RBSE Rajasthan Board 12th Result 2024: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सोमवार, 20 मई 2024 को 12वीं कक्षा के रिजल्ट की घोषणा करेगा। आरबीएसई ने रविवार को इसकी जानकारी मीडिया को साझा की। बोर्ड की ओर से कहा गया है कि 12वीं कक्षा की तीनों स्ट्रीम साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट आज घोषित किया जाएगा। बोर्ड प्रशासक महेश चंद्र शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रिजल्ट की घोषणा करेंगे।

RBSE 12th Result 2024 Direct Link LIVE: Check Marks Here

यहां चेक करें रिजल्ट

जिन स्टूडेंट्स ने इस साल 12वीं की परीक्षा दी है। वह बोर्ड की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर परिणाम चेक कर सकते हैं। इस साल 12वीं कक्षा के लिए 8 लाख 66 हजार 270 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड हुए थे।

RBSE 12th Arts Result Direct Link

वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का भी आएगा रिजल्ट

बोर्ड की ओर से इस दौरान वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का परिणाम भी जारी होगा। इसमें कुल 3671 विद्यार्थी रजिस्टर्ड थे। परिणाम बोर्ड की वेबसाइट http://www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध होगा। बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि संभागीय आयुक्त एवं बोर्ड प्रशासक महेश चन्द्र शर्मा रिजल्ट की घोषणा करेंगे। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में टॉपर्स के नाम का ऐलान भी किया जा सकता है। साथ ही इस बार आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स तीनों का रिजल्ट एकसाथ आएगा।

ऐसे चेक करें परिणाम

स्टेप 1 सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2 होम पेज पर Board Result से जुड़ा लिंक फ्लैश होगा। उस पर क्लिक करें।

स्टेप 3 इसके बाद ‘Rajasthan Board Class 12 Result 2024’ लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 4 इसके बाद जो विंडो खुलेगी वहां अपना रोल नंबर या रोल कोड दर्ज करें।

स्टेप 5 सबमिट करने के बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा। भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट आउट लेकर रख लें।