राजस्थान हाई कोर्ट में सिविल जज की भर्ती के लिए 27 जुलाई 2025 को आयोजित हुई प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी वह आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस परीक्षा में पास होने वाले कैंडिडेट मुख्य परीक्षा में उपस्थित होंगे। इस परीक्षा के लिए क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवारों के रोल नंबर ही इस रिजल्ट में जारी किए गए हैं।

श्रेणीकट-ऑफ मार्क्स
जनरल78
जनरल (पूर्व सैनिक)46
जनरल (विधवा)46
अनुसूचित जाति (एससी)64
अनुसूचित जनजाति (एसटी)65
अन्य पिछड़ा वर्ग – गैर-क्रीमी लेयर (ओबीसी-एनसीएल)74
सबसे पिछड़ा वर्ग – नॉन-क्रीमी लेयर (एमबीसी-एनसीएल)59
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)75
बेंचमार्क विकलांगता वाले व्यक्ति – लोकोमोटर विकलांगता (PwBD – LD)40
बेंचमार्क विकलांगता वाले व्यक्ति – ऑटिज़्म और बहु विकलांगता (PwBD – ऑटिज़्म और MD)43
बेंचमार्क विकलांगता वाले व्यक्ति – बधिर और कम सुनने वाले (PwBD – D&HH)42
बेंचमार्क विकलांगता वाले व्यक्ति – अंधे और कम दृष्टि (PwBD – B&LV)40

इस भर्ती के तहत भरे जाएंगे 44 रिक्त पद

बता दें कि राजस्थान हाईकोर्ट सिविल जज भर्ती के जरिए कुल 44 रिक्त पद भरे जाएंगे। उम्मीदवार सबसे पहले प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल होंगे। उसके बाद प्रीलिम्स पास करने वाले कैंडिडेट मेन्स में उपस्थित होंगे। आखिर में इंटरव्यू राउंड होगा। इंटरव्यू पास करने वाले कैंडिडेट्स को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।

300 उम्मीदवारों की परीक्षा हुई रद्द

प्रीलिम्स परीक्षा में उपस्थित हुए 239 कैंडिडेट्स को ओएमआर शीट पर रोल नंबर गलत भरने के कारण मूल्यांकन प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया। इसके अलावा प्रश्नपत्र पुस्तिका श्रृंखला भरने में त्रुटि के कारण 77 अभ्यर्थियों को मूल्यांकन प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया।