RRB NTPC परीक्षा की तिथि की घोषणा होना अभी बाकी है, रेलवे बोर्ड एनटीपीसी भर्ती परीक्षा से 4 दिन पहले ही एडमिट कार्ड जारी करेगा। परीक्षा सेंटर की जानकारी एडमिट कार्ड पर ही दी जाएगी। रेलवे भर्ती के पैटर्न और बड़े मीडिया संस्थानों की रिपोर्ट्स के आधार पर कयास लगाए जा रहे हैं कि, रेलवे एनटीपीसी और ग्रुपी डी की भर्ती परीक्षाएं अप्रैल-मई 2020 में आयोजित की जा सकती हैं या उसी के संबंध में एक घोषणा जारी की जा सकती है। पहले स्‍तर की ऑनलाइन भर्ती परीक्षा 100 अंकों के लिए होगी और इसमें 100 प्रश्न होंगे। इसमें जनरल अवेयरनेस के 40, मैथ्स के 30 और रीजनिंग के 30 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा लिखने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय मिलेगा। वहीं सेकेंड सबीटी की परीक्षा 120 अंकों की होगी, जिसमें 120 प्रश्न पूछे जाएंगे।

RRB NTPC CBT 1 Admit Card LIVE Updates: Check Here

RRB NTPC एडमिट कार्ड जारी होने के बाद सभी आवेदकों को ई-कॉल लेटर की जानकारी उनके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर दी जाएगी। डीटेल्‍स अपलोड करने के लिए एक SMS और ईमेल भेजा जाएगा। इसलिए उम्‍मीदवार अपना मोबाइल नबंर और ईमेल आईडी चालू रखें। एडमिट कार्ड पर उम्‍मीदवारों को अपनी पासपोर्ट आकार की फोटो लगानी होगी तथा इसके साथ ही एग्‍जाम सेंटर पर पहुंचना होगा। बगैर वैध एडमिट कार्ड के या तय समय से देरी पर एग्‍जाम सेंटर पहुंचने वाले उम्‍मीदवारों को एग्‍जाम सेंटर में एंट्री नहीं मिलेगी।

Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: Check Here

Live Blog

07:01 (IST)15 Feb 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: 4 दिन पहले जारी किया जाएगा एडमिट कार्ड

उम्‍मीदवारों को बता दें कि एडमिट कार्ड परीक्षा से केवल 4 दिन पहले जारी किया जाएगा। ऐसे में एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्‍मीदवारों के पास परीक्षा की तैयारी के लिए केवल 4 दिन होंगे। इन 4 दिनों में उम्‍मीदवारों को एग्‍जाम सिटी तक पहुंचने की तैयारी करनी होगी और एक दिन पहले एग्‍जाम सेंटर का दौरा कर लेना होगा।

06:39 (IST)15 Feb 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: इतने होंगे CBT 1 में क्‍वालिफाइंग मार्क्‍स

क्‍वालिफाइंग मार्क्‍स कैटेगरी वाइस अलग अलग हैं। कैटेगरी वाइस क्‍वालिफाइंग मार्क्‍स इन प्रकार हैं- सामान्‍य 40%EWS 40%OBC 30%SC 30%ST 25%

06:24 (IST)15 Feb 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: ऑनलाइन टेस्‍ट के बारे में समझ लें

ऑनलाइन परीक्षा में उम्‍मीदवारों को स्‍क्रीन पर एक बार में एक ही सवाल दिखाई देगा। उम्‍मीदवार सवाल का जवाब दे सकते हैं या सवाल स्किप कर सकते हैं। इसके बाद ही स्‍क्रीन पर अगला सवाल दिखाई देगा। उम्‍मीदवार एक बार में एक ही सब्‍जेक्‍ट के सवाल देख पाएंगे। 20 मिनट पूरे होने पर अगला सब्‍जेक्‍ट अपने आप एक्टिव हो जाएगा।

06:08 (IST)15 Feb 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: सीबीटी-1 में होंगे कुल 100 सवाल

RRB NTPC CBT 1 के एडमिट कार्ड जल्‍द जारी होने वाले हैं। टेस्‍ट ऑब्जेक्टिव होगा, इसमें कुल 100 प्रश्‍न पूछे जाएंगे जिसमें से 40 नंबर जनरल अवेयरनेस, 30 मैथ्स और 30 नंबर की रीजनिंग और जनरल इंटेलीजेंस के होंगे। उम्‍मीदवारों को बता दें कि पेपर में निगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्‍येक गलत जवाब के लिए 1/3 नंबर काटा जाएगा।

05:58 (IST)15 Feb 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: कई वेबसाइटों पर मौजूद हैं भ्रामक जानकारियां

जिन छात्रों ने इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर सूचना जारी होने का इंतजार करें। किसी अन्‍य वेबसाइट से मिली जानकारी पर भरोसा न करें। केवल आधिकारिक जानकारी पर ही भरोसा करें।

22:29 (IST)14 Feb 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: आरक्षित उम्‍मीदवारों को इस बात का रखना होगा ध्‍यान

आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को इस बात का ध्‍यान रखना होगा कि डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन के समय जाति प्रमाण पत्र प्रस्‍तुत करना जरूरी होगा। जाति प्रमाण पत्र की ओरिजिनल कॉपी डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन के समय दिखानी होगी।

22:00 (IST)14 Feb 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: इसलिए रुकी हुई है रेलवे भर्ती प्रक्रिया

बीते साल में रेलवे ने कई विभागों में बड़े पैमाने पर आवेदन मांगे हैं। इन भर्तियों के लिए देशभर से करीब ढाई करोड़ उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। इतनी बड़ी संख्या में आवेदनों के चलते भर्ती प्रक्रिया पर फिलहाल ब्रेक लगा है। रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए परीक्षा संचालन एजेंसी (exam conducting agency) तलाशने में जुटी है।

21:28 (IST)14 Feb 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: जानिए कब शुरू हुई थी रेलवे एनटीपीसी की भर्ती प्रक्रिया

इन पदों के आवेदन की प्रक्रिया 1 मार्च 2019 को शुरू हुई थी जो 31 मार्च 2019 को खत्म हुई थी। इसके साथ ही रेलवे ने 1 लाख लेवल 1 पदों के लिए लिए आवेदन मंगाए थे। इन दोनो ही पदों के लिए एग्जाम की तारीखों की घोषणा फिलहाल नहीं की गई है।

21:00 (IST)14 Feb 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: इस स्थिति में नहीं जारी होगा आपका एडमिट कार्ड

जिन उम्‍मीदवारों ने परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किया है वे अपना एप्लिकेशन स्‍टेस्टस जरूर चेक कर लें। एडमिट कार्ड केवल उन्‍हीं उम्‍मीदवारों के लिए जारी किया जाएगा जिनका आवेदन एक्‍सेप्‍ट किया जाएगा। रिजेक्‍ट कर दिए गए आवेदन के लिए एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा।

20:26 (IST)14 Feb 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: गलत आंसर देने पर लागू होगी नेगेटिव मार्किंग

परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू रहेगी। हर सवाल एक नंबर का होगा तथा प्रत्‍येक गलत उत्‍तर देने पर उम्‍मीदवारों के 1/3 अंक काट लिए जाएंगे। उम्‍मीदवारों को सलाह है कि केवल उन्‍हीं सवालों के जवाब दें जिनके जवाब अच्‍छी तरह आते हों।

19:59 (IST)14 Feb 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: ये रहा CBT 1 का एग्‍जाम पैटर्न

RRB NTPC CBT 1 के एडमिट कार्ड जल्‍द जारी होने वाले हैं। टेस्‍ट ऑब्जेक्टिव होगा, इसमें कुल 100 प्रश्‍न पूछे जाएंगे जिसमें से 40 नंबर जनरल अवेयरनेस, 30 मैथ्स और 30 नंबर की रीजनिंग और जनरल इंटेलीजेंस के होंगे। उम्‍मीदवारों को बता दें कि पेपर में निगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्‍येक गलत जवाब के लिए 1/3 नंबर काटा जाएगा।

19:40 (IST)14 Feb 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: मैथमेटिक्‍स के इन टॉपिक्‍स से होंगे सवाल

सरलीकरण, ब्याज, प्रतिशत, अनुपात, औसत, आयु से रिलेटेड प्रश्न, गति, समय और दूरी, बीजगणित, लाभ-हानि, नंबर सीरीज, क्षेत्रमिति, समय-कार्य, मिश्रण

19:02 (IST)14 Feb 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: 4 लाख से ज्‍यादा उम्‍मीदवार एनटीपीसी भर्ती से हो चुके हैं बाहर

आरआऱबी ने करीब 4 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों के आवेदन पात्रता को पूरा न करने की वजह से रद्द किए थे। जिससे ये उम्मीदवार एनटीपीसी भर्ती प्रक्रिया से बाहर हो चुके हैं। जिन उम्‍मीदवारों ने परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किया है वे अपना एप्लिकेशन स्‍टेस्टस जरूर चेक कर लें। एडमिट कार्ड केवल उन्‍हीं उम्‍मीदवारों के लिए जारी किया जाएगा जिनका आवेदन एक्‍सेप्‍ट किया जाएगा। रिजेक्‍ट कर दिए गए आवेदन के लिए एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा।

18:36 (IST)14 Feb 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: हर सब्‍जेक्‍ट को अटेम्‍प्‍ट करने के लिए मिलेंगे 20 मिनट

ऑनलाइन परीक्षा में उम्‍मीदवारों को स्‍क्रीन पर एक बार में एक ही सवाल दिखाई देगा। उम्‍मीदवार सवाल का जवाब दे सकते हैं या सवाल स्किप कर सकते हैं। इसके बाद ही स्‍क्रीन पर अगला सवाल दिखाई देगा। उम्‍मीदवार एक बार में एक ही सब्‍जेक्‍ट के सवाल देख पाएंगे। 20 मिनट पूरे होने पर अगला सब्‍जेक्‍ट अपने आप एक्टिव हो जाएगा।

18:00 (IST)14 Feb 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: चेक करते रहें अपना रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर

NTPC CBT 1 के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी‍ किए जाते ही इसकी सूचना उम्‍मीदवारों को उनके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी पर मिल जाएगी। वे सभी छात्र जिन्‍होनें इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, वे अपने मोबाइल नंबर और ईमेल को समय समय पर चेक करते रहें।

17:37 (IST)14 Feb 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: 4 दिन के समय में ही करनी होगी तैयारी

रेलवे भर्ती परीक्षा से 4 दिन पहले ही परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करेगा। परीक्षा सेंटर की जानकारी एडमिट कार्ड पर ही दी जाएगी। ऐसे में उम्‍मीदवारों के पास एग्‍जाम सेंटर जाने की तैयारी करने के लिए केवल 4 दिन का समय होगा। इस समस्‍या को दूर करने के लिए रेलवे आरक्षित वर्ग के उम्‍मीदवारों को फ्री ट्रैवल पास भी देगी।

17:09 (IST)14 Feb 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: कौन करने जा रहा है एनटीपीसी भर्ती से जुड़ी आधिकारिक घोषणा

सबसे ताजा जानकारी के मुताबिक रेलवे भर्ती बोर्ड NTPC भर्ती के लिए किसी अन्‍य संस्‍थान को परीक्षा आयोजित करने की जिम्‍मेदारी सौंपने वाला है। इसके लिए बोर्ड ने आवेदन लेने भी शुरू कर दिए हैं। जल्‍द ही परीक्षा बोर्ड का गठन हो जाने के बाद परीक्षा की तिथि और एडमिट कार्ड के संबंध में आधिकारिक सूचना जारी की जाएगी।

16:37 (IST)14 Feb 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: इन पदों पर मिलेगी रेलवे में नौकरी, कुल 35,277 रिक्‍तियां

बोर्ड एनटीपीसी (RRB NTPC) के तहत जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड्स समेत विभिन्न पदों पर भर्ती करेगा। इस भर्ती अभियान द्वारा कुल 35,277 रिक्‍त पदों पर भर्ती की जाएगी।

16:04 (IST)14 Feb 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: न करें डाक से एडमिट कार्ड आने का इंतजार

उम्‍मीदवारों को बता दें कि किसी को भी एडमिट कार्ड डाक के माध्‍यम से घर पर नहीं भेजा जाएगा। उम्‍मीदवारों को रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा और उसका प्रिंट आउट लेकर परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा।

15:37 (IST)14 Feb 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: कुल 100 सवालों के देने होंगे जवाब

RRB NTPC CBT 1 के एडमिट कार्ड जल्‍द जारी होने वाले हैं। टेस्‍ट ऑब्जेक्टिव होगा, इसमें कुल 100 प्रश्‍न पूछे जाएंगे जिसमें से 40 नंबर जनरल अवेयरनेस, 30 मैथ्स और 30 नंबर की रीजनिंग और जनरल इंटेलीजेंस के होंगे। उम्‍मीदवारों को बता दें कि पेपर में निगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्‍येक गलत जवाब के लिए 1/3 नंबर काटा जाएगा।

15:00 (IST)14 Feb 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: केवल आधिकारिक जानकारी पर ही करें भरोसा

बोर्ड CBT 1 परीक्षा की तिथि की घोषणा जल्‍द करने वाला है। ऐसे में उम्‍मीदवारों को इस बात का ध्‍यान रखना होगा कि केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई सूचना पर ही ध्‍यान दें तथा किसी भी अन्‍य स्रोत से प्राप्‍त जानकारी पर भरोसा न करें। बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ही कोई सूचना जारी करेगा।

14:32 (IST)14 Feb 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: CBT 1 के बाद ये होगा अगला स्‍टेप

RRB NTPC CBT 1 परीक्षा जल्‍द आयोजित की जाएगी। इसमें पास होने वाले उम्‍मीदवार CBT 2 में उपस्थित होने के पात्र होंगे। दोनों CBT क्‍वालिफाई करने वाले उम्‍मीदवारों के लिए पदानुसार स्किल टेस्‍ट/ टाइप टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा।

13:04 (IST)14 Feb 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: सभी सवाल अटेम्‍प्‍ट करना पड़ सकता है भारी

छात्रों को बता दें कि CBT 1 और CBT 2 में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी। छात्र अपने इस भ्रम को दूर कर लें कि इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं है। परीक्षा में प्रत्‍येक गलत उत्‍तर देने पर उम्‍मीदवारों के 0.33 अंक काट लिए जाएंगे।

12:35 (IST)14 Feb 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: घर नहीं पहुंचेगा आपका एडमिट कार्ड

RRB किसी भी उम्‍मीदवार को डाक से कॉल लेटर नहीं भेजेगा। हालांकि, उम्मीदवारों को नियमित रूप से आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहना चाहिए क्योंकि यदि किसी कारणवश उम्‍मीदवार को SMS या ई-मेल प्राप्‍त नहीं होता है तो ऐसे में बोर्ड की कोई जिम्‍मेदारी नहीं होगी।

11:54 (IST)14 Feb 2020
इतने होंगे ऑनलाइन एग्‍जाम में मैक्सिमम मार्क्‍स

परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्रों को बता दें कि CBT 1 और CBT 2 में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी। प्रत्‍येक गलत उत्‍तर देने पर उम्‍मीदवारों के 0.33 अंक काट लिए जाएंगे। CBT 1 100 अंकों की तथा CBT 2 120 अंकों की होगी।

11:27 (IST)14 Feb 2020
इन पदों के लिए आवेदन करने वालों को देना होगा टाइप टेस्‍ट

सीनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के पदों पर भर्ती के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट (TST) क्वालिफाइंग नेचर का होगा । जिसका अर्थ है कि टाइपिंग स्किल टेस्ट में प्राप्त अंक मेरिट बनाने के लिए नहीं जोड़े जाएंगे।

10:55 (IST)14 Feb 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: ये है सेलेक्‍शन का पूरा प्रोसेस

उम्मीदवारों को कंप्यूटर-आधारित परीक्षा के दो चरणों के लिए उपस्थित होना होगा जिसके बाद स्किल टेस्‍ट/टाइप टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को फिर एक मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। सभी परीक्षाओं के बाद, अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा और सफल हुए उम्‍मीदवारों को नौकरी दी जाएगी।

10:28 (IST)14 Feb 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: कोई भी समस्‍या आने पर लें हेल्‍पलाइन नंबर से मदद

किसी भी समस्‍या के आने पर उम्‍मीदवार आरआरबी की हेल्‍पलाइन नंबर पर कॉल करके मदद ले सकते हैं। टॉल फ्री नंबर की लिस्‍ट इस प्रकार है
91 - 98400 01274
91 - 98400 01275
91 - 98400 01276

10:03 (IST)14 Feb 2020
कहां मिलेगी एग्‍जाम सेंटर, शिफ्ट और टाइमिंग की जानकारी

परीक्षा के सेंटर शिफ्ट और टाइमिंग की जानकारी के लिए उम्‍मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उम्‍मीदवार उसपर ये सभी जानकारियां चेक कर सकेंगे।

09:30 (IST)14 Feb 2020
पास होने के लिए लाने होंगे इतने नंबर

परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्‍येक टेस्‍ट बैटरी में न्यूनतम 42 अंक प्राप्त करने होंगे। परीक्षाएं उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाएंगी जिन्होंने ट्रैफ़िक असिस्‍टेंट और स्टेशन मास्टर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किया है।

08:52 (IST)14 Feb 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: मैथमेटिक्‍स के इन टॉपिक्‍स की करें तैयारी

मैथमैटिक्‍स सब्‍जेक्‍ट में सरलीकरण, ब्‍याज, प्रतिशत, अनुपात, औसत, आयु, चाल दूरी समय, बीजगणित, लाभ-हानि, नंबर सीरीज़, ज्‍योमेट्री, कार्य एवं समय तथा मिसेलीनियस टॉपिक्‍स से प्रश्‍न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्‍न 1-1 नंबर के होंगे।

08:10 (IST)14 Feb 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: परीक्षा की संभावित तिथियों से न हों भ्रमित

बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने अभी तक परीक्षा की तिथि अथवा एडमिट कार्ड जारी किए जाने के संबंध में कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की है। उम्‍मीदवारों को किसी भी भ्रामक जानकारी पर भरोसा नहीं करना चाहिए। बोर्ड जल्‍द आधिकारिक वेबसाइट पर कोई जानकारी जारी कर सकता है।

07:19 (IST)14 Feb 2020
आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगी कोई सूचना

भर्ती परीक्षा की डेट अथवा एडमिट कार्ड के संबंध में किसी भी जानकारी के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जारी सूचना पर ही भरोसा करें। बोर्ड ने उम्‍मीदवारों को सलाह दी है के वे किसी भी अनाधिकृत स्रोत से प्राप्‍त जानकारी पर भरोसा न करें। बोर्ड जल्‍द परीक्षा के संबंध में कोई जानकारी जल्‍द जारी करने वाले हैं।

06:48 (IST)14 Feb 2020
इन रीजनल वेबसाइट पर जारी होंगे एडमिट कार्ड

एडमिट कार्ड रेलवे की रीजनल वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। रीजनल वेबसाइट की लिस्‍ट इस प्रकार है।आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in), आरआरबी जम्मू (www.rrbjammu.nic.in), कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in), मालदा (www.rrbmalda.gov.in), मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in), मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in), पटना (www.rrbpatna.gov.in), रांची (www.rrbranchi.gov.in), सिकंदराबाद (www.rrbsecunabad.nic.in), अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in), अजमेर (www.rrbajmer.gov.in), इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in), बैंगलोर (www.rrbbnc.gov.in), भोपाल (www.rrbbplpl.nic.in), भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in), बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in), चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in), चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in), गोरखपुर (www.rrbgorakhpur.gov.in), सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)तिरुवनंतपुरम (www.rrbthiruvananthpuram.gov.in)।

06:21 (IST)14 Feb 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: कैसे डाउनलोड कर पाएंगे एडमिट कार्ड

भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाकर अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर तथा डेट ऑफ बर्थ की मदद से लॉग इन करना होगा।

22:35 (IST)13 Feb 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: आरआरबी एनटीपीसी 2019-20 पात्रता मानदंड

आरआरबी एनटीपीसी 2019 परीक्षा पहले अगस्त या सितंबर 2019 के महीने में होने वाली थी। हालांकि, रेलवे ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि उन्होंने 2020 तक परीक्षा स्थगित कर दी है क्योंकि वे आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के लिए ऑनलाइन में एक परीक्षा संचालन एजेंसी (ईसीए) नियुक्त कर रहे हैं।

22:01 (IST)13 Feb 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: अंतिम चयन प्रक्रिया पर डालें एक नजर

RRB NTPC 2nd Stage CBT या RRB NTPC 2nd Stage CBT & CBAT / TST (जैसा कि लागू हो) में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर अंतिम मेरिट सूची बनाई जाएगी। इसके अलावा, शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की अंतिम नियुक्ति रेलवे प्रशासन द्वारा आयोजित की जा रही अपेक्षित मेडिकल फिटनेस टेस्ट, शैक्षिक और सामुदायिक प्रमाणपत्रों के अंतिम सत्यापन और उम्मीदवारों के एंटेकेड / चरित्र के सत्यापन के अधीन है।

21:32 (IST)13 Feb 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: टाइपिंग स्किल टेस्ट (टीएसटी) में न्यूनतम योग्यता अंक

RRB NTPC 2019-20 टाइपिंग स्किल टेस्ट (TST) सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर क्लर्क की के पद के लिए आयोजित किया जाएगा। मेरिट केवल टीएसटी या टीएसटी से छूट प्राप्त पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को द्वितीय चरण सीबीटी में प्रदर्शन के आधार पर दी जाएगी।

20:51 (IST)13 Feb 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: न्यूनतम 42 अंकों का टी-स्कोर करना जरूरी

आरआरबी एनटीपीसी 2019-20 कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट (सीबीएटी) केवल उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया जाएगा जिन्होंने ट्रैफिक सहायक और स्टेशन मास्टर के लिए चुना है। योग्यता प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक टेस्ट बैटरी में न्यूनतम 42 अंकों का टी-स्कोर करना होगा।

20:11 (IST)13 Feb 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: इन पदों के लिए होगा टाइपिंग स्किल टेस्ट

RRB NTPC 2019-20 टाइपिंग स्किल टेस्ट (TST) इन पदों के लिए होगा- वरिष्ठ क्लर्क सह टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर