RBSE 5th Class Result 2025, When and Where to Check Direct Link: राजस्थान में इस साल 5वीं बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए रिजल्ट का इंतजार कुछ ही देर में खत्म हो जाएगा। दरअसल, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) 5वीं कक्षा का रिजल्ट आज (30 मई 2025) जारी करेगा। परिणाम की घोषणा दोपहर 12:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की जाएगी। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे। परिणाम जारी होने के बाद सभी छात्र-छात्राएं ऑफिशियल वेबसाइट rajshaladarpan.rajasthan.gov.in और rajpsp.nic.in पर जाकर Direct Link अपने रोल नंबर का इस्तेमाल करके रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

RBSE 5th Result 2025 Check Direct Link Here

कहां और कैसे चेक करें परिणाम?

राजस्थान बोर्ड 5वीं का रिजल्ट जारी हो जाने के बाद स्टूडेंट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.rajasthan.gov.in पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और 5th & 8th Exam वाली विंडो पर क्लिक करें।

अब नई वेबसाइट ओपन होगी। यहां Result पर क्लिक करें।

अब 5वीं के रिजल्ट से जुड़ा एक लिंक नजर आएगा उस पर क्लिक करें।

अब रिजल्ट विंडो ओपन हो जाएगी। यहां अपने रोल और डिस्ट्रिक्ट को सेलेक्ट कर रिजल्ट सर्च करें।

रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाने के बाद इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

यहां Direct Link से चेक करें परिणाम

राजस्थान बोर्ड 5वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट rajshaladarpan.rajasthan.gov.in और rajpsp.nic.in पर रिजल्ट का Direct Link एक्टिव हो जाएगा। उस लिंक पर जाकर आपको अपने रोल नंबर का इस्तेमाल करना होगा और परिणाम आपको मिल जाएगा।

पिछले साल 97.23 प्रतिशत बच्चे हुए थे पास

बता दें कि 2024 में आरबीएसई बोर्ड की कक्षा 5 की परीक्षा में कुल 14.35 लाख छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 13.93 लाख छात्र पास हुए थे। लड़कियों का पास प्रतिशत 97.23 प्रतिशत था, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 96.89 प्रतिशत था। पिछले साल का पासिंग प्रतिशत 97.06 प्रतिशत रहा था।