राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) आज यानी 18 फरवरी को राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर सकता है। इस परीक्षा के लिए पंजीकरण करने वाले उम्मीदवार हॉल टिकट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और reet2024.co.in पर जाकर अपना रीट परीक्षा 2024 प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
REET Admit Card 2024: एडमिट कार्ड के लिए जरूरी लॉगिन डिटेल
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 के लिए पंजीकरण करने वाले उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की जरूरत पड़ेगी।
REET Admit Card 2024: कब होगी राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 ?
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 का आयोजन 27 फरवरी, 2025 को दो शिफ्ट में किया जाएगा, जिसमें पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक निर्धारित की गई है।
REET Admit Card 2024: उम्मीदवारों के लिए परीक्षा केंद्र के दिशा-निर्देश
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। इसके साथ ही उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड के साथ अपडेटेड आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या अन्य कोई सरकारी आईडी लेकर जाना जरूरी है, ताकि वेरिफिशन प्रोसेस में किसी तरह की समस्या उत्पन्न न हो।
REET Admit Card 2024: बोर्ड भेजेगा उम्मीदवारों के पास सूचना
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी सूचना में कहा गया है कि वह राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 के एडमिट कार्ड से जुड़ी जानकारी का अपडेट इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों को मोबाइल या ईमेल पर भेजेगा, किसी भी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड डाक के जरिए नहीं भेजे जाएंगे।
REET Admit Card 2024: कैसे डाउनलोड करें राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 एडमिट कार्ड ?
स्टेप 1. RBSE की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2. होम पेज पर उपलब्ध REET 2024 परीक्षा पोर्टल के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. अब पेज पर दिख रहे REET 2024 Admit Card के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4. अब ब्लैंक फील्ड में अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
स्टेप 5. अब आपका REET 2024 Admit Card स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
स्टेप 6. एडमिट कार्ड की जांच करें और उसे डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंट आउट निकालकर रखें।
