राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की REET परीक्षा 2024 शुक्रवार को राज्य के सभी सेंटर्स पर सफलतापूर्व संपन्न हो गई। हालांकि दो दिन की यह परीक्षा बिल्कुल भी आसान नहीं रही। 27 और 28 फरवरी को इस परीक्षा का आयोजन हुआ। आज एग्जाम का दूसरा दिन था। राज्य के कई जिलों से सिक्योरिटी रीजन के चलते स्टूडेंट्स के हंगामे की खबरें सामने आईं। कहीं सुरक्षा के चलते उम्मीदवार का जनेऊ उतार दिया गया तो कहीं लड़कियों की नोजपिन नहीं निकलने की वजह से उनकी नाक पर टेप चिपका दी गई। एग्जाम सेंटर्स पर इस तरह की सख्ती को देखकर छात्र-छात्राओं में नाराजगी देखी गई और कहीं-कहीं हंगामा भी हो गया।
जनेऊ उतारने का मामला कहां से सामने आया?
रीट परीक्षा देने पहुंचे उम्मीदवार का जनेऊ उतारे जाने का मामला डूंगरपुर जिले से सामने आया। यहां परीक्षा देने पहुंचे दो उम्मीदवारों को जनेऊ उतारने के बाद एग्जाम सेंटर के अंदर जाने की अनुमति दी गई। डूंगरपुर में स्वामी विवेकानंद कॉलेज में एग्जाम देने पहुंचे कैंडिडेट को जनेऊ उतारने के बाद ही सेंटर में एंट्री मिली।
ब्राह्माण समाज ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी भी देखने को मिली। लोगों ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। ब्राह्माण समाज के लोगों ने परीक्षा केंद्र पर जांच करने वालों को सस्पेंड करने की मांग की। लोगों ने जिला कलेक्टर को इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपा। जनेऊ उतारने का काम दो पुलिसवालों ने किया।
CBSE Board News: छात्रों को भाया साल में दो बार 10वीं की परीक्षा वाला नियम, टीचर्स की बढ़ी टेंशन
लड़कियों की नाक पर चिपकाई टेप
कई जगहों से एग्जाम सेंटर पर छात्राओं की नाक पर टेप चिपकाने का भी मामाला सामने आया। दरअसल, महिला पुलिसकर्मियों ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उनकी नोजपिन नहीं खुली। ऐसे में उनकी नोजपिन पर टेप चिपका दी गई। उदयपुर के रेजीडेंसी स्कूल सेंटर पर 2 छात्राओं की नाक पर टेप चिपकाई गई। इसके अलावा महिला अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले उनके मंगलसूत्र से लेकर सभी आभूषण बाहर रखवा दिए गए। इनमें चूड़ियां, बंधे हुए धागे, बिछिया, हेयर क्लिप और कई तरह की चीजें शामिल हैं। कई जगहों पर तो महिला अभ्यर्थियों के सूट पर कैंची चला दी गई।
14 लाख से अधिक उम्मीदवार परीक्षा में हुए शामिल
बता दें कि रीट परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को फेस स्कैन करके एंट्री मिल रही थी। इसकी वजह से कई केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारें देखने को मिलीं। गुरुवार को परीक्षा के पहले दिन भी सख्त जांच के बाद ही कैंडिडेट को एंट्री मिली थी। रीट के लिए 14 लाख 29 हजार 822 ने आवेदन किया था।