RBSE Rajasthan Board 12th Result 2024 From SMS and App: राजस्थान बोर्ड 12वीं के रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया है। आरबीएसई बोर्ड ने 12:15 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए 12वीं का रिजल्ट जारी किया। जिन स्टूडेंट्स ने इस साल परीक्षा दी थी वह बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं। रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स को वेबसाइट स्लो या फिर क्रैश होने की समस्या का सामना करना पड़ा सकता है। ऐसे में उनके पास कुछ अन्य विकल्प भी होंगे जिनके जरिए वह रिजल्ट देख सकते हैं।
राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स वाले स्टूडेंट्स रिजल्ट के लिए क्लिक करें
SMS के जरिए ऐसे चैक करें रिजल्ट
राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट वेबसाइट के अलावा एसएमएस या फिर मोबाइल ऐप (उमंग और डिजिलॉकर) के जरिए भी परिणाम देखे जा सकते हैं। एसएमएस के जरिए रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को अपने मोबाइल फोन के मैसेज बॉक्स में जाना होगा। वहां अपनी स्ट्रीम साइंस, कॉमर्स या फिर आर्ट्स के अनुसार एक संदेश टाइप करना होगा जैसे आर्ट्स का रिजल्ट देखने के लिए RJ12A <स्पेस> रोल नंबर टाइप करना होगा और इसे 5676750 या 56263 पर भेजना होगा।
उसी तरह साइंस स्ट्रीम के लिए RJ12S रोल नंबर टाइप करें और इसे 5676750 या 56263 पर भेज दें। कॉमर्स स्ट्रीम के लिए भी RJ12C रोल नंबर टाइप करें और इसे 5676750 या 56263 पर भेज दें। एसएमएस के जरिए रिजल्ट मोबाइल फोन पर प्राप्त करने के बाद आप उसका स्क्रीनशॉट लेकर रख लें।
मोबाइल फोन के जरिए ऐसे चेक करें परिणाम
एसएमएस के अलावा स्टूडेंट्स मोबाइल ऐप के जरिए भी रिजल्ट देख सकते हैं। राजस्थान बोर्ड का रिजल्ट डिजिलॉकर और उमंग मोबाइल ऐप पर देखा जा सकता है। इन दोनों में से कोई सा भी ऐप अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल कीजिए। उसके बाद मोबाइल नंबर से साइन अप करें। मोबाइल ऐप के होम पेज पर ही रिजल्ट का नोटिफिकेशन नजर आ जाएगा।