RRB Group D Exam date 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने ग्रुप डी भर्ती के लिए आयोजित होने वाली कंप्यूटर-आधारित परीक्षा (सीबीटी-1) का नया शेड्यूल जारी कर दिया है। बोर्ड की ओर से जारी एक ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, आरआरबी ग्रुप डी सीबीटी 1 परीक्षा अब 27 नवंबर से शुरू होगी और 16 जनवरी 2026 तक चलेगी। पहले यह एग्जाम 17 नवंबर से शुरू होना था, लेकिन कोर्ट में इस भर्ती से जुड़ा एक केस लंबित होने के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था।
19 नवंबर को एग्जाम सिटी स्लिप
आरआरबी की आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, कैंडिडेट्स के लिए एग्जाम सिटी स्लिप 19 नवंबर यानी बुधवार को जारी कर दी जाएगी। उम्मीदवार आरआरबी की रीजनल वेबसाइट्स पर जाकर अपनी सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं और फिर परीक्षा वाले दिन की यात्रा की तैयारी कर सकते हैं। परीक्षा के लिए जाने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह एडमिट कार्ड के साथ-साथ अपना आधार कार्ड जरूर लेकर जाएं।
बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के फिजिकल टेस्ट का शेड्यूल जारी, इस तारीख से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
कब जारी होगा एडमिट कार्ड?
एग्जाम सेंटर की पूरी जानकारी एडमिट कार्ड में मिलेगी जो कि परीक्षा से 3-4 दिन पहले जारी होने की संभावना है। 27 नवंबर की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 23 या 24 नवंबर को जारी हो सकता है। एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने क्रेडेंशियल (एप्लीकेशन नंबर/रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड (जन्मतिथि)) का इस्तेमाल करना होगा।
ग्रुप डी की इस भर्ती में इन पदों के लिए होगा उम्मीदवारों का चयन
आरआरबी की ओर से ग्रुप डी के लिए निकाली गई इस भर्ती के तहत असिस्टेंट (एस एंड टी), सहायक (वर्कशॉप), असिस्टेंट ब्रिज, असिस्टेंट कैरिज और वैगन, असिस्टेंट लोको शेड (डीजल), असिस्टेंट लोको शेड (इलेक्ट्रिकल), असिस्टेंट ऑपरेशन (इलेक्ट्रिकल), असिस्टेंट पी.वे, असिस्टेंट टीएल और एसी (वर्कशॉप), असिस्टेंट टीएल और एसी, असिस्टेंट ट्रैक मशीन, असिस्टेंट टीआरडी, पॉइंट्समैन बी ट्रैकमेंटेनर-IV के रिक्त पद भरे जाएंगे।
कैसे होगा उम्मीदवारों का चयन?
इस भर्ती अभियान के तहत कैंडिडेट्स को सबसे पहले सीबीटी परीक्षा में शामिल होना है। इसके बाद जो उम्मीदवार सीबीटी परीक्षा पास कर लेंगे वह फिजिकल टेस्ट (पीईटी) में शामिल होंगे। इसके बाद डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और आखिर में मेडिकल टेस्ट होगा।
