राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। जिन विद्यार्थियों ने सप्लीमेंट्री परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट एक्सेस करने के लिए स्टूडेंट्स को अपने रोल नंबर का इस्तेमाल करना होगा।
34 हजार के करीब छात्रों ने दी थी परीक्षा
बता दें कि राजस्थान बोर्ड ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 2025 का आयोजन 6 अगस्त, 2025 से लेकर 8 अगस्त 2025 तक किया गया था। परीक्षा सिंगल शिफ्ट में सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक निर्धारित केंद्रों पर आयोजित की गईं थीं। इन परीक्षाओं में करीब 34 हजार स्टूडेंट उपस्थित हुए थे जिसमें से 13,341 कक्षा 10वीं के थे और 20 हजार के करीब स्टूडेंट 12वीं के थे।
कैसा रहा 10वीं का रिजल्ट?
10वीं कक्षा में कुल 58.18 फीसदी छात्र छात्राएं पास हुई हैं। 10वीं के लिए कुल 13,341 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें से 13,296 ने परीक्षा में उपस्थिति दर्ज कराई थी। इसमें से कुल 7,758 स्टूडेंट पास हुए हैं। पास लड़कों की संख्या 6,592 है जबकि 1,666 लड़कियां पास हुई हैं। 350 विद्यार्थियों की फर्स्ट डिविजन आई है।
12वीं में 72.88 फीसदी बच्चे पास
राजस्थान बोर्ड 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा में कुल 72.88 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। 12वीं में कुल 20,026 में से 12,395 परीक्षार्थी पास हुए हैं। 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा में कुल 19,785 विद्यार्थी उपस्थिति हुए थे। इसमें 12,395 पास हो गए हैं। इसमें 3,887 लड़के पास हुए हैं जबकि 8,505 लड़कियां पास हुई हैं।
साइंस स्ट्रीम में 7,138 बच्चों में से 5,624 ने परीक्षा पास की है। साइंस स्ट्रीम का पासिंग प्रतिशत 78.80 फीसदी रहा है।
कॉमर्स स्ट्रीम में 2,116 में से 1553 विद्यार्थियों ने यह परीक्षा पास की है। इस स्ट्रीम का पासिंग प्रतिशत 73.39 फीसदी रहा है।
आर्ट्स स्ट्रीम में 10,531 में से 5218 विद्यार्थी पास हो गए हैं। इस स्ट्रीम का पासिंग प्रतिशत 49.55 फीसदी रहा है।