रेलवे में ग्रुप D के लिए 32438 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है। इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 मार्च 2025 तक चलेगी। रेलवे ने हाल ही रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट को आगे बढ़ाने की घोषणा की थी। पहले ये एप्लीकेशन विंडो 22 फरवरी को बंद होनी थी, लेकिन आरआरबी ने अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया। अब उम्मीदवार 1 मार्च तक रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

ग्रुप डी के लिए कितनी मिलेगी सैलरी?

आरआरबी ग्रुप डी की भर्ती के लिए आवेदन कर चुके और आवेदन करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार यह जान लें कि इस भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को कितनी तनख्वाह या सैलरी मिलेगी? ग्रुप डी के लिए चयनित उम्मीदवारों को अच्छा वेतन भी मिलेगा तो वहीं एक्स्ट्रा अलाउंस और अन्य बेनिफिट भी इस नौकरी में मिलेंगे। ग्रुप डी के लिए सेलेक्ट होने के बाद कैंडिडेट्स को 7वां वेतन आयोग के अनुसार सैलरी मिलेगी।

Punjab Police Recruitment 2025: पंजाब पुलिस में कांस्टेबल पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानें कहां और कैसे करना है आवेदन

ग्रुप डी के लिए उम्मीदवारों को मिलने वाला वार्षिक पैकेज 3 लाख से 5 लाख के बीच का होता है जिसमें लेवल 1 पदों के लिए मूल वेतन ₹18,000 प्रति माह है, लेकिन कुल मासिक आय पोस्टिंग स्थान के आधार पर ₹22,500 और ₹25,380 के बीच अलग-अलग होती है।

इस नौकरी में मिलने वाले अन्य अलाउंस और बेनिफिट

बेसिक सैलरी के अलावा ग्रुप डी कर्मचारियों को कई भत्ते और अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं जो उनकी वित्तीय स्थिरता को बढ़ाती हैं। इनमें महंगाई भत्ता (डीए), मकान किराया भत्ता (एचआरए), परिवहन भत्ता (टीए), रात्रि ड्यूटी भत्ता, ओवरटाइम भत्ता (ओटीए) और 8 किलोमीटर से अधिक दूरी के लिए यात्रा भत्ता शामिल हैं।

इसके अलावा कर्मचारियों को छुट्टी का मुआवजा, निश्चित वाहन भत्ता, रेलवे डॉक्टरों और शिक्षकों के लिए विशेष भत्ता और आदिवासी और अनुसूचित क्षेत्रों में तैनात लोगों के लिए प्रतिपूरक भत्ता भी दिया जाता है। साथ ही चाइल्ड केयर भत्ता, चिकित्सा लाभ और पेंशन योजना जैसे अतिरिक्त लाभ भी इस नौकरी में उम्मीदवारों को दिए जाते हैं।