RBSE 12th Result 2025 Out Direct Link Scorecard: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) ने 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। रिजल्ट की घोषणा बोर्ड के अधिकारी और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई। इस साल जिन स्टूडेंट्स ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा दी थी वह अब बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।

आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट कैसा रहा?

इस साल आर्ट्स स्ट्रीम में कुल 97.78% बच्चे पास हुए हैं। बता दें कि इस साल कुल 578164 बच्चे परीक्षा में उपस्थित हुए थे, जिसमें से 565346 बच्चों ने यह परीक्षा पास कर ली है। 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम में इस साल 267737 लड़के पास हुए हैं। लड़कों का पास प्रतिशत 97.09 फीसदी रहा। वहीं लड़कियों का पास प्रतिशत 98.42 फीसदी रहा। इस साल आर्ट्स स्ट्रीम में कुल 297609 लड़कियां पास हुई हैं।

RBSE 12th Topper 2025

कॉमर्स स्ट्रीम का पासिंग प्रतिशत सबसे ज्यादा

इस साल कॉमर्स स्ट्रीम का पासिंग प्रतिशत सबसे अधिक रहा है। कॉमर्स स्ट्रीम में कुल 99.07 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। यह पिछले साल के मुकाबले थोड़ा अधिक है। 2024 में कॉमर्स स्ट्रीम में कुल 98.95 प्रतिशत बच्चे पास हुए थे।

साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट पिछले साल के मुकाबले घटा

वहीं साइंस स्ट्रीम में इस साल 94.43 फीसदी बच्चे पास हुए हैं जो कि पिछले साल के मुकाबले गिरावट है। पिछले साल साइंस में 97.73 प्रतिशत बच्चे पास हुए थे।

तीनों स्ट्रीम में लड़कियों ने किया टॉप

इस साल तीनों स्ट्रीम में लड़कियों ने ही टॉप किया है। आर्ट्स स्ट्रीम में कुल 4 छात्राओं अनुप्रिया राठौड़, प्रगति अग्रवाल, प्रियंका और उर्मिला ने टॉप किया है। इन चारों के 99.60% नंबर आए हैं। वहीं कॉमर्स में अलवर की रहने वालीं कंगना ने टॉप किया है। उन्हें 99.20% मार्क्स मिले हैं। वहीं साइंस स्ट्रीम से प्रीति ने टॉप किया है। उन्हें 99.80% मार्क्स मिले हैं।

जो बच्चे फेल हो गए हैं वह क्या करें?

जो छात्र राजस्थान बोर्ड 12वीं की परीक्षा में फेल हो गए हैं वह अपनी कॉपी दोबारा चेक करवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऐसे छात्रों के लिए स्क्रूटनी प्रक्रिया यानी मार्क्स वेरिफिकेशन की प्रक्रिया है। वहीं 1 या 2 विषय में फेल होने वाले स्टूडेंट्स कंपार्टमेंट परीक्षा दे सकते हैं। कंपार्टमेंट परीक्षा के जरिए स्टूडेंट्स का साल खराब होने से बच जाएगा।