्षेत्रीय आरआरबी की वेबसाइट्स पर भी जारी किया जाएगा।
Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: Check Here
आवेदन करने वाले वे उम्मीदवार जिनके पास ग्रेजुएशन की डिग्री है, वे ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड्स, सीनियर कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क तथा सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के पदों पर नौकरी पाने के पात्र हैं। CBT परीक्षा क्वालिफाई करने के लिए, उम्मीदवारों को न्यूनतम 42 नंबर स्कोर करने होंगे। कट-आफ से कम नंबर लाने वाले उम्मीदवार आगे की चयन प्रक्रिया का हिस्सा नहीं बन सकेंगे।
RRB NTPC CBT 1 Admit Card 2019-20 LIVE Updates: Check Here
हालांकि, अभी परीक्षा की तारीख की घोषणा नहीं की गई है। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि, बोर्ड परीक्षा की तिथि के बारे में जल्द कोई घोषणा कर सकता है। इसके बाद रेलवे भर्ती परीक्षा से 4 दिन पहले परीक्षा के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।
आवेदन प्रक्रिया या चयन प्रक्रिया के दौरान यदि कोई विसंगति होती है, किसी उम्मीदवार की उम्मीदवारी रद्द होती है, किसी उम्मीदवार को चयन प्रक्रिया मे कोई शिकायत हो या ऐसा कुछ भी, तो ऐसी स्थिति में अंतिम निर्णय लेने का अधिकार रेलवे बोर्ड के पास सुरक्षित है।
रेलवे एनटीपीसी और ग्रुप डी भर्ती परीक्षा शेड्यूल का इंताजर करीब ढाई करोड़ आवेदकों को है। कयास लगाए जा रहे हैं कि बोर्ड जनवरी 2020 के आखिर तक परीक्षा शेड्यूल जारी कर सकता है। हालांकि इस संदर्भ में बोर्ड अभी तक कोई आधिकारिक नोटिस जारी नहीं किया है।
आरआरबी में अधिकारियों का कहना है कि परीक्षा की तारीखों के जारी होने का इंतजार लंबा हो सकता है क्योंकि अभी तक परीक्षा की तारीखों को अंतिम रूप नहीं दिया गया है।
एजेंसी द्वारा आरआरबी एऩटीपीसी की भर्ती परीक्षा आयोजित करने के लिए एक प्रमाणित और अच्छी तरह से परीक्षण किए गए सॉफ़्टवेयर का उपयोग किया जाएगा।
इस साल की शुरुआत में जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा सितंबर से आयोजित होने वाली थी मगर रेलवे के अन्य विभागों में जारी भर्तियों में व्यस्तता के चलते बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं कर सका।
दक्षिण पूर्व रेलवे भर्ती 2020 आयु सीमा - 15 से 24 वर्ष (सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित वर्ग के लिए आयु में छूट)
शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार को न्यूनतम 50% अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक उत्तीर्ण (मैट्रिक या 10वीं कक्षा 10+2 परीक्षा प्रणाली में) होना चाहिए और साथ हीं कैंडिडेट्स को आईटीआई पास सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।
दक्षिण पूर्व रेलवे भर्ती 2020: दक्षिण पूर्व रेलवे ने अप्रेंटिस के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप के अनुसार 3 फरवरी 2020 तक या उससे पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
सामान्य/ओबीसी - 100/-रूपए।
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिला - शून्य
इच्छुक तथा पात्र अभ्यर्थी 6 फरवरी 2020 तक या उससे पहले ऑनलाइन के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए अंतिम रूप से प्रस्तुत ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट ले सकते हैं और अधिक संदर्भ के लिए आधिकारिक अधिसूचना की चेक कर सकते हैं।
अप्रेंटिस के कुल 3353 इतने पदों पर भर्ती होनी है। इन पदों पर पश्चिम रेलवे भर्ती 2020 वेतनमान: लेवल - 1 (18,000/-रूपए - 56,900/-रूपए) सैलरी मिलेगी।
शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 55% अंकों के साथ 10वीं पास होना चाहिए और प्रासंगिक ट्रेड में एनसीवीटी/एससीवीटी से संबद्ध आईटीआई सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है।
पश्चिम रेलवे भर्ती 2020 आयु सीमा - 15 से 24 वर्ष (आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए)
पश्चिम रेलवे भर्ती 2020 के लिए आवेदन जमा करने की प्रारम्भिक तिथि: 7 जनवरी 2020
पश्चिम रेलवे भर्ती 2020 के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 6 फरवरी 2020
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से अप्रेंटिस के पदों के कुल 3553 रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। उम्मीदवार इस लेख में विभिन्न ट्रेडों के लिए आवेदन प्रक्रिया, पात्रता मानदंड, चयन मानदंड आदि की जांच कर सकते हैं।
पश्चिम रेलवे ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक तथा पात्र अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप के अनुसार 6 फरवरी 2020 तक या उससे पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इच्छुक तथा पात्र उम्मीदवार 06 फरवरी 2020 तक या उससे पहले रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला के अधिकारिक वेबसाइट websitercf.indianrailways.gov.in के माध्यम से इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
शॉर्टलिस्ट किए गए सभी अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। मेरिट लिस्ट कैंडिडेट्स के मैट्रिक के मार्क्स और आईटीआई ट्रेड में प्राप्त किए गए अंकों के प्रतिशत के आधार पर तैयार किया जाएगा।
उम्मीदवार को कम से कम 50 फीसदी नंबरों के साथ 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए और रिलेवेंट ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट होना चाहिए।
फिटर - 100 पद
वेल्डर (जी एंड ई) - 100 पद
मशीनिस्ट - 40 पद
पेंटर (जी) - 20 पद
कारपेंटर - 40 पद
मैकेनिक (मोटर व्हीकल) - 10 पद
इलेक्ट्रीशियन -56 पद
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक -14 पद
एसी और रेफ्रीजरेटर मैकेनिक - 20 पद
रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला ने अलग-अलग ट्रेड्स में 400 एक्ट-अप्रेंटिस पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमन्त्रित किए हैं। उम्मीदवार 06 फरवरी 2020 तक या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सीनियर क्लर्क/टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट/ टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, जूनियर क्लर्क/ टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क/ टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के पदों पर भर्ती के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट (TST) का आयोजन किया जाएगा। यह क्वालिफाइंग नेचर का होगा जिसका अर्थ है कि टाइपिंग स्किल टेस्ट में प्राप्त अंक मेरिट बनाने के लिए नहीं जोड़े जाएंगे।
इच्छुक तथा पात्र अभ्यर्थी 14 फरवरी 2020 तक या उससे पहले ऑनलाइन के माध्यम से पश्चिम रेलवे भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस नौकरी के बारे में डिटेल्ड जानकारी के लिए एक बार नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ लें।
योग्यता: अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण और संबंधित विषय में आईटीआई सर्टिफिकेट होल्डर होना चाहिए।
पश्चिम रेलवे भर्ती 2020 आयु सीमा - 15 से 24 साल (आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंडों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।)
हॉर्टिकल्चर असिस्टेंट - 15 पद
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक - 30 पद
इन्फोर्मशन & कम्युनिकेशन टेक्निशियन - 10 पद
कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट - 60 पद
स्टेनोग्राफर - 30 पद
बेकर & कन्फेक्शनर - 6 पद
अप्रेंटिस फ़ूड प्रोडक्शन (जनरल/वेजिटेरियन/कुकिंग) - 20 पद
होटल क्लर्क/रिसेप्शनिस्ट - 2 पद
डिजिटल फोटोग्राफी - 2 पद
असिस्टेंट फ्रंट ऑफिसर मैनेजर - 2 पद
कंप्यूटर नेटवर्किंग टेक्निशियन - 6 पद
क्रेच मैनेजमेंट ट्रेनी - 3 पद
सेक्रेटेरिअल असिस्टेंट - 6 पद
हाउसकीपर - 12 पद
हेल्थ सेनेटरी इंस्पेक्टर - 2 पद
डेंटल लेबोरेटरी टेक्निशियन - 2 पद
डीजल मैकेनिक - 100 पद
इलेक्ट्रीशियन - 380 पद
वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक) - 51 पद
मशीनिस्ट - 16 पद
फिटर - 345 पद
टर्नर - 10 पद
वायरमैन- 43 पद
मेसन - 25 पद
कारपेंटर - 20 पद
पेंटर - 15 पद
माली - 20 पद
फ्लोरिस्ट & लैंडस्केपिंग - 10 पद
पंप ऑपरेटर कम मैकेनिक - 30 पद
पश्चिम रेलवे भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारम्भिक तारीख : 15 जनवरी 2020
पश्चिम रेलवे भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखरी तारीख : 14 फरवरी 2020
पश्चिम रेलवे ने विभिन्न ट्रेडों में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक तथा पात्र अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप के अनुसार 14 फरवरी 2020 तक या उससे पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
टीचर्स और एक्सपर्ट्स, कैंडिडेट्स को यही रिकमेंड कर रहे हैं कि वो अपनी तैयारी को जारी रखें क्योंकि कभी भी डेट्स की घोषणा हो सकती है अथवा एडमिट कार्ड रिलीज़ हो सकते हैं।
अंडर ग्रेजुएट के 10,628 पदों पर भर्ती होगी. इनमें जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, एकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइपकीपर, ट्रेन क्लर्क और कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क आदि पद शामिल हैं।
मैथमैटिक्स सब्जेक्ट में सरलीकरण, ब्याज, प्रतिशत, अनुपात, औसत, आयु, चाल दूरी समय, बीजगणित, लाभ-हानि, नंबर सीरीज़, ज्योमेट्री, कार्य एवं समय तथा मिसेलीनियस टॉपिक्स से प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्न 1-1 नंबर के होंगे।
किसी भी समस्या के आने पर उम्मीदवार आरआरबी की हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके मदद ले सकते हैं। टॉल फ्री नंबर की लिस्ट इस प्रकार है91 - 98400 01274 91 - 98400 01275 91 - 98400 01276
रेलवे द्वारा परीक्षा संचालन एजेंसी (exam conducting agency) तलाशने और दूसरी प्रक्रिया के चलते आरआरबी एनटीपीसी समेत बाकी रेलवे भर्ती प्रक्रियाओं को पूरा होने में और अधिक समय लग सकता है।
रेलवे के विभिन्न विभागों में निकली बड़े पैमाने पर भर्तियों के शेड्यूल का जारी होना बाकी है। रेलवे इन तमाम भर्तियों की प्रक्रियाओं को पूरा करने के लिए परीक्षा संचालन एजेंसी (exam conducting agency) तलाशने में जुटा है।
रेलवे ने साल 2019 में एनटीपीसी के अलावा कई भर्तियां निकाली थी जिनपर करोड़ों उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। एनटीपीसी के अलावा फिलहाल आरआरसी ग्रुप डी 2019-20 और आरआरबी मिनीस्ट्रीयल कैटेगरी की भर्ती प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है।
सीनियर कॉमरशियल कम टिकट क्लर्क- 29,200/-सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 29,200/-जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट- 29,200/- जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19,900/-अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19,900/-जूनियर टाइम कीपर- 19,900/-ट्रैन्स क्लर्क- 19,900/-कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क- 21,700/-ट्रैफिक असिस्टेंट- 25,500/- सीनियर टाइम कीपर- 29,200/- गुड्स गार्ड- 29,200/-स्टेशन मास्टर - 35,400/-कॉमरशियल अप्रेंटिस - 35,400/-
रेलवे भर्ती बोर्ड ने गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों (एनटीपीसी) के कुल 35208 स्नातक और स्नातकोत्तर पदों के लिए आवेदन मांगा था। जिन पर नौकरी पाने के लिए 1.20 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।
आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा की तारीख का इंतजार लगभग 1.20 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों को है। कयास लगाए जा रहे हैं कि, भर्ती के लिए आवेदकों की इतनी बड़ी संख्या ही प्रतियोगिता स्तर को हाई लेवल पर लेकर जा सकती है और सीबीटी पहले से ज्यादा टफ हो सकता है।
आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी में क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवारों को सीबीटी-2 देना होगा। जिसमें परीक्षार्थियों को 90 मिनट में 120 सवालों का जवाब मार्क करना होगा। हालांकि, PWD श्रेणी से संबंधित छात्रों के लिए परीक्षा का समय 120 मिनट तक बढ़ाया जाएगा। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी और प्रत्येक गलत जवाब के लिए 1/3 अंक कट जाएंगे।
रेलवे भर्ती बोर्ड ने अभी तक भर्ती परीक्षा की तिथि और एडमिट कार्ड जारी किए जाने के संबंध में कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की है। उम्मीदवारों को किसी भी भ्रम फैलाने वाली जानकारी पर भरोसा नहीं करना चाहिए। बोर्ड जल्द ही प्रवेश-पत्र जारी करने की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर सकता है।