राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) 2024 के रिजल्ट का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। 27 और 28 फरवरी 2025 को आयोजित होने वाली रीट परीक्षा में जिन उम्मीदवारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी वह रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। परिणाम जारी होने के बाद कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

13 लाख युवाओं को है रिजल्ट का इंतजार

बता दें कि रीट परीक्षा 2024 में करीब 13 लाख 72 हजार युवाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। रीट रिजल्ट के साथ-साथ ये युवा तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती की प्रेस रिलीज का भी इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान की ओर से 25 मार्च (मंगलवार) को रीट परीक्षा की आंसर की जारी की थी। रीट परीक्षा देने वाले उम्मीदवार इस आंसर की के आधार पर 31 मार्च तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

CUET UG 2025: आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद करेक्शन विंडो हुई ओपन, जानें कैसे फॉर्म में कर सकते हैं बदलाव

कब जारी होगा REET Result 2025?

बता दें कि REET परीक्षा 2025 के परिणाम को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा बोर्ड की तरफ से नहीं की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि अप्रैल के पहले सप्ताह में रिजल्ट जारी हो सकता है। रीट परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में आगे की प्रक्रिया का हिस्सा बनेंगे। इस परीक्षा को पास करने के बाद उम्मीदवार राज्य में कहीं भी सरकारी शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

रिजल्ट जारी होने के बाद कहां और कैसे करें चेक?

रीट का रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर ही आपको “REET Result 2025” लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।

अब रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें और सबमिट करें।

रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा। भविष्य के संदर्भ के लिए रिजल्ट का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।