यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश और हरियाणा जैसे हिंदी भाषी राज्यों में बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट जारी किया जा चुका है। 13 मई 2025 को हरियाणा 12वीं, महाराष्ट्र 10वीं और सीबीएसई 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया। इसके बाद जो बड़े रिजल्ट का इंतजार अभी भी हो रहा है वह है राजस्थान में 10वीं, 12वीं और 5वीं, 8वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम जो इसी महीने में जारी होने की संभावना है। TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, अगले सप्ताह में राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
RBSE Rajasthan Board 10th, 12th Result 2025 LIVE Update Direct Link
कब जारी हो सकता है राजस्थान बोर्ड रिजल्ट?
रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) 20 मई 2025 तक रिजल्ट की घोषणा कर सकता है। हालांकि बोर्ड की ओर से कोई आधिकारिक तिथि की जानकारा साझा नहीं की गई है, लेकिन संभावना यही है कि अगले सप्ताह में रिजल्ट कभी भी जारी हो सकता है। आरबीएसई 10वीं 12वीं का रिजल्ट जारी होने से पहले बोर्ड एक नोटिफिकेशन जारी करेगा जिसमें तारीख की जानकारी दी जाएगी और फिर उसी तारीख को रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।
Punjab Board 12th Result 2025: Live Updates
इन वेबसाइट्स पर देख सकते हैं राजस्थान बोर्ड का रिजल्ट
राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी हो जाने के बाद जिन स्टूडेंट्स ने इस साल बोर्ड की परीक्षा दी है वह ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर अपना परिणाम चेक कर पाएंगे। इन वेबसाइट पर जाकर स्टूडेंट्स अपने क्रेडेंशियल (रोल नंबर और जन्मतिथि) का इस्तेमाल करके स्कोरकार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। यह स्कोरकार्ड प्रोविजनल मार्कशीट होगी। बाद में ओरिजनल मार्कशीट संबंधित स्कूल से प्राप्त होगी।
19 लाख से अधिक छात्रों ने दी परीक्षा
बता दें कि इस साल राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए कुल 19,39,645 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से लगभग 11,22,651 छात्र कक्षा 10वीं के लिए (पिछले साल के मुकाबले 64 हजार अधिक) और 12वीं के लिए 8 लाख छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए। इस साल 10वीं की परीक्षा 6 मार्च से 4 अप्रैल के बीच आयोजित हुई जबकि 12वीं के पेपर 6 मार्च से 9 अप्रैल तक चले।