RRB ALP Exam Date: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) वाली भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अभी भी एग्जाम डेट का इंतजार है। आरआरबी की ओर से परीक्षा की तारीख अभी जारी नहीं की गई है। आरआरबी एएलपी सीबीटी 1 एग्जाम अक्टूबर में ही आयोजित होगा और इसकी तारीख बहुत जल्द जारी होने वाली है। 18799 रिक्तियों के लिए इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी 2024 को शुरू हुई थी और 19 फरवरी 2024 आवेदन की लास्ट डेट थी।
सीबीटी 1 और सीबीटी 2 परीक्षा कब होगी?
आरआरबी एएलपी सीबीटी 1 परीक्षा 2024 अक्टूबर में कई शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख भी साथ ही में जारी होगी। वहीं इस भर्ती का सीबीटी 2 पेपर नवंबर में होगा और उसके बाद RRB ALP CBAT Exam भी नवंबर के आखिरी हफ्ते में आयोजित किया जाएगा। इन सभी की तारीख रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से जारी होनी है। एग्जाम डेट के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rrbapply.gov.in पर विजिट करते रहें। साथ ही रीजनल वेबसाइट पर भी इसकी जानकारी मिलती रहेगी।
तीन चरण में पूरी होगी चयन प्रक्रिया
बता दें कि आरआरबी एएलपी एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जो देश भर के विभिन्न रेलवे क्षेत्रों के लिए असिस्टेंट लोको पायलट पद के लिए आयोजित होगी। यह परीक्षा 18799 रिक्तियों के लिए आयोजित होगी। आरआरबी एएलपी परीक्षा की चयन प्रक्रिया में सीबीटी 1, सीबीटी 2, सीबीएटी और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन समेत तीन चरण शामिल हैं।
आरआरबी एएलपी एग्जाम पैटर्न
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने RRB ALP भर्ती 2024 के लिए परीक्षा कार्यक्रम के बारे में rrbcdg.gov.in वेबसाइट पर एक आधिकारिक नोटिस जारी किया है, जिसमें RRB ALP CBT 1, CBT 2, CBAT और दस्तावेज़ सत्यापन कब होगा, इसकी जानकारी दी गई है। बात करें एग्जाम पैटर्न की तो पेपर की अवधि 1 घंटा होगी। परीक्षा का मोड कंप्यूटर आधारित होगा। उम्मीदवारों का चयन 2 लिखित परीक्षा और आखिर में इंटरव्यू के आधार पर होगा।