RBSE Rajasthan Board 10th 12th Result 2024: राजस्थान में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं अभी जारी हैं। 29 फरवरी से शुरू हुए एग्जाम 4 अप्रैल को जाकर खत्म होंगे। इसमें 10वीं के बोर्ड के पेपर 7 मार्च से शुरू हुए थे जो कि 30 मार्च तक चलेंगे। वहीं 12वीं की परीक्षाएं 29 फरवरी से शुरू होकर 4 अप्रैल तक चलेंगी। इस बार राजस्थान में 10वीं और 12वीं दोनों को मिलाकर करीब 22 लाख छात्र-छात्राओं ने बोर्ड परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था।

जानें कब आ सकता है रिजल्ट?

4 अप्रैल को एग्जाम खत्म होने के बाद कॉपियों की चेकिंग का काम शुरू होगा जिसमें करीब-करीब 15-20 दिन का समय लग जाएगा। यह काम खत्म होने के बाद रिजल्ट जारी किए जाएंगे। पिछले साल के पैटर्न को देखें तो राजस्थान में बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट मई के तीसरे या फिर आखिरी हफ्ते में घोषित होता है। इस बार भी राजस्थान में बोर्ड का रिजल्ट मई के आखिर में आने की संभावना है।

रिजल्ट आने पर कहां करें चेक?

राजस्थान बोर्ड का रिजल्ट घोषित होने के बाद स्टूडेंट को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर विजिट करना है। इसके बाद साइट के होम पेज पर News Update लिंक फ्लैश होगा। उस पर क्लिक करने के बाद RBSE 10th and 12th result 2024 लिंक फ्लैश होगा। उस पर क्लिक करने के बाद जो विंडो खुलेगी वहां अपनी डिटेल दर्ज करनी होगी। रिजल्ट दिखने के बाद सबसे पहले उसका प्रिंट लेकर या फिर उसे पीडीएफ में सेव जरूर कर लें।

पिछले साल का रिजल्ट

राजस्थान बोर्ड के पिछले साल के रिजल्ट पर नजर डालें तो 10वीं का रिजल्ट 2 जून को जारी हुआ था। 10वीं का रिजल्ट 90.49 फीसदी रहा था। पिछले साल 10 लाख से ज्यादा बच्चों ने 10वीं की परीक्षा पास की थी। इसमें लड़कियों का पास प्रतिशत 91.3 फीसदी था। वहीं लड़कों का रिजल्ट 89.78 प्रतिशत था।