RRB Group D PET Test Date 2019: रेलवे की ग्रुप डी परीक्षा के नतीजे 4 मार्च को जारी हुए थे। लिखित परीक्षा क्वॉलिफाई करने वाले उम्मीदवारों को अब फिजिकल टेस्ट क्वॉलिफाई करना होगा। PET 25 मार्च से शुरू होंगे। Railway Recruitment Cell North Central Railway की वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन के मुताबिक PET 25 मार्च 2019 से शुरू होंगे। हालांकि यह संभावित तारीख है यानी इसमें बदलाव भी हो सकता है। नोटिफिकेशन के मुताबिक PET का विस्तृत शेड्यूल भी जल्द जारी किया जाएगा। Railway Recruitment Cell North Central Railway की वेबसाइट http://www.rrcald.org पर आप नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

इसके अलावा PET का शेड्यूल आप विभिन्न RRCs वेबसाइट्स पर चेक कर सकेंगे। PET देने के लिए उम्मीदवारों को कॉल लेटर/एडमिट कार्ड की जरूरत होगी। कॉल लेटर/एडमिट कार्ड भी इन्हीं वेबसाइट्स पर जारी होंगे। शॉर्ट लिस्ट हुए उम्मीदवारों को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ई-मेल एड्रेस पर एडमिट कार्ड जारी होने का मैसेज मिलेगा जिसके बाद वे एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

RRB Group D PET शारीरिक दक्षता परीक्षा
शारीरिक दक्षता परीक्षा पास करने के लिए पुरुष उम्मीदवारों को 35 किलोग्राम वजन उठाकर 100 मीरट का डिस्टेंस 2 मिनट में पूरा करना होगा। इसके अलावा 1000 मीटर की दौड़ 4 मिनट और 15 सेकेंड में पूरी करनी होगी। महिला उम्मीदवारों को 20 किलोग्राम वजन उठाकर 100 मीरट का डिस्टेंस 2 मिनट में कवर करना होगा। साथ ही उन्हें 1000 मीटर की दौड़ 5 मिनट और 40 सेकेंड में पूरी करनी होगी।

RRB Group D मेडिकल स्टैंडर्ड टेस्ट
फिजिकल टेस्ट के अलावा जनरल मेडिकल स्टैंडर्ड टेस्ट में भी उम्मीदवारों को सफल होना होगा। PET, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए जिन उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा उन्हें यह टेस्ट पास करना होगा। इसका सबसे महत्वपूर्ण टेस्ट है विजुअल एक्युटी (दृष्टि) टेस्ट यानी कि आंखों की रोशनी की जांच। तो चलिए जानते हैं इसके मापदंड।

A-2 उम्मीदवारों का विजुअल एक्युटी पासिंग क्राइटेरिया
A-2 मेडिकल स्टैंडर्ड में आने वाले उम्मीदवारों को हर तरह से फिजिकली फिट होना जरूरी है। विजुअल एक्युटी टेस्ट में उनकी दूर की नजर 6/9, 6/9 बिना चश्मे के (नो फॉगिंग टेस्ट) होना चाहिए। साथ ही पास की नजर Sn. 0.6,0.6 बिना चश्मे के होना चाहिए। इसके अलावा उन्हें कलर विजन, बाइनॉक्युलर विजन, नाइट विजन, मेसोपिक विजन टेस्ट भी पास करना होगा।

B-1 उम्मीदवारों का विजुअल एक्युटी पासिंग क्राइटेरिया
मेडिकल स्टैंडर्ड B-1 के उम्मीदवारों का दूर विजन की नजर 6/9, 6/12 बिना चश्मे के या चश्मे के साथ (लेंस की पावर 4D से अधिक नहीं) और पास की नजर बिना चश्मे के या चश्मे के साथ पढ़ते हुए या पास का काम करते हुए Sn. 0.6, 0.6 होनी चाहिए। साथ में कलर विजन, बाइनॉक्युलर विजन, नाइट विजन, मेसोपिक विजन टेस्ट भी पास करना होगा।

B-2 उम्मीदवारों का विजुअल एक्युटी पासिंग क्राइटेरिया
B-2 मैडिकल स्टैंडर्ड श्रेणी के उम्मीदवारों का दूर का विजन बिना चश्मे के या चश्मे के साथ (लेंस की पावर 4D से अधिक नहीं) 6/9, 6/12 होनी चाहिए। पास की नजर बिना चश्मे के या चश्मे के साथ पढ़ते हुए या पास का काम करते हुए Sn. 0.6, 0.6 होनी चाहिए। वहीं B-2 श्रेणी के उम्मीदवारों को बाइनॉक्युलर विजन टेस्ट पास करना होगा।

C-1 उम्मीदवारों का विजुअल एक्युटी पासिंग क्राइटेरिया
C-1 मेडिकल स्टैंडर्ड के उम्मीदवारों का दूर का विजन बिना चश्मे के या चश्मे के साथ 6/12, 6/18 होनी चाहिए। वहीं पास की नजर बिना चश्मे के या चश्मे के साथ Sn. 0.6,0.6 होनी चाहिए। C-1 मेडिकल स्टैंडर्ड वालों को अन्य कोई टेस्ट पास नहीं करना होगा।