RBSE Rajasthan Board Admit Card 2025 Released: राजस्थान में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों के लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। बोर्ड ने गुरुवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर प्रवेश पत्र अपलोड कर दिए। वेबसाइट पर BOARD MAIN EXAM 2025 लिंक पर प्रवेश पत्र उपलब्ध है। जहां से परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी इनको डाउनलोड कर सकते हैं और अपना परीक्षा केंद्र कहा आया है देख सकते हैं।
डेटशीट में हुआ था बदलाव
बता दें कि राजस्थान में 10वीं की परीक्षा 7 मार्च से और 12वीं की परीक्षा 6 मार्च से शुरू हो रही हैं। 12वीं के एग्जाम 9 अप्रैल को समाप्त होंगे जबकि 10वीं के पेपर 5 अप्रैल को समाप्त हो जाएंगे।
बता दें कि आरबीएसई ने कक्षा 10 और 12 दोनों की बोर्ड परीक्षाओं के शेड्यूल में बदलाव किया था। पहले 10वीं की परीक्षा 1 अप्रैल से शुरू होनी थी। कक्षा 10 की तीसरी भाषा (संस्कृत, उर्दू, गुजराती, सिंधी, पंजाबी और संस्कृत द्वितीय पेपर) की परीक्षाएं जो पहले 1 अप्रैल को निर्धारित थीं, अब 4 अप्रैल को होंगी।
इसी तरह कक्षा 12वीं के कंप्यूटर विज्ञान, सूचना विज्ञान अभ्यास के पेपर जो पहले 4 अप्रैल के लिए निर्धारित थे वो अब 7 अप्रैल को होंगे। कक्षा 12 के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन 2025 के दूसरे सत्र के मद्देनजर बोर्ड परीक्षा के शेड्यूल में बदलाव हुआ था।
कैसे डाउनलोड करें Admit Card?
राजस्थान बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले उम्मीदवार सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर “BOARD MAIN EXAM 2025” का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।
अब Log in विंडो ओपन होगी वहां पर Log in Id और पासवर्ड का इस्तेमाल कर लॉगिन करें।
एडमिट कार्ड डाउनलोड का ऑप्शन अब स्क्रीन पर नजर आ जाएगा। डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकालें।
बोर्ड एग्जाम में पास होने के लिए कितने लाने होंगे मार्क्स?
बता दें कि बोर्ड एग्जाम में पास होने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 33 फीसदी मार्क्स लाने होंगे और अगर किसी के इससे कम नंबर आते हैं तो उसे कंपार्टमेंट परीक्षा (पूरक परीक्षा) देनी होगी। छात्रों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट चेक करते रहना चाहिए, ताकि किसी भी नई जानकारी से वे अपडेट रहें।