रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने RRB ALP 2025 सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी है। यह स्लिप उन उम्मीदवारों के लिए है जो CBAT री-एग्जाम में शामिल होंगे। उम्मीदवार अपनी परीक्षा शहर की स्लिप संबंधित क्षेत्रीय RRB की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। 31 अगस्त को होने वाली परीक्षा का आयोजन उन उम्मीदवारों के लिए किया जा रहा है जिन्हें 15 जुलाई 2025 को हुई परीक्षा के दौरान तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ा था।

RRB ALP 2025 City Intimation Slip कैसे डाउनलोड करें ?

स्टेप 1. अपने क्षेत्रीय RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

स्टेप 2. होम पेज पर उपलब्ध RRB ALP 2025 City Intimation Slip लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. नई विंडो खुलेगी, जिसमें उम्मीदवारों को लॉगिन विवरण भरना होगा।

स्टेप 4. सबमिट पर क्लिक करें और आपका सिटी इंटिमेशन स्लिप स्क्रीन पर दिख जाएगा।

स्टेप 5. स्लिप की जांच करें और इसे डाउनलोड करें और भविष्य में जरूरत के लिए इसकी हार्ड कॉपी सुरक्षित रखें।

कब जारी होगा एडमिट कार्ड ?

सीबीएटी री-एग्जाम एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा, जिसे चेक और डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक यहां मिलेगा।

परीक्षा केंद्र पर होगा बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण

परीक्षा केंद्र में उम्मीदवारों की आधार लिंक्ड बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण की जाएगी। इसलिए उम्मीदवारों को अपना मूल आधार कार्ड या ई-वेरीफाई किया हुआ प्रिंटआउट साथ लाना होगा। जिन उम्मीदवारों ने पहले से आधार प्रमाणीकरण नहीं कराया है, तो वे http://www.rrbapply.gov.in पर जाकर लॉगिन करके इस प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

आरआरबी ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

किसी भी प्रश्न या स्पष्टीकरण के लिए उम्मीदवार आरआरबी द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर 9513437783 पर संपर्क कर अपनी शंका या समस्या का निवारण पा सकते हैं। ज्यादा और लेटेस्ट जानकारी के लिए उम्मीदवार आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

Direct link to download RRB ALP 2025 City Intimation Slip