राजस्थान में शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 2024 की तारीख का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स के लिए एक बड़ा अपडेट है। दरअसल, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रीट परीक्षा 2024 की तारीख का ऐलान कर दिया है। यह परीक्षा 27 और 28 फरवरी को आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 41 जिला मुख्यालयों में 1756 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस परीक्षा में 14 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल होंगे। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा को देने वाले हैं वह जल्द अपनी तैयारी को पूरा कर लें।
किस पेपर के लिए कितने उम्मीदवारों ने बनाया रजिस्ट्रेशन
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के मुताबिक, 27 फरवरी को लेवल-1 और लेवल-2 दोनों की परीक्षा आयोजित होगी। वहीं 28 फरवरी को केवल लेवल-2 की परीक्षा होगी। रीट एग्जाम के लेवल-1 के लिए 3,46,625 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है जबकि लेवल 2 के लिए सिर्फ 9,68,501 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं। वहीं दोनों स्तरों के लिए 1,14,696 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है।
इन राज्यों के स्टूडेंट शामिल होंगे परीक्षा में
बता दें कि यह परीक्षा राजस्थान में ही आयोजित होगी, लेकिन इस परीक्षा में राजस्थान के अलावा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब और गुजरात के उम्मीदवार भी शामिल होंगे। इन राज्यों के अभ्यर्थियों ने भी इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया में भाग लिया है। परीक्षा के लिए एग्जाम सेंटर पर सख्त निगरानी किए जाने की तैयारी की जा रही है ताकि परीक्षा में किसी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो। परीक्षा से जुड़े जरूरी दिशानिर्देश ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध हैं।
परीक्षा से जुड़ी कुछ जरूरी बातें
परीक्षा के लिए प्रदेश में 1756 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षार्थी को दो घंटे पहले परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना होगा। 1 घंटे पहले सेंटर का गेट बंद कर दिया जाएगा। सुबह आठ से नौ बजे तक जांच व केंद्र परिसर में प्रवेश करना होगा। जांच के दौरान बायोमेट्रिक उपस्थिति तथा फेस रिकगनाइजेशन होगा। प्रवेश पत्र पर लगी फोटो से मिलान नहीं होने पर गहनता से जांच होगी।