राजस्थान बोर्ड 5वीं कक्षा के एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, शिक्षा विभाग की ओर से 5वीं बोर्ड परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। जो भी बच्चे 7 अप्रैल से शुरू हो रही परीक्षा में बैठने के लिए पात्र हैं वह शाला दर्पण की आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.rajasthan.gov.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि छात्र एडमिट कार्ड को डाउनलोड नहीं कर पाएंगे क्योंकि प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए स्कूल के क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करना होगा। ऐसे में छात्रों को स्कूल से ही एडमिट कार्ड मिलेंगे।
डेटशीट में भी हुआ बदलाव
बता दें कि ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा सिर्फ स्कूलों के लिए है। वहीं प्राइवेट से 5वीं बोर्ड की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट ऑनलाइन प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि 5वीं बोर्ड की परीक्षा के लिए शिक्षा विभाग ने डेटशीट में भी संशोधन किया है। बदली हुई डेटशीट वेबसाइट पर उपलब्ध है। पहले गणित विषय की परीक्षा 15 अप्रैल 2025 को होगी फिर पर्यावरण अध्ययन की परीक्षा 16 अप्रैल 2025 को होगी इसके बाद संस्कृत/ उर्दू या सिंधी विषय की परीक्षा 17 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी।
अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा का समय सुबह 8:00 बजे से 10:30 तक रखा गया है। अभ्यर्थी परीक्षा समय से पहले पहुंच जाए ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं हो अभ्यर्थी अपने साथ एडमिट कार्ड जरूर साथ लेकर जाएं।
5वीं बोर्ड एग्जाम की पूरी डेटशीट
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?
राजस्थान बोर्ड 5वीं कक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए शाला दर्पण की आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.rajasthan.gov.in पर जाएं।
इसके बाद Candidate Corner में एडमिट कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब एडमिट कार्ड का पेज ओपन होगा। यहां स्कूल के प्रिंसिपल या अध्यापक को स्कूल लॉगिन का यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
इसके बाद एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें या इसका प्रिंट निकाल लें।
इसके बाद स्कूल प्रिंसिपल की मुहर के साथ एडमिट कार्ड छात्रों को दें।