भारतीय रेलवे का रेलवे भर्ती बोर्ड या आरआरबी फरवरी के मध्य में आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा के परिणाम जारी करेगा। एक अधिकारी ने इस बात की सूचना दी है। आरआरबी ने देश की सबसे बड़ी भर्ती के तहत 60,000 से अधिक रिक्त पदों के लिए पिछले साल सितंबर से दिसंबर तक ग्रुप डी परीक्षा आयोजित की थी। आरआरबी ग्रुप डी परिणामों की घोषणा से पहले क्षेत्रीय बोर्डों ने हाल ही में परीक्षा के विभिन्न सेशन की उत्तर कुंजी जारी की थी साथ ही इस महीने के दूसरे सप्ताह में आंसर की पर आपत्तियां दर्ज करने के लिए उम्मीदवारों को मौका दिया गया था।

अधिकारी ने परीक्षा के परिणाम के बारे में कहा, “हम फरवरी के मध्य में आरआरबी ग्रुप डी परिणाम जारी करने की तैयारी कर रहे हैं। हमने परिणाम की घोषणा के लिए कोई तारीख तय नहीं की है।” अधिकारी ने यह भी कहा कि आरआरबी एएलपी चरण-2 की उत्तर कुंजी भी इसी अवधि में जारी की जाएगी। उन्होंने कहा, “बोर्डों को कुछ क्षेत्रों में उम्मीदवारों के लिए एएलपी परीक्षा आयोजित करना है, जहां प्राकृतिक आपदाओं और अन्य कारणों से वो परीक्षा में नहीं बैठ पाए थे। परीक्षा समाप्त होने के बाद, हम फरवरी के मध्य तक अनंतिम उत्तर कुंजी जारी करेंगे।”

Live Blog

Highlights

    10:15 (IST)30 Jan 2019
    फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

    लिखित परीक्षा के नतीजे आने के बाद भर्ती अगला चरण होगा फिजिकल टेस्ट और उसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन। फिजिकल टेस्ट में जो उम्मीदवार पास होंगे उनका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बिना किसी की भी नियुक्ति नहीं की जाएगी।

    09:14 (IST)30 Jan 2019
    मार्च-अप्रैल 2019 तक 1 लाख से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती का काम हो जाएगा पूरा

    कुछ माह पहले रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्वनी लोहानी ने कहा था कि भारतीय रेलवे मार्च-अप्रैल 2019 तक 1 लाख से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती का काम पूरा कर लेगा।

    08:39 (IST)30 Jan 2019
    RRB ने जारी किए पश्चिम रेलवे अपरेंटिस पदों के परिणाम

    रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने पश्चिम रेलवे अपरेंटिस पदों के परिणाम जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से परिणाम की जांच कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को इलेक्ट्रीशियन, टर्नर, कारपेंटर, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, वेल्डर (जी एंड एस) में एक वर्ष के अपरेंटिस पदों के लिए नियुक्त किया जाएगा।

    08:20 (IST)30 Jan 2019
    जारी हो सकती है stage 2 answer keys

    1.89 करोड़ उम्मीदवारों को अब रिजल्ट का इंतजार है। इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम के मुताबिक रेलवे अधिकारी ने यह जानकारी दी कि फरवरी में ही RRB ALP stage 2 answer keys भी जारी की जाएगी।

    07:57 (IST)30 Jan 2019
    सिर्फ पीटीई पास करने से ही नहीं मिलेगी नौकरी

    आरआरबी ग्रुप डी की परीक्षा दे चुके उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट (PET) को क्लीयर करने से रेलवे में उन्हें कोई नौकरी नहीं मिलेगी। नौकरी सुरक्षित करने के लिए, उम्मीदवारों को एक मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया से गुजरना होता है।

    07:20 (IST)30 Jan 2019
    रेलवे में नौकरी पाने के लिए पीईटी पास करना जरूरी

    आरआरबी द्वारा आवेदकों का PET यानी फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट भी लिया जाएगा। पीईटी में पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग मानक रखे जाते हैं। रेलवे में नौकरी पाने के लिए पीईटी पास करना जरुरी होता है।

    06:59 (IST)30 Jan 2019
    PET : पुरुषों के तय हैं ये मानक

    RRB ग्रुप डी की परीक्षा में पास होने के बाद जो भी छात्र PET यानी फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट में शामिल होंगे उनके लिए मानक यह होगा

    - अभ्यर्थियों को 35 किलो का भार दो मिनट में 100 मीटर तक लेकर जाना होगा।

    -पुरुष अभ्यर्थियों को 1000 मीटर की दौड़ 4 मिनट 15 सेकंड में पूरी करनी होगी।

    23:56 (IST)29 Jan 2019
    10वीं पास कर सकते हैं RPF कॉन्सटेबल के लिए अप्लाई

    रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने कॉन्सटेबल पदों पर भर्तियां निकाली हैं। कुल 776 कॉन्सटेबल्स की भर्तियां होनी हैं। 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए वेतन 21700- 69100/- प्रति माह रखा गया है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जनवरी है। भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट के जरिये आवेदन किए जा सकते हैं।

    22:01 (IST)29 Jan 2019
    जानें कब आएंगे परिणाम

    आरआरबी ग्रुप डी के परीक्षा परिणामों का ऐलान कब किया जाएगा? इस बात को लेकर उम्मीदवारों में काफी उत्सुकता बढ़ी हुई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि 31 जनवरी से पहले नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि इस परीक्षा के परिणाम 13 फरवरी तक घोषित हो सकते हैं। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में पास करेंगे उन्हें पीईटी से गुजरना होगा। पीईटी में पास होने वाले उम्मीदवारों को दस्तावेज की जांच से गुजरना होगा।

    21:27 (IST)29 Jan 2019
    पैसे होंगे वापस

    रेलवे  रिक्रूटमेंट बोर्ड ने पहले ही बताया था कि अगर किसी उम्मीदावर की तरफ से दर्ज कराई गईं आपत्तियां सही पाई गईं तो उनके पैसे वापस कर दिए जाएंगे। बोर्ड उम्मीदवारों को शुल्क वापस करने की सूचना दे देगा।

    20:56 (IST)29 Jan 2019
    पैनल ने की है आपत्तियों की जांच

    आरआरबी ग्रुप डी की तरफ से जारी किए गए आंसर-की पर जिन उम्मीदवारों ने आपत्तियां दर्ज कराई हैं उनकी आपत्तियों की जांच बोर्ड की तरफ से गठित पैनल के सदस्यों ने की है। जांच के बाद संशोधित उत्तर कुंजिका भी जारी हो सकती है।

    20:24 (IST)29 Jan 2019
    अभ्यर्थियों ने चुकाया है शुल्क

    आरआरबी ग्रुप डी सीबीटी की परीक्षा के बाद बोर्ड ने आंसर-की जारी किया था। बोर्ड ने अभ्यर्थियों से कहा था कि वो आंसर-की के जरिए अपने उत्तरों का मिलान कर सकते हैं। साथ ही साथ यह भी कहा गया था कि जिन उम्मीदवारों को आंसर-की पर आपत्ति है वो अपनी आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं। आपत्ति-दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थियों से प्रति प्रश्न 50 रुपए बतौर शुल्क लिए गए थे।

    19:55 (IST)29 Jan 2019
    इतने अभ्यर्थियों को है रिजल्ट का इंतजार

    आरआरबी ग्रुप डी सीबीटी की परीक्षा देने वाले करीब 1.89 करोड़ उम्मीदवारों को अब रिजल्ट का इंतजार है। कुल 63 हजार पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। यह परीक्षा 17 सितंबर से शुरू हुई थी और 17 दिसंबर तक चली थी।

    19:23 (IST)29 Jan 2019
    महिलाओं के लिए यह मानक

    वहीं पीईटी की परीक्षा में महिलाओं के लिए अलग मानक होंगे।
    - महिला अभ्यर्थियों को 20 किलो का भार दो मिनट में 100 मीटर तक ले जाना होगा
    - साथ ही 1000 मीटर की दौड़ 5 मिनट 40 सेकंड में पूरी करनी होगी।

    18:16 (IST)29 Jan 2019
    मिलेगा एक मौका

    पीईटी यानी फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट के लिए योग्य अभ्यर्थियों को केवल एक ही मौका दिया जाएगा। इसका मतलब यह है कि अगर कोई अभ्यर्थी फिजिकल टेस्ट में फेल हो जाता है तो उसे नौकरी नहीं मिलेगी।

    17:34 (IST)29 Jan 2019
    दलालों से सावधान रहने की जरुरत

    रेलवे ने चेतावनी जारी कर उम्‍मीदवारों से कहा है कि वे दलालों से सावधान रहें। एक नोटिफिकेशन में आरआरबी ने रेलवे में नौकरी के नाम पर होने वाले फर्जीवाड़े, दलालों और जॉब रैकेटियर्स की कारस्तानी को लेकर चेताया है। RRB के मुताबिक, उसकी भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से कंप्यूटराइज्ड है, जिसमें मेरिट के आधार अभ्यर्थियों का चयन किया जाता है।

    16:36 (IST)29 Jan 2019
    आंसर की हो चुकी है जारी, अब नतीजों का इंतजार

    RRB ने ग्रुप डी परीक्षा की आंसर की पिछले महीने जारी की थी। उम्‍मीदवारों को मौका दिया गया था कि वह अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकें। इसके लिए 14 जनवरी से 19 जनवरी तक का समय निर्धारित किया गया था। आपत्तियां जताने पर उम्‍मीदवारों को RRB की ओर से निर्धारित शुल्‍क का भुगतान भी करना पड़ा।

    16:01 (IST)29 Jan 2019
    RRB Recruitment 2018-19

    रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने वेस्टर्न रेलवे अपरेंटिस पदों के परिणाम जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से परिणाम चेक कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को इलेक्ट्रीशियन, टर्नर, कारपेंटर, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, वेल्डर (जी एंड एस) आदि अपरेंटिस पदों पर एक वर्ष के लिए नियुक्त किया जाएगा।

    15:32 (IST)29 Jan 2019
    RRB Result 2018: क्या 31 जनवरी से पहले आएंगे परिणाम?

    Railway Recruitment Board (RRB) जल्द ही ग्रुप डी परीक्षा के नतीजे जारी कर देगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक नतीजे 31 जनवरी तक या उससे पहले कभी भी जारी किए जा सकते हैं। हालांकि इसे लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।

    15:03 (IST)29 Jan 2019
    किस वजह से अटका है रिजल्‍ट?

    दरअसल RRB को अभी असिस्‍टेंट लोको पायलट पद (ALP) के दूसरे चरण की उत्‍तर कुंजी भी जारी करनी है। इसके अलावा कुछ क्षेत्रों में ALP परीक्षा आयोजित कराई जानी है जहां किन्‍हीं कारणों से एग्‍जाम नहीं कराए जा सके थे।

    14:43 (IST)29 Jan 2019
    चयनित हुए तो मिलेगी इतनी सैलरी

    RRB ग्रुप डी की परीक्षा पास करने वाले अभ्‍यर्थियों को नौकरी के दौरान 18,000 रुपये शुरुआती वेतन के साथ 7वें वेतनमान के लेवल 1 के मुताबिक सैलरी मिलेगी। रेलवे ग्रुप डी के कर्मचारियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर ग्रुप सी में प्रमोशन मिल सकता है।

    14:20 (IST)29 Jan 2019
    केवल पीईटी पास करके नहीं मिलेगी नौकरी

    उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट (PET) को क्लीयर करने से रेलवे में उन्हें कोई नौकरी नहीं मिलेगी। नौकरी सुरक्षित करने के लिए, उम्मीदवारों को एक मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया से गुजरना होता है।

    13:41 (IST)29 Jan 2019
    परिणामों की घोषणा होने से पहले..

    आरआरबी ग्रुप डी परिणामों की घोषणा से पहले क्षेत्रीय बोर्डों ने हाल ही में परीक्षा के विभिन्न सेशन की उत्तर कुंजी जारी की थी साथ ही इस महीने के दूसरे सप्ताह में आंसर की पर आपत्तियां दर्ज करने के लिए उम्मीदवारों को मौका दिया गया था।

    13:08 (IST)29 Jan 2019
    कुल इतने पदों पर होगी भर्ती

    इस एग्जाम की शुरुआत 17 सितंबर 2019 को की गई थी और 17 दिसंबर 2019 को यह एग्जाम खत्म हुआ था। एग्जाम में कुल 1.90 आवेदकों ने हिस्सा लिया था। इस भर्ती के तहत 62 हजार से ज्यादा पदों को भरा जाना है।

    12:19 (IST)29 Jan 2019
    महिला और पुरुष उम्मीदवारों के भिन्न होगी पीईटी परीक्षा

    एफिशिएंसी टेस्ट (पीईटी) परीक्षा रेलवे ग्रुप डी सीबीटी में जो उम्मीदवार पास होंगे, उन्हें फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (पीईटी) परीक्षा में बुलाया जाएगा। महिला और पुरुष उम्मीदवारों को पीईटी पास करने के लिए अलग-अलग शर्तें रखी गई हैं।

    11:45 (IST)29 Jan 2019
    चेक करते रहें RRB की वेबसाइट्स

    RRB की ओर से CBT का रिजल्‍ट जारी किए जाने के बाद उम्‍मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) से गुजरना होगा। सभी कैंडिडेट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स चेक करते रहें। अभी तक मिली सूचना के अनुसार, बोर्ड फरवरी मध्‍य में रिजल्ट जारी किया जा सकता है।

    11:04 (IST)29 Jan 2019
    अब होगी पीईटी परीक्षा

    आरआरबी ग्रुप डी की परीक्षा में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को सीबीटी के बाद अब पीईटी (फिजिकल एफिशियंसी टेस्ट) से गुजरना होगा।

    10:24 (IST)29 Jan 2019
    जानें कब हुआ था CBT

    रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने 11 जनवरी 2019 को आंसर की जारी की थी। ग्रुप डी के तहत यह परीक्षा करीब तीन महीनों तक चली थी। RRB ग्रुप डी के लिए परीक्षाएं 17 सितंबर 2018 से शुरू हुईं और 17 दिसंबर 2018 को खत्म हुईं। एग्जाम का रिजल्ट 13 फरवरी 2019 को घोषित होने की उम्मीद है।

    09:23 (IST)29 Jan 2019
    तीन महीने तक चली परीक्षा, 1.89 करोड़ उम्‍मीदवार

    रेलवे ग्रुप डी भर्ती की लिखित परीक्षा 17 सितंबर से शुरू हुई थी और 17 दिसंबर तक चली। 63 हजार पदों पर भर्ती के लिए हुई इस परीक्षा में कुल 1.89 करोड़ उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया। अब इन सभी को CBT रिजल्ट के जारी होने का इंतजार है।

    08:48 (IST)29 Jan 2019
    पास होने के लिए करना होगा इतना स्‍कोर

    रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने जनरल कैटेगरी के लिए कम से कम कट-ऑफ 40 प्रतिशत रखी है। ओबीसी और एससी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह कम से कम 30 फीसदी है। एसटी वर्ग से संबंधित उम्मीदवारों को दूसरे चरण के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए न्यूनतम 25 प्रतिशत प्राप्त करना होगा। सभी श्रेणियों के लिए पार्ट बी का न्यूनतम योग्यता अंक 35 प्रतिशत है

    08:19 (IST)29 Jan 2019
    बड़े पैमाने पर रेलवे में होगी भर्ती

    रेलमंत्री पीयूष गोयल ने हाल ही में ऐलान किया था कि आने वाले 2-3 साल में रेलवे में सवा दो लाख से ज्‍यादा पद भरे जाएंगे। फिलहाल रेलवे की तरफ से ग्रुप सी, डी और असिस्‍टेंट लोको पायलट पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है।

    07:44 (IST)29 Jan 2019
    फिलहाल जांची जा रहीं आपत्तियां

    RRB ने 19 जनवरी के बाद आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने की विंडो बंद कर दी थी। फिर अब इन आपत्तियों की जांच चल रही है। आंसर-की पर आई आपत्तियों की जांच कर रहे पैनल को यदि कोई आपत्ति सही पाई जाती है तो अंतिम और संशोधित आंसर-की जारी की जाएगी।

    07:01 (IST)29 Jan 2019
    इन तीन चरणों के बाद हासिल होगी नौकरी

    RRB ग्रुप डी की भर्ती प्रक्रिया के तहत, सबसे पहले उम्‍मीदवारों को कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) देना होगा। फिर शारीरिक दक्षता टेस्ट (PET )और कागजातों के वेरीफिकेशन के बाद अनंतिम नतीजे जारी होंगे। CBT की मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों को PET के लिए बुलाया जाएगा। नौकरी पाने के लिए PET पास करना अनिवार्य है।

    00:05 (IST)29 Jan 2019
    बड़े पैमाने पर रेलवे में भर्तियां

    भारतीय रेलवे में 3 लाख से अधिक खाली पदों के लिए बड़े पैमाने पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई है। बीते सप्ताह रेल मंत्रालय ने घोषणा की थी कि भारतीय रेलवे में 2.3 लाख से ज्यादा रिक्तियों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की जाएगी। मंत्रालय के अनुसार, 1,31,328 पदों की भर्ती का पहला चरण फरवरी-मार्च, 2019 के महीने में शुरू किया जाएगा।

    23:32 (IST)28 Jan 2019
    नौकरी के लिए CBT, PET और डॉक्‍युमेंट वेरिफिकेशन से गुजरना होगा

    रेलवे ग्रुप डी भर्ती प्रक्रिया के लिए उम्‍मीदवारों को कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) देना होगा। इसके बाद फिर शारीरिक दक्षता टेस्ट (PET) होगा। कागजातों के सत्यापन के बाद अंतिम परिणाम जारी होंगे। CBT की मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों को PET के लिए बुलाया जाता है। नौकरी पाने के लिए PET पास करना जरूरी है।

    21:51 (IST)28 Jan 2019
    उम्मीदवारों ने दिया है शुल्क

    याद दिला दें कि जब रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने आंसर-की जारी किया था तब उम्मीदवारों से कहा गया था कि उन्हें आंसर-की में दिए गए उत्तरों पर किसी तरह की आपत्ति जताने के लिए शुल्क अदा करना होगा। उम्मीदवारों से प्रति प्रश्न 50 रुपया शुल्क लिया गया है।

    21:28 (IST)28 Jan 2019
    इतने उम्मीदवारों ने लिया था हिस्सा

    आरआरबी ग्रुप डी के 63 हजार पदों पर भर्ती करेगा। इस परीक्षा में 1.89 करोड़ उम्मीदवारों ने लिया था। इन सभी को अब रिजल्ट का इंतजार है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि रिजल्ट फरवरी के मध्य तक जारी किया जा सकता है।

    21:12 (IST)28 Jan 2019
    महिला उम्मीदवारों के लिए यह है मानक

    वहीं महिला उम्मीदवारों के लिए पीईटी के मानक अलग हैं।
    - एक बार में 20 किलोग्राम वजन के साथ 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में कवर करनी होगी।
    - पांच मिनट 40 सेकेंड में 1000 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।

    20:48 (IST)28 Jan 2019
    पुरुष उम्मीदवारों के लिए यह है मानक

    पुरूष उम्मीदवारों को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट पास करने के इस मानक पर खरा उतरा होगा।
    -- एक बार में 35 किलोग्राम वजन के साथ 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में कवर करनी होगी।
    - चार मिनट 15 सेकेंड में 1000 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।

    20:09 (IST)28 Jan 2019
    अब होगी यह परीक्षा

    आरआरबी ग्रुप डी की परीक्षा देने वाले छात्रों को अब पीईटी की परीक्षा पास करनी होगी। फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट में पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग मानक रखे गए हैं। बता दें कि पीईटी की परीक्षा पास करने पर ही रेलवे में नौकरी मिलती है।