राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। इस साल जिन स्टूडेंट्स ने 10वीं मैट्रिक की परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी वह आरबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। इसके अलावा छात्र-छात्राएं हमारी सहयोगी वेबसाइट education.indianexpress.com पर भी परिणाम चेक कर सकते हैं।

RBSE 10th Result 2025 Declared: Check Direct Link Here

93.06 फीसदी स्टूडेंट्स हुए पास

राजस्थान बोर्ड 10वीं में इस साल कुल 93.06 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। लड़कियों ने एक बार फिर बाजी मार ली है। इस साल लड़कियों का कुल पास प्रतिशत 94.8 फीसदी रहा, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 93.16 फीसदी रहा है।

बाड़मेर की वंदना चौधरी रहीं टॉपर

बात करें टॉपर्स की तो बाड़मेर की वंदना चौधरी ने इस बार राजस्थान बोर्ड 10वीं के परीक्षा परिणाम में टॉप किया है। मयूर नोब्लस एकेडमी स्कूल, बाड़मेर की छात्रा वंदना चौधरी के 600 में से 597 नंबर आए हैं और उनका प्रतिशत 99.50 फीसदी है। वंदना को 4 सब्जेक्ट (इंग्लिश, साइंस, सोशल साइंस और मैथ्स) में पूरे 100 मार्क्स मिले हैं। वंदना को हिंदी 98 और संस्कृत में 99 मार्क्स मिले हैं।

RBSE 10th Topper 2025 List

नामपासिंग प्रतिशत
वंदना चौधरी99.50%
प्रियांशु शर्मा99.17%
खुशबू सैनी97.17%
जयेश सैनी98.81%
यशिता कुमावत97.83%

टॉपर्स को क्या मिलेगी प्राइज मनी?

राजस्थान बोर्ड 10वीं में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को सरकार की ओर से प्राइज मनी और अवॉर्ड भी दिए जाएंगे। टॉपर्स को सरकार की तरफ से नकद राशि, लैपटॉप, ट्रॉफी और स्कॉलरशिप जैसी घोषणाएं की जाएंगी जो उन स्टूडेंट्स के लिए आगे उनकी पढ़ाई में मदद करे। प्राइज मनी की राशि का ऐलान सरकार की ओर से किया जाएगा। उम्मीद है कि इस साल फर्स्ट पोजिशन वाले को 3 लाख की राशि दी जा सकती है।