राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी आरबीएसई आज (26 मई 2025) शाम 5 बजे 8वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी करेगा। इस साल जिन स्टूडेंट्स ने इन एग्जाम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी वह परिणाम जारी होने के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं और स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंट्स को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल (रोल नंबर, सीट नंबर) का इस्तेमाल करना होगा। RBSE 10th Result 2025: कहां मिलेगा 8वीं का रिजल्ट
कहां और कैसे चेक करें रिजल्ट?
राजस्थान बोर्ड 8वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स को नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है और वह स्कोरकार्ड तक पहुंच जाएंगे।
स्टूडेंट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.rajasthan.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज को नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और View More पर क्लिक करें।
अब 5th & 8th Exam पोर्टल लिंक पर क्लिक करें।
अब एक नई वेबसाइट ओपन होगी। यहां Result सेक्शन पर क्लिक करें।
अब 8वीं के रिजल्ट से जुड़ा एक लिंक मिलेगा वहां क्लिक करें।
अब अपने क्रेडेंशियल दर्ज कर सबमिट करें।
रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर नजर आ जाएगा। इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
इस साल कब आयोजित हुई थीं 8वीं की परीक्षा?
बता दें कि इस साल राजस्थान बोर्ड 8वीं की परीक्षा 20 मार्च से 2 अप्रैल के बीच आयोजित हुई थीं जिसमें 12.64 लाख बच्चों ने उपस्थिति दर्ज कराई थी। पिछले साल यह संख्या 13 लाख से अधिक थी। लास्ट ईयर 8वीं का रिजल्ट 17 मई को जारी हुआ था और कुल 94.50 फीसदी बच्चे पास हुए थे।
कौन छात्र होगा फेल?
राजस्थान बोर्ड 8वीं की परीक्षा में वही स्टूडेंट पास होंगे जो हर विषय में और कुल मिलाकर 33 फीसदी मार्क्स लेकर आएंगे। जो बच्चा इस क्राइटेरिया को फॉलो नहीं करेगा उसे दोबारा से यह परीक्षा देनी होंगी। उस छात्र को ही फेल माना जाएगा ज दो से अधिक विषयों में 33 फीसदी मार्क्स नहीं ला पाएगा।